Bhadohi

Oct 19 2023, 15:13

*15 दिनों में सब्जियों के दाम में हुई दोगुनी वृद्धि*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बेमौसम बारिश से सब्जियों के दाम 15 दिनों के अंदर डेढ़ से दो गुना बढ़ ग‌ए है। इस आम आदमी की थाली से पौष्टिक भोजन पूरी तरह से गायब हो गया है। आलम है कि इन दिनों लोग दाम पूछकर दुकान से वापस चले जा रहे हैं। इतना ही नहीं खाद्यान्न सामानों के दामों में भी आग लगी हुई है।

गर्मी के सीजन के साथ ही अगस्त व यहां तक कि सितंबर माह में भी सब्जियों के दामों में अन्य वर्षों की अपेक्षा इस साल काफी कम थे। उसका कारण कम बारिश थी। शादी, विवाह, समेत अन्य आयोजनों में नाम मात्र के लोगों को जाने की इजाजत थी। साथ ही पैदावार अधिक व खतप कम ऐसे में सब्जियों के साथ ही अनाज, चीनी,तेल के दामों में गिरावट देखी गई थी। जिससे आम आदमी को काफी राहत मिली थी।

दुकानदार शिवराम यादव, लालचंद मौर्य, कल्लू मौर्य ने बताया कि जिले समेत पूर्वांचल के जनपदों में 15 दिन पहले हुई बेमौसम बारिश ने सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाने का काम किया था। इसके कारण अचानक दामों में डेढ़ से दौ गुना वृद्धि हो गई है। दर्द बयां करते हुए कहा कि पहले जहां करीब एक हजार रुपए का धंधा आराम से हो जाया करता था, वहीं अब ग्राहकों की राह तकनी पड़ रही है।

नवंबर माह तक दाम में गिरावट की आशा है,तब तक न‌ई सब्जियां बाजार में आ जाएंगी। कहा कि पालक सौ रुपए किलो, आलू 15 रुपए किलो तक बिक रही हैं।

Bhadohi

Oct 19 2023, 15:12

*टूटा पांच साल रिकार्ड डेंगू के मरीज 100 के पार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्वास्थ्य विभाग के लाख कवायद के बाद भी कालीन नगरी में डेंगू ने बुधवार प्रहार किया और पांच साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में डेंगू के 11 नए मरीज मिले। इससे जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 103 हो गई। बीते साल जिले में रिकाॅर्ड 101 मरीज मिले थे।

डेंगू के बढ़ते केस से जनपद वासी चिंतित हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग दावा कर रहा है कि सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। आरआरटी टीम उनकी नियमितत निगरानी कर रही है।जिले में बीते एक सप्ताह में डेंगू मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। दो दिन में ही डेंगू के 21 नए केस मिल चुके हैं।

बीते साल 101 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस बार पहले से ही तैयारियां पुख्ता होने का दावा कर रही थी, लेकिन डेंगू के बढ़ते केसों के बीच विभाग की तैयारियां धरी की धरी रह गई है। विभाग के लाख कवायदों के बाद जिले में बढ़ते केस थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

डेंगू तेजी से जिले में पैर पसारता जा रहा है। लगातार बढ़ते केस के कारण स्वास्थ्य विभाग के माथे पर सिकन आ गया है। बुधवार को जिले में डेंगू के 11 नए केस मिले। इसमें भदोही, ज्ञानपुर, औराई, सुरियावां, नईबाजार के मरीज शामिल हैं।

डेंगू के नए केस मिलने के बाद कुल 103 केस हो गए हैं। इसके साथ ही डेंगू मरीजों का बीते पांच सालों का रिकार्ड टूट गया है। इसके पहले बीते साल जिले में 101 मरीज मिले थे। नए मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। टीम डेंगू मरीज मिले गांवों में पहुंच कर दवा छिड़काव के साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है। इसके साथ ही आरआरटी टीम मरीजों की लगातार निगरानी कर रही है। बढ़ते मरीजों के कारण विभागीय अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है।

5139 मरीजों की हुई डेंगू जांच

जिले में इस साल 5139 व्यक्तियों की डेंगू जांच किट से की गई। इसमें 235 व्यक्तियों में डेंगू के संदिग्ध लक्षण मिले थे। इसके बाद मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजा गया।

एलाइजा टेस्ट में 103 मरीजों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। जिला चिकित्सालय में वार्ड डेंगू मरीजों से भर गया है।

टूटा पांच साल का रिकार्ड:

वर्ष -मलेरिया -डेंगू

2018 -596 - 29

2019 - 400 -11

2020 -73 -00

2021 -58 - 39

2022 -22 -101

2023- 11- 103

डेंगू के 11 नए केस सामने आए हैं। जिले में मरीजों की संख्या 103 हो गई है। हालांकि इससे घबराने की जरूरत है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। लोग सतर्क रहें और अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखें। - राम आसरे पाल, जिला मलेरिया अधिकारी, भदोही।

Bhadohi

Oct 19 2023, 15:11

*टेंट गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान खाक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जंगीगंज सराय जगदीश स्थित टेंट के गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। सुबह आसपास के लोगों व दमकलकर्मियों ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टेंट कारोबारी की मानें तो इस घटना में करीब 10 से 15 लाख की क्षति हुई है। वहीं अगल बगल के प्रतिष्ठानों में भी आग से नुकसान पहुंचा है।

भवन में भी आग की लपटों से दरारें आ गईं हैं। कहीं न कहीं घटना में हुए लंबे नुकसान ने टेंट कारोबारी की कमर तोड़ दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भदोही के बिरनई गांव के प्रधान पति का सराय जगदीश जंगीगंज में कटरा बना है। कटरे में आगे पेंट और पाइप की दुकान तथा पीछे टेंट का गोदाम है।

टेंट कारोबारी गयादीन यादव निवासी बीरनई देर रात दुकान बंद कर घर चले गए और सुबह जब कटरे में पहुंचे तो देखा की प्रतिष्ठान में आग लगी हुई थी। और पूरे मकान से धुएं के गुबार उठ रहे थे। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना देकर खुद आग बुझाने में जुट गए, किंतु सफल नहीं हो पाए।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी एफएसओ ओम प्रकाश, कमलेश, दिवाकर, हरि नारायण,बबलू कनौजिया, चंद्रप्रकाश आदि लोगों ने करीब 01 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक टेंट कारोबारी के सामान जलकर खाक हो चुके थे। आगजनी की घटना में पेट विक्रेता कृष्णधनी उपाध्याय का भी सामान जलकर खाक हो गया।

अमित उपाध्याय ने बताया कि पेंट कारोबारी के कमरे के बगल उसका कमरा था, जिसमें उसका घरेलू सामान टीवी फ्रिज कूलर व आदि घरेलू सामान रखा था, जो जलकर खाक हो गए। जले हुए सामानों की कीमत लाखों की बताई जा रही है, टेंट कारोबारी के मुताबिक चार जनरेटर, टेंट के समान सहित लगभग 15 लाख रुपये की छति हुई है।

वहीं आग की लपटों से भवन की दीवारों में भी दरारें आ गईं हैं। सूचना मिलने पर गोपीगंज कोतवाल सदानंद सिंह समेत कोइरौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Bhadohi

Oct 18 2023, 16:48

*जनपद में 10 न‌ए डेंगू के मरीज मिले, खलबली*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी में डेंगू तेजी से डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। रिपोर्ट डेंगू से पीड़ित 10 न‌ए मरीज मिले हैं। अब तक कुल संख्या 92 हो गई है। न‌ए मरीजों की पुष्टि 220 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट से हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अब तक कुल पांच हजार से ज्यादा लोगों की डेंगू जांच हो चुकी है। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल हो या सीएचसी - पीएचसी हर तरफ मरीज बढ़ रहें हैं। सेहत के प्रति थोड़ी सी लापरवाही लोगों को बीमार कर दे रही है। डेंगू व मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोग जकड़ रहे हैं। जिला चिकित्सालय राम आसरे पाल ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 92 हो गई है।

Bhadohi

Oct 18 2023, 15:03

*पंडालों में आदि शक्ति के दर्शन कर भक्त निहाल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र में नगर समेत ग्रामीण अंचलों में मां दुर्गा की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन हो रहा है। सुबह शाम आदि शक्ति की पूजा कर पूजनोत्सव सीमिति द्वारा भक्तों में प्रसाद वितरित हो रहा है। मां दुर्गा को लेकर श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। क्षेत्र के खानापुर स्थित पूजा पंडाल में सुबह-शाम भक्त दर्शन - पूजन को उमड़ रहे हैं।

सेवक रखना तू मयरिया तोहार बहुत बड़ा दरबार, जयकार शेरा वाली दो बोल सच्चे दरबार की जय,प्यारा सजा है दरबार भवानी मैं बालक तू माता शेरा वाली ए स्वर हर तरफ गूंज रहा है। सुबह स्नान कर भक्त हाथ में पूजा सामग्री लिए पंडाल की तरफ बढ़ रहे हैं। मां दुर्गा की पूजा - आराधना हर तरफ विधि-विधान व धूमधाम से चल रही है। वहीं बड़े पूजा पंडालों में तैयारी युद्ध स्तर से चल रही है।

Bhadohi

Oct 17 2023, 17:06

*बदलते मौसम में आंखों का रखें ख्याल*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बदलते मौसम में आंख के प्रति विशेष सावधानी बरतना जरूरी है। डॉ प्रदीप ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही आंख को नुकसान पहुंचा सकती है। इन दिनों हल्की ठंड व कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। सुबह - शाम हल्की सर्दी व दिन में धूप में आंख में खुजली व सूजन होने लगता है। शीत से आंख सूजन आना व बाइक चलाते समय आंख से पानी गिरने लगता है।

ऐसे में किसी तरह की लापरवाही बरतना घातक साबित हो सकता है। बदलते मौसम में ज्यादा देर तक पढ़ने पर आंखों दुखने लगती है। सिर दर्द होने लगता है। चश्मा लगाने के बाद भी यह समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें जरुरत पड़ने पर चश्मा भी लगवाएं। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय के डाॅक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि ठंड के दिनों में आंख की समस्याएं काफी बढ़ जाती है। बच्चों व वृद्धों में आंख संबंधित तमाम समस्या उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में बिना समय गंवाए चिकित्सकीय सलाह लें।

Bhadohi

Oct 17 2023, 14:52

*पीएम आवास का लटका डीपीआर, नवशहरी लोगों को करना पड़ेगा इंतजार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही नगर पालिका के छह हजार नवशहरी लोगों को आशियाने के लिए महीनोें इंतजार करना पड़ेगा। एक साल पहले शहरी प्रधानमंत्री आवास के तहत आए आवेदनों को संबंधित विभाग ने सत्यापित कर दिया है। लेकिन डीपीआर न होने से आवास की स्वीकृति लटक गई है।

जिले में दो नगर पालिका भदोही और गोपीगंज के अलावा पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, नई बाजार, खमरिया, घोसिया हैं।

सातों नगर निकायों में अब तक 27 हजार से अधिक लोगों को पीएम आवास योजना के तहत आवास निर्माण की मंजूरी मिल चुकी हैं।

इनमें 20 हजार से अधिक आवास बन गए हैं, जबकि सात हजार पात्रों के आवास निर्माणाधीन है। करीब दो साल पूर्व भदोही नगर पालिका के आसपास की 28 ग्राम पंचायतों को सीमा विस्तार में नगर में शामिल किया गया था। शुरू के एक साल में इन इलाकों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ लेकिन धीरे-धीरे संपर्क मार्ग, पेयजल की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

पालिका में शामिल इन ग्राम पंचायतों में आवास के लिए छह हजार लोगों ने आवेदन किया। विभागीय स्तर से सत्यापन कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, लेकिन अब तक डीपीआर को लेकर कोई दिशा-निर्देश नहीं मिल सका है।प्रधानमंत्री आवास के जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि भदोही पालिका में शामिल 28 गांवों से छह हजार आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए आए हैं। इनका सत्यापन कार्य हो चुका है।

डीपीआर न बनने से अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं जा सका। शासन से स्वीकृति मिलने पर डीपीआर बनेगा । इसके बाद ही आवास मंजूरी की कार्रवाई होगी।

यह गांव हुए थे शामिल

सीमा विस्तार में दिसंबर 2020 में गंगापुर, कुशियरां, सरैंया, पकरी, हिम्मतपुर बकुचियां, फत्तूपुर, सालिमपुर, नूरपुर, जाहिदपुर, सेवापुर, चंवर नेवादा, डुड़वा कुकरौठी, अमहदपुर फुलवरिया, जमुनीपुर बादफरोश, रैमलपुर, लखनपुर अभयनपुर, रेवड़ापरसपुर, जल्लापुर, भिखारीपुर, रामरायपुर, हरियांव, कंसरायपुर, प्रजापतिपुर, बनकट, हरिरामपुर, रजपुरा, पिपरी, महबूबपुर को नगर पालिका में शामिल किया गया था।

Bhadohi

Oct 17 2023, 13:47

*200 साल पुराना है स्कंदमाता का मंदिर श्रद्धालुओं की हर मुराद होती है पूरी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर के सदर मोहाल स्थित मां के मंदिर की विशेष महिमा है। भक्तों की मुरादें पूरी करने वाली मां का यह मंदिर लगभग 200 साल पुराना है। मंदिर की देखरेख में लगे परिवार के सदस्य धनेश पंडा ने बताया कि 1827 स्थान पर खोदाई करा रहे थे। इस बीच माता की काली देवी मूर्ति दिखाई थी, जो खंडित थी।

बघेल परिवार ने इसकी जानकारी महाराजा काशी नरेश को दी। काशी नरेश मां की भव्य मंदिर की बात कही और मां की सुंदर संगमरमर की मूर्ति देकर विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा कराई। काशी नरेश के आदेश पर मां की खंडित मूर्ति को गंगा में विसर्जित कर दिया गया। वर्तमान में स्थापित मूर्ति स्कंदमाता के रुप में विराजमान हैं। शारदीय व वासंतिक नवरात्र में यहां हजारों की भीड़ होती है। वहीं हर दिन सुबह 8.30 बजे सुबह की आरती और रात 8 बजे आरती होती है। लोगों की माता रानी पर विशेष आस्था है।

Bhadohi

Oct 16 2023, 16:56

*वेडिंग जोन में सन्नाटा,पटरी पर सजा बाजार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम कालीन नगरी में सफल होती नहीं दिख रही है। लाखों रुपए खर्च कर वेडिंग जोन तैयार कर दिए गए, लेकिन दुकानदार उससे दूरी बनाए हुए हैं। इस कारण भदोही, ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया,न‌ई बाजार में ठेले और रेड्डी वाले सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें चला रहे हैं। इससे आए दिन शाम को जाम की स्थिति बन जाती है।

जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, सुरियावां और न‌ई बाजार में करीब 15 लाख की लागत से वेडिंग जोन बनकर तैयार है। ज्ञानपुर में 22 दुकानदारों को यहां दुकानें आवंटित कर दी गई है।

आवंटन के एक साल बाद भी दुकानदार नदारद है। गोपीगंज को छोड़कर अन्य नगरों में भी वेडिंग जोन का यही हाल है। ज्ञानपुर नगर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के समीप वेडिंग जोन बना है। यहां दुकानदार की बजाए आसपास के लोग या तो वाहन खड़ी करते हैं या दोपहर से आराम करते हैं।

वेडिंग जोन में दुकानदारों के न जाने से ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, दुर्गागंज त्रिमुहानी, केएनपीजी कॉलेज पर अभी दुकानें सजी है। इससे जाम की समस्या होती है।

Bhadohi

Oct 16 2023, 15:45

*जिला चिकित्सालय में बनेगा काॅरीडोर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अब आपरेशन बाद मरीजों को खुले आसमान के नीचे से नहीं जाना होगा। जिले में जल्द ही प्लेन काॅरीडोर बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर काम आगे बढ़ेगा। अब तक मरीजों को आपेशन के बाद उबड़-खाबड़ रास्ते से खुले आसमान से लेकर वार्ड तक पहुंचाया जाता है।

जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। वहीं पर हर महीने लगभग 50 से 60 प्रसव होता है। जिसमें हर दिन लगभग एक - दो प्रसव कराए ही जाते हैं। जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग पुरानी है। यहां पर क‌ई संसाधनों की कमी भी है। इसके कारण प्लेन काॅरीडोर की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।

आपरेशन के बाद मरीज को स्वास्थ्यकर्मी व तीमरदार उबड़-खाबड़ रास्ते से लेकर खुले आसमान से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचते हैं। जहां पर मरीजों का एक सप्ताह तक देखभाल किया जाता है।चार से पांच महीने पहले यहां आपरेशन काॅरीडोर को लेकर कार्ययोजना भी बनी, लेकिन अब तक वह ठंडे बस्ते में थी। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना को शासन के पास भेज दिया है‌। स्वीकृति मिलते ही इस पर काम भी आरंभ होगा।

प्लेन काॅरीडोर बनवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर के शासन भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव पर मुहर लगेगा।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएम‌एस जिला चिकित्सालय।