Patna

Oct 19 2023, 13:47

अखिलेश सिंह के बयान पर बीजेपी का पलटवार, गिरिराज सिंह नही आपको है मनोचिकित्सक की जरूरत

पटना : बिहार की राजनीति मे एक नया ट्रेड चला है। यहां अब पक्ष और विपक्ष दोनो ओर से नेताओं को मानिसक तौर पर विक्षिप्त बताया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश ने बीजेपी सांसद व केन्द्रीय मंत्री गिरिराज की मानसिक स्थिति सही नही बताते हुए उन्हें मानसिक आरोग्यशाला जाने की सलाह दी थी। जिसपर बीजेपी की ओर से पलटवार किया गया है। 

अखिलेश सिंह के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह जी को मानसिक आरोग्यशाला की जरूरत नही है। 

उन्होंने कहा कि बिहार में कॉंग्रेस पूरी तरह खत्म हो चुकी है। आपने कई नेताओ को मंत्री बनाने का सपना दिखा रखा है, लेकिन आपकी बात कोई सुन नहीं रहा। ऐसे मे आपकी मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है। पिछले एक साल से मानसिक द्वन्द से गुजर रहने के कारण आपको और आपके नेताओं को मनोचिकित्सक की जरूरत है।  

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 19 2023, 12:21

युवा दुर्गा पूजा समिति कंकडबाग द्वारा 50 वर्षों से लगातार किया जा रहा पूजा का आयोजन

पटना - नवरात्रि मे चारो ओर माता की पूजा अर्चना की गूंज सुनाई दे रही है। हर ओर भक्तिमय माहौल बन गया है। आज नवरात्र के पांचवें दिन स्कंद माता की पूजा-अर्चना हो रही है। 

राजधानी पटना के कंकड़बाग मे भी युवा दुर्गा पूजा समिति की ओर से पिछले 50 वर्षों से लगातार पूजा का आयोजन किया जा रहा है। युवा दुर्गा पूजा समिति की ओर से सर्व कल्याण एवं मोक्ष की प्राप्ति के लिए पूरे भक्ति भाव से आज पांचवे दिन स्कंद माता की पूजा अर्चना की गई। 

पंडित हित चंद्र झा ने बताया कि माता की पूजा पूरे भक्ति भाव से करनी चाहिए उनकी पूजा के साथ-साथ उनके पुत्र कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। मां ने उन्हें सेनापति बनाया था। वह देवताओं के सेनापति भी थे। इसलिए आज के दिन स्कंद माता के साथ-साथ भगवान कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 19 2023, 11:59

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बीजेपी पर प्रहार, गुटों में बंटे बिहार बीजेपी के नेता भ्रम फैलान का कर रहे काम

पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बिहार भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का अलग गुट है, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का अलग गुट है और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का अलग गुट है।  

तेजस्वी ने कहा कि इस तरह कई गुटों में बंटी बिहार भाजपा के नेताओं में आपस में ही खींचतान बनी रहती है। इनके बीच यह होड़ लगी रहती है कि कौन कितना झूठ बोल सकता है और भ्रम फैला सकता है।  

वहीं जातीय गणना पर सवाल उठाए जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जातीय सर्वे पर कोई सवाल है तो केन्द्र की मोदी सरकार खुद जातीय गणना करवा ले। 

वैशाली में एक पुलिसकर्मी की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि वहां के अधिकारी ने अपनी बातों को रखा है और एक्शन भी हुआ है। जो भी अपराधी ऐसे कृत्य में शामिल थे उसे लेकर पहले ही वहां की पुलिस सब कुछ स्पष्ट कर चुकी है। वैशाली में पुलिसकर्मी की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के भीतर ही दो बदमाशों को एनकाउंटर कर ढेर कर दिया। 

तेजस्वी ने कहा कि जो लोग बिहार में जंगल राज की बात करते हैं। उसी जंगल राज को हमें दिल्ली से हटाना है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 19 2023, 11:21

कांग्रेस नेता शशि थरुर द्वारा इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़के को पीएम चेहरा बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सीएम नीतीश पर कसा तंज, नीतिश कुमार लटके रहेंगे


पटना – कांग्रेस के वरिष्ठनेता शशि थरूर ने कहा है कि इंडिया गठबंधन की जीत होती है तो राहुल गांधी या पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री बनेंगे। उनके इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। 

आज पटना में पत्रकारों द्वारा शशि थरुर के इस बयान को लेकर उनसे पूछा गया कि थरुर ने महागठबंधन की होने पर राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खड़गे प्रधानमंत्री बनेंगे की बात की है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का क्या होगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार लटके रहेंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से राष्ट्रपति के आगमन पर विपक्ष के नेता को निमंत्रण नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि यह संविधानिक मर्यादा के खिलाफ है। आमंत्रण नहीं देना बिहार सरकार की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है, संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।

वही चौथे कृषि मैप के शुभारंभ पर उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह एक पहला नहीं चौथा कृषि रोड मैप है, और आज भी किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 19 2023, 10:05

बिहार में बड़े पैमाने पर नवरात्रि के आयोजन के सवाल पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, लालू-नीतीश इफ्तार करते है तो क्यों नहीं होता तुष्टिकरण की बात


पटना - बिहार में बड़े पैमाने पर नवरात्रि का आयोजन किए जाने के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव इफ्तार करते हैं तो आप तुष्टिकरण की बात नहीं करते हैं। लेकिन अगर नवरात्रि जो सनातन त्यौहार है हिंदुओं का अगर वह हमलोग करते हैं तो इसको तुष्टीकरण से जोड़ा जाता है आखिर क्यों..? गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन के बगैर है क्या..?*

वही दुर्गा जी की प्रतिमा को विसर्जन पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो तत्व नीतीश कुमार जी को प्रिय हैं जो फि का झंडा उठाते हैं उनके लिए मुख्यमंत्री मूर्ति को इस गली से नहीं उसे गली से उसे गली से नहीं इस गली से ले जाने की बात करते हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इफ्तार पार्टी में टोपी पहनने पर तंज करते हुए कहा की टोपी पहनने से लोगों को वोट मिलता है, लेकिन हिंदुओं को वोट के लिए बांटा जाता है। वहीं दुर्गापूजा के दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर भी गिरिराज सिंह नीतिश सरकार पर तंज कसा।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इनको मुसलमान की छुट्टी काटने की हिम्मत नहीं है। लेकिन हिंदुओं की छुट्टी में कटौती करते हैं। जिसको लेकर उनके मुंह पर बड़ा तमाचा लगा। उन्होंने कहा कि जब-जब हिंदू जागेगा उन्हें समझ में आएगा कि वोट बैंक यह भी हो सकता है। गिरिराज सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिंदू बनो नहीं तो यह लोग पाकिस्तान की तरह कुचल देंगे।

कृषि रोड मैप गिरिराज सिंह ने कहा कि कृषि रोड मैप नालंदा नहीं है पूरा बिहार कल्याण दिखा की तरह दिक्षित नहीं है। वही शशि थरूर के बयान पर की राहुल गांधी या खड़गे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे उसे पर गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को झटका लगा है। अब क्या तैंतीस हजार का झटका लगेगा। अब क्या इनको निकाल करके बाहर कर दे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 19 2023, 09:59

पटना में बढ़ते डेंगू के कहर को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क, प्रभावित इलाकों में किया जा रहा डेंगू से बचाव के लिए छिड़काव

पटना - पटना में लगातार डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिले में अब तक लगभग 4553 डेंगू डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। इसमें 47% यानी 2139 से अधिक मरीज केवल पाटलिपुत्र अंचल के निवासी है। 

पटना के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही साथ निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं। 

डेंगू के कहर को देखते हुए पटना नगर निगम ने घर-घर जाकर छिड़काव का व्यवस्था किया गया है। 

इस क्रम में पटना नगर निगम के कर्मचारी लोगों के घर-घर जाकर डेंगू से बचने के लिए छिड़काव कर रहे हैं ताकि डेंगू से बचाव किया जा सके। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 18 2023, 19:05

आरपीएफ ने सितम्बर 2023 के दौरान, ऑपरेशन 'नन्हे फरिश्ते' के तहत 895 बच्चों (लड़के-573 और लड़की-322) को बचाया

पटना/दिल्ली : रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के पास रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्रों और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए बल चौबीसों घंटे काम कर रहा है। यह भारतीय रेलवे को अपने ग्राहकों को सुरक्षित माल परिवहन सेवा प्रदान करने में मदद करता है। आरपीएफ ने निवारक सुरक्षा उपाय करके और रेलवे संपत्ति के खिलाफ अपराध होने पर उनका पता लगाने के प्रयास करके देश भर में फैली रेलवे की विशाल संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है।

सितम्बर 2023 माह के दौरान आरपीएफ की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

• बच्चों का बचाव और ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते:- अनेक कारणों से अपने परिवार से बिछुड़े/गुमशुदा बच्चोंप को उनके परिवार से मिलाने में आरपीएफ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस संबंध में, भारतीय रेलवे पर ऑपरेशन 'नन्हे फरिश्ते' शुरू किया गया था और इस अभियान के तहत सितम्बर महीने में भारतीय रेलवे के संपर्क में आए 895 से अधिक बच्चों (लड़के-573 और लड़की-322) को देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता थी जो सितम्बसर 2023 में भारतीय रेलवे के सम्प र्क में आए। उन्हें छुड़ाया गया और उनके परिवारों को सौंपने से पहले संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया।

• मानव तस्करी और ऑपरेशन एएएचटी:- मानव तस्करों की हानिकर योजनाओं का प्रभावी मुकाबला करने के लिए, आरपीएफ की मानव तस्करी विरोधी इकाइयां भारतीय रेलवे पर पोस्ट स्तर (थाना स्तर) पर कार्यरत हैं। ये एएचटीयू मानव तस्करी को रोकने में शामिल एजेंसियों और गैर सरकारी संगठनों के साथ नियमित संपर्क में हैं और तस्करी के शिकार बच्चों को बचाने में उनकी सहायता कर रहे हैं। सितम्बतर 2023 के दौरान 14 तस्करों की गिरफ्तारी के साथ 29 लोगों को तस्करों के चंगुल से बचाया गया।

• ऑपरेशन "जीवन रक्षा": - आरपीएफ की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के कारण, ऑपरेशन 'जीवन रक्षा' के अंतर्गत सितम्बबर 2023 के महीने में टीम आरपीएफ ने 265 यात्रियों की प्लेटफार्मों और रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटने से जान बचाई।

• महिला सुरक्षा:- महिला यात्रियों की रक्षा और सुरक्षा भारतीय रेलवे की एक महत्वपूर्ण चिंता रही है। इस संबंध में, लंबी दूरी की ट्रेनों में महिला यात्रियों, विशेषकर अकेले यात्रा करने वाली या अपराध की चपेट में आने वाली महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए "मेरी सहेली" पहल शुरू की गई है। इस पहल के तहत, 231 मेरी सहेली टीमों ने सितम्बर 2023 के महीने के दौरान 13071 ट्रेनों में सफर किया और 421198 महिला यात्रियों को सुरक्षा आश्वासन प्रदान किया।

इसके अलावा, आरपीएफ ने सितम्बर 2023 के दौरान महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में यात्रा करने वाले 6033 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।

• दलालों के विरुद्ध कार्रवाई एवं ऑपरेशन "उपलब्ध" :- इस संबंध में माह सितम्बर 2023 के दौरान 405 दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ कानून के अनुसार कानूनी कार्रवाई की गई और 36.43 लाख रुपये मूल्य के भविष्य के टिकट जब्त किये गये।

•ऑपरेशन "नार्कोस":- सितम्बमर 2023 महीने के दौरान, 2.65 करोड़ रुपये मूल्य की एनडीपीएस की जब्ती के साथ 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तार अपराधियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सशक्त एजेंसियों को सौंप दिया गया है।

• आपातकालीन प्रतिक्रिया और ऑपरेशन 'यात्री सुरक्षा': - संकट में फंसे यात्रियों की सुरक्षा संबंधी शिकायतों के निवारण और तत्काल सहायता के लिए, यात्री रेल मदद पोर्टल पर या हेल्पलाइन नंबर 139 (आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली संख्या 112 के साथ एकीकृत) के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। सितम्बर-2023 माह के दौरान 28000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं और उनके समाधान के लिए उचित आवश्यक कार्रवाई की गई।

Patna

Oct 18 2023, 18:22

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कृषि रोड मैप का किया स्वागत, कहा-धरताल पर भी होना चाहिए काम

पटना – : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज बिहार के चौथे कृषि रोड मैप 2023 का पटना के बापू सभागार में इसका शुभारंभ किया। चौथे कृषि रोड मैप में 12 विभागों को रखा गया है। इस कृषि रोड मैप की अवधि 2028 तक होगी। कृषि रौड मैप के लिए 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए पास किया गया है।

इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कृषि रोड मैप को लेकर खुशी जताई है। वहीं उन्होंने बिहार सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि बिहार की सरकार किसानों के लिए बेहतर काम करें। किसानों के आमदनी कैसे दुगनी हो इस पर विशेष योजना बनाएं तो बेहतर होगा। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई कृषि रोड मैप लागू हुए हैं लेकिन धरातल पर किसानों को कोई विशेष फायदा नहीं हो पाया है। जो खेतिहर जमीन है उसमें भी ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कृषि रोड मैप को लेकर जो धरातल पर लागू होनी चाहिए वह ठीक ढंग से लागू नहीं हो पाई है।  

वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ एक बार फिर आने के चर्चा को लेकर कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है इसलिए अब इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती है। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Oct 18 2023, 16:22

सुनहरे भविष्य का द्वार खोल रहा है गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए जी.टी.एस.ई. में भाग लेने का अवसर

सफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून, सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह पर अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी। ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके मंजिल तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों छात्र प्रत्येक वर्ष इसका लाभ ले कर अपनी सफलता की राह को आसान कर रहे हैं, ऐसा कहना है गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं निदेशक श्री विपीन सिंह का, गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के विषय में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी ।

छात्र यह जान नहीं पाते कि जिस सपनों को वो संजोये हैं, 

वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आखिर सफलता कैसे पायी जाये? उसके लिए तैयारी कैसे की जाये? और अगर उन्हें जानकारी पाने में विलम्ब हो जाता है, तो आज के कठिन प्रतियोगी समय में वे पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसे प्लेटफॉर्म की, जहां वे न केवल अपनी प्रतिभा को जांच सकें, बल्कि साथ-साथ अपने कैरियर विकल्पों की जानकारी लेकर शुरुआती समय से ही खुद को उसके लिए तैयार कर पाएं । 

छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा चुने गये कैरियर विकल्पों की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। चूंकि यह उनके सपने को सच करने में एवं बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए यह छात्रों के लिये अति महत्वपूर्ण है।

दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्र यह जान पाएंगे कि दूसरे अन्य छात्रों के बीच वर्तमान में उनका स्थान कहां है।

 स्कूल में होने वाले सब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा कंपीटिशन में पूछे जा रहे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को सॉल्व कैसे करना होता है। इस तरह के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी कैसे की जाती है। टाइम मैनेजमेंट कैसे हो सकता है? एवं निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए एक्युरेसी कितनी महत्वपूर्ण है? इन सारे प्रश्नों का उत्तर छात्र गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लेकर जान सकते हैं।

गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के उपरांत गोल इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे बिहार एवं झारखंड में सेमीनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ सेमीनार में उपस्थित सभी छात्रों को संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सफलता पाने के तरीकों से अवगत करायेंगे।

दूसरे चरण के परीक्षा में चयनित सभी मेधावी छात्रें को उनके ऑल इंडिया रैंक एवं जोनल रैंक के आधार पर लैपटॉप, टैबलेट, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही जीटीएसई की ओर से उनके द्वारा प्राप्त रैंक का सर्टिफिकेट एवं मैडल दिया जाएगा। 

इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे क्लास रूम प्रोग्राम एवं अन्य कोर्सों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए रूचि रखने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी ।

Patna

Oct 18 2023, 16:01

शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक और विषय का रिजल्ट हुआ जारी, बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा-दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट होंगे घोषित

पटना - बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के 16 विषयों का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया था। वहीं आज एक और विषय का रिजल्ट जारी किया गया। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है। 

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि लोगों ने कहा था कि आयोग की इतनी क्षमता ही नहीं की इतनी बड़ी नियुक्ति कर पायेगी। लेकिन सभी रुकावटों के बाद हमने परीक्षा सम्पन्न करा हमारे अधिकारियों ने इतिहास बनाए। वहीं दो महीने भी नहीं हुए और हमलोगों ने सभी 43 विषयों का रिजल्ट तैयार कर लिया है। अबतक बीपीएससी के इतिहास में इतना तेज रिजल्ट नहीं दिया गया। 

कहा कि हमने बड़े पैमाने पर इस परीक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। सेंट्रलाइज तरीके से हुआ था वेरिफिकेशन,। कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी हुए पास,प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक में कुल 93 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए है। 

अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई, उस समय कई लोग तरह-तरह के आरोप लगाते रहे। ऐसा कोई दिन नहीं था जब लोगों ने परीक्षा को रद्द करवाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद बीएड बनाम यूजीसी का प्रश्न भी सुप्रीम कोर्ट में गया। उस दौरान हमलोग ने निर्णय लिया हमलोगों ने 75 प्रतिशत रिक्ति को पूरा करेंगे। इसके लिए कट ऑफ को कम सकते हैं। इस पर भी सवाल उठे। गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। परीक्षा के बाद लोगों ने हंगामा किया कि प्रश्न बहुत कठिन पूछे गए। ओएमआर सीट अपलोड करने को लेकर भी सवाल उठाए गए। 

दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 60 दिनों के अंदर 43 विषयों का रिजल्ट बना लिया है। सभी का जिला आवंटन का भी लिस्ट तैयार कर लिया गया है। अगले दो-तीन दिन में सभी वर्ग और विषयों का रिजल्ट जारी हो जाएगा। आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतनी जल्दी इतने रिजल्ट नहीं दिया गया है। कटऑफ को लेकर जिन्होंने सवाल उठाए, वह भी गलत साबित हुआ। बिहार के अभ्यर्थी काफी काबिल हैं। इस परीक्षा में हमलोगों बड़े पैमाने में तकनीक का उपयोग किया। कई फर्जीवाड़ा करने वाले भी पकड़े गए। एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72419 रिजल्ट दे रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

Class 11-12= 23701 

Class 9-10 = 26,204

Calss 1-5= 72419

Total=122324 = 93% pass

Number of appearing candidate= 132000

पटना से मनीष प्रसाद