*जिला चिकित्सालय में बनेगा काॅरीडोर*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में अब आपरेशन बाद मरीजों को खुले आसमान के नीचे से नहीं जाना होगा। जिले में जल्द ही प्लेन काॅरीडोर बनाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्ययोजना भेजी गई है। स्वीकृति मिलने पर काम आगे बढ़ेगा। अब तक मरीजों को आपेशन के बाद उबड़-खाबड़ रास्ते से खुले आसमान से लेकर वार्ड तक पहुंचाया जाता है।

जिला चिकित्सालय में हर दिन 800 से 900 मरीजों की ओपीडी होती है। वहीं पर हर महीने लगभग 50 से 60 प्रसव होता है। जिसमें हर दिन लगभग एक - दो प्रसव कराए ही जाते हैं। जिला चिकित्सालय की बिल्डिंग पुरानी है। यहां पर क‌ई संसाधनों की कमी भी है। इसके कारण प्लेन काॅरीडोर की व्यवस्था नहीं हो सकी है। जिसका खामियाजा मरीजों को उठाना पड़ रहा है।

आपरेशन के बाद मरीज को स्वास्थ्यकर्मी व तीमरदार उबड़-खाबड़ रास्ते से लेकर खुले आसमान से इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचते हैं। जहां पर मरीजों का एक सप्ताह तक देखभाल किया जाता है।चार से पांच महीने पहले यहां आपरेशन काॅरीडोर को लेकर कार्ययोजना भी बनी, लेकिन अब तक वह ठंडे बस्ते में थी। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग ने कार्ययोजना को शासन के पास भेज दिया है‌। स्वीकृति मिलते ही इस पर काम भी आरंभ होगा।

प्लेन काॅरीडोर बनवाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर के शासन भेजा गया है। स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही प्रस्ताव पर मुहर लगेगा।

डॉ राजेंद्र कुमार सीएम‌एस जिला चिकित्सालय।

*नहीं थम रही बीमारी, डेंगू के 12 न‌ए मरीज मिले, विभाग चिंतित*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में डेंगू के 12 न‌ए केस मिले। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को चिंता बढ़ गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में डेंगू मरीजों की संख्या हो गई है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि सभी मरीजों की हालात सामान्य है।

डेंगू को लेकर हर दिन उच्चाधिकारियों की ओर से माॅनिटरिंग की जा रही है। जिले में भदोही, ज्ञानपुर, सुरियावां, औराई, न‌ईबाजार क्षेत्र में तेजी से संक्रामक बीमारी पैरा पसार रही है। 12 लोगों की एलाइजा रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जिसके बाद डेंगू मरीजों की संख्या 82 के पार पहुंच गई। जिले में हर दिन डेंगू के मरीज मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में अब तक 5104 लोगों की डेंगू जांच किट से कराई गई। इसमें संदिग्ध मिले। 205 लोगों के सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए लैब भेजे गए। इसमें से 82 लोगों रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

जिले में डेंगू से बचाव को लेकर तमाम उपाय किए जा रहे। इसके बाद भी डेंगू मामले घट नहीं रहे हैं। रिकार्ड टूटने की कगार पर है। बीते साल जिले में 101 डेंगू केस मिले थे,जो अब तक के सबसे अधिक है।

12 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पाॅजिटिव आई है। जिले में मरीजों की संख्या 82 पहुंच गई है। सभी मरीजों की स्थिति सामान्य है। रिपांस टीम निरंतर मरीजों की निगरानी कर रही है। लगातार क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है।

राम आसरे पाल जिला मलेरिया अधिकारी

*आज व कल बूंदाबांदी की संभावना, दोहरे मौसम की मार झेल रहे लोग, ठंड बढ़ने की आंशका*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में आगामी दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदल सकता है। जनपद में 16 व 17 अक्टूबर को जिले में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। यदी हल्की बारिश हुई तो खेती किसानी की दृष्टि से उत्तम होगा। बारिश होने के कारण अचानक ठंड भी बढ़ेगी। जिसका असर लोगों की सेहत पर दिखेगा। जिले में फिलहाल लोग दोहरे मौसम की मार झेल रहे हैं।

दोपहर में तीखी धूप और सुबह और शाम हल्की सर्द के कारण लोगों का जीना मुहाल है। बदले मौसम के कारण इन दिनों चिकित्सालय में बड़ी संख्या में मौसमी बीमारी से ग्रसित पहुंच गई। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवायी उपलब्ध करायी जा रही है। इस बीच जिले में एक बार फिर से मौसम बदलने का अनुमान लाया जा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में दो दिनों तक मौजूद बदल सकता है। कृषि केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आज और कल दो दिनों तक जिले के एकाध क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संयोग बन रहा है। बताया कि बारिश खेती किसानी के दृष्टिकोण से फायदेमंद होगा‌।

*डेंगू के 12 संदिग्ध मिले, एलाइजा जांच से होगी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रही है। अब तक जिले में 70 से अधिक डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। जिले के डेंगू के 13 संदिग्ध मरीज पाए गए। मरीजों रक्त का नमूना एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।जिले में डेंगू के मरीजों का मिलने के सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

शनिवार को डेंगू के 12 संदिग्ध मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग इन मरीजों का सैंपल लेकर एलाइजा जांच के लिए भेज दिया है। इसके बाद डेंगू की पुष्टि हो पाएगी।जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि 12 डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं। ये मरीज ज्ञानपुर भदोही सुरियावां औराई ब्लॉक के है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद डेंगू के मरीजों के गांव में दवा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाती है। उनकी निगरानी रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा किया जाता ह। इस समय जिले में कुल डेंगू के 70 मरीज है। और संदिग्ध मरीजों की संख्या 178 पहुंच गई है।

*दोपहर में उमस, रात में हो रही गुलाबी ठंड*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम में अब बदलाव होने लगा है। न्यूनतम तापमान धीरे-धीरे लुढ़क रहा है। रात और भोर में गुलाबी ठंड भरी एहसास दिलाने लगी है, जबकि दोपहर में उसम बरकरार है। दोहरे मौसम के कारण सर्दी,खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मौसम विशेषज्ञ इसे गुलाबी ठंड की दस्तक मान रहें हैं। अक्टूबर का आधा महीना बीत चुका है। अब धीरे-धीरे मौसम बदलाव होने लगा है।

सुबह से धूप खिली होने से दोपहर में उसम अब भी बरकरार है। जबकि आधी रात के बाद से सुबह तक हल्की - हल्की ठंड महसूस होने लगी है। इसके कारण तापमान का कम होना बताया जा रहा है। मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला चिकित्सालय में बुखार,सर्दी और खांसी के मरीज सबसे ज्यादा आ रहे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि अब ठंड की दस्तक होगी। अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान में कमी आएगी।

*पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर महिला सशक्तिकरण रैली को किया रवाना*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- शारदीय नवरात्रि की पूर्व संध्या पर मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेज 4 के शुभारंभ के अवसर पर महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश लेकर कलेक्ट्रेट से शनिवार को महिला सशक्तिकरण रैली निकाली गई। रैली में शामिल वाहन को फूलों और रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था।इस रैली का पुलिस अधीक्षक डाक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली कलेक्ट्रेट से लखनो, ज्ञानपुर गोपीगंज होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुई। रैली समापन पर संगोष्ठी कर महिला सशक्तिकरण पर बल दिया गया।इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पीसी उपाध्याय सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार चेक जिला सूचना अधिकारी पंकज कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया पुलिस क्षेत्राधिकार प्रभात राय सहित सैकड़ो संख्या में महिला पुलिसकर्मी शामिल रही इस मौके पर सूचना विभाग की ओर से रेडी वन के द्वारा महिला जागरूकता संबंधित फोल्डिंग स्टडी के साथ शॉर्टकट वीडियो का प्रसारण कर महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक किया गया।

*दुर्गा पूजा को लेकर सजने लगे पंडाल, बाजारों में आई रौनक*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- नगरीय इलाका हो या ग्रामीण अंचल हर तरफ नवरात्र की तैयारी चल रही है। एक तरफ दुर्गा पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ मंदिरों में रंगा पुताई के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। नवरात्र के दो दिन पूर्व ही भक्ति गाने पर लोग झूमते नजर आए। त्यौहार की तैयारी को लेकर लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। पूजनोत्सव सीमितियों की मानें तो तैयारी पूर्ण कर ली गई है।

वहीं बाजार भी सज ग‌ए है रात 10 बजे तक खुल रहे हैं। शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर भक्तों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों में रात दस को मिल रहा है। सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर के पास स्थित दुकान पर रात्रि नौ बजे तक भक्त खरीदारी कर रहे हैं। नायरिल,चुनरी,धूप - अगरबत्ती नया वस्त्र देवी पाठ पुस्तक, चंदन,कूपर आदि। सामानों की खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ लगी रही। पूजा सामग्री की बिक्री करने वाले दुकानदारों की माने तो इस वर्ष नवरात्र पर्व को लेकर आस्थावानों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है।

*रामलीला की तैयारी शुरू, कल होगा मुकुट पूजन*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय स्थित रामलीला में सजावट संग आकर्षक झूला लगाने काम शुरू हो गया है। कल यानी 15 अक्टूबर से प्रसिद्ध रामलीला का मुकुट पूजन संग होगा।

रामलीला मंचन को लेकर कमेटी के लोगों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से रामलीला का मंचन शुरू होगा। रामलीला समिति के आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि तैयारी करीब पूरी कर ली गई है। साफ - सफाई संग सजावट चल रहा है। भक्तों को दिक्कत ना हो इसका ख्याल रखा रहा है।

*नवरात्र के पहले जिले के बाजार हुए गुलजार, पूजन सामग्री से पटा बाजार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। शारदीय नवरात्र की शुरुआत कल यानी 15 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही है। यह भक्तों के लिए शुभ संकेत है। मां की आगमन की तैयारी में भक्तगण जी जान से जुट है। नवरात्र के एक दिन पूर्व जिले के विभिन्न बाजार गुलजार हो चुके हैं। नवरात्र का समापन 23 अगस्त को होगा।

नवरात्र को लेकर तैयारियां जोरों पर है। श्रद्धालु मां की पूजा अर्चना के लिए सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। पूजा समितियों की ओर से भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालु रविवार को कलश स्थापना करेंगे। इसके साथ ही नौ दिनों तक व्रत और देवी के पूजन का सिर चलेगा। ज्ञानपुर, भदोही, मोढ़, दुर्गागंज, चौरी, गोपीगंज, जंगीगंज, सुरियावां, औराई, आदि बाजार मां की चुनरी और पूजन सामग्री की दुकानें सज गई हैं। मां के श्रृंगार के लिए तरह - तरह आभूषण दुकानों पर उपलब्ध है।

आचार्य दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि नवरात्र में प्रतिपदा,सप्तमी, अष्टमी और नवमी का भी विशेष महत्व होता है। दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 11.36 से 12.24 तक है। मां दुर्गा का वाहन इस बार हाथी है । भैंस पर होकर वे भक्तों के बीच से नवमी के दिन विदा होगी।

*भदोही में 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद, आठ करोड़ बताई जा रही कीमत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- कोतवाली पुलिस ने देर रात राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की सूचना पर 13 किलो सोने की बिस्किट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर एक तस्कर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को डीआरआई को सौंप दिया। आगे की कार्रवाई उन्हीं के द्वारा की जानी है। बरामद सोने की कीमत आठ करोड़ बतायी जा रही है।

जिले की पुलिस को जांच एजेंसी डीआरआई की ओर से सूचना मिली कि वाराणसी-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सफेद रंग की अर्टिका वाहन में सवार तीन तस्कर बड़ी मात्रा में सोने की बिस्किट लेकर कहीं जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और जगह-जगह चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया। इस बीच तस्करों को भनक लगी तो वे जिले के अंदर प्रवेश कर गए और सर्रोई के पास वाहन खड़ा कर माल ले फरार हो गए।तस्करों के फरार होने के बाद एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम को लगाया गया। जगह-जगह बैरियर लगाया गया। जिससे जिले में नाकेबंदी की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस व एसओजी और डीआरआई की टीम ने पूरे एरिया में कांबिंग आपरेशन चलाया। इस दौरान दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने उनके पास से 13 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने अपना नाम राहुल महादेव निवासी मूलम पोस्ट कौवथूड़ी, कौथुली महाराष्ट्र व दीपक निवासी सांगवी महाराष्ट्र बताया। वहीं फरार तस्कर का नाम बिट्टल निवासी दिंगची, आटपड़ी, शांगली बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डीआरआई की सूचना पर चले सर्च आपरेशन में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास सोने की 13 बिस्किट बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग आठ करोड़ होगी। तस्करों को डीआरआई को सौंप दिया गया है। आगे कार्रवाई उनके द्वारा ही जाएगी।