सुनहरे भविष्य का द्वार खोल रहा है गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के लिए जी.टी.एस.ई. में भाग लेने का अवसर
सफलता पाने की लगन, मन में कुछ करने का जुनून, सपने सच कर दिखाने का असीम उत्साह पर अच्छे मार्गदर्शन और उचित जानकारी का अभाव, कुछ ऐसी ही है बिहार के अधिकतर छात्रों की कहानी। ऐसे में गोल टैलेंट सर्च एग्जाम छात्रों के लिए आशा की किरण बनकर पिछले कई वर्षों से लगातार छात्रों का मार्गदर्शन कर उनके मंजिल तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहा है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों छात्र प्रत्येक वर्ष इसका लाभ ले कर अपनी सफलता की राह को आसान कर रहे हैं, ऐसा कहना है गोल इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं निदेशक श्री विपीन सिंह का, गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के विषय में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी ।
छात्र यह जान नहीं पाते कि जिस सपनों को वो संजोये हैं,
वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा में आखिर सफलता कैसे पायी जाये? उसके लिए तैयारी कैसे की जाये? और अगर उन्हें जानकारी पाने में विलम्ब हो जाता है, तो आज के कठिन प्रतियोगी समय में वे पीछे छूट जाते हैं। ऐसे में उन्हें जरूरत होती है एक ऐसे प्लेटफॉर्म की, जहां वे न केवल अपनी प्रतिभा को जांच सकें, बल्कि साथ-साथ अपने कैरियर विकल्पों की जानकारी लेकर शुरुआती समय से ही खुद को उसके लिए तैयार कर पाएं ।
छात्रों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए गोल इंस्टीट्यूट द्वारा छात्रों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से छात्रों को उनके द्वारा चुने गये कैरियर विकल्पों की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है। चूंकि यह उनके सपने को सच करने में एवं बेहतर भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इसलिए यह छात्रों के लिये अति महत्वपूर्ण है।
दो चरणों में होने वाली इस परीक्षा के द्वारा सर्वप्रथम छात्र यह जान पाएंगे कि दूसरे अन्य छात्रों के बीच वर्तमान में उनका स्थान कहां है।
स्कूल में होने वाले सब्जेक्टिव प्रश्नों के अलावा कंपीटिशन में पूछे जा रहे ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को सॉल्व कैसे करना होता है। इस तरह के प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए माइक्रो लेवल पर तैयारी कैसे की जाती है। टाइम मैनेजमेंट कैसे हो सकता है? एवं निगेटिव मार्किंग से बचने के लिए एक्युरेसी कितनी महत्वपूर्ण है? इन सारे प्रश्नों का उत्तर छात्र गोल टैलेंट सर्च एग्जाम में भाग लेकर जान सकते हैं।
गोल टैलेंट सर्च परीक्षा के उपरांत गोल इंस्टीट्यूट द्वारा पूरे बिहार एवं झारखंड में सेमीनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के विशेषज्ञ सेमीनार में उपस्थित सभी छात्रों को संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सफलता पाने के तरीकों से अवगत करायेंगे।
दूसरे चरण के परीक्षा में चयनित सभी मेधावी छात्रें को उनके ऑल इंडिया रैंक एवं जोनल रैंक के आधार पर लैपटॉप, टैबलेट, बैग एवं कई अन्य पुरस्कारों से पुरस्कृत कर छात्रों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही जीटीएसई की ओर से उनके द्वारा प्राप्त रैंक का सर्टिफिकेट एवं मैडल दिया जाएगा।
इस परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर गोल इंस्टीट्यूट द्वारा चलाये जा रहे क्लास रूम प्रोग्राम एवं अन्य कोर्सों में मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए रूचि रखने वाले छात्रों को 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी ।
Oct 18 2023, 18:22