श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल द्वारा किया गया काउंसलिंग सेसन का आयोजन
रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के प्रांगण में रेलवे सुरक्षा बल रांची मंडल के द्वारा काउंसलिंग सेसन का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक मनोरंजन चौधरी ने किया। जिसमें कक्षा दसवीं से लेकर बारहवीं तक के छात्र - छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में रेलवे के हेल्पलाइन न० 139 की जानकारी देते हुए आर०पी० एफ० के डी. शर्मा, SI वी. के. यादव, वी. के. सिंह ASI आर० प्रमाणिक, सहायक कांस्टेबल एन के मंडल, एस के गुप्ता, अमित ठाकुर तथा सत्यानंद जी ने रेलवे सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि रेलवे में यात्रा के दौरान कोई भी समस्या आने पर 139 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। यात्रा के दौरान किसी भी यात्री से खाने पीने की चीजे न लेने, पत्थर बाजी ना करने तथा जल्दबाजी न करने की सलाह दी और कहा कि ऐसा करने से दुर्घटना घट सकती है।
रेलवे ट्रैक को पार करने के समय हमें कैसी सावधानियां बरतनी चाहिए यह भी सुरक्षा बल के आये सदस्यों के द्वारा बताया गया। यात्रा के दौरान रील्स बनाने और सेल्फी लेने के दौरान घटने वाली घटनाओ का हवाला देते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी। डीo शर्मा ने महिला यात्रियों के लिए रेलवे सुरक्षा बल की ओर से शुरू की गई नई सेवा 'मेरी सहेली' के विषय में भी बताया। सेसन के अंत में छात्र-छात्राओं ने प्रश्न पूछा और सुरक्षा बल की ओर से उन प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर दिया गया।
प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी ने रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद ज्ञापन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता) ने भारतीय रेलवे की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
Oct 15 2023, 17:26