*रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देशभर में होगा दिवाली जैसा माहौल*

अयोध्या।नवंबर के बाद फिर से देश-भर में दिवालीजैसा माहौल दिखेगा। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय गांव-गांव रोशनी से सराबोर होंगे। पांच लाख से अधिक गांवों के मंदिर दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे। विश्व हिंदू परिषद अपने 48 संगठनिक में अपने धर्माचार्य प्रमुखों के माध्यम से भेजे जाने वाले आमंत्रण में इस बात का विशेष आग्रह करेंगे।

मंदिरों में 17 जनवरी से शुरू हो रहे प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान समारोह के दिन से ऐसा करने का अनुरोध किया जाएगा। विहिप ने उपाध्यक्ष और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने तो प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर पांच दीपक जलाने का आग्रह किया है ।

पूरे देश के मंदिर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उत्सव मनाएंगे। अपनी-अपनी परंपरा के अनुसार पूजा अर्चना आरती और प्रसाद वितरण करेंगे। मंदिर परिसर में क्षमता के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करेंगे। कोई टीवी में तो कोई बड़ी स्क्रीन पर इसे अपने स्थानीय भक्तों को यह ऐतिहासिक पल देखने में मदद करेंगे।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण प्रभारी गोपाल राव कहते हैं इसके लिए देशभर में वैसे तो 6 लाख से अधिक गांव है लेकिन हमारा संगठन 5 लाख गांव के मंदिरों तक पहुंचेगा। हमारे कार्यकर्ता उन्हें मंदिर को रौशनी से सजाने का आग्रह करेंगे। वो अपनी क्षमता अनुसार ये करेंगे लेकिन कम से कम पांच दीपक तो अवश्य ही प्रज्ज्वलित करेंगे ।

विश्व हिंदू परिषद देश भर के गांव में आमंत्रण देने के लिए अपने सभी 48 सांगठनिक प्रांतों के प्रमुख कार्यकर्ताओं को बुलाया है। पांच नवंबर को हर राज्य से प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। इन कार्यकर्ताओं के माध्यम से देश भर के पांच लाख गांव के मंदिरों में आमंत्रण भिजवाया जाएगा।

यह आमंत्रण कुछ और नहीं बल्कि पूजित अक्षत, हल्दी, व देशी घी से मिश्रित पैकेट होगा। पांच नवंबर को इस आमंत्रण की प्रक्रिया को अभियान के तौर पर शुरू किया जाएगा। ताकि समय से सभी के पास एक संदेश के साथ यह आमंत्रण पहुंच भी जाए और मंदिर प्रबंधन अपनी तैयारी भी कर लें।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए जरूरी एक हफ्ते का अनुष्ठान पूरा होने के अंतिम दिन संभवत: 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिकारिक रूप से मंदिर का लोकार्पण करेंगे।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के निर्माण प्रभारी गोपाल राव कहते हैं कि इसके बाद देश भर से आमंत्रित किए गए दस हजार वीवीआईपी के दर्शन शुरू हो जाएंगे। इसके बाद रातभर में व्यवस्थाएं पूरी करके अगले दिन से ही हम आम भक्तों के लिए रामलला का पट खोल देंगे।

*सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अखिलेश दूबे नें मां दुर्गा प्रतिमा का पूजन करके की शुरुवात*

अयोध्या। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और समाजसेवी अखिलेश दूबे ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा जी की प्रतिमा का विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कार्यक्रम में शामिल हुए । इस अवसर पर श्री दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां दुर्गा जी की प्रतिमा का विधिवत पूजन अर्चन किया और शुरुवात करके प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने मौजूद भक्तो के साथ माता की आरती कार्यक्रम में भाग लिया और पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश दूबे ने परानापुर , लहरापुर , दुनियां का पुरवा और तासीपुर आदि समेत अन्य कई जगहों पर जाकर मां दुर्गा जी की प्रतिमा की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर रानू दूबे , नकुल दूबे समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या जनपद भर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम हुआ शुरू*

सोहावल अयोध्या।अयोध्या जनपद भर में शारदीय नवरात्रि पर्व पर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कार्यक्रम शुरू हो गया है । इस अवसर पर ग्रामीण इलाकों में भी भक्तो ने जगह जगह मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करके पूजन अर्चन शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में सोहावल क्षेत्र के रहीमपुर बदौली गांव स्थित पंचायत घर समीप स्थापित मां दुर्गा जी की मूर्ति को जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत के पति प्रतिनिधि सुशील कुमार और रहीमपुर बदौली ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि शेखर सिंह ने फीता काटकर मां भगवती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत प्रतिनिधि सुशील कुमार ने कहा कि नवरात्रि के 9 दिनों में मां भगवती के विभिन्न रूपों की पूजा कर बुद्धि, विवेक, धन-धान्य, ऐश्वर्य, सुख, समृद्धि की कामना की जाती है । उन्होंने कहा कि हमें नवरात्रि के 9 दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की पूजा अर्चना करने के साथ ही घर में माता-पिता की भी सेवा करनी चाहिए इससे मां भगवती और अधिक प्रसन्न होती है ।

हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा में समाजसेवी राजेश यादव ने जाकर माता रानी के दरबार में अर्चना पूजा के साथ माल्यापर्ण कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर समाजसेवी राजेश यादव ने माता के दरबार में माथा टेका और क्षेत्र वासियों की सुख समृद्धि व शांति के साथ अमन चैन के लिए लोगों में सदबुद्धि व ज्ञान के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तो की मौजूदगी रही ।

*दिवाली से पहले जगमगाएगी अयोध्या*

अयोध्या।दिवाली से पहले अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का सातवां साल है। इस बार दीपोत्सव का मुख्य आयोजन 11 नवम्बर को होगा। इस दीपोत्सव को भी यादगार बनाने के लिए नये इवेंट जोड़ने की तैयारी है।

इस दीपोत्सव से अयोध्या की राम पैड़ी पर प्रतिदिन लाइट एण्ड साउंड शो कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।

पर्यटन विभाग की ओर से प्रस्तावित इस योजना को शासन की हरी झंडी मिल गई है। राम पैड़ी पर नागेश्वर नाथ मंदिर के पश्चिम स्थाई कालम निर्माण के लिए उत्खनन का काम शुरू कर दिया गया है।

जिला प्रशासन के निर्देश पर कालम निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को सौंपी गई है। यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक दिलीप गौड़ बताते हैं कि जर्मन हैंगर की तरह स्टील के दो कालम खड़े किए जाएंगे जिनकी ऊंचाई करीब 65 फिट होगी। बताया गया कि इसके बीच पर्दा लगाया जाएगा। इस पर्दे की चौड़ाई 30 फिट व लंबाई दो सौ फिट होगी।

उन्होंने बताया कि राम पैड़ी के मंदिरों पर गुबंद की ऊंचाई करीब 25 फिट है इसलिए पर्दा उससे ऊपर 30 फिट पर लगेगा। बताया गया कि करीब 20 करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस योजना में सम्बन्धित एजेंसी के द्वारा यहां सूर्य कुंड की तर्ज पर प्रतिदिन लाइट एण्ड साउंड शो का कार्यक्रम किया जाएगा।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेन्द्र प्रसाद का कहना है कि पिछले साल यह योजना प्रस्तावित की गई थी लेकिन योजना पर सैद्धांतिक सहमति हो चुकी है लेकिन बजट आवंटन का कोई शासनादेश नहीं निर्गत हुआ है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सायं दो घंटे के लिए प्रस्तावित किया गया था जो कि नि: शुल्क होना है।

फिलहाल योजना की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दिए जाने के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि इस योजना को लेकर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से भी प्रस्ताव भेजा गया था।

इस बारे में विकास प्राधिकरण सचिव सत्येन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष विशाल सिंह से सम्पर्क का प्रयास किया गया लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।

सरयू नदी में डूब रहे पांच लड़के व लड़कियों को जल पुलिस ने बचाया

अयोध्या।सरयू नदी में सायंकाल पांच बजे स्नान कर रहे लड़के व लड़कियों को पानी का तेज बहाव काफी गहराई में बहा ले गया। जिसके कारण पांच लोग नदी के गहरे पानी में डूबने लगे। जल पुलिस के जवानों ने नदी में कूद कर नन्हकू कुमार पुत्र रामलखन, रीता पुत्री रंजीत, मधु पुत्री घनश्याम, नेहा पुत्री भुसुन, अंजू पुत्री ननकू निवासी हज्जी काडिया थाना गौरा चौकी जिला गोंडा को डूबने से बचाया। 

 ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवानों ने बड़ी मशक्कत के बाद सकुशलता के साथ नदी से बचाकर बाहर लाया गया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य ,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल सुधीर सिंह,कांस्टेबल मुन्ना यादव,कांस्टेबल सचिन पाल व स्थानीय नाविक प्रदुम माझी,पंकज माझी,उदय माझी,सौरभ माझी ने डूब रहे पांच लोगों को नदी से बाहर निकाला।

अयोध्या मंडल के उपकृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने किया निरीक्षण

अयोध्या।उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने रविवार को विकास खण्ड अमानीगंज की ग्राम पंचायत तिंदौली के पंचायत भवन पर किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए जागरूक किया और पराली न जलाने की हिदायत देते हुए पराली को खेत में ही सड़ा देने के फायदों की विस्तृत जानकारी दी। यदि किसान भाई कंबाइंड मशीन से धान की कटाई करवाते हैं तो सुपर सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई करें इससे लागत भी कम लगेगी और पैदावार भी अच्छी होंगी और लागत भी बहुत कम आयेगी।

 मौजूद किसानों को पूसा डिकम्पोजर का नि:शुल्क वितरण कर प्रयोग करने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कृषि समिति द्वारा खरीदें गए कृषि यंत्रों को किसान भाई उपयोग करें और ग्राम कृषि समिति के सदस्यों को ट्रैक्टर भी खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इससे गांव के किसानों को बहुत ही लाभ मिलेगा कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता हैं।

अयोध्या राममंदिर निर्माण कार्य का महंत नृत्य गोपाल दास ने लिया जायजा

अयोध्या । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास आज सांयकाल श्रीराम लला का दर्शन कर नव निर्मित श्रीराम जन्मभूमि पर चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।विगत बारह अक्टूबर को मणिराम दास छावनी में आयोजित बैठक के पश्चात नृत्य गोपाल दास महाराज रविवार को मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे।इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य देख रहे प्रोजेक्ट मैनेजर और इंजीनियरों का भी हाल चाल लिया। 

उन्हों ने कहा श्रीराम मंदिर निर्माण में देव शक्ति समाहित है।ट्रस्ट हर कार्य पर गंभीर है,विश्वास है आगामी जनवरी माह तक गर्भ गृह पूर्ण रूप से तैयार होगा और लाखों राम भक्त अपने आराध्य को नमन कर सकेंगे।

उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह विश्वव्यापी बनेगा जिसमें सामाजिक, धार्मिक और एकता का समावेश होगा। अयोध्या धाम के नागरिक स्वयं बाहर से आने वाले भक्तों के प्रति संवेदनशील हैं और स्वागत के लिये तत्पर हैं । इस अवसर पर ट्रस्टी मंहत दिनेंद्र दास महाराज,शरद शर्मा, पुजारी संतोष जी,प्रेम चंद्र संत जानकी दास,रामशंकर उपस्थित रहे।

भगवान राम की कुलदेवी के मंदिर में आस्था का उमड़ा जनसैलाब

अयोध्या।शारदीय नवरात्र के पहले दिन रामनगरी स्थित देवी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शाक्त परम्परा के देवी मंदिरों के अलावा वैष्णव परम्परा के मंदिरों में कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान का श्रीगणेश हो गया। देवी मंदिरों में जहां दुर्गा सप्तशती का पारायण शुरू हुआ। 

वहीं श्री राम जन्मभूमि व हनुमानगढ़ी सहित सभी वैष्णव मंदिरों में श्रीरामचरितमानस का नवाह्न पारायण भी शुरू हो गया है।

    

 नवरात्र को लेकर भगवान श्रीराम की कुलदेवी कहलाने वाली मां बड़ी देवकाली के अलावा अयोध्या नगर के छोटी देवकाली सहित विभिन्न देवी मंदिरों रविवार भोर से ही आज तक का जनसैलाब देखने को मिला। मां दुर्गा के पूजन महोत्सव के लिए पंडाल भी सजने लगे हैं।

   

 भक्त नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा कर रहे है। पंडित राहुल शास्त्री ने बताया कि पर्वतराज हिमालय के यहां पुत्री रूप में उत्पन्न होने के कारण इनका नाम शैलपुत्री पड़ा। पूर्व जन्म में ये प्रजापति दक्ष की कन्या थीं, तब इनका नाम सती था। इनका विवाह भगवान शंकर से हुआ था। 

प्रजापति दक्ष के यज्ञ में सती ने अपने शरीर को भस्म कर अगले जन्म में शैलराज हिमालय की पुत्री के रूप में जन्म लिया । पार्वती और हैमवती भी उन्हीं के नाम हैं। उपनिषद की एक कथा के अनुसार, इन्हीं ने हैमवती स्वरूप से देवताओं का गर्व- भंजन किया था। नवदुर्गाओं में प्रथम शैलपुत्री का महत्व और शक्तियां अनन्त हैं। नवरात्र पूजन में प्रथम दिन इन्हीं की पूजा और उपासना की जाती है।

सोहावल अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी ने बढ़ाया मान

सोहावल अयोध्या ।सोहावल अधिवक्ता संघ-अयोध्या के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया ने तालाब की मिट्टी से माँ दुर्गा जी की मूर्ति बनाई । मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया के इस सराहनीय कार्य से पूरे परिवार गाँव और क्षेत्र में मिट्टी से माँ दुर्गा की मूर्ति इस बेटी द्वारा बनाने की तारीफ हो रही है । इस काबिलियत पर मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया को काफी संख्या में अधिवक्ताओं पत्रकारों समेत अन्य स्थानीय लोगो ने बधाई दिया है ।

सोहावल तहसील छेत्र के मजनावां पूरे शिव प्रसाद निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र की होनहार बेटी मीनाक्षी मिश्रा उर्फ श्रेया की इस काबिलियत पर सभी लोगो ने और छेत्र के अधिवक्ताओं और सभी पत्रकार साथियों ने शुभकामनाएं देते हुए इस बेटी को बहुत बहुत बधाई दिया है ।

अयोध्या में अखिल भारतीय छत्रीय कल्याण परिषद की बैठक आयोजित

अयोध्या।अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद, अयोध्या के नगर इकाई की बैठक नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह,नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश प्रताप सिंह के संयोजन में RBS होटल,बाईपास जनौरा पर सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने किया।

विशिष्ट अतिथियों में प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह,जिला महामंत्री डी पी सिंह,नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे। सर्वप्रथम राष्ट्र गौरव महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण करके नियमानुसार संगठन गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

बैठक में नगर इकाई का विस्तार करते हुये पूर्व एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश कुमार सिंह ने सभी को संगठन के विषय में बताते हुये कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद राष्ट्रीय स्तर का संगठन है,इसके संस्थापक और वरिष्ठ पदाधिकारी गण उच्च पदों से सेवानिवृत्त सम्मानित लोग हैं जिनके अनुभव और कुशल दिशा निर्देशन में कार्य करते हुए हमें अपने समाज और राष्ट्र को पूरे विश्व में पुनः प्रतिष्ठित करना है।

उन्होंने ऐतिहासिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि प्राचीन काल में हमारे महापुरुषों ने भारत देश को सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में स्थापित किया था,इसके लिए उन्होंने बहुत बलिदान दिया था, परन्तु विडम्बना है कि आज हमारा क्षत्रिय समाज हाशिये पर है। अतः अब हमें अपने वरिष्ठ एवं अनुभवी लोगों के दिशानिर्देशन में अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के साथ जुड़कर पुनः उस सम्मान प्रतिष्ठा को प्राप्त करने का प्रयास करना है।

श्री सिंह ने कहा कि हम अयोध्या के क्षत्रिय भगवान श्री राम जी के वंशावली से हैं,भगवान श्रीराम ने पूरी दुनिया में आदर्श मर्यादा की स्थापना की थी,अतः हमें श्रीराम जी की मर्यादाओं का अनुसरण करना है। जिलाध्यक्ष अम्बरीष सिंह ने कहा कि हमारे कल्याण परिषद में सदस्य और पदाधिकारियों में कोई भेद नहीं किया जाता है,सभी को बराबर का सम्मान मिलता है,अतः संगठन के सभी व्यक्ति अपने को महत्वपूर्ण समझें।

कल्याण परिषद की अयोध्या इकाई अपने समाज के जरूरतमंद परिवारों की तरह तरह से सहायता करने का कार्य कर रही है। आज नगर इकाई का विस्तारीकरण किया जा रहा है। हम अपेक्षा करते हैं कि जल्द ही आप सबके सहयोग से अयोध्या महानगर के सभी 60 वार्डों में हमारा संगठन विस्तारित हो जाएगा। प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह ने संगठन की स्थापना, संरचना और कार्यों पर प्रकाश डालते हुई कहा कि हमारा संगठन नियमित रूप से अपने क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद परिवारों की मदद करता रहता है,जिसमे गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह,बच्चों की शिक्षा और रोजगार की व्यवस्था की जाती है।

जिला महामंत्री डी पी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि हमे अपने परिवार में प्रतिदिन कम से कम 30 मिंनट भगवान श्रीराम की मर्यादाओं की चर्चा अवश्य करनी चाहिए, जिससे हमारे परिवार में आदर्श संस्कार का पालन हो। होम्योपैथी के प्रतिष्ठित चिकित्सक एवं अवध होम्यो क्लिनिक के संस्थापक एवं कल्याण परिषद के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हमे अपनी अगली पीढ़ी के बच्चों को अपनी परंपरा और संस्कार सिखाने की आवश्यकता है जिससे हमारे समाज के युवाओं में उत्तपन्न हो रही विसंगतियों को समाप्त किया जा सके।

डॉ राम मनोहर लोहिया, अवध वि वि के कर्मचारी संघ के अध्यक्ष और कल्याण परिषद के नवनियुक्त पदाधिकारी डॉ राजेश सिंह ने सभी को आश्वस्त किया कि जो दायित्व उन्हें दिया गया है उसे बढ़ चढ़कर पूर्ण करेंगे। बैठक मे उपस्थित अन्य सदस्य, पदाधिकारियों ने संगठन में आस्था विश्वास दिखाते हुई अपने अपने विचार रखे।

अंत मे नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन करते हुये बैठक के समापन की घोषणा की । बैठक में नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह,जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह,जिला सचिव समर बहादुर सिंह, नगर कोषाध्यक्ष दुर्गेश सिंह,नगर महामंत्री जितेंद्र सिंह,जनमोर्चा अखबार के संचालक सूर्य नारायण सिंह,मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,अजयेंद्र सिंह,राधिका सिंह,राजा सिंह,योगेंद्र सिंह,परिक्रमा सिंह,विजय बहादुर सिंह, शेर बहादुर सिंह, दिनेश सिंह,कौशलेंद्र सिंह,जंग बहादुर सिंह, अवधेश सिंह,प्रमोद सिंह,विपिन सिंह सहित अन्य क्षत्रिय बन्धु उपस्थित रहे । राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।