थाना मड़ावरा का एसपी ने किया आकस्मिक निरीक्षण,मड़ावरा-महरौनी में पैदल गश्त कर सम्बन्धितों को दिये निर्देश

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा थाना मडावरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण करते हुए कार्यालय, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, ड्यूटी रजिस्टर, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। सम्पूर्ण थाना परिसर में समुचित लाइट प्रबन्ध एव साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को बेहतर व अद्यावधिक कराते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रखरखाव, शस्त्रों की नियमित साफ सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मडावरा को निर्देशित किया गया।

थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व थाना क्षेत्र के वांछित अभियुक्तों, वारंटियों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा थाने पर आने वाले शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक मडावरा को निर्देंशित किया गया कि प्रतिदिन थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने, महिला सम्बन्धी अपराधों पर रोकथाम और यातायात नियमों का विशेष रूप से पालन कराना सुनिश्चित करें। जमीनी संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के सहयोग से गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देंशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कस्बा मडावरा क्षेत्रअंतर्गत पैदल गश्त किया गया पैदल गस्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

व्यापारियों व आम जनमानस से संवाद किया गया एव समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। तथा दुकानों पर स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। व्यापारियों, आम जनमानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर आगामी त्यौहारों में शांति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त कराया गया। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी मडावरा व क्षेत्राधिकारी महरौनी मय पुलिस फोर्स के साथ कस्बा महरौनी क्षेत्र में पैदल गस्त किया गया पैदल गश्त के दौरान दो पहिया वाहन चालकों से हेलमेट लगाने एव यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। व्यापारियों व आम जनमानस से संवाद किया गया एव समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी। कस्बा महरौनी क्षेत्र में जगह जगह स्थापित दुर्गा पण्डाल में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के आयोजकों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी कर शारदीय नवरात्रि त्यौहार को शांति एव शौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की गयी।

सहकारी समितियां अब खाद बीज तक सीमित नहीं रहीं है: डा. प्रवीण

ललितपुर। सहकार भारती ललितपुर द्वारा आयोजित सहकार संवाद संगोष्ठी में सभी को आर्थिक रुप से मजबूत बनाने के लिए साथ मिलकर कार्य करने के लिए परस्पर संवाद और मंथन किया गया। ललितपुर विकास भवन में आयोजित सहकार संवाद का शुभारंभ मां भारती की चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, संवाद में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सहकार भारती के प्रान्तीय महामंत्री और उ. प्र. राज्य निर्माण संघ के निदेशक डा. प्रणीव सिंह जादौन ने कहा कि सहकारी समितियां अब खाद बीज तक सीमित नहीं रहीं हैं इन्हें बहुउद्देशीय बनाया जा रहा है इसलिए समिति के माध्यम से सबको मजबूत बनाने की बड़ी पहल की जा रही, प्रान्तीय उपाध्यक्ष गजेन्द्र अवस्थी ने कहा कि सहकार भारती सभी से मिलकर उन्हें सहकारिता का उद्देश्य और उससे उन्हें लाभान्वित करने के लिए हर संभव मददगार होगी, ललितपुर क्रय विक्रय के सभापति प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि सहकारिता अनादिकाल से है ।

उन्होंने इसके लिए ऋग्वेद का श्लोक सुनाया, जिला सहकारी बैंक के सभापति ने महिला समूहों से चर्चा करते हुए उन्हें मजबूत बनाने के लिए उनका हर प्रकार का सहयोग करने की बात कही गई। बैठक की अध्यक्षता सहकार भारती ललितपुर जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ने की और संचालन आलोक जैन ने किया। इस दौरान आर एस एस सह कार्यवाहक मनीष श्रीवास्तव, इंजियर हाकिम सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष जालौन उपेन्द्र सिंह रजावत, श्रम प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक ब्रजेश गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी टाटा, बांसी सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुदामा प्रसाद दुबे, ब्रज राम पटेल, डीएस विवेक, जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया, जिला महिला प्रमुख नीलम सोनी, जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र पस्तोर, एसएचजी प्रमुख राजकुमारी बुंदेला, राजकुमार चौरसिया, प्रवीन भार्गव सहविभाग संयोजक, उदय सिंह राणा, हरिमोहन गोस्वामी, आलोक जैन, गौरव चतुवेर्दी, अभिषेक शर्मा, अमित दुबे गोल्डन, कुंज बिहारी शर्मा, आनंद राजपूत, मृतमजय चंदेल, दीप्ति राजे मौजूद रहे।

स्वर्ग से सुन्दर हुयी ललितपुर नगरी,भव्य दरबारों में प्रतिष्ठापित हुयीं माँ भगवती की प्रतिमाएं

ललितपुर। शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ रविवार को जिले भर में सजाये गये भव्य दरबारों में मां भगवती की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। देवी प्रतिमाओं और घरों में श्रद्धालुओं द्वारा घट की स्थापना की।

 प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना बड़े ही भाव से की गयी। वहीं दूसरी ओर शक्तिपीठों पर मां भगवती को जल अर्पण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर में भी मां भगवती के दरबारों में धूम मची हुयी है।

शहर के आजाद चौक पर श्रीवैष्णों महोत्सव समिति के तत्वाधान में सजाये गये भव्य पाण्डाल में मां भगवती की दिव्य प्रतिमा को स्थापित किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने पूजन-अर्चन किया। 

साथ ही वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान से पूजन अर्चन करते हुये घट स्थापित किया गया। रविवार से शारदीय नवरात्र की शुरूआत हो गयी है। सुबह से मां के दर्शनों के लिये जिले भर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होती है और मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है। 

इसी दिन से मां का आगमन होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां भगवती को जल अर्पण करते हुये मां जगतजननी से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि व आरोग्यता से अभिसिंचित करने की मनौतियां मांगी। 

इस दौरान समिति अध्यक्ष सुभाष जायसवाल, रूपेश श्रीवास्तव, पार्षद रमेश श्रीवास्तव गांधी, पार्षद अफजुल रहमान, अजय जैन अज्जू, मनोज जैन, राकेश नामदेव, रमन चौरसिया, अंकित साहू, रविंद्र साहू, हरि चौरसिया, मुन्ना त्यागी के अलावा अनेकों श्रद्धालु मौजूद रहे।

पं विश्वनाथ शर्मा हिंदू धर्मार्थ न्यास के तत्वाधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति द्वारा अनवरत सेवा कार्य जारी

ललितपुर। पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में बुंदेलखंड एकीकरण समिति के माध्यम से प्राथमिक स्कूल जखौरा नम्बर 1 के छात्रों को प्राथमिक स्कूल मडियन के छात्रों को उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन जखौरा के छात्रों को निशुल्क अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया।

इस अवसर पर पं. विश्वनाथ शर्मा हिन्दू धर्मार्थ न्यास व बुंदेलखंड एकीकरण समिति से अरुण ताम्रकार जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र कुमार, मंडल उपाध्यक्ष नीरज जैन आशु एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

क्षत्रिय महासभा की ब्लॉक कार्यकरणी तालबेहट का हुआ गठन

ललितपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक डा.जे.के.सिंह के मुख्यातिथ्य एवं जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह परमार के विशिष्ट आतिथ्य में, धर्मेन्द्र सिंह परमार की अध्यक्षता में पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार ब्लॉक प्रमुख कार्यालय पर चुनाव प्रभारी भरत सिंह चोहान एवं जितेंद सिंह बुन्देला की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। सदस्यता के अनुसार सभी पदों पर चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हुई, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए।

सर्वसम्मति से संरक्षक राजेन्द्र सिंह बुन्देला अध्यक्ष, रामशरण सिंह बुन्देला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह बुन्देला कनिष्ठ उपाध्यक्ष, राजकुमार सिंह तोमर कोषाध्यक्ष, देवेंद्र सिंह चौहान उप कोषाध्यक्ष, शेर सिंह परमार महामंत्री, रक्षपाल सिंह बुन्देला, संगठन मंत्री अजय सिंह बुन्देला, प्रचार मंत्री मनोज सिंह वघेल, मीडिया प्रभारी निक्की राजा, सोशल मीडिया प्रभारी राजेन्द्र प्रताप सिंह परमार, ऑडिटर चंद्रभान सिंह, प्रवक्ता पूरन सिंह आदि सर्व सम्मति से चुने गए।

इसके बाद युवा ब्लॉक कार्यकरणी का चुनाव प्रारम्भ किया। जिसमें निर्विरोध संरक्षक, हनुमत सिंह चौहान, युवा अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह वघेल, राहुल राजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, कनिष्क उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष संजूराजा बुन्देला, उप कोषाध्यक्ष अजवेंद्र सिंह, महामंत्री भारत भूषण प्रताप सिंह, संगठन मंत्री हरेन्द्र प्रताप सिंह तोमर, प्रचार मंत्री उदय प्रताप सिंह, सांस्कृतिक मंत्री देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी संजू राजा, अभिषेक राजा परमार, ऑडिटर अरविंद सिंह बुन्देला, सोशल मीडिया सुरजीत सिंह बुन्देला, प्रवक्ता जितेन्द्र सिंह बुन्देला सर्व सम्मति से चुने गए। चुनाव प्रक्रिया के बाद सभी पदाधिकारियों से कहा गया कि बायलॉज के अनुसार जो लगातार 3 बैठकों में प्रतिभाग नही करेगा। उसको कार्यवाही कर हटाया जाएगा। सभी मर्यादा में रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करे। सभी का माल्यार्पण कर एवम मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।

सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय मे सभी ब्लॉक की कार्यकरणी को एक साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह परमार, चुनाव प्रभारी भरत सिंह चौहान, जितेंद सिंह बुन्देला, धर्मेन्द्र सिंह परमार, जिला महामंत्री भगवतसिंह बैस, शिरोमणि सिंह बुन्देला, बीर सिंह परमार, शेरसिंह परमार, चंद्रभान सिंह, अजवेंद्र सिंह, रुद्रप्रताप सिंह परमार, प्रद्युम्न सिंह राठौर, अमित बुन्देला आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे।

संचालन जयहिंद सिह परमार ने किया। अंत मे ब्लॉक प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह राठौड बब्लू राजा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शक्कर व्यापारी के मुनीम से दिन-दहाड़े लूट

ललितपुर। नवीन गल्ला मण्डी के सामने शक्कर व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार बदमाशों ने करीब सवा चार लाख रुपये का थैला लूट लिया। घटना के बाद शहर में हलचल मच गयी। सूचना मिलते ही एसपी मो.मुश्ताक ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की।

वहीं पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया। इधर एसपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुये जल्द ही खुलासा करने की बात कही।

गौरतलब है कि नझाई बाजार में शक्कर व्यापारी पदमचंद्र जैन के मुनीम मोहल्ला लक्ष्मीपुरा निवासी अनन्तराम साहू पुत्र आशाराम शुक्रवार को कस्बा बार व बांसी रुपयों की वसूली करने के लिए गये हुये थे।

बताया जा रहा है कि अनन्तराम साहू करीब 4 लाख 27 हजार 830 रुपये की वसूली करके दुकान की ओर अपनी मोटर साइकिल से लौट रहे थे। मुनीम के अनुसार वह नवीन गल्ला मण्डी के समीप पहुंचा ही था कि तभी पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों, जिनकी संख्या दो बतायी जा रही है ने थैले की बद्दी काट दी और थैला छीन लिया।

अनन्तराम ने बताया कि उसने आनन-फानन में बदमाशों का नहर के पास तक पीछा भी किया, लेकिन बदमाश उसकी पाउडर जैसा कुछ झोंकते हुये भागने में कामयाब रहे।

सूचना मिलने पर गल्ला मण्डी चौकी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक भी मौके पर जा पहुंचे। एसपी ने मौका मुआयना करते हुये जांच-पड़ताल की। सूत्रों की मानें तो एसपी ने मामले में संदिग्धता व्यक्त करते हुये जल्द ही खुलासा करने की बात कही।

कुछ वर्ष पहले भी शक्कर व्यापारी के साथ हो चुकी लूट शक्कर व्यापारी के अनुसार करीब 4-5 वर्ष पहले इन्द्रप्रस्थ के सामने स्टेशन रोड स्थित उसके घर पर भी बड़ी घटना कारित हो चुकी है। तत्समय उसकी पत्नी को बदमाशों ने मरणासन्न स्थिति में पहुंचाते हुये करीब 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था।

मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता

मुनीम से लूटकाण्ड की खबर सुनते ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश चेयरमेन महेन्द्र जैन मयूर के अलावा अन्य व्यापारी मौके पर जा पहुंचे। व्यापारी नेताओं ने एसपी से मुलाकात करते हुये जल्द खुलासा करने की मांग उठायी।

*बालिका इंटर कॉलेज बनाए जाने के लिए सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन दिया*

बांसी ( ललितपुर) । कस्बा बांसी में बालिका इंटर कॉलेज बनाए जाने के लिए सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन दिया।

पत्रकार सुदामा प्रसाद दुबे ने स्थानीय सांसद अनुराग शर्मा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि जखौरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बांसी में बालिका कालेज के अभाव में बड़ी असुविधा हो रही है जिसके चलते बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। कस्बा व आस पास के दर्जनों गांवों की हजारों की संख्या में आबादी है इन गांवो से सैकड़ों बालिकाऐं कक्षा 8 वीं पास करके उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती हैं।

लेकिन उनकी शिक्षा के लिए 15 किमी की परिधि में एक भी बालिका कालेज नहीं, कस्बा में स्थित इंटर कालेज में को-एजूकेशन की व्यवस्था है और इस कालेज में इतना अधिक छात्रांकन है कि सभी को प्रवेश नहीं मिल पाता है और जिन्हें प्रवेश मिल भी जाता है उन्हें को-एजूकेशन और अत्याधिक छात्रांकन के कारण बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है इस वजह से कुछ बालिकाओं को तो बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, इससे उनका उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने सुन्दर भविष्य बनाने का सपना सदैव के लिए समाप्त हो जाता है।

देश और प्रदेश की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, यह प्रयास तब ही साकार होगा जब हर गांव की बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा के लिए समुचित और सुरक्षित व्यवस्था होगी। ज्ञापन में सासंद बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए शीघ्र अतिशीघ्र कस्बा बांसी में बालिका इंटर कालेज बनवाए जाने की मांग रखी गई।

*जनपद में जल्द बनेगा बल्क ड्रग पार्क, कैबिनेट में प्रस्तावित भूमि को मिली मंजूरी*

ललितपुर। कार्यपालक अधिकारी यूपीएसआईडीसी मयूर महेश्वरी द्वारा सैदपुर (ललितपुर) में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क हेतु कैबिनेट में स्वीकृत 1472.33 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख रुप से जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वि/रा अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मड़ावरा चन्द्रभूषण प्रताप सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि जनपद में बल्कड्रग पार्क की स्थापना हेतु कैबिनेट द्वारा प्रस्तावित 1472.33 एकड़ भूमि को मंजूरी दी गई है, इसमें ग्राम सैदपुर, करौंदा, लरगन एवं गढ़ौलीकला की संयुक्त रुप से 1031 एकड़ भूमि तथा रामपुर की 441 एकड़ भूमि शामिल है।

उन्होंने निरीक्षण के दौरान उक्त ग्रामों में जाकर भूमि को देखा। इस दौरान उन्होंने मुख्य रुप से इस क्षेत्र के विकास हेतु ललितपुर-महरौनी-मड़ावरा मार्ग चौड़ीकरण एवं पावर हाउस के लिए वार्ता की। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में विकास किया जाएगा।

जनपद में फार्मा पार्क की स्थापना से क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा, जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही बल्कड्रग पार्क के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को भरपूर काम मिलेगा। उन्होंने सैदपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से उनके विभाग द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी ली।

इसके उपरान्त उन्होंने राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र कार्यालय सैदपुर में जिलाधिकारी के साथ वार्ता कर बल्क ड्रग पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी ली, जिलाधिकारी ने क्षेत्र में विद्युत, सिंचाई, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण, प्रदूषण, कृषि विभाग, मिट्टी की गुणवत्ता/प्रकृति, जल भराव की स्थिति, जमीन की उपलब्धता, सड़क, रेलवे एवं एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के सम्बंध में अवगत कराया गया।

जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है, बल्कड्रग पार्क के निर्माण में सभी विभाग अपनी-अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सम्बंध में किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दास्त नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों द्वारा अपर मुख्य सचिव महोदय से भेंट कर बल्कड्रग पार्क की स्थापना के लिए आभार प्रकट किया गया। साथ ही इस बात के लिए भी आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा किसी भी प्रकार से आपत्ति नहीं की जाएगी।

*बेटी बचाओं - बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण पर विधिक शिविर का आयोजन*

ललितपुर। पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय पनारी, ललितपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के सभागार मे बालिकाओं से संबंधित बालिकाओं के विधिक अधिकार, साक्षरता, लैंगिक समानता, बेटी बचाओं - बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण आदि विषयो पर विधिक शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 वीरेन्द्र सिंह (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ0 स्वाती खरे (जिला महिला चिकित्सक), डॉ0 सौरभ सक्सेना (जिला पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट), श्री नन्दलाल सिंह (जिला प्रोबेशन अधिकारी), रश्मि श्रीवास्तव (किशोर - किशोरी काउन्सलर), सन्नो देवी (उपनिरीक्षक थाना कोतवाली), सुश्री निधि सिंह (एडवोकेट), डॉ0 सौरभ यादव (डायरेक्टर ग्रुप ऑफ कालेज), डॉ0 महेश कुमार झा (प्राचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय) एवं डॉ0 कमलेश मोर्य (प्राचार्य विधि महाविद्यालय) ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने बालिकाओं के विधिक अधिकारो के बारे मे बताया कि संविधान में महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त हैं। बालिकाओं के कल्याण व सुरक्षा के संबंध में अनेक अधिनियम बनाए गए हैं।

भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, यौन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 आदि हैं परंतु बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि परिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, सभी स्तर पर प्रयास किया जाए।

बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मरक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सामाजिक सोच व विचारधारा को बदलना चाहिए। बालिकाओं को समय देना चाहिए। जिससे वे भावनात्मक रूप से सशक्त हो सके तथा अपराध का शिकार न हो सके। उन्होंने महिलाओं के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

डॉ0 सौरभ सक्सेना ने बताया कि महिलाओं को कानून द्वारा अनेकों अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जागरूकता की कमी है। महिलाओं को जागरूक करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। यदि कोई महिला मुकदमे की पैरवी आर्थिक स्थिति के कारण करने में असमर्थ है। तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देने पर निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ0 स्वाती खरे ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे मे बताया कि बेटियॉ परिवार, क्षेत्र व देश की शान होती है। आज बेटियॉ वे सभी कार्य करती है, जिन्हें पुरूष कर सकते है। बेटियॉ हर एक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभा रही है।

लेकिन फिर भी समाज के कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें वे अधिकार नहीं मिल पाते है जो उन्हें मिलने चाहिए। उनके साथ भेदभाव किया जाता है। इस भेदभाव को मिटाने के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

श्री नन्दलाल सिंह ने महिला साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता। महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते हैं और समाज को प्रगति की ओर ले जाते हैं। दोनों की समान भूमिका को देखते हुए यह आवश्यक है कि उन्हें शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में समान अवसर दिये जाये क्योंकि यदि कोई एक पक्ष भी कमजोर होगा तो सामाजिक प्रगति संभव नहीं हो पाएगी।

डायरेक्टर डॉ0 सौरभ यादव ने बताया कि देश के कई हिस्सों में अभी भी लड़की के जन्म का स्वागत नहीं किया जाता है। कई बार यह भी मामला प्रकाश में आता है कि लड़कियो के स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, अवसरों पर भेदभाव बरता जाता है।

उन्होने बताया कि बालिका यदि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता चाहती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या से अवगत करा सकती है। जिसका पूर्ण समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। विधि प्राचार्य डॉ0 कमलेश मोर्य ने महिला सशक्तिकरण के बारे मे बताया कि महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है।

इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। महिलाएं शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला व संस्कृति, सेवा क्षेत्र, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में भागीदारी कर सकती है। कार्यक्रम के अंत मे प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों, प्रवक्तागणो व महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालक - बालिकाओं में किसी भी आधार पर लैंगिक भेदभाव नही होना चाहिए।

दोनों के साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए और समानता का अवसर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपप्राचार्य रामलाल रैकवार, असि0प्रो0 शुभी जैन, असि0प्रो0 कल्पना बुण्देला, असि0प्रो0 उत्कर्ष जैन, असि0प्रो0 सतीश कुमार साहू, असि0प्रो0 नरेन्द्र प्रजापति, असि0प्रो0 अमित निरंजन, असि0प्रो0 प्रकाश विश्वकर्मा, असि0प्रो0 रमाकान्त सिंह, चन्द्रवती अहिरवार, पूजा कुशवाहा एवं विधि संकाय के सभी छात्र/छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन असि0प्रो0 गंगाराम विश्वकर्मा ने किया।

*न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न*

बांसी ( ललितपुर) बुधवार को कस्बा के श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई दौड़ में संजीव, हेमा,‌निशांत और अंशिका ने प्रथम स्थान पाया, कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्षपुर की टीम विजयी रही।

बांसी संकुल से संबंध प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल केन्द्र प्रभारी सीमा गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक दौड़ में संजीव प्रा. वि. भटरया एवं बालिका दौड़ में हेमा प्राथमिक विद्यालय बांसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक दौड़ में निशांत पूर्व मा. वि. खिरकन एवं बालिका दौड़ में अंशिका पूर्व मा. वि. खिरकन ने प्रथम स्थान पाया, कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्षपुर की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रशांत राणा और संकुल प्रभारी सीमा गोस्वामी ने विजेता प्रतिभागियों के पुरुष्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस दौरान अब्दुल फारुख खान, नेपाल सिंह, अंजलि पिपला, उपासना अग्रवाल, कल्पना, रामसिंह भदौरिया, शिखा त्रिपाठी, गोपाल सोनी, मनीषा, रिंकी नामदेव, अभिषेक, जितेंद्र, मनमोहन मौजूद रहे।