*बसपा नेता के होटल ‘श्री गुरु शरणम्’ को ध्वस्त करने को गरजा प्रशासन का बुलडोजर, छाबनी में तब्दील रही ठंडी सड़क*
फर्रुखाबाद l जिला प्रशासन नें तमाम सुनवाई और नोटिस आदि की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बसपा नेता अनुपम दुबे के होटल को ध्वस्त करनें की तैयारी कर ली गई है| प्रशासनिक अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे | ठंडी सड़क को छाबनी में तब्दील कर दिया गया है|
जहाँ परिंदा को भी पर मारनें की इजाजत नही दी गयी है| बसपा नेता की पत्नी ने उच्च न्यायालय के आदेश की जानकारी दी लिखित आदेश न होने के कारण प्रशासन ने उस पर कोई ध्यान नहीं दिया l होटल पर होटल पर प्रशासन के दो बुलडोजर ने पिछले हिस्से को गिराना शुरू कर दिया है l
फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरटटा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे हत्या व अन्य मामलों में जेल ने निरुद्ध है| शहर के ठंडी सड़क स्थित होटल श्री गुरु शरणम् को ध्वस्त करनें के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है| कई बार अपीलों को सुनवाई के बाद खारिज करते हुए जिला प्रशासन नें होटल को ध्वस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी|
सोमवार सुबह लगभग चार बजे से ही ठंडी सड़क पर भारी पुलिस बल लगाया गया| ठंडी सड़क को लाल दरबाजे फब्बारे के निकट आईटीआई के निकट चार जगह बैरियर लगाकर आनें जानें वालों पर रोंक लगा दी गयी है| पैदल भी किसी को निकलनें की इजाजत नही दी जा रही है|
नगर पालिका व राजस्व कर्मियों के पास जारी किये गये है| उन्हें देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है| मीडिया कर्मियों को भी होटल से दूर रखा गया है l नगर मजिस्ट्रेट सतीश चन्द्र, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर मौजूद है|
फिलहाल प्रशासन के मौके पर आनें से ठंडी सड़क का माहौल गर्म हो गया है| ठंडी सड़क का पूरा बाजार बंद है|
बसपा नेता डॉ अनूपम दुबे के होटल गुरु शरणम पैलेस के ध्वस्तीकरण को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है l होटल से नगर पालिका के वाहनों में सामान भरकर जाना शुरू हो गया है l नगर पालिका के कई वाहन होटल से सामान लादकर रवाना हुए l
आला अधिकारियों के साथ जनपद की पुलिस सहित कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी आदि जनपदों का भारी पुलिस बल मौजूद रहा l
इनसेड
बसपा नेता के होटल गुरु सरणाम पैलेस को लेकर प्रशासन ने सोमवार को गिराने की तेयारी से पहले अधिकारी कमरो में रखे समान की गिनती कर रहे हैं। मशीनें बाहर से आ रही है ठडी सड़क पर जनता का अवगामन बंद।।
इनसेट
बसपा नेता के होटल श्री गुरु शरणम को ध्वस्त करने को लेकर प्रशासन ने शहर की सबसे व्यस्ततम ठंडी सड़क छावनी में तब्दील रही lहोटल के दोनों तरफ करीब 500 मीटर के दायरे में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है lलालगेट फब्बारे के पास और आईटीआई चौराहा के पास सहित चार जगह बेरी कटिंग की गई है l नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों के पास जारी किए गए अन्य किसी को पैदल भी नहीं निकलने दिया जा रहा है l राजस्व कर्मियों व नगर पालिका कर्मियों को पास देखकर प्रवेश दिया जा रहा है l मीडिया कर्मियों को भी होटल से काफी दूर रखा गया है l बेरीकेटिंग के अंदर मीडिया कर्मियों को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है l
इनसेट
बसपा नेता के होटल गिरने की कार्रवाई तेज हो गई है l ठंडी सड़क स्थित होटल गुरु शरण पर प्रशासन के दो बुलडोजर व पोकलेड गरज रहे हैं l सुबह से बराबर प्रशासन कार्रवाई करने में जुट गया था l कार्रवाई में उच्च न्यायालय के दखल की बात सामने आने पर कुछ देर के लिए करवाई रुक गई थी l उच्च न्यायालय से बसपा नेता के पक्ष में राहत न मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है बुलडोजरों ने होटल के पिछले हिस्से मोहल्ला अंडियाना के तरफ से दीवाल को ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया गया है lबसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे ने हाई कोर्ट से राहत मिलने की बात अधिकारियों से कही थी lएडीएम ने बयान में कहा कि ध्वतिकरण रोकने के संबंध में कोई आदेश नहीं मिला है lबसपा नेता के ऊपर गैंगस्टर, हत्या, रंगदारी समेत करीब चार दर्जन मुकदमे दर्ज हैं l
इनसेट
बसपा नेता के होटल गुरु शरणम पैलेस पर प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंच कर मीडिया को बताया कि उच्च न्यायालय प्रयागराज की जस्टिस ने सुनबाई चलने तक होटल को डिमोनेशन न करने का आदेश जारी किया गया है l उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किए जाने की जानकारी दी lमीनाक्षी दुबे ने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णय के संबंध में यहां पर मौजूद अधिकारियों को भी जानकारी दी गई l फिर भी उच्च न्यायालय के आदेश को न मानते हुए होटल को गिराया जाता है तो अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी lहोटल के ध्वस्तीकरण को लेकर सुबह से ही जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे l लगातार होटल से नगर पालिका कर्मियों व राजस्व कर्मियों द्वारा सामान निकाला जा रहा है l
Oct 17 2023, 17:15