संदर्भ पटना में बढ़ता डेंगू का प्रकोप चेंज आफ सीजन में रहे सतर्क और जागरूक
सावधानी हटी दुर्घटना घटी, यह कहावत आज डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए और भी सामयिक हो जाती है। बस सतर्क रहें। डेंगू में होने वाला तेज बुखार प्लेटेट्स को तेजी से कम कर देता है जिससे शरीर में काफी कमजोरी महसूस होती है। चिंतित न होकर बस अपने खान- पान पर ध्यान रखें। तैलीय पदार्थ न खायें। तरल पदार्थ ज्यादा लें। प्लेटेट्स बढ़ने में पपीता खूब मदद करता है। कच्चा या पका दोनों फायदा पहुंचाया करते हैं। कच्चे पपीता का सूप, जूस या सब्जी के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
सूबे में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वार्डों में फागिंग
की क्या स्थिति है यह पटना नगर निगम ही जानता है। नियमित रूप से नहीं होती है। डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सभी वार्डों में फागिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।
चिंतित न हों बस सतर्क और जागरूक रहे और अपने शरीर की अंदरूनी शक्ति को मजबूत रखें और मस्त रहें।


Oct 19 2023, 09:28
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.6k