देवी की पूजा आराधना से पूरी होती हैं भक्तों की मनोकामनाएं

ऊंचाहार/ रायबरेली। शारदीय नवरात्रि पर आदि शक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। वहीं घरों में मां दुर्गा की पूजा के लिए भक्तों ने कलश स्थापना की है। मां देवी की आराधना भक्तों द्वारा नौ दिनों तक की जाती है। क्षेत्र में दुर्गा पूजा की धूम है। तमाम स्थानों पर देवी की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित की गई है। जहां वैदिक मंत्रों के साथ प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा अर्चना शुरू की गई है। देवी पंडालों में भक्तों की भीड़ जमा हो रही है। उधर, क्षेत्र के बहेरवा स्थित मां ज्वालादेवी मंदिर में नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है कि यहां देवी की पूजा आराधना से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है।

ग्रामीणों के मुताबिक काली देवी की प्राचीन मूर्ति करीब चार दशक पहले तक बहेरवा के निकट वीरान जगह पर एक मंडप की शक्ल में थी, जहां काली माता की दुर्लभ प्राचीन मूर्ति विराजमान थी। जहां दूरदराज के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी थी और विशेषकर सोमवार व शुक्रवार की शाम भक्तों का रेला लगता था। बाद में यहां एनटीपीसी की स्थापना के दौरान वहीं के रामलखन यादव नाम के एक कर्मचारी ने लोगों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया और मां दुर्गा समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति की स्थापना कराई और स्वयं पुजारी बन गए। नवरात्रि पर उन्होंने भव्य मेला का आयोजन शुरू कराया। उनके कई चमत्कारिक ढंग से बीमार लोगों के इलाज के तरीके व मुराद पूरी होने की ख्याति से यहां विभिन्न प्रदेश व जिलों से लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। लेकिन रक दुर्घटना ने उनके चमत्कार पर ग्रहण लगा दिया। हालांकि मंदिर के जीर्णोद्धार में बाबा रामलखन यादव का योगदान विस्मरणीय है।उन्होंने ही बहेरवा की मंडप वाली काली देवी की पहचान मां ज्वालादेवी मंदिर के नाम से कर दी। तभी से मंदिर ज्वालादेवी मंदिर के नाम से जाना जाता है।

यहां नवरात्र में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। मान्यता है यहां देवी से मांगी गई सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मंदिर एनटीपीसी कालोनी गेट के पास ऊंचाहार-सलोन रोड से खोजनपुर को जोड़ने वाले मार्ग के ऐहारी स्केप के बगल स्थित है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से भक्तों की मांगी सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। इसी लिए विभिन्न मनोकामनाएं लेकर रोजाना बड़ी संख्या लोग माता के दरबार में पहुंचते हैं। मंदिर के पुजारी की माने तो यहां क्षेत्र के अलावा विभिन्न जिलों से लोग नवरात्रि में माता के दर्शन के लिए आते हैं। यहां नवरात्रि पर पूरे 9 दिन भक्तों का तांता लगा रहता है।

गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में लगाई डुबकी

ऊंचाहार,रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर दान दक्षिणा देकर पुण्य की कामना की। इसके बाद भक्तों ने आदिशक्ति जगतजननी मां दुर्गा की पूजा आराधना कर कल्याण की कामना की। आधीरात के बाद से ही श्रद्धालुओं के गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हुआ। हर हर गंगे, हर हर महादेव, जय दुर्गा के जयकारों तथा घंटा घड़ियाल की ध्वनि से घाट गुंजायमान रहे। नैवेद्य, धूप, अगरबत्ती व हवन की समिधा से पूरा वातावरण सुगंध से गमकता रहा। नवरात्रि के प्रथम दिन भक्तों ने गंगा स्नान के बाद देवी मंदिरों में माता की पूजा अर्चना की। वहीं तमाम भक्तों ने घरों में कलश स्थापित किया। जहां नौ दिनों तक भक्त पूजा अर्चना करेंगे। वहीं विभिन्न स्थानों पर भक्तों की ओर से पंडालों में नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना कर पूजा अर्चना की शुरूआत की जा रही है।

मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के सचिव व वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि भोर से ही घाट पर स्नान के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग गई। भक्तों ने स्नान के बाद गंगा मैया की पूजा अर्चना की और मंदिरों में जलाभिषेक कर पुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण का आशीर्वाद लिया। नवरात्रि की प्रथम दिन होने पर भक्तों की ओर से मां दुर्गा की आराधना के लिए कलश स्थापना व पंडालों में दुर्गा मां की प्रतिमाओं की स्थापना की शुरूआत भी होगी। समिति की ओर से शनिवार को मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई भी कराई गई। समिति ने स्नान के दौरान लाउडस्पीकर से सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान स्नानार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर नाव, नाविक व गोताखोरों की व्यवस्था रही। तहसील प्रशासन के कर्मचारियों के अलावा पुलिस बल की मौजूदगी रही।

क्षेत्र के 119 प्रमुख स्थानों पर की जा रही मां दुर्गा की पूजा

महाराजगंज/ रायबरेली।रविवार से शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रही है। नौ दिन की नवरात्रि में जगत जननी माता की स्थापना तहसील क्षेत्र के 119 प्रमुख स्थानों पर की जा रही ।नवरात्र में क्षेत्र के 119 गांव मां की जय जयकार एवं आरती भजन संध्या से जगमगाते रहेंगे।

महाराजगंज क्षेत्र के हलोर कुबना,मऊ, हरदोई,अत्रेहटा सहित 60 स्थानो पर मां की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। कस्बे के गढ़ी महराजगंज रायबरेली मार्ग स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में विशाल मेला के साथ दशहरा में रावण का पुतला दहन भी होगा

इसी प्रकार बछरावां क्षेत्र के 30 स्थान पर मां दुर्गा की स्थापना के साथ ही पांच प्रमुख स्थान हरदोई थुलेंडी,सेंहगो पश्चिम, नीमटीकर में मेला के साथ ही बछरावां में बछरावां शिवगढ़ पुल के नीचे भरत मिलाप के साथ ही क्षेत्र के तीन स्थानों सेंहगो पश्चिम, इचौली एवं डिजुआ खेड़ा गांव में कलाकारों द्वारा भगवान श्री रामलीला का मंचन भी किया जाएगा। दशहरा में पुतला दहन बछरावां कस्बे के किदवई पार्क इचौली एवं थुलेंडी सहित तीन स्थानों पर किया जाना प्रस्तावित है।

इसी प्रकार शिवगढ़ क्षेत्र के 29 स्थान पर जगत जननी माता की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही आसान जगतपुर भवानीगढ़ एवं कोटवा में मेला भी लगाया जाएगा।

एसडीएम राजित राम गुप्ता ने बताया नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को देखते हुए राजस्व एवं पुलिस की सन्युक्त टीम को सभी प्रतिमा स्थलों पर सतर्क रहने के साथ ही पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने क्षेत्रीय नागरिकों एवं आम जनमानस से आवाहन किया है कि वह नवरात्र एवं दशहरा पर्व बड़े ही उल्लास पूर्ण माहौल में मनाए और शांति व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करें।

कलश स्थापना के साथ शुरू हुआ पूजन

लालगंज। क्षेत्र में रविवार से चहुंओर भक्ति की बयार बहेगी। रविवार से शुरू होने वाले नवरात्र पर्व को लेकर जहां पंडालों की भव्यता को अंतिम रूप दिया गया है। वही श्रद्धालु शुभ मुहूर्त में जगत जननी के कलश की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न कर पूजन अर्चन भी घर घर में शुरू हुआ। क्षेत्र के 59 मां दुर्गा समितियों में मूर्ति की स्थापना कर श्रद्धालु नौ दिन तक मां शक्ति की भक्ति में लीन होकर परिसरों को भक्ति मय वातावरण में तब्दील कर दिया है। कस्बे के रामलीला मैदान दुर्गा मंदिर मां दुर्गा अराधना समिति, बरदहाई मोहल्ला, पूरे नवरंग सिंह, रिसालपुर लोटनहा, पूरे लक्ष्मण आदि मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। घरों में की जाने वाली पूजा के लिए सजी छोटी प्रतिमाओं की दुकानों पर भी खरीदारी की गई। नगर पंचायत द्वारा सजने वाले पंडालों सहित मंदिरों के आसपास सफाई व्यवस्था कराई गई। जिसका नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता प्रतिनिधि दीपेंद्र गुप्ता व सफाई नायकों द्वारा जायजा लिया जा रहा है।

विधि-विधान से हुआ जगत जननी का पूजन

महाराजगंज/ रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने जगत जननी माता शैलपुत्री की विधि विधान से पूजन अर्चन किया। तमाम भक्तों ने 9 दिन की नवरात्रि के अवसर पर अपने-अपने घरों में कलश स्थापित किए हैं। जहां कलश स्थापित नहीं हुए हैं वहां भी भक्तों द्वारा जगत जननी माता का विधिवत श्रंगार करते हुए पूजन अर्चन किया गया है।

कस्बे के जसवन्त्री देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की दर्शनार्थ भीड़ उमड़ी ।महिलाओं पुरुषों तथा बच्चों ने जगतजननी माता के दरबार में पहुंचकर पूजन अर्चन करते हुए मां से आशीर्वाद की कामना की। जय माता दी जय माता दी प्यार से बोलो जय माता दी सारे बोलो जय माता दी के नारे से मंदिर परिसर पूरे दिन गुंजायमान रहा। पर्व को देखते हुए खाकी के जवान भी मुस्तैद रहे।

गह-जगह दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा की मूर्ति हुई स्थापित*

सलोन। शारदीय नवरात्र के पहले दिन जगह दुर्गा मंदिरों में देवी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नवरात्र के पहले दिन जगह-जगह दुर्गा पंडालो में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करने के लिए सुबह से ही पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। वही क्षेत्र के देवी मंदिरों को फूलों व लाइटों से सजाया गया है। कहीं-कहीं तो पूरे 9 दिन मंदिरों पर मेला लगता है। क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन दुर्गा मंदिर कमासिन धाम को फूलों से सजाया गया है सुबह से ही भक्ति माता कमासिन को चुनरी व प्रसाद चढ़ाने में लग गए थे। इस प्राचीन मंदिर की मान्यता है की जो भी सच्चे मन से कुछ मांगता है तो उसकी मुराद पूरी होती है।

यहां मंदिर की व्यवस्था देख रहे हैं राजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नवरात्र में पूरे 9 दिन यहां मेला चलता है आखिरी दिन भंडारे का कार्यक्रम होता है। यहां दूर दराज से लोग यहां दर्शन करने के लिए आते हैं। कमासिन धाम मंदिर परिसर में एक विशाल शिवजी का मंदिर भी बना हुआ है शिव मंदिर की भव्यता देखते बनती है। मंदिर के पुजारी पंडित सुभाष चंद्र शर्मा ने बताया कि यह 63 वा नवरात्र उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर देवी पूजा के साथ-साथ कलश यात्रा, भजन संध्या, जवाबी कीर्तन, कन्या पूजन, तथा भंडारे का कार्यक्रम होता है। मुख्य रूप से मंदिर के सहयोगी अशोक कुमार पुजारी, नवरंग सिंह, भोला ,रामदेव बाबा, शिवम आदि लोग हैं।

घरों में कलश स्थापना के बाद हुई मां शैल पुत्री की आराधना

रायबरेली। रविवार से नवरात्र शुरू हो गए।माताओं ने अपने घरों में कलश स्थापना कर प्रथम दिन मां शैल पुत्री स्वरूप की पूजा की। इसके बाद दुर्गा मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए भक्तों की भीड़ उपस्थिति रही।जगह-जगह मां के भजन, कीर्तन और देवी जागरण भी शुरू होंगे। अधिकांश माताएं नौ दिनों के उपवास भी रखेंगी। दुर्गा पूजा पंडालों को सजाने के काम तेजी से शुरू रहा शाम तक सभी पंडालों में रौनक पाई गई।

चातुर्मास और पितृ पक्ष में बंद चल रहे मुंडन और मांगलिक कार्यक्रम हुए शुरू

चातुर्मास और पितृ पक्ष में बंद चल रहे मुंडन और मांगलिक कार्यक्रम रविवार से शुरू हो गए इसी क्रम में मां संकटा मंदिर गेगासो में मुंडन संस्कार के लिए भीड़ दिखाई पड़ी। माताओं ने मां के मंदिर में अपने बच्चों का मुंडन करा कर उन सबको मां के दर्शन कराए सुबह से लेकर शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।

बाजारों में बढ़ी खरीदारी

रविवार को वाहन, सराफा और कपड़ा बाजार में काफी भीड़ उमड़ी। कभी दोनो बाद बाजार में रौनक लौट आई और ग्राहक उमड़ने लगे।क्योंकि अभी तक पितृ पक्ष के कारण बाजार सुने पड़े थे इक्का दुक्का ग्राहक ही आ रहे थे। अब नवरात्रि के प्रारंभ के साथ ही बाजार में ग्राहकों ने खरीददारी शुरू कर दी है।

जमीनों, मकानों की राजिस्ट्री और निर्माण भी हो गया शुरू

अच्छे दिन आते ही लोगों ने अपने खाली प्लाट पर काम लगाने के लिए मजदूर मिस्त्री और गृह निर्माण के समान की दुकानों पर अच्छी खासी भीड़ उमड़ी। दरअसल ये दिन किसी भी कार्य की शुरूवात के लिए बहुत ही अच्छे दिन माने जाते हैं। इस कारण लोग इन दिनों में ही कोई नई शुरूवात करना पसंद करते हैं।

फल और पूजन सामग्री की दुकानों पर जम कर रही भीडÞ

फल फूल, पूजन सामग्री, व्रत में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मेवा मिष्ठान की मांग बढ़ने से अचानक बाजार इन दुकानों पर रौनक आ गई है। लगभग हर घर में फल खरीदे गए क्योंकि सभी घरों में पहले दिन तो अधिकांश लोग व्रत रखते ही हैं और मां के लिए पूजन सामग्री भी सभी घरों में प्रयुक्त हुई। हर हिंदू घर में मां की कलश स्थापना जरुर की जाती है।

फिलिस्तीन हमास गुट के पक्ष में स्टेटस लगाने के खिलाफ मुस्लिम युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

रायबरेली।लालगंज में उत्तर प्रदेश सरकार के कड़े निदेर्शों के बावजूद कोतवाली क्षेत्र कस्बा लालगंज के एक विशेष सम्प्रदाय के युवक ने फिलिस्तीन हमास आतंकवादी गुट के समर्थन में स्टेटस लगाया था और सरकार के खिलाफ बयान बाजी की थी जिसके कारण हिंदू समुदाय की जन भावना आहत हुई थी। इजराइल व फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है जिसको लेकर भारत ने इसराइल को समर्थन दिया है। साथ ही फिलिस्तीन के द्वारा हमला किए जाने को गलत ठहराया है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर महेश नगर लालगंज निवासी आदिल पुत्र अशफाक के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 और आईटी धारा 66 सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। आदिल पप्पू प्रिंटिंग प्रेस के मालिक का लड़का है ।उसने पूर्व में भी हिंदू विरोधी कार्य किया था जिसके कारण उसके खिलाफ कोतवाली लालगंज में मुकदमा लिखा गया था ।

भाजपा मीडिया संयोजक ने बताया कि आदिल ने फिलीस्तीन व इजरायल युद्ध से संबंधित भड़काऊ वीडियो व्हाट्सएप पर डाला था। साथ ही भाजपा को इस्लाम विरोधी करार देते हुए भड़काऊ टिप्पणी की थी। आदिल की टिप्पणी से समाज का आपसी सामंजस्य खराब हुआ है। साथ ही आम जनमानस की भावना भी आहत हुई है ।प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। समाज में घृणा और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शहर से लेकर गांव मंदिर और पंडाल होंगे गुलजार, सुबह से शाम तक मां के दरबार में रहेगा भक्तो का तांता

रायबरेली- आज से देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है।रविवार को घट स्थापना होगी।ये पर्व 23 अक्टूबर तक चलेगा इस साल देवी दुर्गा का वाहन हाथी है।शास्त्रों की मान्यता है कि नवरात्रि में जब देवी हाथी पर सवार होकर आती हैं, तब ज्यादा बारिश के योग बनते हैं।

नवरात्रि पर योग

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी(रजत)की मानें तो इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों का होगा और 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।शारदीय नवरात्रि पर बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ आज रविवार से हो रहा है।देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती हैं। जिस दिन नवरात्र का आरंभ होता है उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं।

माता का अलग-अलग वाहनों से आना भविष्य के लिए संकेत भी होता है जिससे पता चलता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। वैसे तो देवी दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन नवरात्रि की शुरुआत में वार के अनुसार देवी का वाहन बदल जाता है।इस बार नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है, इस कारण देवी का वाहन हाथी रहेगा। देवी के इस वाहन का संदेश ये है कि आने वाले समय में देश को लाभ हो सकता है।लोगों को सुख-समृद्धि मिलेगी।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। नवरात्रि की शुरुआत आज रविवार से होगी।23 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी।वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट से शुरू होगी। ये आज दोपहर 12:32 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से होगी।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन के आधार पर मां दुर्गा की सवारी के बारे में पता चलता है।नवरात्रि में माता की सवारी का विशेष महत्व होता है।माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं।हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल खूब अच्छी वर्षा होगी और खेती अच्छी होगी।देश में अन्न धन का भंडार बढ़ेगा।

क्या रहेगा असर

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत) ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है। हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं।मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है। इससे देश में आर्थिक समृद्धि आयेगी। साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी।हाथी को शुभ का प्रतीक माना गया है। ऐसे में आने वाला यह साल बहुत ही शुभ कार्य होगा। लोगों के बिगड़े काम बनेंगे। माता रानी की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों पर विशेष कृपा बरसेगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 तक है। ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 48 मिनट ही रहेगा।

आज होगी घटस्थापना

घटस्थापना मुहूर्त: आज प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 मिनट तक

यह हैं शारदीय नवरात्रि की तिथियां

15 अक्टूबर 2023 मां शैलपुत्री पहला दिन प्रतिपदा तिथि

16 अक्टूबर 2023 मां ब्रह्मचारिणी दूसरा दिन द्वितीया तिथि

17 अक्टूबर 2023 मां चंद्रघंटा तीसरा दिन तृतीया तिथि

18 अक्टूबर 2023 मां कुष्मांडा चौथा दिन चतुर्थी तिथि

19 अक्टूबर 2023 मां स्कंदमाता पांचवा दिन पंचमी तिथि

20 अक्टूबर 2023 मां कात्यायनी छठा दिन षष्ठी तिथि

21 अक्टूबर 2023 मां कालरात्रि सातवां दिन सप्तमी तिथि

22 अक्टूबर 2023 मां महागौरी आठवां दिन दुर्गा अष्टमी

23 अक्टूबर 2023 महानवमी नौवां दिन शरद नवरात्र व्रत पारण

24 अक्टूबर 2023 दशहरा

मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

कैसे करे कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है।मान्यता है कि गलत समय में घट स्थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं।रात के समय और अमावस्या के दिन घट स्थापित करने की मनाही है।

घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है।अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है। सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है। हालांकि इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

क्या होगी कलश स्थापना की सामग्री

पंडित शिवकुमार तिवारी ने बताया कि मां दुर्गा को लाल रंग खास पसंद है इसलिए लाल रंग का ही आसन खरीदें। इसके अलावा कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र, जौ, मिट्टी, जल से भरा हुआ कलश, मौली, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, नारियल, चुनरी, सिंदूर, फल-फूल, फूलों की माला और श्रृंगार पिटारी भी चाहिए।

कैसे करें कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं।कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं।अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। लोटे के ऊपरी हिस्से में मौली बांधें।अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं. फिर उसमें सवा रुपया, दूब, सुपारी, इत्र और अक्षत डालें। इसके बाद कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते लगाएं।अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें।फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें।अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें जिसमें आपने जौ बोएं हैं। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्प लिया जाता है।आप चाहें तो कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी जला सकते हैं।

शादी का झांसा दे कर किया युवती से दुराचार, अब युवक कर रहा शादी से इंकार

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती को शादी करने झांसा देकर यौन शोषण किया और लेकिन युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया।युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के असलहापुर गाँव निवासी एक युवक एक वर्ष पूर्व रिश्तेदारी गया हुआ था।जहां एक युवती से उसकी आंखे चार हुई। फिर क्या दोनों एक दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे। कुछ दिनों बाद युवक ने युवती से शादी करने की बात कही और उसके बाद आरोप है कि युवक ने युवती जबरन दुराचार भी किया।बताते हैं कि युवक-युवती को लेकर प्रयागराज के होटल में भी दो सप्ताह तक रुका था।

जहां उसने युवती के साथ यौन शोषण किया।जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया।शुक्रवार को युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी कोतवाली इंचार्ज लोकेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर उदयराज के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक टेबलेट के साथ होंगे अपग्रेड

रायबरेली।जिले के 19 ब्लॉकों के 1967 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देने का काम शुरु हो गया है। शैक्षिक सूचनाओं को अपलाेड करने के साथ बच्चों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। नामित संस्था ने बुधवार को टैबलेट की आपूर्ति कर दी थी। बेसिक शिक्षा विभाग वितरण करने के साथ शिक्षकों को प्रशिक्षित कर योजना का अमलीजामा पहनाने की कोशिश में जुट गया है।

अब स्कूलों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया गया है। योजना के तहत 1967 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को टैबलेट देने का काम शुरु हो गया है। नामित आपूर्ति संस्था की ओर बुधवार को 3762 टैबलेट की आपूर्ति भी हो चुकी है।

जिला समन्वयक एमआईएस अविलय सिंह ने बताया कि टैबलेट के बंटने के बाद प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो सकेगी। क्लासेज को डिजिटल बनाया जा सकेगा। शिक्षकों व विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी।

एमडीएम सहित अन्य योजनाओं की फीडिंग होगी तो सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन समय में होगा। इसके अतिरिक्त टैबलेट का प्रयोग शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने में भी किया जाएगा।

हैलो ! सीओ साहब का फोन आया है खनन बन्द करो जगतपुर पुलिस

रायबरेली।जगतपुर पुलिस के कारनामे निराले हैं अवैध खनन हो या अवैध कटान के कार्य जोरों पर चल रहे हैं। पुलिस खनन माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध खनन कराती है। वही शिकायत पर कार्यवाही न करके केवल खाना पूर्ति का दिखावा करती है। यही नहीं अवैध खनन मे संलिप्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सेटिंग गेटिंग कर छोड दिया जाता है।

जगतपुर पुलिस के संरक्षण मेंचारों तरफ अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। लोगों की नींद हराम हो गई है। ट्रैक्टर ट्रालियों के खनक के आगे लोग रात भर सो नहीं पाते लेकिन पुलिस पैसे के आगे किसी की एक नहीं सुनती। बीती रात जगतपुर के जिंगना में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझ रही थी।

क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहर की दखल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा सीओ साहब का फोन आ रहा है। जल्दी से खनन बंद करो जेसीबी हटाओ ट्रैक्टर ट्रालिया लेकर भाग जाओ उसके बाद क्षेत्राधिकारी डलमऊ ने दोबारा दूरभाष पर वार्ता की तो महज दिखावे के लिए दो खाली ट्रैक्टरों को लाकर कोतवाली पुलिस ने लावारिस में दाखिल कर दिया। जबकि सुबह मोटी रकम लेकर दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ दिया गया आखिरकार पुलिस की इस कार्यशाली पर क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कि आखिर पुलिस किस तरह खनन माफियायो को संरक्षण दे रही। स्थानी लोगों की माने तो हल्का सिपाही वदरोगा से सेंटिंग गेटिंग करके अवैध खनन माफिया दिन-रात खनन करते रहते हैं।इसलिए इन पर कोई कार्यवाही की नहीं जाती क्योंकि यह मोटी रकम थाने तक पहुचाते है।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरूण कुमार नौहार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ने की जानकारी नहीं है जांच कराई जाएगी ।

*जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेसियों के साथ बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन*

रायबरेली।जगतपुर की लगातार बिजली कटौती बिजली समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बिजली समस्या हल करवाने की मांग की गई। दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा की जगतपुर क्षेत्र में रोस्टिंग के नाम पर लगातार कटौती जारी है। रात के हाल तो बहुत बेहाल है रात में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिलती है।

वह भी टुकड़ों टुकड़ों में बिजली ना आने से लोगो के रातों की नींद हराम हो गई है। नींद ना आने से लोग बीमार हो रहे हैं साथ ही साथ मच्छर काटने से डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं,लेकिन विभाग नहीं सुन रहा है।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आश्वासन दिया है कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके समस्या हल करवाने का प्रयास करेगें।इस अवसर पर आलोक यादव ,नौशाद खतीब,अजीत सिंह, रमेश मिश्र,घनश्याम शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।