*अमेरिका में मर्चेंट नेवी में तैनात चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह बने किसानों के प्रेरणा स्रोत*
सोहावल अयोध्या। अयोध्या जनपद की सोहावल तहसील छेत्र के रामनगर धौरहरा ग्राम पंचायत के धौरहरा गांव निवासी लल्लू सिंह जी उर्फ लल्लू दादा जी के बहुत ही मिलनसार , होनहार और सर्वसमाज के लिए हर समय तत्पर रहने वाले कौशलेंद्र सिंह किसानों के प्रेरणा स्रोत बन गए है ।
कौशलेंद्र सिंह अमेरिका में मर्चेंट नेवी में तैनात हैं और चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत है । कौशलेंद्र सिंह एक तरफ जहां दर्जनों मंदिरों और देव स्थलों का जीर्णोधार करते हुए निर्माण करवा चुके है और असंख्य जरूरत मंद सर्वसमाज लोगो की अनवरत मदद करते चले आ रहे है वही इस समय अपने आवास धौरहरा में और अपने काई बीघा खेतो में विविध प्रकार के पौध रोपित करके किसानों के प्रेरणा स्रोत बन गए है ।
नतीजा यह है कि चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह के आवास धौरहरा में और उनके खेतो में लगवाए गए दर्जनों प्रकार के हजारों की संख्या में रोपित करवाए गए फलदार पौध को देखने और कौशलेंद्र सिंह की इस तरह से बेहतरीन खेती से प्रेरणा लेकर काफी संख्या में किसानों ने अब इसी तरह से खेती को बढ़ावा देने का संकल्प लिया है ।
चीफ इंजीनियर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने माता पिता और गुरु जी को अपना सब कुछ मानते हुए उन्ही के आशीर्वाद से जब जब भी कोई कार्य करने का संकल्प लिया तो उन्ही की कृपा से सभी कार्य सफल होते आ रहे है । श्री सिंह ने कहा कि बड़े बुजुर्गो शुभचिंतकों मित्रो समेत अन्य सभी लोगो का सहयोग अगर ऐसे ही मिलता रहा तो इसी प्रकार से अन्य बड़े बड़े कार्य भी किए जायेगे । श्री सिंह के कई बीघा भूमि में उन्नतिशील प्रजाति के ताइवानी अमरूद के हजारों पेड़ और बहुतायत संख्या में लगे आम और अन्य विविध प्रकार के पौध को देखने के लिए और उसी प्रकार से खेती करने का संकल्प करने के लिए काफी संख्या में लोग आते रहते है । उन्होंने कहा कि काफी संख्या में तो सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी भी अक्सर आते रहते है और हमारा हौसला अफजाई करते है।
Oct 19 2023, 14:13