*कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे अयोध्या, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू*

अयोध्या।अयोध्या जिला के प्रभारी मंत्री , कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज अयोध्या में आए हुए है । प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का आज राजकीय अतिथि गृह आने पर प्रशासन की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।

कृषि मंत्री श्री शाही द्वारा अयोध्या कमिश्नर के सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर , मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव , अयोध्या नगर आयुक्त विशाल सिंह समेत अन्य कई अधिकारियो की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं।

इस अवसर पर अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता , रूदौली विधायक राम चन्द्र यादव आदि मौजूद है ।

*उड़ीसा के राज्यपाल का आज होगा अयोध्या में आगमन*

अयोध्या।उड़ीसा के राज्यपाल प्रो गणेशी लाल आज से अयोध्या के तीन दिवसीय दौरे पर, आज 3:00 बजे पहुंचेंगे अयोध्या, एक होटल में ठहरेंगे राज्यपाल, 7:00 बजे राम कथा पार्क में चल रही फिल्मी रामलीला के होंगे चीफ गेस्ट, कल 18 अक्टूबर को करेंगे राम लला का दर्शन पूजन, निर्माणाधीन राम मंदिर का करेंगे अवलोकन, 19 अक्टूबर को लगभग 12.30 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

*अयोध्या में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 21 अक्टूबर को आने की संभावना*

अयोध्या।अयोध्या में 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की चर्चा तेज हो गई है ।

बताया जाता है कि मुख्यमत्री दो दिवसीय अयोध्या के दौरे पर आयेगे और भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह दीपोत्सव व विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और 21 अक्टूबर की देर शाम विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे ।

11 नवंबर को दीपोत्सव व 22 जनवरी 2024 को है भगवान राम लला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह जिसकी अयोध्या में चल रही है व्यापक तैयारियां।

*जगतगुरु परमहंस आचार्य बोले- सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसे 25 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा , जानिये क्यों कहा*

अयोध्या । सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की तरह अयोध्या में चर्चा में बने रहने वाले जगतगुरु परमहंस आचार्य ने एक बार फिर बड़ा विवादित बयान दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम और भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जिन्ना के बजाय हिंदू महासभा की भूमिका के संबंध में दिए गए बयान को लेकर परमहंस आचार्य ने कहा कि जो कुछ भी कहा गया उसे कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।

उन्होंने सोमवार को कहा कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ रुपये का इनाम दूंगा. ये पैसे उसके घर भिजवा दूंगा और उसकी विधि सहायता करूंगा क्योंकि इसने सभी हदें पार कर दी हैं। अब इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बावजूद भी अगर इसको कोई गोली नहीं मारता है तो जरूरत पड़ेगी तो मैं स्वयं इसको गोली मारूंगा।

इस बयान के पहले उन्होंने जिन्ना और स्वामी प्रसाद मौर्य के पोस्टर जलाए. जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश का विभाजन करने वाला राक्षस मोहम्मद अली जिन्ना का हमने पुतला जलाया और जिन्ना पुत्र सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का भी पुतला जलाया। क्योंकि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो कहा वो सही नहीं है। मौर्य ने कहा कि देश के विभाजन का जिम्मेदार जिन्ना नहीं बल्कि हिंदू महासभा और वीर सावरकर हैं।

उन्होंने कहा कि अयोध्या से मैं तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य आज इनाम की घोषणा करता हूं कि सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को जो गोली मारेगा मैं उसको 25 करोड़ का इनाम दूंगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान को सहन नहीं किया जाएगा. वे इससे पहले भी ऐसे बयान कई बार दे चुके हैं।

अयोध्या में होम स्टे योजना के लिए आयोजित हुई बैठक

अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में होम स्टे योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गयी । मण्डलायुक्त ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृहद स्तर पर बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनको उच्च स्तर की मूलभूत सुविधाये यथा-ठहरने, खाने आदि सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या में विभिन्न होटलों की स्थापना के साथ ही अयोध्या के निवासियों के घरों को होम स्टे योजना के तहत जोड़ा जा रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को अयोध्या के आतिथ्य भाव से रूबरू होने के साथ यहां निवासियों के आय सृजन के साधन उपलब्ध होंगे।

बैठक में होम स्टे योजना की प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि अब तक 408 भवन स्वामियों के होम स्टे योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 339 लोगों के आन बोर्ड किया जा चुका है तथा शेष लोगों का प्रक्रियाधीन है। इसकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी इस पर उन्होंने कहा कि जनवरी तक 1000 भवन स्वामियों को होम स्टे योजना से जोड़ना है इस हेतु नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों तथा उसके आसपास के गांवों में सर्वे कराकर अधिक से अधिक भवन स्वामियों को योजना से जोड़ा जाय।उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को सप्ताहवार कितने घरों को जोड़ा जायेगा इसकी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए फॉलोअप करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त उन्होंने होम स्टे योजना के आॅनलाइन पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था शॉप क्लूज के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि अतिथि देवों भव: की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है । बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, सचिव प्राधिकरण सतेंद्र कुमार सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय व उप निदेशक पर्यटन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

समाजसेवी टीम ने छात्रा को भेंट किया सिलाई मशीन


अयोध्या।अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने अपने 34 वां जन्मदिन वंचित वर्ग के बच्चों के लिए समर्पित अपना स्कूल में पहुँचकर केक काटकर व सब्जी पूड़ी बाँटकर धूमधाम के साथ मनाया । कार्यक्रम की शुरूआत रणजीत यादव ने माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दीपक जलाकर किया। इसके उपरान्त कानपुर निवासी वीरेन्द्र सारस्वत द्वारा भेंट किये गए केक को रणजीत यादव ने काटकर बच्चों और अतिथियों में वितरित किया। अपना स्कूल के बच्चों ने खाकी वाले गुरुजी को उपहार देकर जन्मदिन की बधाई दिया।

इसके बाद जयसिंहपुर वार्ड के सभी बच्चों के साथ उनके माता-पिता को बैठाकर सम्मान के साथ पत्तल में परोस कर सब्जी पूड़ी खिलाया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राजन यादव लोकोपायलट,अशोक यादव प्रबंधक श्री विजयकृष्ण आईटीआई ,धीरज श्रीवास्तव स्टेनो सीजेएम कोर्ट,शिल्पी चौरसिया लिपिक न्यायालय व अयोध्या कैंट जंक्शन के लोकोपायलट कुलदीप,आशीष,हेमंत,सुरेंद्र,अमन ने मिलकर छात्रा तराना को सिलाई मशीन भेंट किया। रुदौली में नियुक्त सहायक अध्यापक अभिषेक राजपाल और उनकी पत्नी शालिनी राजपाल ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ बखूबी पढ़ाया। साकेत कॉलेज की छात्रा अंशिका सिंह और शिवानी शर्मा ने खूबसूरत रंगोली बनाई। बच्चों ने गुब्बारे और रंग बिरंगी झालर से सजावट किया था। इस अवसर पर अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा , पुलिस आफिस में नियुक्त बलराम समाजसेवी रीना सिंह और रुचिरा सिंह मौजूद रही।

बेरोजगारों को दी गई आवश्यक जानकारी

अयोध्या।जनपद की ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा शिक्षित बेरोजगारों का स्वरोजगार के तलाश मे बडे शहरों की तरफ पलायन को कम करने की उद्देश्य से उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से एवं जनपद के स्थानीय बैंको के सहयोग से संचालित भारत सरकार की ह्लप्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रमह्ल के अन्तर्गत बैंकों द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हुये अपने ही जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में विविध ग्रामोद्योगी इकाइयों की स्थापना कराये जाने का प्राविधान है।

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित इस कार्यक्रम/योजना के अन्तर्गत ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले स्वरोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले शिक्षित बेरोजगारों महिला/पुरूष लाभार्थियों  जिनकी आयु 18 वर्श से अधिक होए इनके लिये स्थानीय बैंकों के माध्यम से उत्पादन के क्षेत्र में अधिकतम 50 लाख रुपए एवं सेवा के क्षेत्र में अधिकतम 20 लाख रू0 परियोजना लागत तक की वित्तीय सहायता सुलभ कराते हुये ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों के पक्ष में परियोजना लागत का अधिकतम 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (महिलाए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यॉंग व भूतपूर्व सैनिकों) लाभार्थियों के पक्ष में अधिकतम 35 प्रतिशत एकमुश्त मार्जिन मनी (अनुदान) धनराशि उपलब्ध कराया जाता है। इसी प्रकार जनपद के शहरी क्षेत्रों सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियों के पक्ष में परियोजना लागत का अधिकतम 15 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग (महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिब्यॉंग व भूतपूर्व सैनिकों) लाभार्थियों के पक्ष में अधिकतम 25 प्रतिशत एकमुश्त मार्जिन मनी (अनुदान) धनराशि उपलब्ध कराया जाता है। उपलब्ध कराया जाता है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत सामान्य वर्ग में पुरुष लाभार्थियों को परियोजना लागत का स्वयं का अंश 10 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लाभार्थियों को मात्र 5 प्रतिशत ही लगाना होता है।  स्वरोजगार स्थापना में रूचि रखने वाले जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले शिक्षित बेरोजगार महिला पुरुष लाभार्थी अपने ऋण आवेदन-पत्र (निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, पैन कार्ड, दो फोटो, सी0ए0 द्वारा निर्मित परियोजना लागत एवं ग्राम प्रधान से अनापत्ति प्रमाण-पत्र सहित) अभिलेखों के साथ वेबसाइट  स्रेीॅस्र-ी पोर्टल पर दिनांक 20 अक्टूबर 2023 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते है। उक्त जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अयोध्या ने दी  है।

*दीपोत्सव में 51 घाटों पर 14 गुणे 14 में 12 हजार 500 ब्लाक में दीप प्रज्ज्वलित होंगे*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर अयोध्या के 51 घाटों के चिन्हित स्थलों पर मार्किंग के कार्यों में तेजी लाई गई। सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के कुशल मार्गदर्शन में सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील ने विश्वविद्यालय के कर्मियों के साथ राम की पैड़ी पर दीए सजाने के चिन्हित स्थलों पर मार्किंग कराई। 51 घाटों पर 21 लाख से अधिक दीपों को प्रज्ज्वलित किया जायेगा।

इसके लिए घाटों पर 14 गुणे 14 के 12 हजार 500 ब्लाक बनाये जायेंगे जिनमें 24 लाख दीए बिछाये जायेंगे। विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों, स्वयंसेवी संस्थाओं के 25 हजार वालंटियर्स सातवीं बार के दीपोत्सव में छठवीं बार गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करेंगे। दीपोत्सव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 गोयल ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसके लिए 21 समितियां बनाई गई। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य, आचार्य, सह आचार्य एवं सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

इसमें विश्वविद्यालय के आला अधिकारियों व नोडल अधिकारी द्वारा समीक्षा की जा रही है। अविवि के दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो0 संत शरण मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव मोहम्मद सहील द्वारा घाटों के मार्किंग कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

एक सप्ताह में चिन्हित स्थलों पर मार्किंग का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। दीपोत्सव में विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए 08 नवम्बर से घाटों पर दीए पहुॅचने शुरू हो जायेंगे। वालंटियर्स को दीए जलाने में कोई असुविधा न हो इसका भी मार्किंग करते समय ध्यान दिया जा रहा है।

*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दिया बच्चो के प्रश्नों का जबाव*

अयोध्या ।टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की सहादतगंज शाखा में कक्षा 12 के बच्चों द्वारा अयोध्या के म्युनिसिपल कमिश्नर विशाल सिंह एवं मेयर गिरीश पति त्रिपाठी का साक्षात्कार लिया गया ।सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों म्युनिसिपल कमिश्नर विशाल सिंह एवं मेयर गिरीश पति त्रिपाठी का स्वागत कर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी ।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह , प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी समेत सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । कक्षा 12 के ओम अवस्थी एवं ऐमन मेहताब द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये गए जिसमें उनकी जीवन शैली ,राजनीतिक जीवन ,लक्ष्य की प्राप्ति, शहर का विकास, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कार्य, स्वच्छ पर्यावरण, सार्वजनिक परिवहन, पार्क एवं मनोरंजन ,वर्तमान में फैलने वाले बीमारियों के विषय में तथा उनके रोकथाम में हो रहे प्रयास के विषय में पूछा गया।

इसके अतिरिक्त और भी छात्र-छात्राओं द्वारा मन में उठ रहे प्रश्नों को पूछा गया तथा जानकारी हासिल की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी द्वारा मुख्य अतिथियों को अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल नें जिलाधिकारी नितीश कुमार के साथ लिया जायजा*

अयोध्या ।मंडलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को आवागमन की उच्च स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराए जाने व श्री राम जन्मभूमि मंदिर तक श्रद्धालुओं की पहुंच सुगम करने के दृष्टिगत अयोध्या में निर्माणाधीन राम पथ पर सहादतगंज में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटों व फुटपाथ निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने पथ के समस्त कार्यों को तीव्र गति से करने तथा समस्त स्ट्रीट लाइटों के पालों को संरेखण व लंबवत लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड–3 ध्रुव अग्रवाल व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।