खेल को खेल के भावना से खेलना चाहिए, खेल से शारीरिक एवं मानसिक तनाव दूर होता है:- मनोज कुमार महतो
रामगढ़:-आदिवासी क्लब हेसला की ओर से आयोजित पांच दिवसीय खससी फुटबॉल टूर्नामेंट किया गया जिसके मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो उपाध्यक्ष नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा फाइनल मैच का उद्घाटन कर शुरू किया और समापन के दौरान पुरस्कार वितरण कर दोनों टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी .
उन्होंने कहा कि - हार से ही जीत की प्रेरणा मिलती है इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है साथ ही साथ उन्होंने आदिवासी क्लब के टीम को बधाई देते हुए कहा कि यहां के युवा साथियों के मेहनत का फल मिला और आने वाले समय में और इससे भी भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट कराया जाएगा.
मनोज कुमार महतो ने कहा कि खेल को खेल के भावना से खेलने से शारीरिक मानसिक तनाव दूर होता है साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी हैं . शरीर तंदुरुस्त रहता है. हेसला वर्सेस गेतलसूद ने 3 . 1 के बढ़त हेसला की टीम विजय हुई. हेसला टीम को बड़ा खससी और गेतलसूद के टीम को छोटा खससी साथ पाईज दिया गया. मैन ऑफ द मैच हेसला के हरीश बेदीया को मैन ऑफ द सीरीज निखिल बेदिया को दिया गया.
रेफरी विक्की बेदिया राजकुमार बेदिया इकबाल जी ने मैच को सुचारू रूप से कराया फाइनल मैच में मुख्य रूप से जगनारायण बेदिया माधव बेदिया प्रदीप प्रजापति नरेश महतो अनूप यादव सूरज ठाकुर बालकिशन महतो महावीर जी कृष्ण बेदिया वासुदेव बेदिया प्रयाग बेदिया कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप बेदिया भोला बेदिया राजकुमार बेदिया नीरज बेदिया सुरेश बेदिया रमजान बेदिया उपस्थित थे.
Oct 15 2023, 18:47