चुनाव आयोग की कार्रवाई जारी, करोड़ों कैश और गहनों के साथ के साथ अवैध शराब जब्त

रायपुर -   छत्‍तीसगढ़ में निगरानी दलों की सघन जांच के दौरान अवैध धनराशि और वस्तुओं की बरामदगी का आंकड़ा लगातार बढ़ते जा रहा है। 16 अक्टूबर तक यह आंकड़ा पांच करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक का हो गया है।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि निगरानी दल, धन और वस्तुओं के अवैध परिवहन तथा संग्रहण पर नजर रख रहा है। 16 अक्टूबर तक पांच करोड़, 57 लाख 18 हजार 352 रुपये की राशि तथा वस्तु बरामद की गई है। इसमें 85 लाख 2 हजार 655 रुपये से अधिक नकद राशि बरामद की गई है। निगरानी के दौरान अब तक 11 हजार 851 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, जिसकी कीमत 37 लाख 57 हजार 549 रुपये है।

63 किलोग्राम आभूषण

सघन जांच अभियान के तहत अधिकारियों ने अवैध रूप से अन्य सामग्रियां जिनकी कीमत दो करोड़ तीन लाख 563 रुपये है, को जब्त किया है। इसके अतिरिक्त एक करोड़ 70 लाख रुपये कीमत के 63 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी तलाशी के दौरान जब्त किया गया है।

तीसरे दिन 16 नामांकन पत्र दाखिल

मंगलवार को तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने 16 नामांकन पत्र दाखिल किए। इस प्रकार पहले चरण के लिए अब तक कुल 17 अभ्यर्थियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। तीसरे दिन कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक पांच, मोहला-मानपुर में तीन, डोंगरगढ़ में दो तथा खैरागढ़, अंतागढ़, कांकेर, केशकाल, जगदलपुर और बीजापुर में एक -एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।

प्रथम चरण में बस्तर संभाग की 12 निर्वाचन क्षेत्रों सहित राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई तथा कबीरधाम जिलों के आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में दो चरणों में हो रहे निर्वाचन के पहले चरण की 20 सीटों के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकते हैं। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा प्रत्याशी 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे।

कांग्रेस ने जारी की 53 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 53 कैंडिडेट को टिकट मिले हैं।

भिलाई नगर से देवेंद्र यादव और रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय का नाम शामिल है। धरसींवा से वर्तमान विधायक अनीता शर्मा का टिकट कट गया है। इससे पहले नवरात्रि के पहले दिन पहली सूची जारी की गई थी, जिसमें 30 प्रत्याशी घोषित किए गए थे। राज्य में अभी 7 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं।

राजनांदगांव में भूपेश बघेल ने कहा – शाह-मोदी धान खरीदी पर झूठ बोलकर गए, रमन सिंह ने दो साल का बोनस तक नहीं दिया

राजनांदगांव-    जिले के चारों विधानसभा के कांग्रेसियों प्रत्याशियों की नामांकन रैली में सीएम भूपेश बघेल, चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए. स्टेट स्कूल में कांग्रेस की आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, राजनांदगांव में पहले पलायन होता था, पहले आंखफोड़वा कांड होता था।

पहले किसानों की आत्महत्या होती थी, चाउर वाले बाबा चाउर भी खा जा रहे थे, घोटालों पे घोटाला हो रहा था, नान का घोटाला, खदान का घोटाला, धान का घोटाला, इन सबके खिलाफ जनता 2018 में कांग्रेस के साथ खड़ी हुई और कांग्रेस की सरकार बनी.

सीएम बघेल ने कहा, अमित शाह भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं, लेकिन नान की जांच नहीं कराते हैं. अमित शाह धान खरीदी पर झूठ बोलकर गए. मोदी जी धान खरीदी पर झूठ बोलकर गए. रमन सिंह ने दो साल का बोनस अब तक नहीं दिया. कांग्रेस की सरकार देना चाहती है, लेकिन मोदी सरकार अनुमति नहीं दे रही है. कांग्रेस की सरकार किसानों के साथ है. धान के साथ है, खेती के साथ है.

सीएम भूपेश बघेल ने कहा, अब राज्य में 20 क्विंटल धान की खरीदी होगी. केंद्र सरकार केंद्रीय पुल में चावल की कटौती कर दें, लेकिन राज्य सरकार अपना वादा पूरा करेगी. उन्होंने कहा, रमन सिंह ने सभी वर्ग को ठगने का काम किया था. कांग्रेस की सरकार ने किसानों से, आदिवासियों से, महिलाओं से जो वादा किया था उसे तत्काल पूरा किया. रमन सिंह और भाजपा के दिमाग में सिर्फ अडानी है. अडानी के हाथों सब कुछ बेच दाना चाहते हैं. जनता सब जागरूक रहे, 7 नवंबर को मतदान करते वक्त ध्यान रखे, गलती से कमल बटन दब गया तो सब अडानी के हाथ में चला जाएगा.

सीएम ने कहा, भाजपा आई तो आपको जो मिल रहा है वो सब बंद हो जाएगा. पीएम मोदी और भाजपा शासित राज्यों में किसानों को 1200 रुपये धान का मिल रहा है. जोगी के भरोसे रमन सिंह सरकार बनाते रहे. जैसे जोगी को कांग्रेस से बाहर किया गया छत्तीसगढ़ में 68 सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनी. रमन सिंह ने अपने परिवार के लोगों को टिकट दिलाया है, भाजपा में परिवारवाद चल रहा है.

नामांकन आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, 2018 में हम एक सीट राजनांदगांव हार गए थे, लेकिन इस बार इस सीट को भी जीतेंगे. मैं क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आप एकजुट हो जाइए. भूपेश सरकार ने जनता के हित में जो काम किया है उसका फल देने का वक्त आ गया है.

दीपक बैज ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर केंद्रीय गृहमंत्री में हिम्मत है तो डॉ. रमन सिंह को उल्टा लटकाकर दिखाए. जिनके कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को 5 साल सेवा का अवसर दिया था. 5 साल और मौका दीजिए. भरोसे की सरकार बरकरार रखिये. आप सबकी जिम्मेदारी है कि राजनांदगांव की चारों सीट जीतकर दीजिए. नामांकन आमसभा में डॉ. चरणदास महंत ने कहा, 15 साल तक लुटेरों की सरकार रही है. उस सरकार के मुखिया रहे नेता को इस बार राजनांदगांव से बदलना है.

अब पांच राज्‍यों के चुनाव को लेकर सट्टा बाजार में बढ़ी हलचल, जानिए किस पार्टी पर लग रहा कितना दांव

रायपुर-   महादेव आनलाइन सट्टा एप देशभर में तेजी से फैल गया है। क्रिकेट मैच सहित अन्य गेम के साथ ही पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भी दांव लगना शुरू हो गया है। एप में बकायदा भाजपा, कांग्रेस, आप सहित अन्य राजनीतिक दलों को मिलने वाली सीटों पर जीत के लिए दांव लगाने का विकल्प दिया गया है। 100 रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की राशि एक बार में इसमें लगाई जा सकती है।

इसमें कांग्रेस और भाजपा की सीटों की संख्या भी लगभग तय की गई हैं। मध्यप्रदेश में 103 से कम सीटें जीतने पर 100 में 100 रुपये, जबकि 106 या उससे ज्यादा सीटें जीतने पर भी 100 में 100 रुपये दिए जा रहे हैं। वहीं, राजस्थान में 114 सीटों से लेकर 116 सीटों तक का भाव भाजपा के लिए और कांग्रेस के लिए 69 से 71 सीटों का भव तय किया गया है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में तो बीजेपी और कांग्रेस की सम या विषम सीटों के हिसाब से 98 और 100 रुपये का भाव तय किया गया है। बता दें कि महादेव एप के मुख्य संचालक भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया है।

पुलिस और ईडी की कार्रवाई जारी

छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस ने महादेव सट्टा एप के संचालकों पर कार्रवाई कर रही है। रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर से सबसे ज्यादा आरोपित पकड़े गए हैं। ये आइडी लेकर सट्टे का संचालक करते हैं। करोड़ों के लेन-देन की बात सामने आने के बाद ईडी ने भी केस में जांच शुरू की। छत्तीसगढ़ सट्टे का संचालन, हवाले की रकम को यहां से बाहर तक पहुंचाने वाले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इस मामले में अबतक की जांच में यह आया सामने

- मनी लांड्रिंग मामले में सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल वांटेड हैं। ये दोनों छत्तीसगढ़ भिलाई के रहने वाले हैं।

- 18 सितंबर, 2022 को दुबई में सक्सेस पार्टी रखी थी। सेवन स्टार लग्जरी होटल में उस पार्टी में शामिल होने के लिए कुछ वालीवुड सितारों को 40 करोड़ का भुगतान किया गया था।

- फरवरी में हुई शादी में, परिवार के सदस्यों को नागपुर से दुबई ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिया गया था। बालीवुड हस्तियां, वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर सभी मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुए।

- शादी में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक के नाम बतौर परफार्मर शामिल हैं।

- महादेव आनलाइन सट्टेबाजी की जांच पिछले वर्ष 2022 दिसंबर में शुरू हुई थी। इसका बालीवुड कनेक्शन अभी सामने आया है।

- महादेव आनलाइन बेटिंग एप्लिकेशन एक गेम एप है जिस पर पिछले साल लगभग दस लाख व्यक्तियों ने दांव लगाया। एप का संचालन करीब 30 केंद्रों से किया जा रहा है। लेकिन इसके प्रमोटर अब दुबई में रहते हैं जहां सट्टेबाजी लीगल (वैध) है।

- बालीवुड हस्तियां महादेव आनलाइन सट्टा एप का प्रचार करते हुए यूट्यूब वीडियो में दिखाई दे चुकी हैं।

- ईडी ने इस मामले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता से 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की। चार आरोपित जेल में हैं।

कांकेर जिले की तीनों प्रत्याशियों ने भरा नामांकन : CM बघेल ने कहा – इस बार फिर तीनों सीटें जीतेगी कांग्रेस

कांकेर. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांकेर जिले की तीन विधानसभा सीट के प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूर्व में भी क्षेत्र की जनता ने जिले की तीनों विधानसभा सीट से पार्टी को जीत दिलाई थी. इस बार भी जनता का आशीर्वाद मिलेगा और जिले की तीनों विधानसभा में जीत दर्ज होगी. अंतागढ विधायक अनूप नाग के निर्दलीय चुनाव लड़ने नामांकन लेने पहुंचने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि उन्हें मना लिया जाएगा. वे पार्टी से बगावत नहीं करेंगे.

चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के सवाल सीएम भूपेश बघेल ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी उल्टा लटकाने के अलावा कोई बात नहीं कह रहे हैं. हमने जातिगत जनगणना सहित अन्य घोषणा की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी केवल आलोचना करने, जेल भेजने, उल्टा लटकाने की बात कह रही है.

रमन सिंह की चुनाव आयोग से गुजारिश, छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए बढ़ाएं दूसरे चरण की मतदान तारीख

रायपुर-    छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को मतदान डाले जाएंगे. 17 नवंबर को छठ पर्व पड़ रहा है, जिसकी वजह से मतदान में पड़ने वाले असर को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने चुनाव आयोग से तारीख आगे बढ़ने की मांग की है, जिससे अधिक से अधिक मतदाता चुनाव का हिस्सा बन पाएं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पहले आम आदमी पार्टी भी चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपकर चुनाव की तारीख बदलने की मांग कर चुकी है. आप के प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने कहा कि मतदान के दिन छठ महापर्व को देखते हुए प्रदेश की जनता दुविधा और परेशानी की स्थिति में है. चुनाव आयोग को जनता की तिथि बढ़ाने की मांग पर संज्ञान लेते हुए उन्हें इस समस्या से मुक्त करना चाहिए.

वहीं आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि राजस्थान में चुनाव आयोग शादियों और देव उठनी एकादशी की वजह से 23 नवंबर को होने वाले मतदान की तारीख बढ़कर 25 नवंबर हो सकती है, तब छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी मामला राजस्थान प्रदेश की तरह ही जनभावना से जुड़ा हुआ है, जिस पर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन आयोग को सुनवाई करनी चाहिए.

कांग्रेस विधायक अनूप नाग ने निर्दलीय चुनाव लड़ने ख़रीदा नामांकन फॉर्म

कांकेर-   प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है. कांकेर जिले की अंतागढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के वर्तमान विधायक अनूप नाग निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. वे अपने समर्थकों के साथ नामांकन लेने आज कलेक्टोरेट पहुंचे.

कांग्रेस ने अंतागढ़ से अनूप नाग का टिकिट काटकर नए प्रत्याशी रूप सिंह पोटाई को प्रत्याशी बनाया है. टिकिट कटने से अनूप नाग व उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान टिकिट कटने से नाराज कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ के समक्ष ही अनूप नहीं तो कोई नहीं के भी नारे लगाए थे. अब गुटबाजी जमकर सामने आ रही.

पांच घंटे मंथन के बाद 30 से ज्यादा प्रत्याशियों के नाम तय, 18 से 20 अक्टूबर के बीच आ सकती है दूसरी सूची

रायपुर-      कांग्रेस की दूसरी सूची के लिए 30 विधानसभा सीटों के लिए एक नाम पर सहमति बन गई है। इसे लेकर मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पांच घंटे तक मैराथन बैठक चली। पार्टी सूत्रों के अनुसार 18 से 20 अक्टूबर के बीच दूसरी सूची जारी हो सकती है। इसमें नए चेहरों को मौका देने के साथ ही कई विधायकों का टिकट कट सकता है।

पार्टी सूत्रों के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की दोपहर तीन बजे से शुरू हुई बैठक रात आठ बजे तक चली। इसमें प्रदेश की शेष 60 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। नवरात्रि के चौथे या पांचवें दिन 30 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है, वहीं अष्टमी या नवमीं के दिन शेष प्रत्याशियों की सूची आने की संभावना है। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुए।

इंटरनेट मीडिया पर जारी संभावित नाम

कांग्रेस की दूसरी सूची इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है। इनमें से कई नाम वर्तमान विधायकों के हैं, वहीं कई नए नाम हैं, जिन्हें मौका दिया जा सकता है। यह 35 से अधिक नाम हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इन नामों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। संभावित प्रत्याशियों में पामगढ़ गोरेलाम बर्मन,जैजैपुर टेकचंद्र चंद्रा,चंद्रपुर रामकुमार यादव, सक्ती चरणदास महंत, जांजगीर महंत रामसुंदर दास, अकलतरा राघवेंद्र सिंह,मस्तूरी प्रेमचंद जायसी, बेलतरा रामशरण यादव, बिलासपुर शैलेष पांडेय, बिल्हा प्रमोद नायक, तखतपुर संतोष कौशिक, मुंगेली रूपलाल कोसरे, लोरमी पवन अग्रवाल, कोटा अटल श्रीवास्तव,मरवाही डा. केके ध्रुव,पाली-तानाखार मोहित केरकेट्टा,कटघोरा पुरुषोत्तम कंवर, कोरबा जय सिंह अग्रवाल, रामपुर श्यामलाल कंवर,धरमजयगढ़ लालजीत राठिया, खरसिया उमेश पटेल, लैलूंगा चक्रधर सिदार,रायगढ़ प्रकाश नायक,सारंगढ़ उत्तरी जांगड़े, बेमेतरा आशीष छाबड़ा, साजा रविंद्र चौबे, अहिवारा निर्मल कोसरे, वैशाली नगर इंद्रजीत सिंह छोटू,भिलाई नगर बदरुद्दीन कुरैशी व दुर्ग शहर अरुण वोरा शामिल हैं।

भाजपा की एक और लिस्‍ट जारी, पंडरिया विधानसभा सीट से भावना बोहरा को मिला टिकट

रायपुर।    छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के 20 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने एक और उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया। भाजपा की ओर से जारी तीसरी लिस्‍ट में केवल पंडरिया विधानसभा सीट के लिए भावना बोहरा को चुनावी मैदान में उतारा है। इस तरह भाजपा ने पहले चरण की सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।

कांग्रेस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ की शिकायत, आयोग से की चुनावी दौरे पर प्रतिबंध लगाने की मांग

रायपुर-   केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राजनांदगांव में चुनावी भाषण को कांग्रेस ने हेट स्पीच करार दिया है। गृहमंत्री पर साम्प्रदायिक भावनाएं आहत करने व भड़काऊ भाषण देने के आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। निर्वाचन कार्यालय से अमित शाह के चुनावी दौरे पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही राजनांदगांव दौरे में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की गई है। मंगलवार को कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन सौंपा।

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के नामांकन के लिए चुनावी सभा में गृहमंत्री का बयान धार्मिक उन्माद भड़काने वाला है। गृहमंत्री ने झूठ कहा कि बिरनपुर घटना के आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। हक़ीक़त यह है कि राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की थी और आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया, लेकिन केंद्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ में हार साफ दिख रहा है। इसलिए वह सांप्रदायिकता का सहारा लेना चाह रहे हैं।

निर्वाचन में अब भाजपा-कांग्रेस की शिकायतें पहुंची

निर्वाचन कार्यालय में अलग-अलग मामलों में भाजपा-कांग्रेस की शिकायतें पहुंचने लगी है। भाषण से लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट, वीडियो,रील्स और अन्य मामलों को लेकर निर्वाचन में आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

बलिदान का सम्मान किया, कद तो चौबे ने घटा लिया : ईश्वर साहू

बिरनपुर साम्प्रदायिक उन्माद में मृतक के पिता व भाजपा से साजा प्रत्याशी ईश्वर साहू ने कहा कि अमित शाह ने बलिदान का सम्मान किया है। अपना कद तो मंत्री रविंद्र चौबे ने घटा लिया। क्षेत्र के विधायक चौबे की टिप्पणी पर ईश्वर ने कहा कि जिहादी उन्माद में हत्या के नामजद आरोपितों को राजनीतिक संरक्षण देने वाले और निर्दोष युवाओं को जेल में डालने वाले हमारी पीड़ा को नहीं समझ सकते। जब हम कांग्रेस की सरकार से न्याय मांग रहे थे, हत्यारों का नाम भूपेश बघेल की पुलिस को बताया और कार्रवाई की मांग की, तब चौबे जी कहां थे? वे स्वयं या उनका कोई कार्यकर्ता झांकने तक नहीं आया। वे तुष्टिकरण की राजनीति में लगे रहे। कांग्रेस की सरकार ने हमें न्याय देने की बजाय हमारे बेटे भुनेश्वर के बलिदान पर हमे पैसे से खरीदने की कोशिश की, जिसे हमने ठुकरा दिया।