अमित शाह के बयान पर भूपेश बघेल ने किया पलटवार, कहा- वह चुनी हुई सरकार को धमकी दे रहे हैं, इसमें इनकी पीएचडी है
रायपुर- बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा और भ्रष्टाचारियों को उलटा लटकाने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। उन्होंने दिल्ली रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह आरोप लगाने के अलावा क्या कर सकते हैं ?, वह धमकी दे रहे हैं चुनी हुई सरकार को, उनकी इन सब चीजों पर पीएचडी है। ये छत्तीसगढ़ है, यहां आदिवासी भाई रहते हैं जो आदिवासी संस्कृति मानते हैं, गुरु घासीदास, स्वामी आत्मानंद और कबीर को मानने वाले लोग हैं। यहां भाईचारा व प्रेम की भाषा चलती है। यहां डिवाइड एंड रूल की योजना नहीं चलेगी। शाह चाहते हैं कि किसी भी तरह छत्तीसगढ़ अदाणी को मिल जाए। वह अपने मंसूबे में कभी सफल नहीं होंगे।
बिरनपुर के मामले में सीएम भूपेश ने कहा कि जो घटना घटी उसमें कार्रवाई हो गई। जो आरोपित हैं उनके गिरफ्तार करके चालान पेश कर दिया गया है। मुआवजा की घोषणा भी कर दी। इनके पास छत्तीसगढ़ में किसान, आदिवासी, महिला व युवा का कोई मुद्दा नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह से यह कहना चाहूंगा कि जब 2018 में डबल इंजन की सरकार थी तब आरबीआइ की रिपोर्ट के अनुसार 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे। आज नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार 40 लाख लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए। ये दोनों ही रिपोर्ट है। ये इनकी सरकार की ही रिपोर्ट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि 17 अक्टूबर को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। बहुत ही जल्द कांग्रेस की दूसरी सूची आपके सामने होगी।
Oct 18 2023, 14:20