रामपुर में फूलसिंह के विरोध में उतरे कांग्रेस के कार्यकर्ता
![]()
कोरबा- कांग्रेस में प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही विरोध के स्वर भी उभर कर सामने आने लगे हैं। जिले की रामपुर विधानसभा सीट से फूलसिंह राठिया को प्रत्याशी बनाए जाने पर पूर्व विधायक समेत समर्थक लामबंद हो गए। बैठक कर पार्टी के निर्णय को गलत बता प्रत्याशी बदलने की मांग रखी, साथ ही कहा कि यदि इस पर पहल नहीं की जाती है तो आगे की रणनीति बनाएंगे।
जिले की चार में तीन सीट रामपुर, पाली- तानाखार व कटघोरा के प्रत्याशियों की घोेषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने बुधवार के शाम की। इसके साथ ही कहीं स्वागत तो कहीं नाराजगी बढ़ने से विरोध होने लगा है। कयास लगाया जा रहा था कि रामपुर में नए चेहरे को अवसर दिया जाएगा और यही हुआ। आखिरकार यहां से कांग्रेस ने फूलसिंह राठिया को टिकट प्रदान कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त हो गई।
गुरूवार को पूर्व विधायक कंवर के निवास स्थान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैठक की। इस दौरान सभी ने कहा कि रामपुर से प्रत्याशी को बदला जाए। इसकी मांग हाईकमान से की जाएगी। बदलाव नहीं हुआ तो आगे की रणनीति बनाएंगे। दूसरी ओर कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि अगर प्रत्याशी नहीं बदलता है तो जनपद अध्यक्ष करतला सुनीता कंवर को जनता कांग्रेस से मैदान में उतारा जाएगा। बैठक में राठिया समाज, कंवर समाज, धनवार समाज, बिंझवार समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



Oct 20 2023, 14:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k