प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में रामपथ निर्माण कार्य का लिया जायजा
अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन तथा जनपद के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। दीपोत्सव एवं श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तिथियां निश्चित है। विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों को गति दे तथा समयबद्धता के साथ गुणवत्ता बनाए रखते हुये और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये कार्यो को पूरा करें।
उन्होंने कहा कि विगत माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी थी उस बैठक में विभागीय प्रमुख सचिवों के अलावा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे जिसमें उनके द्वारा विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग, नगर विकास आदि से सम्बंधित कार्यो को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिये गये थे। मुख्यमंत्री जी के निर्देश/घोषणा के अनुसार यहां के जनपदीय एवं मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागाध्यक्ष से अनुमोदन लेकर कार्यो में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि पंचकोसी व चौदह कोसी मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार कराने तथा वहां पर पार्किंग आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये इसको भी पूरा किया जाय।
इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि अयोध्या के 37 मंदिरों एवं 41 कुंडों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें 14 कुण्डों का जीर्णोद्धार हो चुका है शेष को भी गुणवत्ता बनाए रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित संस्था के प्रमुखों को विश्वास में लेकर कार्यो को पूर्ण किया जाय। इस कार्य को पर्यटन विभाग एवं पर्यटन विकास निगम तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था समयबद्धता के साथ पूर्ण गुणवत्ता रखते हुए पूर्ण करायें। उन्होंने नगर के इंटर कॉलेजों एवं प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प/स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं में लेकर उनका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) में विभिन्न राज्यों हेतु 32 प्लाटों में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का अवलोकन कर लिया गया है जिसमें गुजरात राज्य को प्लाट का आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है।
श्री शाही ने शेष राज्यों से सम्पर्क कर भूमि आवंटन पत्र दीपोत्सव तक जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग एवं नगर विकास को श्रद्धालुओं को देखते हुए अधिक से अधिक गाइडों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अयोध्या की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। अगले चरण में कृषि मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री डैश बोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक करते हुये उन्होंने कहा कि आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाय और निस्तारित संदर्भो का फीडबैक लिया जाय तथा जिन शिकायतों की पुर्नरावृत्ति हो रही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाय।
कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान (फेस-4) को सभी विभाग आपसी समन्वय करते हुये सफल बनायें, जिसमें महिलाओं से जुड़ें विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें आच्छादित करायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पूर्व में पात्रता सूची के अलावा अब सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 6 सदस्यों वाले परिवारों को भी योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है इसलिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी का गोल्डेन कार्ड बनवाये तथा अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि गेहूं के बीज का वितरण पारदर्शी रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की के0वाई0सी0 कराते हुये बेहतर प्रचार प्रसार किया जाय।समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
बैठक का बिन्दुवार विवरण जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि मंदिर निर्माण के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अंतिम चरणों में है जिसमें रन-वे का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज-1 का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर को जोड़ने वाले अयोध्या के प्रमुख पथों यथा-राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ का निर्माण कार्य तीव्र गति से गतिमान है जिसे प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें सम्पार संख्या 112, सम्पार संख्या 107, सम्पार संख्या 105 व सम्पार संख्या 118ए का कार्य गतिमान है। इसके अलावा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन पार्किंग के लिए 5 मल्टी लेबल पाकिंर्गों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसका संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा फैसलिटी मैनेजमेंट का चयन कर किया जायेगा।
इन मल्टीलेबल पाकिंर्गों में निर्मित दुकानों को अयोध्या में विभिन्न पथों के निर्माण के दौरान पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों को आवंटन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पाकिंर्गों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन कर लिया गया है, जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चैराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट/राजघाट के समीप है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पुरानी अयोध्या की सांस्कृतिकता को संजोने के लिए भी विभिन्न कार्य किये जा रहे है जिसमें जीर्ण शीर्ण अफीम कोठी जिसे साकेत सदन के नाम से जाना जाता है उसका भी जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। उन्होंने निमार्णाधीन अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग के फोर लेन मार्ग का निर्माण के प्रगति के सम्बंध में अवगत कराते हुये बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।
कृषि मंत्री श्री सिंह के समक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियो से अवगत कराते हुये कहा कि मंदिर से 500 मीटर से 5 किमी0 की सीमा में विभिन्न पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है तथा अयोध्या से जुड़े विभिन्न जिलों के मार्गो के समीप भी पार्किंग स्थलों सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थलों आदि का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त अयोध्या के रूटों में टैज्फिक व्यवस्था आदि के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सम्बंध में नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री विशाल सिंह द्वारा अयोध्या शहर की साफ सफाई आदि के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न पथों के किनारे स्थित भवनों के फसाड डिजाइनिंग के कार्यों के सम्बंध में अवगत कराते हुए बताया कि दीपोत्सव तक अयोध्या धाम तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अलावा अयोध्या नगर निगम द्वारा 33 पार्को का कायाकल्प किया गया है, जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली राम चन्दर यादव द्वारा अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि, डी0डी0ओ0 सहित पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के पूर्व मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की तथा समीक्षा बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश के पहले एकीकृत कार्यालय जिसमें नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण का संयुक्त कार्यालय होगा इस हेतु जीजीआईसी के सामने साईं धाम मंदिर के समीप चयनित भूमि का विधि विधान पूर्वक पूजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री श्री सिंह द्वारा निमार्णाधीन राम पथ में फुटपाथ सहित अन्य कार्यो का अवलोकन किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा राम पथ की विशिष्टताओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। इसके बाद हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों का दर्शन किया।
Oct 18 2023, 09:38