*आज व कल बूंदाबांदी की संभावना, दोहरे मौसम की मार झेल रहे लोग, ठंड बढ़ने की आंशका*
भदोही। जिले में आगामी दो दिनों तक मौसम का मिजाज बदल सकता है। जनपद में 16 व 17 अक्टूबर को जिले में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। यदी हल्की बारिश हुई तो खेती किसानी की दृष्टि से उत्तम होगा। बारिश होने के कारण अचानक ठंड भी बढ़ेगी। जिसका असर लोगों की सेहत पर दिखेगा। जिले में फिलहाल लोग दोहरे मौसम की मार झेल रहे हैं।
दोपहर में तीखी धूप और सुबह और शाम हल्की सर्द के कारण लोगों का जीना मुहाल है। बदले मौसम के कारण इन दिनों चिकित्सालय में बड़ी संख्या में मौसमी बीमारी से ग्रसित पहुंच गई। जिन्हें जांच पड़ताल कर दवायी उपलब्ध करायी जा रही है। इस बीच जिले में एक बार फिर से मौसम बदलने का अनुमान लाया जा रहा है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में दो दिनों तक मौजूद बदल सकता है। कृषि केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि आज और कल दो दिनों तक जिले के एकाध क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संयोग बन रहा है। बताया कि बारिश खेती किसानी के दृष्टिकोण से फायदेमंद होगा।
Oct 16 2023, 15:44