*वेडिंग जोन में सन्नाटा,पटरी पर सजा बाजार*
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मुहिम कालीन नगरी में सफल होती नहीं दिख रही है। लाखों रुपए खर्च कर वेडिंग जोन तैयार कर दिए गए, लेकिन दुकानदार उससे दूरी बनाए हुए हैं। इस कारण भदोही, ज्ञानपुर, खमरिया, घोसिया,नई बाजार में ठेले और रेड्डी वाले सड़क पर अतिक्रमण कर अपनी दुकानें चला रहे हैं। इससे आए दिन शाम को जाम की स्थिति बन जाती है।
जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, घोसिया, खमरिया, सुरियावां और नई बाजार में करीब 15 लाख की लागत से वेडिंग जोन बनकर तैयार है। ज्ञानपुर में 22 दुकानदारों को यहां दुकानें आवंटित कर दी गई है।
आवंटन के एक साल बाद भी दुकानदार नदारद है। गोपीगंज को छोड़कर अन्य नगरों में भी वेडिंग जोन का यही हाल है। ज्ञानपुर नगर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के समीप वेडिंग जोन बना है। यहां दुकानदार की बजाए आसपास के लोग या तो वाहन खड़ी करते हैं या दोपहर से आराम करते हैं।
वेडिंग जोन में दुकानदारों के न जाने से ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, दुर्गागंज त्रिमुहानी, केएनपीजी कॉलेज पर अभी दुकानें सजी है। इससे जाम की समस्या होती है।






Oct 17 2023, 13:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k