*स्नातक में 455 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश*
कुमारगंज अयोध्या ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही यूपी कैटेट विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही। परास्नातक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई।
स्नातक में कुल 455 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान 242 अभ्यर्थियों का प्रवेश के साथ-साथ अपग्रेडेशन किया गया।
कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या में कुल 188 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 92 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में 104 अभ्यार्थियों ने प्रवेश लिया एवं 72 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।
इसी क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि मेरठ में कुल 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 39 अभ्यार्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 74 अभ्यार्थियों ने प्रवेश लिया तथा 39 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया । उप कुलसचिव डॉ सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो गई है।
इस काउंसलिंग में एमबीए एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा में सभी पास अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।
Oct 18 2023, 18:43