*15 दिनों में सब्जियों के दाम में हुई दोगुनी वृद्धि*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बेमौसम बारिश से सब्जियों के दाम 15 दिनों के अंदर डेढ़ से दो गुना बढ़ गए है। इस आम आदमी की थाली से पौष्टिक भोजन पूरी तरह से गायब हो गया है। आलम है कि इन दिनों लोग दाम पूछकर दुकान से वापस चले जा रहे हैं। इतना ही नहीं खाद्यान्न सामानों के दामों में भी आग लगी हुई है।
गर्मी के सीजन के साथ ही अगस्त व यहां तक कि सितंबर माह में भी सब्जियों के दामों में अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल काफी कम थे। उसका कारण कम बारिश थी। शादी, विवाह, समेत अन्य आयोजनों में नाम मात्र के लोगों को जाने की इजाजत थी। साथ ही पैदावार अधिक व खतप कम ऐसे में सब्जियों के साथ ही अनाज, चीनी,तेल के दामों में गिरावट देखी गई थी। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।
दुकानदार शिवराम यादव, लालचंद मौर्य, कल्लू मौर्य ने बताया कि जिले समेत पूर्वांचल के जनपदों में 15 दिन पहले हुई बेमौसम बारिश ने सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया था। इसके कारण अचानक दामों में डेढ़ से दौ गुना वृद्धि हो गई है। दर्द बयां करते हुए कहा कि पहले जहां करीब एक हजार रुपए का धंधा आराम से हो जाया करता था, वहीं अब ग्राहकों की राह तकनी पड़ रही है।
नवंबर माह तक दाम में गिरावट की आशा है,तब तक नई सब्जियां बाजार में आ जाएंगी। कहा कि पालक सौ रुपए किलो, आलू 15 रुपए किलो तक बिक रही हैं।
Oct 19 2023, 15:44