*अयोध्या में समाजवादी अधिवक्ता मनोनयन पत्र का हुआ वितरण*
अयोध्या।अधिवक्ता मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी फैजाबाद में बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता सिकंदर यादव पहुंचे । प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा नवनियुक्त कमेटी के पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने की व संचालन महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया।।इसके साथ ही आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए जो कार्य किया था उसे अधिवक्ता समाज आज भी याद करता है ।
आने वाली 2024 की लोकसभा चुनाव में अधिवक्ता समाज पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का काम करेगी । मुख्य अतिथि के साथ लखनऊ से चलकर आए हुए सेराज अहमद खां राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, कृष्ण प्रताप सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश यादव नरेंद्र वर्मा ने अधिवक्ता सभा के जिला पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र वितरित किया ।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव विधायक पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीताकर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार अखिलेश यादव के सहयोग से बनाना है । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि सपा सरकार में सभी वर्गों के लिए विकास का कार्य किया था ।
सपा सरकार में महिलाओं को पेंशन बेरोजगारी भत्ता दवाई लैपटॉप व जांच फ्री सहित तमाम योजना जनता को मिल रही थी लेकिन इस सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया है ।
पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में अधिवक्ताओं को हमेशा सम्मान देने का काम किया है जो वर्तमान सरकार ने अधिवक्ताओं के मान सम्मान को हर जगह ठेस पहुंचाने का काम किया है ।
वरिष्ठ नेता अनूप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा किसान नौजवान बेरोजगार की लड़ाई लड़ती आई है और आगे भी उनके सम्मान में लडती रहेगी । जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव ने कहा कि इस तानाशाही सरकार से अधिवक्ता सभा लड़ सकती है और प्रदेश व देश से इस सरकार को बाहर कर सकती हैं ।
महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्तमान की तानाशाही सरकार में सभी वर्ग परेशान हैं तथा आम जनता त्रस्त है । कार्यक्रम का संचालन कर रहे अयोध्या के महानगर महासचिव हामीद जफर मीसम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा सभी वर्गों को एक साथ लेकर विकास का काम किया है और आगे भी करेंगे ।
अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आए हुए सभी अतिथियों व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद किया । तथा अधिवक्ता साथियों को समाजवाद के रास्ते पर चलने व नेताजी के विचारों को आत्मसर करने को कहा ।
श्री जाफरी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में अधिवक्ता सभा अहम भूमिका निभायेगी । सपा जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया कि बतौर मुख्य अतिथि के आगमन पर अधिवक्ता सभा के पदाधिकारीयो ने उनको माला पहनकर स्मृति चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ता नेता अधिवक्ता सभा के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ता साथी व महिलाएं भी शामिल रही । सभी ने लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जीतने का संकल्प लिया । इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेंद्र प्रताप यादव योगी एजाज अहमद सरोज यादव के के पटेल दूधनाथ यादव नरेंद्र वर्मा अवधेश यादव विजय कुमार यादव कापिंजल निषाद सुहेल अंसार अहमद बबन मंसूर इलाही सूर्यभान यादव गौरव पांडेय अर्पण जायसवाल शाहबाज लकी लाल बहादुर छोटे लाल यादव रितेश यादव शशांक यादव गरिमा यादव नेहा यादव निगार फातिमा अवधेश सिंह एडवोकेट अजीमुद्दीन लाल बहादुर शुक्ला अजय यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
Oct 19 2023, 20:38