*स्नातक में 455 रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों ने लिया प्रवेश*

कुमारगंज अयोध्या ।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में चल रही यूपी कैटेट विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया बुधवार को भी जारी रही। परास्नातक में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू हुई।

स्नातक में कुल 455 अभ्यर्थियों ने रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया। इस दौरान 242 अभ्यर्थियों का प्रवेश के साथ-साथ अपग्रेडेशन किया गया।

कृषि विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डा सुशांत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या में कुल 188 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया जबकि 92 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। वहीं चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर में 104 अभ्यार्थियों ने प्रवेश लिया एवं 72 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया।

इसी क्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि मेरठ में कुल 89 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया तथा 39 अभ्यार्थियों का अपग्रेडेशन किया गया। कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा में 74 अभ्यार्थियों ने प्रवेश लिया तथा 39 अभ्यर्थियों का अपग्रेडेशन किया गया । उप कुलसचिव डॉ सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि परास्नातक में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की विशेष ऑफलाइन काउंसलिंग बुधवार से शुरू हो गई है।

इस काउंसलिंग में एमबीए एवं परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। इसके लिए प्रवेश परीक्षा में सभी पास अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

*एन्टी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं/ बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक*


अयोध्या । जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेस-4 अभियान के अंतर्गत मुख्यमंत्री की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

“मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में भ्रमण कर पूजा पण्डालों पर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, पूजा पंडाल में मिशन शक्ति पर आधारित गीत को बजवाकर जागरूक किया जा रहा है, शारदीय नवरात्र के दौरान सभी पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी डियूटी पर नियुक्त हैं ।

साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*सेवायोजन कार्यालय में लगेगा 21 अक्टूबर को रोजगार मेला*

अयोध्या। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, माॅडल कैरियर सेंटर, राजकीय आई0 टी0 आई0 एवं कौशल विकास मिशन, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र एवं श्रम विभाग अयोध्या के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक-21 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10.00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज, अयोध्या में एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।

इस रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी, जी0फोर0एस0(हाइट 170 सेमी), ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, एस0बी0आई0 लाइफ इंश्योरेंस, मैपल स्टाफिंग, टम्बल ड्राई, डॉन, होली हब्र्स, गुडबलि एवं डान बास्को(रॉयल एनफील्ड) आदि कंपनियां प्रतिभाग करंेगी। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है, एवं शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल से लेकर आई0टी0आई0 है प्रतिभाग कर सकतेे है। अभ्यर्थियोे का सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in    एवं ncs.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।

तत्पश्चात रोजगार मेला आई0डी0 8397 पर ऑनलाइन आवेदन कर प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा के साथ उक्त दिनांक को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर फतेहगंज , अयोध्या में उपस्थित हों, इस हेतु किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय आदि देय नहीं है। उक्त जानकारी सहायक निदेशक सेवायोजन अयोध्या ने दी है।

*एक शाम अयोध्या के नाम पर चार नवंबर को होगा भव्य दीपदान का कार्यक्रम*

अयोध्या । आगामी 4 नवंबर को एक शाम अयोध्या जी के नाम पर 2100 दीप प्रज्वलित करके तथा डांडिया व गरबा नृत्य का संस्कृत कार्यक्रम अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित करेगा । उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय महेंद्र ने बताया कि आगामी 4 नवंबर शनिवार को शहर के नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके तथा डांडिया व गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा ।

जिस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य परिवार के 500 महिला व पुरुष शामिल होंगे तथा यह कार्यक्रम स्कूल के 25000 स्क्वायर फीट के मैदान में रंगीन सीआरपी डांडिया लाइट रईस जीटीटीएल लाइट दूधिया लाइट फाग जीडीएल साउंड मॉनिटर साउंड हग में करते हुए मैदान में आयोजित किया जाएगा तथा कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांस बेस्ट कपल का अवार्ड भी दिया जाएगा ।

यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के आभा होटल के सभागार में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके हम अयोध्या की संस्कृत को भी दर्शाने का काम उचित अवसर पर कर रहे हैं कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि विश्व स्तर पर अयोध्या के दीप उत्सव को लोग देखते हैं या दीप उत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर का हिस्सा होगा ।

ट्रस्ट के संरक्षक तथा पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ने कहा कि गरबा व डांडिया अब एक प्रदेश की संस्कृत व्यवस्था नहीं रही अब ऐसे कार्यक्रम अलख जगाने का काम करेगा रंगमंच के कलाकार पीके गौर कार्यक्रम में सुंदरता लाने के लिए कई सुझाव रखें बैठक की अध्यक्षता संस्कृत संयोजक श्रीमती बबीता पूर्ण ने तथा संचालन सचि व एकता टंडन ने किया बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों मैं ट्रस्ट के संरक्षक डॉ जावेद अख्तर संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह संरक्षक डीएन वर्मा कार्यक्रम व्यवस्थापक राजन कुमार अरोड़ा कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव सचिन सरीन कविंद्र साहनी रंगमंच के कलाकार पीके गौर श्रीमती सुचिता भल्ला बबीता यादव पूनम शर्मा आरती शुक्ला संजय सरीन प्रशांत केसरवानी गुड़िया मौर्य उमेश चंद्र इंजीनियर विक्रम प्रताप सिंह अवधेश कुमार शुक्ला रेखा विश्वकर्मा डॉक्टर सोनी शर्मा विनोद कुमार शुक्ला आकांक्षा सिंह डॉ रमेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

*कार्यशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा कला क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया*

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा फाईन आर्ट्स विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रही राष्ट्रीय कार्यशाला ”अवध की कलात्मक धरोहर” के दूसरे दिन बुधवार को छात्र-छात्राओं ने कौटिल्य आर्ट गैलरी के लिए संस्थापन (इंस्टालेशन) आर्ट तथा कैनवास पर रेखाकंन का निर्माण किया गया।

कार्यशाला की संयोजिका विभाग की सहायक आचार्य डाॅ0 सरिता द्विवेदी ने बताया कि यह इंस्टालेशन आटर्् विभागीय छात्र-छात्राओं द्वारा 15 गुणे 15 फिट के स्थान के लिए बनाया जा रहा है, जिसमें स्टील की चादर से पक्षियों के उड़ते हुए आकार को काटकर संस्थापन कला के लिए तैयार किया जा रहा है। ये पंक्षी विश्वविद्यालय के प्रगति एवं विकास का प्रतीक होंगे।

कार्यशाला की आयोजन सचिव विभाग की सहायक आचार्य श्रीमती रीमा सिंह ने छात्र-छात्राओं को कैनवास पर रेखाकंन तकनीक को बताते हुए अवध के ऐतिहासिक स्थानों का रेखा चित्रण तैयार करवाया। ललित कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद श्रीवास्तव ने बताया कि फाईन आर्ट्स विभाग के 140 छात्र-छात्राएं कौटिल्य आर्ट गैलरी के लिए अपनी कला क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन कर रहें है।

जिसमें प्रमुख रूप से मोनिका, अंजली, जाहन्वी, आकांक्षा, शालिनी, विमल, कविता, रूपाली, शैश्वी, नैन्सी, वरूण, उज़मा, सुमन, आकर्ष, अमिता, अंशू, अपूर्वा, आयुषी, प्रिया, सौम्या ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डाॅ0 अलका श्रीवास्तव, श्रीमती रीमा सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, आशीष प्रजापति, गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण दिलीप पाल, हीरा यादव, शिव शंकर यादव, विजय शुक्ला एवं किस्मता सहित अन्य छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

*मुख्यमंत्री के 21 अक्टूबर को अयोध्या आगमन के मद्देनजर प्रमुख सचिव नगर विकास ने लिया जायजा*

अयोध्या। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल के साथ अयोध्या में नगर विकास विभाग से जुड़े विभिन्न गतिमान एवम प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में की।

प्रमुख सचिव ने कहा कि अयोध्या एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी है अब इस पवित्र नगरी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है, जिसमें अयोध्या में बहुत ही व्यापक स्तर में विकास कार्य चल रहे है। उन्होंने अयोध्या विजन में नगर विकास विभाग से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

इसके साथ ही भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं व नगर को विश्व स्तरीय सुन्दरतम स्वच्छ नगरी बनाने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं, शौचालयों, रहने के स्थान सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि के सम्बंध में चर्चा की।

बैठक में मण्डलायुक्त ने अयोध्या में अन्य विविध सुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की। बैठक में विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह, नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह, विशेष सचिव नगर विकास राजेंद्र पेंसिया, सत्य प्रकाश पटेल सहित नगर विकास विभाग के अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या स्थित का सु साकेत महाविद्यालय में हुआ आयोजन*

अयोध्या। देश के आर्थिक विकास हेतु नागरिकों में कर भुगतान हेतु जागरूकता होनी चाहिए। हमारे देश में अभी मात्र 6% व्यक्ति ही आयकर का भुगतान कर रहे हैं।

उक्त बातें डॉक्टर बीबी मनीष अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट ने का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। आयकर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनीष अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर बी डी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

डॉक्टर शिप्रा सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र/छात्राओं को ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ उसे अपने व्यवहारिक जीवन में भी उतारना आवश्यक है। अध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने डा मनीष अग्रवाल का परिचय कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मनीष वाणिज्य संकाय के ही छात्र रहे और सी ए करने के उपरांत मेरे निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ बी डी द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा पीयूष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ संदीप श्रीवास्तव,डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अरशद खान, डाक्टर आशुतोष सिंह, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, डॉक्टर वन्दना जायसवाल, डॉक्टर उपमा वर्मा, शोध छात्र सद्दाम खान, एवम रामलखन सिंह के अतिरिक्त छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

*अयोध्या में चंपत राय ने दी भक्तों को राम मंदिर निर्माण में चंदा देने के लिए जानकारी*

अयोध्या। रामलला के विदेश में बैठे भक्तों के लिए अयोध्या में चंपत राय ने जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के साथ रामलला को विदेश में बैठे राम भक्त भी कर सकेंगे दान ।

राम मंदिर ट्रस्ट के आवेदन पर भारत सरकार की मिली स्वीकृति। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का नई दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग स्थित शाखा में खोला गया खाता। ट्रस्ट ने विदेश में बैठे राम भक्तों के राम मंदिर में समर्पण के लिए जारी किया खाता नंबर और आईएफएससी कोड।

विदेश में बैठे राम भक्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखा 11 संसद मार्ग नई दिल्ली खाता संख्या :-42162875158

IFSC Code: - SBIN0000691

खाताधारक का नाम :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

SWIFT CODE: - SBININBB104 पर कर सकेंगे रामलला को अपनी कमाई का समर्पण । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विदेश में बैठे राम भक्तों के दान के लिए जारी किया अकाउंट नंबर और खाते की डिटेल । यह जानकारी चंपत राय ने दी है ।

*अयोध्या की रामलीला में जाने माने फिल्म स्टार मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर में राम भक्तों को दिया*

अयोध्या।अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर के राम भक्तों को दिया है। गजेंद्र चौहान चार साल से अयोध्या की रामलीला में विभिन्न भूमिका निभाते आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैंने महाभारत में भूमिका निभाई है पर अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाना और भगवान राम का संदेश राम भक्तों तक पहुंचाना मेरे लिए गर्व बात है।

शीबा ने कहा कि अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाते हुए मुझे लगा जैसे मैं भगवान राम के चरणों में हूं ।अयोध्या की रामलीला भाग्यश्री और बनवारी लाल झोल अपनी भूमिका निभा चुके है । इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष , आयुष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या दीपोत्सव में 12 हजार 500 ब्लाक में बिछाए जाऐगें 24 लाख दीये*

अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के पर मार्किंग के कार्यों में तेजी लाई गई। अवध विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीए सजाने के चिन्हित स्थलों पर मार्किंग कराई। 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित किया जायेगा। इसके लिए घाटों पर 14 गुणे 14 के 12 हजार 500 ब्लाक बनाये जायेंगे जिनमें 24 लाख दीए बिछाये जायेंगे। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। इसके लिए 21 समितियां बनाई गई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, आचार्य, सह आचार्य एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों व नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जा रही है।अविवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील द्वारा घाटों के मार्किंग कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सप्ताह में चिन्हित स्थलों पर मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए 08 नवम्बर से घाटों पर दीए पहुॅचने शुरू हो जायेंगे। वालंटियर्स को दीए जलाने में कोई असुविधा न हो इसका भी मार्किंग करते समय ध्यान दिया जा रहा है।