शिक्षण विद्यार्थियों के आत्मा तक पहुँचने का माध्यम हैं - प्रो डी पी सिंह
सुल्तानपुर । राणा प्रताप पी जी कॉलेज सुल्तानपुर के अंग्रेजी विभाग द्वारा बाबू धनंजय सिंह मेमोरियल लेक्चर सीरीज के अंतर्गत मास्टरिंग इंग्लिश: ए प्रैक्टिकल एप्रोच विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इसमे मुख्य वक्ता के रूप में संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षण विद्यार्थियों के आत्मा तक पहुँचने का माध्यम हैं। सफलता के लिये विद्यार्थी को नियमित होना आवश्यक है। अंग्रेजी में उच्चारण की शुद्वता बहुत मायने रखती है। उच्चारण का नियमित अभ्यास होना बहुत जरूरी है। निरंतर सीखते रहे भले ही गलतियां हो। विद्यार्थी को कठिन परिश्रम करते रहना चाहिये। ज्ञान की भूख जगेगी तभी अध्ययन का आनंद मिलेगा।
आज बच्चों की पुस्तकों में अशुद्धियाँ होती है ,जिससे विद्यार्थियों में अशुद्ध ज्ञान का प्रसार हो रहा हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो एम पी सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंह आईक्यूएसी निदेशक इंद्रमणि कुमार, ज्योति सक्सेना, डॉ अभय सिंह ,डॉ आलोक पाण्डेय, डॉ प्रभात श्रीवास्तव, डॉ हीरा लाल यादव, मैडम ज्योति सक्सेना, डॉ संतोष अंश उपस्थित रहे। मुख्य वक्ता डॉ धर्मपाल सिंह जी द्वारा प्रो निशा सिंह को मास्टरिंग इंग्लिश पुस्तक भेंट की गयी।
मुख्य वक्ता ने बीएससी फिफ्थ सेमेस्टर की अंकिता यादव और बीए फर्स्ट सेमेस्टर की सृष्टि सिंह को पुरस्कृत किया गया। प्रो एम पी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया । विभागाध्यक्ष प्रो निशा सिंहने सभी के प्रति आभार प्रस्तुत किया गया।
Oct 19 2023, 13:33