धनबाद: शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी

धनबाद. शुक्रवार से शहर के 19 जलमीनारों से दुर्गा पूजा तक तय मात्रा से अधिक पानी की सप्लाई की जायेगी. 

पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता जे होरो ने बताया कि पूजा के दौरान पानी की खपत बढ़ती है. इसे देखते हुए मैथन से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पानी सप्लाई करने वाली एजेंसी से अतिरिक्त पानी मांगी गयी है. सामान्यत: 55 एमएलडी से पानी की सप्लाई की जाती है. 

दुर्गा पूजा में एजेंसी से 60 से 65 एमएलडी पानी की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने की है.

केबल लूट व बमबाजी मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबाद : निरसा के चापापुर कोलियरी केबल लूट कांड व बमबाजी मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है.

तीन अपराधी पकड़े गये हैं.गिरफ्तार अपराधियों में श्यामलाल मुर्मू,राजू कुमार स्वर्णकार और देवराज प्रसाद बरनवाल शामिल है. राजू और देवराज चोरी के सामानों की खरीदारी किया करते हैं.

बुधवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कांड के अनुसंधान के क्रम में श्यामलाल मुर्मू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकारी. उसके पास से बरामद चार सुतली बम, मोबाईल और एक बाईक जब्त की गई.

श्यामलाल के निशानदेही पर राजू और देवराज की गिरफ्तारी हुई. दोनों के ठिकाने से उपरोक्त कांड में लूट के 260 मीटर केबल के अलावे 35 किलो तांबा बरामद हुआ. एसपी ने बताया राजू और देवराज चोरी के केबल के खरीदार हैं. उन्होंने बताया श्यामलाल का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. केबल चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. श्यामलाल की गिरफ्तारी के साथ ही कांड का उदभेदन कर लिया गया है. उक्त कांड के शेष सभी आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही पकड़े जायेंगे.

निरसा स्थित ईसीएल के चापापुर कोलियरी में 13 और 14 अक्टूबर को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था 14 अक्टूबर को केवल लूट कर भागने के क्रम में स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया इसी दौरान लूटेरो ने संजीव कुमार के ऊपर बम फेक लूटेरो ने घायल कर दिया था जहा इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई ,

वही केबल लूट और बमबाजी करने के इस दोनो मामले को लेकर ग्रामीण एसपी ने बताया निरसा ईसीएल के चापापुर कोलियरी में मजदूरों को बंधक बनाकर कर केबल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था लूट कर भागने के दौरान संजीव कुमार पर अज्ञात अपराधियो ने बम फेक कर घायल कर दिया था जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई विशेष टीम के द्वारा की गई छापामारी के दौरान कई लोगों की गिरफ्तारी की गई वही पूछताछ के क्रम में पकड़े गए।

अपराधियों ने लूट कांड में शामिल होने की बात को स्वाकार किया इस मामले और अपराधियो को पहचान लिया गया जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।

भारत को मिली पहली बार एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी, खेल का आयजन होगा झारखंड की राजधानी राँची में

आज धनबाद के कला भवन में एशियन हॉकी ट्रॉफी का होगा अनावरण

धनबाद. भारत के इतिहास में पहली बार एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की मेजबानी हॉकी इंडिया को मिली है. प्रतियोगिता झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित होगी. इसमें झारखंड हॉकी के स्टार खिलाड़ी सलीम, संगीता कुमारी और निक्की प्रधान भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी.

 आयोजन को लेकर 17 अक्तूबर को सुबह नौ बजे लुबी सर्कुलर रोड कला भवन के प्रांगण में एशियाई महिला हॉकी ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन किया जाएगा. 

समारोह में मुख्य रूप से डीसी, एसएसपी, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अधिकारी, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष समेत जिला के सभी खेल संघों के सचिव, अध्यक्ष व खिलाड़ी शामिल होंगे. यह जानकारी हॉकी धनबाद के सचिन अरविंद सिंह ने सोमवार को दी.

 इधर आयोजन को लेकर साेमवार को हॉकी धनबाद के अध्यक्ष शुभाशीष राय की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. ट्रॉफी का अनावरण एवं प्रदर्शन सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. बैठक में अरविंद सिंह, सूरज प्रकाश लाल, शशिकांत पांडे, दीपक साहू, नंदन मित्र, प्रमोद कपूर, जितेन कुमार, रंजीत केसरी, जुबेर आलम आदि शामिल थे.

धनबाद: उपायुक्त वरुण रंजन ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के वैन का किया शुभारंभ,इस अवसर पर उन्होंने स्वयं किया रक्तदान


धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन ने आज रोटरी क्लब ऑफ धनबाद की रोटरी ब्लड कलेक्शन वैन का शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाने में यह वैन कारगर सिद्ध होगा। इसमें रक्तदान करने, रक्त को स्टोर करने सहित अन्य सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

वैन की सराहना करते हुए कहा कि वैन रक्त संग्रह के लिए आवश्यक सभी नवीनतम चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित है। 

ऐसे लोग जो प्रचलित मिथकों के कारण रक्तदान करने से घबराते हैं वे इस वैन को अपने निकट के क्षेत्रों में देखकर प्रोत्साहित होंगे। 

रोटरी धनबाद के अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल ने बताया कि उपायुक्त ने नवरात्रि के उपवास के बावजूद प्रथम रक्तदान करके एक मिसाल पेश की। 

उन्होंने बताया कि वैन को मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में रक्तदान शिविर के लिए लॉन्च किया जा रहा है जो दूर-दराज में है और बड़े शिविरों के लिए अव्यवहार्य हैं। वैन को धनबाद और उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में जाने के अलावा समय-समय पर नेक काम के लिए किसी भी आवासीय परिसर, कॉलेज, बाजार, मॉल में पार्क किया जा सकता है। कोई भी संस्था संपर्क कर इस वैन को रक्तदान शिविर के लिए ले जा सकते है।

इस अवसर पर रोटरी क्लब धनबाद ने "गिफ्ट ऑफ लाइफ" कार्यक्रम की भी घोषणा की। जिसके तहत 6 महीने से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए निःशुल्क हृदय सर्जरी अमृता हॉस्पिटल, कोच्चि, केरल में की जाएगी। इस सर्जरी का सारा खर्च रोटरी क्लब वहन करेगा। इसके लिए ज़रूरतमंद लोग जिला प्रशासन और रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के किसी भी कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं। इस अवसर पर धनबाद के 25 से भी अधिक समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कार्यक्रम में डीआईजी सीआईएसएफ़ श्री विनय कजला, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ए के सिंह, कमल संघवी, रोटरी धनबाद के अध्यक्ष नंद लाल अग्रवाल, सचिव संजीव बीयोत्रा, राजन गंडोत्रा, रविप्रीत सिंह, गगन दूधानी, पार्थो सिन्हा, कानन वोरा, चरणप्रीत सिंह, कनव बाली, राजीव गोयल, विकास शर्मा, नीरज बुबना, सोनल संघवी, पोलोमी सिन्हा, अंजू गण्डोत्रा, वीरेश दोषी, राजेश मटालिया आदि उपस्थित थे।

राजगंज में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के मद से शेड कार्य का किया गया शिलान्यास

राजगंज : शेड कार्य का किया शिलान्यास प्रखंड बाघमारा के धावाचिता पंचायत के मधुगोड़ा ग्राम में विधायक मद के तहत एक शेड कार्य का शिलान्यास टुंडी के विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो के अनुज बसंत महतो के द्वारा किया गया। 

इस मौके पर रविंद्र महतो गोविंद महतो नूनाराम महतो निवास तिवारी शनिचर टुडू मनोज निषाद शिवनाथ महतो राजेश महतो दीपक रजवार इंदर रजवार तुलसी रजवार एव अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

उपायुक्त ने जिला प्रशासन की टीम के साथ देर रात पूजा पंडालों का किया निरीक्षण


धनबाद :- दुर्गा पूजा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री वरुण रंजन द्वारा जिला प्रशासन की टीम के साथ आज रात झरिया,सिंदरी,भूली,कतरास के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इस पर पूजा कमेटियों के साथ बातचीत कर उसे दूर करने पर चर्चा की।

रविवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने एडीएम लॉ एंड आर्डर, एसडीएम, डीएसपी यातायात, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल के पदाधिकारी, भवन प्रमंडल के अभियंता, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी के साथ शहर के कई पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और पूजा कमेटियों को जरूरी निर्देश दिया। 

उपायुक्त ने बताया कि दुर्गा पूजा में जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता श्रद्धालुओं को सुरक्षा प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि पंडाल के उद्घाटन से लेकर विसर्जन तक जिला प्रशासन एवं पूजा कमेटियां आपस में सामंजस्य स्थापित कर दुर्गोत्सव संपन्न कराए इसको लेकर लगातार मोनिटरिंग की जा रही है। 

पंडालों में सुरक्षा, महिलाओं की सुरक्षा, बिजली, सीसीटीवी और फायर सिस्टम को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं। 

साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा के साथ ट्रैफिक और पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जरूरत के हिसाब से हर जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की जा रही है। संवेदनशील इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल के साथ महिला सुरक्षा बलों की भी तैनाती की जा रही है। उन्होंने शहरवासियों से शांति पूर्वक पूजा संपन्न कराने की अपील की है।

नशेड़ी बेटा ने पिता को दारू के लिए पैसे नही मिलने पर लाठी से पीटकर मार डाला

दो दिन पहले मारपीट की डर से पत्नी और मां घर छोड़कर भागी थी

बोकारो : शराब के लिए पैसे नही मिलने के कारण कलयुगी बेटे ने अपने पिता को लाठी से पीट -पीट कर मार डाला, दो दिन इसी मारपीट जे कारण पत्नी और मां ने भी जान बचा कर घर से भागी थी।

मामला जरीडीह थाना क्षेत्र के अराजू गांव के चालमूंड़री टोला की है।  जानकारी के अनुसार अराजू के चालमुंड़री टोला निवासी अर्जुन सिंह उर्फ गोलक अपने पिता बुधन सिंह से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। इससे पहले से ही वह नशे में धुत्त था।

 पिता ने जब पैसे नहीं दिए तो बेटे ने लाठी उठाकर पिता को पीटना शुरू किया। ताबड़तोड़ लाठी के प्रहार से पिता बुधन सिंह की मौत मौके पर ही हो गयी। पिता की मौत के बाद भी वह लाठी से पीट ही रहा था, इसी बीच पड़ोसियों ने उससे लाठी छीन लिया। 

इधर घटना की सूचना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. स्थानीय प्रतिनिधियों ने घटना की सूचना जरीडीह थाना को दी. सूचना के बाद जरीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार तुरंत घटनास्थल पहुंचकर आरोपी बेटे को गिरफ्तार लिए.

शराब के लिए पैसे नही मिलने पर अक्सरहां करता था मारपीट

थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि अराजू में शराब के लिए पैसे मांग रहे बेटे ने नशे में धुत्त होकर पिता की हत्या का मामला सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है।

 इधर ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से अर्जुन सिंह अक्सर नशे में धुत्त होकर घर के सभी लोगों से मारपीट कर रहा था। दो दिन पूर्व आरोपी की पत्नी व मां उसकी डर से एक रिश्तेदार के घर चले गए थे। इधर घर में अकेले पिता को बेटे ने नशे में लाठी से पीट पीटकर मार डाला।

ब्रेकिंग्: कोल इंडिया को तत्काल हाइकोर्ट से मिला स्टे,इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।


कोल इंडिया के वेतन को लेकर वेज निर्धारण मामले में आज तत्काल जबलपुर हाईकोर्ट ने कोल इंडिया को स्टे दे दिया है।इस कोर्ट विवाद के कारण तत्काल कोल कर्मियों के वेतन नही रुकेंगे।

 इस मामले में अब अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी। इससे करीब 2.20 लाख कोलकर्मियों के सितंबर माह के वेतन भुगतान का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

 सूचना के मुताबिक कोल इंडिया की सहायक कंपनी बीसीसीएस, इसीएल व सीसीएल समेत अन्य सभी कोल कंपनियों में कार्यरत कर्मियों को 11 वें वेतन समझौता के मुताबिक एक-दो दिनों में वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा। इस संबंध में जल्द ही कोल इंडिया की ओर से अधिसूचना जारी की जा सकती है।

धनबाद में लगातर भू-धंसान से बढ़ रहा है लोगो में आक्रोश,बीसीएल के खिलाफ हो रहे लोग गोलबंद


धनबादसिजुआ एरिया के कनकनी कोलियरी अन्तर्गत जोगता 11 नंबर हरिजन बस्ती में रविवार को हुए भू-धंसान गोफ का दायरा लगातार बढ़ रहा है. बावजूद इसके बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे बस्ती के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं. 

घटना के बाद 24 घंटे से अधिक का समय बीत गया है, मगर प्रभावितों को अब तक सर छिपाने के लिए कोई ठिकाना नहीं मिला है. नतीजतन खुले आसमान के नीचे सभी रहने पर विवश हैं. सोमवार को गैस का रिसाव में भी बढ़ोतरी हुई है.

 जिसकी चपेट में आकर लोग बीमार हो रहे हैं. इधर बीसीसीएल के उदासीन रवैया पर ग्रामीणों में आज खासा रोष देखा गया. ग्रामीणों ने सोमवार को सामूहिक बैठक कर इसके खिलाफ आर पार की लडाई लड़ने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा बीसीसीएल या तो हमलोगों को सुरक्षित स्थान पर पुर्णवास कराये नहीं तो कंपनी का चक्का जाम होगा.

धनबाद: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा विशेष अभियान 3.0 स्पेशल कैंपेनिंग कर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया


धनबाद :- भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा विशेष अभियान 3.0 स्पेशल कैंपेनिंग कर स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे कोयला भवन परिसर के अंदर सी जी एम पी विद्युत शाह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया ताकि लोगों तक यह संदेश पहुंचा जा सके की स्वछता हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। 

जीएमपी विद्युत शाह ने कहा कि अभी मलेरिया डेंगू और इस तरह के कई बीमारियां बारिश में पनपते रहते है हमें चाहिए कि अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखें ताकि इन बीमारियों से बचाव हो सके जैसा कि देखा जा रहा है कि अभी डेंगू का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ा है।

डायरेक्टर पर्सनल के नेतृत्व में पूरे बीसीसीएल में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, चीफ जनरल मैनेजर विद्युत शाह, सीनियर पर्सनल मैनेजर एस.पी. राय, डॉयरेक्टर पर्सनल के पी. एस. दीपक कुमार सिंह, सरोज कुमार पांडे, नीरज कुमार मिश्रा, विनय रंजन टुडू, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, सुजाता कुमारी, ओ. पी. सिंह, शोभा जैतून कुजूर, कुश कुमार सिंह इन्मोसा के महामंत्री, आर. कनौजिया इत्यादि इस कार्यक्रम में शामिल हुए।