*एक शाम अयोध्या के नाम पर चार नवंबर को होगा भव्य दीपदान का कार्यक्रम*
अयोध्या । आगामी 4 नवंबर को एक शाम अयोध्या जी के नाम पर 2100 दीप प्रज्वलित करके तथा डांडिया व गरबा नृत्य का संस्कृत कार्यक्रम अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट आयोजित करेगा । उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक संजय महेंद्र ने बताया कि आगामी 4 नवंबर शनिवार को शहर के नाका बाईपास स्थित के टी पब्लिक स्कूल में 2100 दीप प्रज्वलित करके तथा डांडिया व गरबा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेगा ।
जिस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य परिवार के 500 महिला व पुरुष शामिल होंगे तथा यह कार्यक्रम स्कूल के 25000 स्क्वायर फीट के मैदान में रंगीन सीआरपी डांडिया लाइट रईस जीटीटीएल लाइट दूधिया लाइट फाग जीडीएल साउंड मॉनिटर साउंड हग में करते हुए मैदान में आयोजित किया जाएगा तथा कार्यक्रम में बेस्ट ड्रेस बेस्ट डांस बेस्ट कपल का अवार्ड भी दिया जाएगा ।
यह कार्यक्रम शाम 5:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित होगा । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर के आभा होटल के सभागार में आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के संरक्षक व वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर जावेद अख्तर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके हम अयोध्या की संस्कृत को भी दर्शाने का काम उचित अवसर पर कर रहे हैं कार्यक्रम की संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह ने कहा कि विश्व स्तर पर अयोध्या के दीप उत्सव को लोग देखते हैं या दीप उत्सव तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम इस अवसर का हिस्सा होगा ।
ट्रस्ट के संरक्षक तथा पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह ने कहा कि गरबा व डांडिया अब एक प्रदेश की संस्कृत व्यवस्था नहीं रही अब ऐसे कार्यक्रम अलख जगाने का काम करेगा रंगमंच के कलाकार पीके गौर कार्यक्रम में सुंदरता लाने के लिए कई सुझाव रखें बैठक की अध्यक्षता संस्कृत संयोजक श्रीमती बबीता पूर्ण ने तथा संचालन सचि व एकता टंडन ने किया बैठक को प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों मैं ट्रस्ट के संरक्षक डॉ जावेद अख्तर संरक्षक प्रीतम सिंह संरक्षक श्रीमती पूनम सिंह संरक्षक डीएन वर्मा कार्यक्रम व्यवस्थापक राजन कुमार अरोड़ा कार्यक्रम प्रभारी मंजूर खान भारती सिंह एडवोकेट उपाध्यक्ष नीलम श्रीवास्तव सचिन सरीन कविंद्र साहनी रंगमंच के कलाकार पीके गौर श्रीमती सुचिता भल्ला बबीता यादव पूनम शर्मा आरती शुक्ला संजय सरीन प्रशांत केसरवानी गुड़िया मौर्य उमेश चंद्र इंजीनियर विक्रम प्रताप सिंह अवधेश कुमार शुक्ला रेखा विश्वकर्मा डॉक्टर सोनी शर्मा विनोद कुमार शुक्ला आकांक्षा सिंह डॉ रमेश भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Oct 18 2023, 18:34