*स्वच्छ भारत मिशन को अधिकारी लगा रहे पलीता*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद।सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन में लगा रहे पलीता। विद्यालय प्रवेश करने से पहले गुजरना पड़ रहा है स्कूल के बाहर बाहर भरे गंदे पानी से सफाई कर्मचारी रहता गायब। प्राइवेट सफाई कर्मचारी लगाकर सफाई कर जा रही है इसके बावजूद भी साफ सफाई गांव में नहीं होती है।
जहां एक तरफ डेंगू से बीमारी से ग्रामीण भयभीत है लेकिन सफाई कर्मचारी महीनो से गायब चल रहा है। विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसमापुर विद्यालय के बाहर ही नहीं गांव के मुख्य मार्ग की लगभग सभी गलियां बंद पड़ी आधा सैकड़ा से अधिक घरों में घुसने से पहले ग्रामीणों को आए दिन गंदा पानी कई महीनो से सड़कों पर भारत है वहां से होकर गुजरना पड़ता है स्कूली बच्चों को शिक्षा के भवन तक पहुंचना दुर्लभ हो रहा है।
सड़कों पर बाहरी गंदे पानी से बीमारियों का प्रकोप भी लगातार विकराल रूप ले रहा है स्वच्छता अभियान को लेकर सरकार करोड़ों के बजट का अभियान नाकाम साबित हो रहा है मैं ग्रामीणों ने बताया कि वह कई बार ब्लॉक परिसर सक्षम अधिकारी व प्रधान को कई बार जानकारी दी जा चुकी हैं इसके बाद भी सफाई कर्मचारी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा हैं
Oct 20 2023, 19:22