*अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दिया बच्चो के प्रश्नों का जबाव*
अयोध्या ।टाइनी टाॅट्स ग्रुप ऑफ स्कूल की सहादतगंज शाखा में कक्षा 12 के बच्चों द्वारा अयोध्या के म्युनिसिपल कमिश्नर विशाल सिंह एवं मेयर गिरीश पति त्रिपाठी का साक्षात्कार लिया गया ।सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथियों म्युनिसिपल कमिश्नर विशाल सिंह एवं मेयर गिरीश पति त्रिपाठी का स्वागत कर छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी ।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की निदेशिका श्रीमती बिन्नी सिंह , प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी समेत सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे । कक्षा 12 के ओम अवस्थी एवं ऐमन मेहताब द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे गये गए जिसमें उनकी जीवन शैली ,राजनीतिक जीवन ,लक्ष्य की प्राप्ति, शहर का विकास, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कार्य, स्वच्छ पर्यावरण, सार्वजनिक परिवहन, पार्क एवं मनोरंजन ,वर्तमान में फैलने वाले बीमारियों के विषय में तथा उनके रोकथाम में हो रहे प्रयास के विषय में पूछा गया।
इसके अतिरिक्त और भी छात्र-छात्राओं द्वारा मन में उठ रहे प्रश्नों को पूछा गया तथा जानकारी हासिल की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी द्वारा मुख्य अतिथियों को अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।
Oct 16 2023, 18:03