*अयोध्या में साधु की हत्या से सनसनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने घटना का लिया जायजा*
अयोध्या । हनुमानगढ़ी पर हत्या से सनसनी। नागा साधु की गला दबाकर हत्या। राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास उम्र 44 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या। मृतक के गले पर बना है गहरा निशान। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जुटी जांच में। पुलिस ने घटना को संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दिया है ।
हनुमानगढ़ी क्षेत्र में ही आज हुई है हत्या । हत्या से मची है सनसनी थाना राम जन्मभूमि के कटरा चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मंदिर का मामला। घटना के बारे में अयोध्या जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि इस घटना की जांच पुलिस कर रही है । उन्होंने बताया कि मृतक साधु के शिष्यों की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है । उन्होंने बताया कि शिष्य की तलाश की पुलिस ने तेज किया है जो भी जानकारी पुलिस को मिलेगी आप लोगो को अवगत कराया जायेगा ।
Oct 19 2023, 14:10