*मुख्यमंत्री के 21 अक्टूबर को अयोध्या आगमन के मद्देनजर प्रमुख सचिव नगर विकास ने लिया जायजा*

अयोध्या। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने मण्डलायुक्त गौरव दयाल के साथ अयोध्या में नगर विकास विभाग से जुड़े विभिन्न गतिमान एवम प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में की।

प्रमुख सचिव ने कहा कि अयोध्या एक ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी है अब इस पवित्र नगरी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ रहा है, जिसमें अयोध्या में बहुत ही व्यापक स्तर में विकास कार्य चल रहे है। उन्होंने अयोध्या विजन में नगर विकास विभाग से जुड़े विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की।

इसके साथ ही भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत सुविधाएं व नगर को विश्व स्तरीय सुन्दरतम स्वच्छ नगरी बनाने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं, शौचालयों, रहने के स्थान सहित अन्य सुविधाओं की उपलब्धता आदि के सम्बंध में चर्चा की।

बैठक में मण्डलायुक्त ने अयोध्या में अन्य विविध सुविधाओं के सम्बंध में चर्चा की। बैठक में विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह, नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह, विशेष सचिव नगर विकास राजेंद्र पेंसिया, सत्य प्रकाश पटेल सहित नगर विकास विभाग के अन्य आलाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या स्थित का सु साकेत महाविद्यालय में हुआ आयोजन*

अयोध्या। देश के आर्थिक विकास हेतु नागरिकों में कर भुगतान हेतु जागरूकता होनी चाहिए। हमारे देश में अभी मात्र 6% व्यक्ति ही आयकर का भुगतान कर रहे हैं।

उक्त बातें डॉक्टर बीबी मनीष अग्रवाल चार्टर्ड एकाउंटेंट ने का सु साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। आयकर पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि डॉ मनीष अग्रवाल, प्राचार्य प्रोफेसर अभय कुमार सिंह छात्र कल्याण अधिकारी डॉक्टर बी डी द्विवेदी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।

डॉक्टर शिप्रा सिंह के नेतृत्व में वाणिज्य संकाय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं महाविद्यालय गीत प्रस्तुत किया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अभय कुमार सिंह ने कहा कि छात्र/छात्राओं को ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ उसे अपने व्यवहारिक जीवन में भी उतारना आवश्यक है। अध्यक्ष वाणिज्य संकाय प्रोफेसर डॉ मिर्जा शहाब शाह ने डा मनीष अग्रवाल का परिचय कराते हुए अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर मनीष वाणिज्य संकाय के ही छात्र रहे और सी ए करने के उपरांत मेरे निर्देशन में शोध कार्य पूर्ण किया। छात्र कल्याण अधिकारी डॉ बी डी द्विवेदी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा पीयूष कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम में डॉ संदीप श्रीवास्तव,डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉक्टर अरशद खान, डाक्टर आशुतोष सिंह, डॉक्टर आशुतोष त्रिपाठी, डॉक्टर आशीष प्रताप सिंह, डॉक्टर प्रभात श्रीवास्तव, डॉक्टर कनक बिहारी पाठक, डॉक्टर वन्दना जायसवाल, डॉक्टर उपमा वर्मा, शोध छात्र सद्दाम खान, एवम रामलखन सिंह के अतिरिक्त छात्र/छात्राए उपस्थित रहे।

*अयोध्या में चंपत राय ने दी भक्तों को राम मंदिर निर्माण में चंदा देने के लिए जानकारी*

अयोध्या। रामलला के विदेश में बैठे भक्तों के लिए अयोध्या में चंपत राय ने जानकारी दी है । उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण के साथ रामलला को विदेश में बैठे राम भक्त भी कर सकेंगे दान ।

राम मंदिर ट्रस्ट के आवेदन पर भारत सरकार की मिली स्वीकृति। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का नई दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग स्थित शाखा में खोला गया खाता। ट्रस्ट ने विदेश में बैठे राम भक्तों के राम मंदिर में समर्पण के लिए जारी किया खाता नंबर और आईएफएससी कोड।

विदेश में बैठे राम भक्त भारतीय स्टेट बैंक की शाखा 11 संसद मार्ग नई दिल्ली खाता संख्या :-42162875158

IFSC Code: - SBIN0000691

खाताधारक का नाम :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र

SWIFT CODE: - SBININBB104 पर कर सकेंगे रामलला को अपनी कमाई का समर्पण । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विदेश में बैठे राम भक्तों के दान के लिए जारी किया अकाउंट नंबर और खाते की डिटेल । यह जानकारी चंपत राय ने दी है ।

*अयोध्या की रामलीला में जाने माने फिल्म स्टार मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर में राम भक्तों को दिया*

अयोध्या।अयोध्या की रामलीला के अध्यक्ष सुभाष मलिक और महासचिव शुभम मलिक ने कहा कि मनोज तिवारी, गजेंद्र चौहान और शीबा ने भगवान राम का संदेश विश्व भर के राम भक्तों को दिया है। गजेंद्र चौहान चार साल से अयोध्या की रामलीला में विभिन्न भूमिका निभाते आ रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैंने महाभारत में भूमिका निभाई है पर अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाना और भगवान राम का संदेश राम भक्तों तक पहुंचाना मेरे लिए गर्व बात है।

शीबा ने कहा कि अयोध्या की रामलीला में भूमिका निभाते हुए मुझे लगा जैसे मैं भगवान राम के चरणों में हूं ।अयोध्या की रामलीला भाग्यश्री और बनवारी लाल झोल अपनी भूमिका निभा चुके है । इस मौके पर अयोध्या की रामलीला के वाईस चेयरमैन करण शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, चेयरमैन राकेश बिंदल,वाईस प्रेजिडेंट संजय अग्रवाल, पीयूष और आयुष भी मौजूद थे।राकेश बिंदल, प्रदीप अग्रवाल, इंद्रजीत, पीयूष , आयुष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या दीपोत्सव में 12 हजार 500 ब्लाक में बिछाए जाऐगें 24 लाख दीये*

अयोध्या। दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के पर मार्किंग के कार्यों में तेजी लाई गई। अवध विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीए सजाने के चिन्हित स्थलों पर मार्किंग कराई। 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित किया जायेगा। इसके लिए घाटों पर 14 गुणे 14 के 12 हजार 500 ब्लाक बनाये जायेंगे जिनमें 24 लाख दीए बिछाये जायेंगे। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। इसके लिए 21 समितियां बनाई गई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, आचार्य, सह आचार्य एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों व नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जा रही है।अविवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील द्वारा घाटों के मार्किंग कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। एक सप्ताह में चिन्हित स्थलों पर मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए 08 नवम्बर से घाटों पर दीए पहुॅचने शुरू हो जायेंगे। वालंटियर्स को दीए जलाने में कोई असुविधा न हो इसका भी मार्किंग करते समय ध्यान दिया जा रहा है।

वरिष्ठ भाजपा नेता समाजसेवी राकेश जायसवाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन करके किया शुभारंभ

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता , समाजसेवी राकेश जायसवाल ने रूदौली तहसील छेत्र के सराय नासिर स्थित घाट पर बालू खनन कार्य का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन करके शुरू किया ।

इस अवसर पर भारी संख्या में मौजूद लोगो ने प्रसाद ग्रहण करके अपना सहयोग और अनवरत आशीर्वाद पूर्ववत देने का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राकेश जायसवाल जी के प्रमुख सहयोगी जितेंद्र तिवारी माही , गुड्डू मिश्र, गुरु प्रसाद मौर्य , बब्बू मिश्रा , लक्ष्मण पासी ,विनोद मिश्रा आदि समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाजसेवी राकेश जायसवाल ने कहा कि आप सभी के अनवरत मान , सम्मान और स्वाभिमान के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा । इस अवसर पर श्री जायसवाल ने मौजूद सभी लोगो को प्रसाद ग्रहण करवाया ।

अयोध्या में कल फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे भाजपा नेता राकेश जायसवाल

अयोध्या। भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में उत्तर प्रदेश समेत देश के अन्य सभी प्रदेशों और विदेशो के भी लोगो के आने के मद्देनजर सोहावल छेत्र के प्रमुख समाजसेवी , अयोध्या जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता और व्यवसाई राकेश जायसवाल ने बहुत सराहनीय कार्य करने की अपनी प्रतिज्ञा के मद्देनजर अयोध्या में आने वाले सभी भक्तो की सेवा करने और सुविधा देने के लिए फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का शुभारंभ कल 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे करेंगे ।

इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी राकेश जायसवाल के निजी मीडिया प्रभारी और अटूट सहयोगी जितेंद्र तिवारी माही ने दी है । श्री तिवारी ने बताया कि राकेश जायसवाल जी हमेशा सभी जरूरतमंदों की अनवरत मदद करते रहते है और बहुत लोगो को रोजगार देने का भी सराहनीय कार्य किया है और अनवरत करने का संकल्प भी लिया है ।

श्री तिवारी ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में कई प्रदेशों से और विदेशो से जो भी लोग अयोध्या आयेगे उनकी सेवा करने के इरादे से और बहुतों को रोजगार देने के इरादे से राकेश जायसवाल जी ने फाइव स्टार होटल रामांश के निर्माण कार्य का विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कार्यक्रम 18 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा । श्री तिवारी ने सभी शुभचिंतकों से अपना आशीर्वाद देने की अपील किया है ।

*वरिष्ठ भाजपा नेता मधु पाठक ने किया सराहनीय कार्य*

अयोध्या । अयोध्या जिला की भाजपा जिला शोध प्रमुख (अवध क्षेत्र) मधु पाठक ने बीकापुर विधानसभा क्षेत्र के सोहावल स्थित ग्राम-कटरौली में भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रेमलता पांडे के निवास स्थान पर बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप से बचाव हेतु ग्रामीण महिला बहनों को निश्शुल्क मच्छरदानी व मच्छर अगरबत्ती वितरित किया ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एंटी लार्वा व फागिंग का कार्य करा रही है व ग्रामीण आंचल क्षेत्रों में अनेकों मुहिम चला रही है ऐसे में डेंगू से बचाव करना अति अनिवार्य है । श्रीमती पाठक ने बताया कि बढ़ते हुए मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए सभी मच्छरदानी का प्रयोग करें व अपने आस-पास पानी न इकट्ठा होने दें तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से लवसिंह,मधु सिंह,शीला शुक्ला,बिन्दावती, कमलेश,किरन, सांवला, सुशीला देवी, मालती देवी, प्रमिला, उर्मिला,विरमा देवी,माया देवी,जनकलली,रामावती, सावित्री शर्मा, लालमती,आशा,कमला देवी,ऊषा,रजपता सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं ।

कुलपति ने 23 समितियों को समारोह की तैयारियों में तेजी लाने का दिया निर्देश

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने 28 वें दीक्षांत समारोह को लेकर संयोजकों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंगलवार को अपराह्न विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति ने बताया कि 29 नवम्बर को विश्वविद्यालय का 28 वां दीक्षांत समारोह होगा। 

इसमें कुल 123 स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा लगभग 700 उपाधियां प्रदान की जायेगी। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व राज्यपाल करेंगी। इसके अतिरिक्त समारोह के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के नामों की घोषणा शीघ्र कर दी जायेगी। उन्होंने 23 समितियों की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कार्यो को 31 अक्टूबर तक निपटाने का दिशा-निर्देश प्रदान किया।

बैठक में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 संत शरण मिश्र, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 गंगाराम मिश्र, प्रो0 नीलम पाठक, प्रो0 एसके रायजादा, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 शैलेन्द्र वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ला, डॉ0 पी0के0 द्विवेदी, डॉ0 सुरेन्द्र कुमार मिश्र, डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील, अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे।

ईट बनाने हेेतु मशीन से मिट्टी खुदाई करने की मिली छूूट

अयोध्या।उत्तर प्रदेश में संचालित ईंट भट्ठो की एक मात्र शीर्ष प्रतिनिधि संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति, लखनऊ के तत्वाधान में जनपद ईंट निर्माता समिति अयोध्या ने ईंट मिट्टी खुदाई में हस्तचालन शब्द हटाये जाने पर मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद।

 वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षो से ईंट मिट्टी खुदाई में प्रदेश के तमाम जनपदों में जिला प्रशासन, पुलिस, लेखपाल आदि के द्वारा भट्टे वालों का निरन्तर उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला स्तर पर व मुख्यालय स्तर पर की गई।

 जिलों में हो रहे भट्ठे वालो के उत्पीड़न की शिकायत प्रदेश समिति के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक की गई। मुख्यमंत्री जी ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी को समस्या का समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया। 

जिसमें दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में पास हो जाने के बाद ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में परिवर्तन कर मशीन से 02 मीटर तक मिट्टी खुदाई करने की छूट दी गई है। 

वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि ईंट भट्टा स्वामियों को ईंट निर्माण हेतु मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसका जनपद के ईंट भट्ठा स्वामी सरकार को एडवांस विनियमन शुल्क के रूप में राजस्व भी जमा करते है।

 इसके बावजूद ईंट मिट्टी खुदाई के समय स्थानीय पुलिस, लेखपाल, आदि के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली, डम्पर आदि को बन्द कर जनपद के भट्ठे वालो का उत्पीड़न किया जाता था। जिसकी जानकारी हमने अपनी प्रदेशीय संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को दी। प्रदेश समिति द्वारा संज्ञान में लिये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियो ने विभागीय स्तर पर, शासन स्तर पर जानकारी देते हुये समाधान निकालने का प्रयास किया।

 मुख्यमंत्री जी को भी ईंट भट्ठे वालो का जिले स्तर पर हो रहे उत्पीड़न की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में कुछ बदलाव कर 02 मीटर तक मिट्टी खोदने की छूट देकर उत्पीड़न से मुक्ति दिलायी गई है। वार्ता में उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सहमंत्री संजय सावलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रबल इच्छा शक्ति व कुुशल नेतृत्व एवं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी के प्रयास र्से ईंंट मिट्टी खुुदाई में भट्ठा स्वामी जे.सी.बी. मशीन का इस्तेेमाल कर सकेगेेें। 

जिस हेेतु मुख्यमंत्री जी एवं वित्तमंत्री सुुरेेश खन्ना जी बधाई के पात्र है। जिन्होने प्रदेश में ईंट निर्माताओं के हो रहे उत्पीड़न को समाप्त कराया। जिला कोषाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि यह आदेश निश्चित तौर पर ईंट भट्टों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। जिला मीडिया प्रभारी योगेश केवलानी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए वार्ता में उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद दिया तथा जनपद अयोध्या के प्रत्येक भट्ठा स्वामियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारियों के अलावा सुरेश कुमार, चन्द्रभान मैर्या, सुनील तिवारी, रतन प्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, बब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे ।