वृद्ध की ईट से कुचलकर निर्मम हत्या कर शव को नदी में फेंका
फर्रुखाबाद l बृद्ध की ईटों से कुचल कर और उसकी बनियान से गला कसकर हत्या कर सब को सुखी नदी में फेंक दिया lथाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के ग्राम आदिउली दावत खाने गए बृद्ध का सुखी नहर में शव पड़ा मिला है l बृद्ध चन्द्रपाल बरसी संस्कार की दावत खाने गया था l देर रात घर न लौटने पर परिजन खोजबीन करते रहे l सुबह बृद्ध का शव नहर में पड़ा देख कर ग्रामीणों में दहशत फैल गई l
वृद्ध का शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया l बृद्ध का उसी की सैंडो बनियान से गला कसकर व ईटों से कुचला शव मिला l सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह, सीओ सिटी प्रदीप कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की l
जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है l
Oct 15 2023, 20:41