बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कृषि रोड मैप का किया स्वागत, कहा-धरताल पर भी होना चाहिए काम

पटना – : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज बिहार के चौथे कृषि रोड मैप 2023 का पटना के बापू सभागार में इसका शुभारंभ किया। चौथे कृषि रोड मैप में 12 विभागों को रखा गया है। इस कृषि रोड मैप की अवधि 2028 तक होगी। कृषि रौड मैप के लिए 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए पास किया गया है।

इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कृषि रोड मैप को लेकर खुशी जताई है। वहीं उन्होंने बिहार सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि बिहार की सरकार किसानों के लिए बेहतर काम करें। किसानों के आमदनी कैसे दुगनी हो इस पर विशेष योजना बनाएं तो बेहतर होगा। 

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई कृषि रोड मैप लागू हुए हैं लेकिन धरातल पर किसानों को कोई विशेष फायदा नहीं हो पाया है। जो खेतिहर जमीन है उसमें भी ज्यादा इजाफा नहीं हुआ है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कृषि रोड मैप को लेकर जो धरातल पर लागू होनी चाहिए वह ठीक ढंग से लागू नहीं हो पाई है।  

वहीं उन्होंने नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ एक बार फिर आने के चर्चा को लेकर कहा कि हमारे गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है इसलिए अब इस पर कोई चर्चा नहीं हो सकती है। 

पटना से मनीष प्रसाद

सुनहरे भविष्य का द्वार खोल रहा है गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए जी.टी.एस.ई. में भाग लेने का अवसर

सफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून, सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह पर अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी। ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके मंजिल तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों छात्र प्रत्येक वर्ष इसका लाभ ले कर अपनी सफलता की राह को आसान कर रहे हैं, ऐसा कहना है गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं निदेशक श्री विपीन सिंह का, गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के विषय में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी ।

छात्र यह जान नहीं पाते कि जिस सपनों को वो संजोये हैं, 

वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आखिर सफलता कैसे पायी जाये? उसके लिए तैयारी कैसे की जाये? और अगर उन्हें जानकारी पाने में विलम्ब हो जाता है, तो आज के कठिन प्रतियोगी समय में वे पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसे प्लेटफॉर्म की, जहां वे न केवल अपनी प्रतिभा को जांच सकें, बल्कि साथ-साथ अपने कैरियर विकल्पों की जानकारी लेकर शुरुआती समय से ही खुद को उसके लिए तैयार कर पाएं । 

छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा चुने गये कैरियर विकल्पों की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। चूंकि यह उनके सपने को सच करने में एवं बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए यह छात्रों के लिये अति महत्वपूर्ण है।

दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्र यह जान पाएंगे कि दूसरे अन्य छात्रों के बीच वर्तमान में उनका स्थान कहां है।

 स्कूल में होने वाले सब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा कंपीटिशन में पूछे जा रहे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को सॉल्व कैसे करना होता है। इस तरह के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी कैसे की जाती है। टाइम मैनेजमेंट कैसे हो सकता है? एवं निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए एक्युरेसी कितनी महत्वपूर्ण है? इन सारे प्रश्नों का उत्तर छात्र गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लेकर जान सकते हैं।

गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के उपरांत गोल इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे बिहार एवं झारखंड में सेमीनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ सेमीनार में उपस्थित सभी छात्रों को संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सफलता पाने के तरीकों से अवगत करायेंगे।

दूसरे चरण के परीक्षा में चयनित सभी मेधावी छात्रें को उनके ऑल इंडिया रैंक एवं जोनल रैंक के आधार पर लैपटॉप, टैबलेट, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही जीटीएसई की ओर से उनके द्वारा प्राप्त रैंक का सर्टिफिकेट एवं मैडल दिया जाएगा। 

इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे क्लास रूम प्रोग्राम एवं अन्य कोर्सों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए रूचि रखने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी ।

शिक्षक भर्ती परीक्षा के एक और विषय का रिजल्ट हुआ जारी, बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा-दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट होंगे घोषित

पटना - बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के 16 विषयों का परीक्षाफल मंगलवार को जारी कर दिया था। वहीं आज एक और विषय का रिजल्ट जारी किया गया। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मीडिया को यह जानकारी दी है। 

बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि लोगों ने कहा था कि आयोग की इतनी क्षमता ही नहीं की इतनी बड़ी नियुक्ति कर पायेगी। लेकिन सभी रुकावटों के बाद हमने परीक्षा सम्पन्न करा हमारे अधिकारियों ने इतिहास बनाए। वहीं दो महीने भी नहीं हुए और हमलोगों ने सभी 43 विषयों का रिजल्ट तैयार कर लिया है। अबतक बीपीएससी के इतिहास में इतना तेज रिजल्ट नहीं दिया गया। 

कहा कि हमने बड़े पैमाने पर इस परीक्षा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। सेंट्रलाइज तरीके से हुआ था वेरिफिकेशन,। कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी हुए पास,प्राईमरी से लेकर प्लस 2 तक में कुल 93 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए है। 

अध्यक्ष ने कहा कि जिस समय भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया शुरू हुई, उस समय कई लोग तरह-तरह के आरोप लगाते रहे। ऐसा कोई दिन नहीं था जब लोगों ने परीक्षा को रद्द करवाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद बीएड बनाम यूजीसी का प्रश्न भी सुप्रीम कोर्ट में गया। उस दौरान हमलोग ने निर्णय लिया हमलोगों ने 75 प्रतिशत रिक्ति को पूरा करेंगे। इसके लिए कट ऑफ को कम सकते हैं। इस पर भी सवाल उठे। गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए। परीक्षा के बाद लोगों ने हंगामा किया कि प्रश्न बहुत कठिन पूछे गए। ओएमआर सीट अपलोड करने को लेकर भी सवाल उठाए गए। 

दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे

बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि 60 दिनों के अंदर 43 विषयों का रिजल्ट बना लिया है। सभी का जिला आवंटन का भी लिस्ट तैयार कर लिया गया है। अगले दो-तीन दिन में सभी वर्ग और विषयों का रिजल्ट जारी हो जाएगा। आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतनी जल्दी इतने रिजल्ट नहीं दिया गया है। कटऑफ को लेकर जिन्होंने सवाल उठाए, वह भी गलत साबित हुआ। बिहार के अभ्यर्थी काफी काबिल हैं। इस परीक्षा में हमलोगों बड़े पैमाने में तकनीक का उपयोग किया। कई फर्जीवाड़ा करने वाले भी पकड़े गए। एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72419 रिजल्ट दे रहे हैं। बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

Class 11-12= 23701 

Class 9-10 = 26,204

Calss 1-5= 72419

Total=122324 = 93% pass

Number of appearing candidate= 132000

पटना से मनीष प्रसाद

अटल बिहारी वाजपेई के सपने का नतीजा है पटना एम्स, पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में लगातार बढ़ रही एम्स की संख्या : भारती प्रवीण पवार
पटना : केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार आज पटना पहुंची। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कल पटना एम्स में पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। उस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि पटना एम्स अटल बिहारी वाजपेई के सपने का नतीजा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार एम्स की संख्या बढ़ती जा रही है और आज देश भर में 23 एम्स है। एआईआईएमएस पटना देश की सेवा में पूरी तरह से तत्पर है और लगातार उसके विभागों को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं राहुल गांधी को कांग्रेस लगातार पीएम उम्मीदवार बता रही है के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा 2014 और 2019 में जनता ने प्रधानमंत्री को भावपूर्ण बहुमत दिया है। जनता ने ठान लिया है मान लिया है और जान लिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 साल से देश का विकास हुआ है। जनता प्रधानमंत्री पर भरोसा करती है और जनता का भरोसा प्रधानमंत्री के साथ है। दरभंगा एम्स को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी किसी राज्य में एम्स बनता है तो उसमे राज्य की तरफ से जमीन अधिग्रहण पानी और बिजली की व्यवस्था कराई जाती है और यह सभी राज्यों में लागू होता है। पटना से मनीष प्रसाद

पटना : केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री भारती प्रवीण पवार आज पटना पहुंची। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कल पटना एम्स में पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया है। उ

थोड़ी देर में पटना पहुंच रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, स्वागत के लिए राज्यपाल, सीएम और डिप्टी सीएम पहुंचे पटना एयरपोर्ट

पटना ; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर आज बुधवार को पटना पहुंच रही हैं। राष्ट्रपति का 11.40 बजे पटना हवाईअड्डा पर आगमन होगा। पटना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का स्वागत करने के लिए राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंच चुके है।  

पटना एयरपोर्ट पर सबसे पहले राष्ट्रपति को गार्ड आफ ऑनर दिया जायेगा। इसके बाद वे सीधे बापू सभागार पहुंचेगी। जहां बिहार के लगातार चौथे कृषि रोडमैप का लोकार्पण राष्ट्रपति के हाथों होगा। इससे पहले दूसरे का लोकार्पण तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और तीसरे का रामनाथ कोविंद ने किया था।

इस दौरान राज्य के 1800 किसान और 700 जीविका दीदियां मौजूद रहेंगी। किसानों में पशुपालक, मधुमक्खी पालक और खेती के रोजगार से जुड़े किसान होंगे। इसमें महिला किसानों की संख्या ज्यादा होगी। यानी महिला सशक्तीकरण का दम दिखेगा। पहला कृषि रोडमैप वर्ष 2008 में शुरू हुआ था। चौथे कृषि रोडमैप की योजनाए 250 से ज्यादा पृष्ठों में संकलित की गई हैं। इसमें अगले पांच साल यानी 2028 तक की योजना शामिल है। 

कृषि रोडमैप में 12 विभागों की योजनाएं हैं। यानी बिहार के किसानों के समग्र विकास की रूपरेखा गई है। कार्यक्रम में बिहार कृषि विवि सबौर, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि पूसा समस्तीपुर व बिहार वेटनरी विवि के कुलपति भी मौजूद रहेंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू

बिहार में एक बार फिर से पोस्टर पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। राजधानी पटना में राजद दफ्तर के ठीक बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। जिस पर लिखा है 'तेजस्वी के लिए तड़पता बिहार'। बताया जा रहा है कि ये पोस्टर आरजेडी कार्यकर्ताओं के द्वारा लगवाया है। जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया है। आरजेडी के विधायक और नेता कई बार तेजस्वी को बिहार का सीएम बनाने की मांग उठाते रहे हैं। इस पोस्टर को उसी संदर्भ में जोड़कर देखा जा रहा है। 

हालाकि जिस तरह अब राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा राजद कार्यालय के ठीक बाहर यह पोस्टर लगाया गया है, उससे बिहार में राजनीति तेज हो गई है।

महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन पर पटना के ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव।


महामहिम राष्ट्रपति के बिहार आगमन को लेकर पटना ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक के बाद उन्होंने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना के ट्रैफिक सिस्टम में कुछ बदलाव किए गए हैं कल मॉर्निंग फर्स्ट हाफ में 9 से लेकर 12:00 बजे तक एयरपोर्ट के लिए दो नंबर गेट से प्रवेश एवं निकास होगा,गांधी मैदान आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ का इस्तेमाल किया जा सकेगा, लेकिन आयुक्त कार्यालय से लेकर कारगिल चौक तक आवागमन बंद रहेगा।

वहीं कारगिल चौक से जिस वाहन को आयुक्त कार्यालय की ओर आना है, वह राम गुलाम चौक के रास्ते जा सकते हैं।

 वही चितकोहरा गोलंबर से पटेल गोलंबर की तरफ आना चाहते हैं या एयरपोर्ट जाना चाहते हैं तो बेली रोड ,जगदेव पथ का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर फुलवारी शरीफ के रास्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

सेकंड हाफ में 2:00 बजे से 5:00 के बीच पूर्व दरवाजा पश्चिम दरवाजा से डायवर्सन प्लान किया है। दिनकर गोलंबर से जिन लोगों को आना है उन्हें नाला रोड से बेली रोड आने का प्लान किया है, राजेंद्र नगर फ्लाईओवर न्यू बाईपास की ओर जा सकते हैं।

खेल प्रसंशकों ने बीबीएफआई अध्यक्ष नवल यादव का भव्य स्वागत किया

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के उपरांत सदस्य,बिहार विधान परिषद (पटना शिक्षक निर्वाचन) प्रो.नवल किशोर यादव के आज पटना आगमन पर पटना एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों,पदाधिकारियों व खेल प्रसंशकों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी अजय यादव,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त सचिव रंजन कुमार गुप्ता, राकेश रंजन,सदस्य शिव नारायण पाल,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,मोनू कुमार,नितीन कुमार,प्रशांत कुमार सहित सैकड़ों खिलाड़ी व पदाधिकारी शामिल थे। ज्ञातव्य हो कि 15 अक्टूबर को भिलाई ( छत्तीसगढ़ ) में सम्पन्न हुए भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के वर्ष 2023-27 के लिए चुनाव में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष-सह-सदस्य,बिहार विधान परिषद प्रो.नवल किशोर यादव को सर्वसम्मति से निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

राजधानी में डांडिया नाईट का लगातार हो रहा आयोजन

राजधानी में नवरात्र की धूम मची है जगह जगह माता की पूजा हो रही है इन सबके बीच राजधानी में डांडिया नाईट का भी लगातार आयोजन हो रहा है ।लगातार महिलाये और बच्चे डांडिया नाईट में शामिल हो रहे है।राजधानी में डांडिया नाईट में महिलाओं ने खूब गरबा खेला। डांडिया में बच्चों ने भी खूब मस्ती किया राजधानी में इस तरह का आयोजन दुर्गा पूजा में लगातार होते रहता है कई कलाकार पटना से बाहर से भी आकर डांडिया में हिस्सा लेते हैं

तनाएरा ने पटना में खोला अपना नया स्टोर, भारत की बेहतरीन बुनाई और डिज़ाइन अब एक ही छत के नीचे होंगे उपलब्ध

पटना : टाटा की प्रोडक्ट तनाएरा ने वैन हुसेन के पास, सगुना मोर, बैली रोड़, पटना में अपने नए स्टोर के लॉन्च के साथ पटना में अपना फुटप्रिन्ट बढ़ाया है। 5238 वर्गफीट में फैले इस स्टोर का उद्घाटन तनाएरा के सीईओ अम्बुज नारायण ने किया।

बोरिंग रोड पटना में पहले स्टोर के सफल लॉन्च के बाद ब्राण्ड को अपने हस्तनिर्मित कलेक्शन के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली है। मुख्य टेक्सटाईल सेंटर के रूप में शहर की ऐतिहासिक धरोहर के प्रतीक तनाएरा का नया स्टोर एथनिक वियर प्रशंसकों को भारतीय बुनाई के खजाने का अनुभव पाने के लिए आमंत्रित करता है। यह नया स्टोर भारत में परिधानों की विविध परम्परा के लिए तनाएरा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

स्टोर के इंटीरियर को सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मधुबनी पेंटिंग्स से सजाया गया है, जो खरीददारी का भव्य एवं आकर्षक वातावरण प्रदान करता है। क्षेत्र के साथ मजबूती से जुड़ी ये पेंटिंग्स जीवंत कलात्मक धरोहर का जश्न मनाती हैं, ये न सिर्फ शहर के इतिहास एवं संस्कृति का प्रतीक हैं, बल्कि स्वदेशी कारीगरी को सुरक्षित रखने एवं आधुनिक उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को पूरा करने के तनाएरा के दृष्टिकोण के भी अनुरूप है।

स्टोर क्लासिक और आधुनिक एनर्सेबल्स और नए लॉन्च किए गए क्वीन्स कलेक्शन के संतुलन के साथ खरीददारी का शानदार अनुभव प्रदान करता है इस नए कलेक्शन में खासतौर पर त्योहारों के इस सीजन के लिए शुद्ध सिल्क से बनी हस्तनिर्मित डिज़ाइनर साड़ियों को पेश किया गया है। इस कलेक्शन में शुद्ध और प्राकृतिक फैब्रिक से बनी हस्तनिर्मित साड़ियों एवं ब्लाउज की विविध रेंज से लेकर, रैडी-टू-वियर एवं अनस्टिच्ड कुर्ता सैट की व्यापक रेंज शामिल हैं, यह कलेक्शन शहर की आधुनिक महिलाओं की जरूरतों को पूरा करेगा। स्टोर में क्षेत्र का खास कलेक्शन जैसे टसर सिल्क और सदाबहार बुनाई जैसे चंदेरी, इकत, पटोला, जामदानी, बनारसी और कांजीवरम उपलब्ध है।

लॉन्च के अवसर पर बात करते हुए श्री अंबुज नारायण, सीईओ, तनाएरा ने कहा, "पटना की समृद्ध टेक्सटाइल धरोहर इसे विस्तार के लिए परफेक्ट बनाती है। पटना में हम भारतीय परिधानों की व्यापक रेंज लेकर आए हैं, जो देश की टेक्सटाईल परम्परा का प्रतीक है। हमने पटना के उभरते साड़ी बाज़ार में उल्लेखनीय योगदान देने का लक्ष्य रखा हैं। हमारी ब्राण्ड एथनिक-वियर एन्सेंबल्स एवं शानदार डिज़ाइनों के साथ शहर की महिलाओं के लिए आकर्षक कलेक्शन पेश करती है और तनाएरा को सभी मौकों के लिए बेहतरीन गंतव्य के रूप में स्थापित करती है।"

लॉन्च के अवसर पर तनाएरा 17 अक्टूबर 2023 से 15 नवम्बर 2023 तक शुरूआती गोल्ड कॉयन ऑफर भी लेकर आई है, जिसके तहत ब्राण्ड रु 20,000 से अधिक की खरीददारी करने वाले उपभोक्ताओं को 0.2 ग्राम का तनिष्क का सोने का सिक्का उपहार स्वरूप देगी ।