अयोध्या में होम स्टे योजना के लिए आयोजित हुई बैठक
![]()
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में होम स्टे योजना के प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित की गयी । मण्डलायुक्त ने कहा कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में वृहद स्तर पर बढ़ोत्तरी होने के साथ ही उनको उच्च स्तर की मूलभूत सुविधाये यथा-ठहरने, खाने आदि सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या में विभिन्न होटलों की स्थापना के साथ ही अयोध्या के निवासियों के घरों को होम स्टे योजना के तहत जोड़ा जा रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों को अयोध्या के आतिथ्य भाव से रूबरू होने के साथ यहां निवासियों के आय सृजन के साधन उपलब्ध होंगे।
बैठक में होम स्टे योजना की प्रगति की जानकारी देते हुये अवगत कराया गया कि अब तक 408 भवन स्वामियों के होम स्टे योजना हेतु आवेदन प्राप्त हुये जिसमें से 339 लोगों के आन बोर्ड किया जा चुका है तथा शेष लोगों का प्रक्रियाधीन है। इसकी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ली जायेगी इस पर उन्होंने कहा कि जनवरी तक 1000 भवन स्वामियों को होम स्टे योजना से जोड़ना है इस हेतु नगर निगम के विस्तारित क्षेत्रों तथा उसके आसपास के गांवों में सर्वे कराकर अधिक से अधिक भवन स्वामियों को योजना से जोड़ा जाय।उन्होंने उपनिदेशक पर्यटन को सप्ताहवार कितने घरों को जोड़ा जायेगा इसकी कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए फॉलोअप करने के निर्देश दिए।इसके अतिरिक्त उन्होंने होम स्टे योजना के आॅनलाइन पोर्टल सहित अन्य सुविधाओं हेतु अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा चयनित संस्था शॉप क्लूज के प्रतिनिधियों को भी अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि अतिथि देवों भव: की भावना से प्रेरित होम स्टे/पेइंग गेस्ट योजना उ0प्र0 सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जो पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त आय सृजित कर लाभ उठा सकते है। उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री/श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा।अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है या मोबाइल नं0 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें है । बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुश्री पूजा साहू, सचिव प्राधिकरण सतेंद्र कुमार सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर राज कुमार पांडेय व उप निदेशक पर्यटन सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।











Oct 17 2023, 13:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k