*टेंट गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान खाक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जंगीगंज सराय जगदीश स्थित टेंट के गोदाम में विद्युत शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। सुबह आसपास के लोगों व दमकलकर्मियों ने घण्टों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। टेंट कारोबारी की मानें तो इस घटना में करीब 10 से 15 लाख की क्षति हुई है। वहीं अगल बगल के प्रतिष्ठानों में भी आग से नुकसान पहुंचा है।
भवन में भी आग की लपटों से दरारें आ गईं हैं। कहीं न कहीं घटना में हुए लंबे नुकसान ने टेंट कारोबारी की कमर तोड़ दी है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भदोही के बिरनई गांव के प्रधान पति का सराय जगदीश जंगीगंज में कटरा बना है। कटरे में आगे पेंट और पाइप की दुकान तथा पीछे टेंट का गोदाम है।
टेंट कारोबारी गयादीन यादव निवासी बीरनई देर रात दुकान बंद कर घर चले गए और सुबह जब कटरे में पहुंचे तो देखा की प्रतिष्ठान में आग लगी हुई थी। और पूरे मकान से धुएं के गुबार उठ रहे थे। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों को सूचना देकर खुद आग बुझाने में जुट गए, किंतु सफल नहीं हो पाए।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी एफएसओ ओम प्रकाश, कमलेश, दिवाकर, हरि नारायण,बबलू कनौजिया, चंद्रप्रकाश आदि लोगों ने करीब 01 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक टेंट कारोबारी के सामान जलकर खाक हो चुके थे। आगजनी की घटना में पेट विक्रेता कृष्णधनी उपाध्याय का भी सामान जलकर खाक हो गया।
अमित उपाध्याय ने बताया कि पेंट कारोबारी के कमरे के बगल उसका कमरा था, जिसमें उसका घरेलू सामान टीवी फ्रिज कूलर व आदि घरेलू सामान रखा था, जो जलकर खाक हो गए। जले हुए सामानों की कीमत लाखों की बताई जा रही है, टेंट कारोबारी के मुताबिक चार जनरेटर, टेंट के समान सहित लगभग 15 लाख रुपये की छति हुई है।
वहीं आग की लपटों से भवन की दीवारों में भी दरारें आ गईं हैं। सूचना मिलने पर गोपीगंज कोतवाल सदानंद सिंह समेत कोइरौना थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
Oct 19 2023, 15:12