ईट बनाने हेेतु मशीन से मिट्टी खुदाई करने की मिली छूूट

अयोध्या।उत्तर प्रदेश में संचालित ईंट भट्ठो की एक मात्र शीर्ष प्रतिनिधि संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति, लखनऊ के तत्वाधान में जनपद ईंट निर्माता समिति अयोध्या ने ईंट मिट्टी खुदाई में हस्तचालन शब्द हटाये जाने पर मुख्यमंत्री जी को दिया धन्यवाद।

 वार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने कहा कि विगत कई वर्षो से ईंट मिट्टी खुदाई में प्रदेश के तमाम जनपदों में जिला प्रशासन, पुलिस, लेखपाल आदि के द्वारा भट्टे वालों का निरन्तर उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसकी शिकायत जिला स्तर पर व मुख्यालय स्तर पर की गई।

 जिलों में हो रहे भट्ठे वालो के उत्पीड़न की शिकायत प्रदेश समिति के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक की गई। मुख्यमंत्री जी ने वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी को समस्या का समाधान निकालने हेतु निर्देशित किया। 

जिसमें दिनांक 10 अक्टूबर, 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट में पास हो जाने के बाद ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में परिवर्तन कर मशीन से 02 मीटर तक मिट्टी खुदाई करने की छूट दी गई है। 

वार्ता को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि ईंट भट्टा स्वामियों को ईंट निर्माण हेतु मिट्टी की आवश्यकता होती है। जिसका जनपद के ईंट भट्ठा स्वामी सरकार को एडवांस विनियमन शुल्क के रूप में राजस्व भी जमा करते है।

 इसके बावजूद ईंट मिट्टी खुदाई के समय स्थानीय पुलिस, लेखपाल, आदि के द्वारा ट्रेक्टर ट्राली, डम्पर आदि को बन्द कर जनपद के भट्ठे वालो का उत्पीड़न किया जाता था। जिसकी जानकारी हमने अपनी प्रदेशीय संस्था उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति को दी। प्रदेश समिति द्वारा संज्ञान में लिये जाने के बाद प्रदेश पदाधिकारियो ने विभागीय स्तर पर, शासन स्तर पर जानकारी देते हुये समाधान निकालने का प्रयास किया।

 मुख्यमंत्री जी को भी ईंट भट्ठे वालो का जिले स्तर पर हो रहे उत्पीड़न की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर ईंट मिट्टी खुदाई के नियमो में कुछ बदलाव कर 02 मीटर तक मिट्टी खोदने की छूट देकर उत्पीड़न से मुक्ति दिलायी गई है। वार्ता में उत्तर प्रदेश ईंट निर्माता समिति के सहमंत्री संजय सावलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की प्रबल इच्छा शक्ति व कुुशल नेतृत्व एवं वित्तमंत्री सुरेश खन्ना जी के प्रयास र्से ईंंट मिट्टी खुुदाई में भट्ठा स्वामी जे.सी.बी. मशीन का इस्तेेमाल कर सकेगेेें। 

जिस हेेतु मुख्यमंत्री जी एवं वित्तमंत्री सुुरेेश खन्ना जी बधाई के पात्र है। जिन्होने प्रदेश में ईंट निर्माताओं के हो रहे उत्पीड़न को समाप्त कराया। जिला कोषाध्यक्ष नारायण दास ने कहा कि यह आदेश निश्चित तौर पर ईंट भट्टों के लिए संजीवनी का कार्य करेगी। जिला मीडिया प्रभारी योगेश केवलानी ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए वार्ता में उपस्थित समस्त पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद दिया तथा जनपद अयोध्या के प्रत्येक भट्ठा स्वामियों ने माननीय मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

 प्रेस वार्ता में समिति के पदाधिकारियों के अलावा सुरेश कुमार, चन्द्रभान मैर्या, सुनील तिवारी, रतन प्रकाश शर्मा, जगदीश सिंह, जितेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, बब्लू सिंह आदि उपस्थित रहे ।

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अयोध्या में रामपथ निर्माण कार्य का लिया जायजा

अयोध्या।उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग के मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा आयुक्त सभागार में अयोध्या विजन तथा जनपद के विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी। इसमें मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम समाप्त हो चुका है। दीपोत्सव एवं श्री राम मंदिर के उद्घाटन की तिथियां निश्चित है। विभागीय अधिकारी अपने-अपने कार्यों को गति दे तथा समयबद्धता के साथ गुणवत्ता बनाए रखते हुये और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये कार्यो को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि विगत माह में मुख्यमंत्री जी द्वारा अयोध्या के विकास कार्यो की समीक्षा की गयी थी उस बैठक में विभागीय प्रमुख सचिवों के अलावा विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे जिसमें उनके द्वारा विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग, आवास विभाग, नगर विकास आदि से सम्बंधित कार्यो को समयबद्धता के साथ करने के निर्देश दिये गये थे। मुख्यमंत्री जी के निर्देश/घोषणा के अनुसार यहां के जनपदीय एवं मण्डलीय अधिकारी अपने-अपने विभागाध्यक्ष से अनुमोदन लेकर कार्यो में तेजी लायें। उन्होंने कहा कि पंचकोसी व चौदह कोसी मार्ग पर स्थित धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार कराने तथा वहां पर पार्किंग आदि की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये इसको भी पूरा किया जाय।

इस अवसर पर कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि अयोध्या के 37 मंदिरों एवं 41 कुंडों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जिसमें 14 कुण्डों का जीर्णोद्धार हो चुका है शेष को भी गुणवत्ता बनाए रखते हुए जनप्रतिनिधियों एवं सम्बंधित संस्था के प्रमुखों को विश्वास में लेकर कार्यो को पूर्ण किया जाय। इस कार्य को पर्यटन विभाग एवं पर्यटन विकास निगम तथा सम्बंधित कार्यदायी संस्था समयबद्धता के साथ पूर्ण गुणवत्ता रखते हुए पूर्ण करायें। उन्होंने नगर के इंटर कॉलेजों एवं प्राथमिक विद्यालयों का कायाकल्प/स्मार्ट सिटी आदि योजनाओं में लेकर उनका सौन्दर्यीकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा अयोध्या में विकसित की जा रही ग्रीन फील्ड टाउनशिप (नव्य अयोध्या) में विभिन्न राज्यों हेतु 32 प्लाटों में 15 राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा भूमि का अवलोकन कर लिया गया है जिसमें गुजरात राज्य को प्लाट का आवंटन पत्र भी जारी हो चुका है।

श्री शाही ने शेष राज्यों से सम्पर्क कर भूमि आवंटन पत्र दीपोत्सव तक जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने पर्यटन विभाग एवं नगर विकास को श्रद्धालुओं को देखते हुए अधिक से अधिक गाइडों की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अयोध्या की साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। अगले चरण में कृषि मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री डैश बोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका (विकास कार्यो से सम्बंधित) की समीक्षा बैठक करते हुये उन्होंने कहा कि आईजीआरएस तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण पूर्ण गुणवत्ता के साथ किया जाय और निस्तारित संदर्भो का फीडबैक लिया जाय तथा जिन शिकायतों की पुर्नरावृत्ति हो रही है उस पर विशेष ध्यान दिया जाय।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये कहा कि मिशन शक्ति के तहत विशेष अभियान (फेस-4) को सभी विभाग आपसी समन्वय करते हुये सफल बनायें, जिसमें महिलाओं से जुड़ें विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से उन्हें आच्छादित करायें। स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत पूर्व में पात्रता सूची के अलावा अब सरकार द्वारा पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत 6 सदस्यों वाले परिवारों को भी योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया है इसलिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर सभी का गोल्डेन कार्ड बनवाये तथा अस्पतालों में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। कृषि विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुये उर्वरकों एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा कि गेहूं के बीज का वितरण पारदर्शी रूप से कराया जाना सुनिश्चित किया जाय तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित किसानों की के0वाई0सी0 कराते हुये बेहतर प्रचार प्रसार किया जाय।समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा कृषि मंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

बैठक का बिन्दुवार विवरण जिलाधिकारी द्वारा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि मंदिर निर्माण के साथ ही देश के विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मयार्दा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण अंतिम चरणों में है जिसमें रन-वे का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण भी शीघ्र पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के फेज-1 का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। इसके साथ ही श्रीराम मंदिर को जोड़ने वाले अयोध्या के प्रमुख पथों यथा-राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ का निर्माण कार्य तीव्र गति से गतिमान है जिसे प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न रेलवे उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें सम्पार संख्या 112, सम्पार संख्या 107, सम्पार संख्या 105 व सम्पार संख्या 118ए का कार्य गतिमान है। इसके अलावा अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं के वाहन पार्किंग के लिए 5 मल्टी लेबल पाकिंर्गों का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, जिसका संचालन अयोध्या विकास प्राधिकरण के द्वारा फैसलिटी मैनेजमेंट का चयन कर किया जायेगा।

इन मल्टीलेबल पाकिंर्गों में निर्मित दुकानों को अयोध्या में विभिन्न पथों के निर्माण के दौरान पूर्ण रूप से विस्थापित दुकानदारों को आवंटन कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पाकिंर्गों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन कर लिया गया है, जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चैराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट/राजघाट के समीप है। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि पुरानी अयोध्या की सांस्कृतिकता को संजोने के लिए भी विभिन्न कार्य किये जा रहे है जिसमें जीर्ण शीर्ण अफीम कोठी जिसे साकेत सदन के नाम से जाना जाता है उसका भी जीर्णोद्वार कराया जा रहा है। उन्होंने निमार्णाधीन अयोध्या अकबरपुर बसखारी मार्ग के फोर लेन मार्ग का निर्माण के प्रगति के सम्बंध में अवगत कराते हुये बताया कि उक्त सड़क निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

कृषि मंत्री श्री सिंह के समक्ष वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर द्वारा दीपोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सम्बंध में पुलिस विभाग द्वारा की जा रही तैयारियो से अवगत कराते हुये कहा कि मंदिर से 500 मीटर से 5 किमी0 की सीमा में विभिन्न पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है तथा अयोध्या से जुड़े विभिन्न जिलों के मार्गो के समीप भी पार्किंग स्थलों सहित अन्य सुविधाओं के लिए स्थलों आदि का चयन किया गया है। इसके अतिरिक्त अयोध्या के रूटों में टैज्फिक व्यवस्था आदि के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सम्बंध में नगर आयुक्त/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण श्री विशाल सिंह द्वारा अयोध्या शहर की साफ सफाई आदि के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न पथों के किनारे स्थित भवनों के फसाड डिजाइनिंग के कार्यों के सम्बंध में अवगत कराते हुए बताया कि दीपोत्सव तक अयोध्या धाम तथा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा तक समस्त कार्यो को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके अलावा अयोध्या नगर निगम द्वारा 33 पार्को का कायाकल्प किया गया है, जिसका संचालन नगर निगम द्वारा किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव द्वारा जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो के सम्बंध में प्रस्तुतीकरण किया गया।

बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता, विधायक रुदौली राम चन्दर यादव द्वारा अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं की ओर मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन,अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) महेन्द्र कुमार सिंह, उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह, परियोजना निदेशक आर0पी0 सिंह, उप निदेशक कृषि, डी0डी0ओ0 सहित पीडब्ल्यूडी विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक के पूर्व मंत्री द्वारा सर्किट हाउस में पार्टी के प्रमुख कार्यकतार्ओं के साथ बैठक की तथा समीक्षा बैठक के उपरांत प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदेश के पहले एकीकृत कार्यालय जिसमें नगर निगम एवं अयोध्या विकास प्राधिकरण का संयुक्त कार्यालय होगा इस हेतु जीजीआईसी के सामने साईं धाम मंदिर के समीप चयनित भूमि का विधि विधान पूर्वक पूजन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, नगर आयुक्त विशाल सिंह, नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्त, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह सहित नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद मंत्री श्री सिंह द्वारा निमार्णाधीन राम पथ में फुटपाथ सहित अन्य कार्यो का अवलोकन किया। जिलाधिकारी नितीश कुमार द्वारा राम पथ की विशिष्टताओं के सम्बंध में अवगत कराया गया। इसके बाद हनुमानगढ़ी आदि मंदिरों का दर्शन किया।

*मिशन -शक्त, अभियान के अन्तर्गत अयोध्या पुलिस*

अयोध्या।जनपद अयोध्या के समस्त थानों की महिला पुलिस दल व नारी सुरक्षा दल द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने हेतु शासन द्वारा जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेलपलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

महिला सशक्तिकरण मिशन शक्ति फेस-4 अभियान के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री जी की योजनाओं की जानकारी बालिकाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे लाभप्रद जानकारी दी गई जैसे (1)प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, (2)मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, (3)अभ्युदय योजना, (4)मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, (5)निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना, (6)राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के बारे में पंपलेट वितरित कर निरन्तर जागरूक किया जा रहा है।

“मिशन शक्ति अभियान-फेज 4” के तहत समस्त थानों पर गठित एण्टी रोमियों टीम द्वारा शारदीय नवरात्र में क्षेत्र में भ्रमण कर पूजा पण्डालों पर महिलाओं/बालिकाओं के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के जन-जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं, पूजा पंडाल में मिशन शक्ति पर आधारित गीत को बजवाकर जागरूक किया जा रहा है, शारदीय नवरात्र के दौरान सभी पूजा पण्डालों एवं मंदिरों के आस पास महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा हेतु महिला पुलिस कर्मी डियूटी पर नियुक्त हैं।

साथ ही गली/मोहल्लों ,बाजारों, सडकों पर बेवजह घूम रहे लड़कों/शोहदों से पूछताछ कर बेवजह इधर-उधर न घूमनें की सख्त हिदायत दी गयी। वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें।

यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।

*कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या में रैली के जरिए छात्राओं ने दिया नारी सशक्तिकरण का संदेश*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में मिशन नारी शक्ति के तहत एनएसएस के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। यह रैली कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में निकाली गई।

रैली के जरिए छात्राओं ने महिलाओं के प्रति सामाजिक समता, स्वतंत्रता, न्याय एवं राजनीतिक अधिकारों को मजबूती के साथ रखा। इस दौरान छात्राओं ने महिला हूं लड़ सकती हूं, देश को आगे बढ़ाना है तो नारी को सशक्त बनाना है, नहीं सहना है अत्याचार नारी शक्ति की यही पहचान आदि स्लोगन को दोहराकर नारी सशक्तिकरण को और मजबूती दी।

इस दौरान छात्रों को उनके अधिकारो के बारे में बताया गया। रैली की शुरुआत छात्रों ने प्रशासनिक भवन से की और दो नंबर गेट होते हुए पूरे विश्वविद्यालय परिसर में भ्रमण किया।

इस मौके पर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी. नियोगी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उलमन यशमिता नितिन, डॉ निरंजन, डॉ मुकेश कुमार, डॉ देवनारायण पटेल सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे अयोध्या, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू*

अयोध्या।अयोध्या जिला के प्रभारी मंत्री , कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज अयोध्या में आए हुए है । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज राजकीय अतिथि गृह आने पर प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

कृषि मंत्री श्री शाही द्वारा अयोध्या कमिश्नर के सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर , मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव , अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत अन्य कई अधिकारियो की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव आदि मौजूद है ।

*उड़ीसा के राज्यपाल का आज होगा अयोध्या में आगमन*

अयोध्या।उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल आज से अयोध्या के तीन दिवसीय दौरे पर, आज 3:00 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, एक होटल में ठहरेंगे राज्यपाल, 7:00 बजे राम कथा पार्क में चल रही फिल्मी रामलीला के होंगे चीफ गेस्ट, कल 18 अक्टूबर को करेंगे राम लला का दर्शन पूजन, निर्माणाधीन राम मंदिर का करेंगे अवलोकन, 19 अक्टूबर को लगभग 12.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 21 अक्टूबर को आने की संभावना*

अयोध्या।अयोध्या में 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की चर्चा तेज हो गई है ।

बताया जाता है कि मुख्यमत्री दो दिवसीय अयोध्या के दौरे पर आयेगे और भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दीपोत्सव व विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और 21 अक्टूबर की देर शाम विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ।

11 नवंबर को दीपोत्सव व 22 जनवरी 2024 को है भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसकी अयोध्या में चल रही है व्यापक तैयारियां।

*जगतगुरु परमहंस आचार्य बोले- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसे 25 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा , जानिये क्यों कहा*

अयोध्या । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह अयोध्या में चर्चा में बने रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर बड़ा विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जिन्ना के बजाय हिंदू महासभा की भूमिका के संबंध में दिए गए बयान को लेकर परमहंस आचार्य ने कहा कि जो कुछ भी कहा गया उसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने सोमवार को कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा. ये पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता करूंगा क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसको कोई गोली नहीं मारता है तो जरूरत पड़ेगी तो मैं स्वयं इसको गोली मारूंगा।

इस बयान के पहले उन्होंने जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर जलाए. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश का विभाजन करने वाला राक्षस मोहम्मद अली जिन्ना का हमने पुतला जलाया और जिन्ना पुत्र सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी पुतला जलाया। क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा वो सही नहीं है। मौर्य ने कहा कि देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना नहीं बल्कि हिंदू महासभा और वीर सावरकर हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य आज इनाम की घोषणा करता हूं कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को सहन नहीं किया जाएगा. वे इससे पहले भी ऐसे बयान कई बार दे चुके हैं।

अयोध्या में होम स्टे योजना के लिए आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में होम स्टे योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गयी । मण्डलायुक्त ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृहद स्तर पर बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनको उच्च स्तर की मूलभूत सुविधाये यथा-ठहरने, खाने आदि सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या में विभिन्न होटलों की स्थापना के साथ ही अयोध्या के निवासियों के घरों को होम स्टे योजना के तहत जोड़ा जा रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को अयोध्या के आतिथ्य भाव से रूबरू होने के साथ यहां निवासियों के आय सृजन के साधन उपलब्ध होंगे।

बैठक में होम स्टे योजना की प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि अब तक 408 भवन स्वामियों के होम स्टे योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 339 लोगों के आन बोर्ड किया जा चुका है तथा शेष लोगों का प्रक्रियाधीन है। इसकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी इस पर उन्होंने कहा कि जनवरी तक 1000 भवन स्वामियों को होम स्टे योजना से जोड़ना है इस हेतु नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों तथा उसके आसपास के गांवों में सर्वे कराकर अधिक से अधिक भवन स्वामियों को योजना से जोड़ा जाय।उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को सप्ताहवार कितने घरों को जोड़ा जायेगा इसकी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए फॉलोअप करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त उन्होंने होम स्टे योजना के आॅनलाइन पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था शॉप क्लूज के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि अतिथि देवों भव: की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है । बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, सचिव प्राधिकरण सतेंद्र कुमार सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय व उप निदेशक पर्यटन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

समाजसेवी टीम ने छात्रा को भेंट किया सिलाई मशीन


अयोध्या।अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने अपने 34 वां जन्मदिन वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित अपना स्कूल में पहुँचकर केक काटकर व सब्जी पूड़ी बाँटकर धूमधाम के साथ मनाया । कार्यक्रम की शुरूआत रणजीत यादव ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीपक जलाकर किया। इसके उपरान्त कानपुर निवासी वीरेन्द्र सारस्वत द्वारा भेंट किये गए केक को रणजीत यादव ने काटकर बच्चों और अतिथियों में वितरित किया। अपना स्कूल के बच्चों ने खाकी वाले गुरुजी को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दिया।

इसके बाद जयसिंहपुर वार्ड के सभी बच्चों के साथ उनके माता-पिता को बैठाकर सम्मान के साथ पत्तल में परोस कर सब्जी पूड़ी खिलाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजन यादव लोकोपायलट,अशोक यादव प्रबंधक श्री विजयकृष्ण आईटीआई ,धीरज श्रीवास्तव स्टेनो सीजेएम कोर्ट,शिल्पी चौरसिया लिपिक न्यायालय व अयोध्या कैंट जंक्शन के लोकोपायलट कुलदीप,आशीष,हेमंत,सुरेंद्र,अमन ने मिलकर छात्रा तराना को सिलाई मशीन भेंट किया। रुदौली में नियुक्त सहायक अध्यापक अभिषेक राजपाल और उनकी पत्नी शालिनी राजपाल ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ बखूबी पढ़ाया। साकेत कॉलेज की छात्रा अंशिका सिंह और शिवानी शर्मा ने खूबसूरत रंगोली बनाई। बच्चों ने गुब्बारे और रंग बिरंगी झालर से सजावट किया था। इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा , पुलिस आफिस में नियुक्त बलराम समाजसेवी रीना सिंह और रुचिरा सिंह मौजूद रही।