शहर से लेकर गांव मंदिर और पंडाल होंगे गुलजार, सुबह से शाम तक मां के दरबार में रहेगा भक्तो का तांता

रायबरेली- आज से देवी दुर्गा का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है।रविवार को घट स्थापना होगी।ये पर्व 23 अक्टूबर तक चलेगा इस साल देवी दुर्गा का वाहन हाथी है।शास्त्रों की मान्यता है कि नवरात्रि में जब देवी हाथी पर सवार होकर आती हैं, तब ज्यादा बारिश के योग बनते हैं।

नवरात्रि पर योग

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी(रजत)की मानें तो इस वर्ष शारदीय नवरात्रि पूरे 9 दिनों का होगा और 30 साल बाद दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है।शारदीय नवरात्रि पर बुधादित्य योग, शश राजयोग और भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि का आरंभ आज रविवार से हो रहा है।देवी भागवत पुराण में बताया गया है कि महालया के दिन जब पितृगण धरती से लौटते हैं तब मां दुर्गा अपने परिवार और गणों के साथ पृथ्वी पर आती हैं। जिस दिन नवरात्र का आरंभ होता है उस दिन के हिसाब से माता हर बार अलग-अलग वाहनों से आती हैं।

माता का अलग-अलग वाहनों से आना भविष्य के लिए संकेत भी होता है जिससे पता चलता है कि आने वाला साल कैसा रहेगा। वैसे तो देवी दुर्गा का वाहन सिंह है, लेकिन नवरात्रि की शुरुआत में वार के अनुसार देवी का वाहन बदल जाता है।इस बार नवरात्रि रविवार से शुरू हो रही है, इस कारण देवी का वाहन हाथी रहेगा। देवी के इस वाहन का संदेश ये है कि आने वाले समय में देश को लाभ हो सकता है।लोगों को सुख-समृद्धि मिलेगी।

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है।मां दुर्गा की उपासना का पर्व साल में चार बार आता है। जिसमें दो गुप्त नवरात्रि और दो चैत्र व शारदीय नवरात्रि होती है। शारदीय नवरात्रि अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। नवरात्रि की शुरुआत आज रविवार से होगी।23 अक्टूबर को नवरात्रि समाप्त होगी।वहीं 24 अक्टूबर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जाएगा।आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर 2023 की रात 11:24 मिनट से शुरू होगी। ये आज दोपहर 12:32 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से होगी।

हाथी पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन के आधार पर मां दुर्गा की सवारी के बारे में पता चलता है।नवरात्रि में माता की सवारी का विशेष महत्व होता है।माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं।हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि इस साल खूब अच्छी वर्षा होगी और खेती अच्छी होगी।देश में अन्न धन का भंडार बढ़ेगा।

क्या रहेगा असर

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत) ने बताया कि धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में जब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं तो ये बेहद शुभ माना जाता है। हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं।मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है। इससे देश में आर्थिक समृद्धि आयेगी। साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी।हाथी को शुभ का प्रतीक माना गया है। ऐसे में आने वाला यह साल बहुत ही शुभ कार्य होगा। लोगों के बिगड़े काम बनेंगे। माता रानी की पूजा अर्चना करने वाले भक्तों पर विशेष कृपा बरसेगी।

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि को यानी पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 15 अक्टूबर को 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 तक है। ऐसे में कलश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त इस साल 48 मिनट ही रहेगा।

आज होगी घटस्थापना

घटस्थापना मुहूर्त: आज प्रातः 06:30 मिनट से प्रातः 08: 47 मिनट तक

अभिजित मुहूर्त: सुबह 11:48 मिनट से दोपहर 12:36 मिनट तक

यह हैं शारदीय नवरात्रि की तिथियां

15 अक्टूबर 2023 मां शैलपुत्री पहला दिन प्रतिपदा तिथि

16 अक्टूबर 2023 मां ब्रह्मचारिणी दूसरा दिन द्वितीया तिथि

17 अक्टूबर 2023 मां चंद्रघंटा तीसरा दिन तृतीया तिथि

18 अक्टूबर 2023 मां कुष्मांडा चौथा दिन चतुर्थी तिथि

19 अक्टूबर 2023 मां स्कंदमाता पांचवा दिन पंचमी तिथि

20 अक्टूबर 2023 मां कात्यायनी छठा दिन षष्ठी तिथि

21 अक्टूबर 2023 मां कालरात्रि सातवां दिन सप्तमी तिथि

22 अक्टूबर 2023 मां महागौरी आठवां दिन दुर्गा अष्टमी

23 अक्टूबर 2023 महानवमी नौवां दिन शरद नवरात्र व्रत पारण

24 अक्टूबर 2023 दशहरा

मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन

कैसे करे कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि नवरात्रि में कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है।मान्यता है कि गलत समय में घट स्थापना करने से देवी मां क्रोधित हो सकती हैं।रात के समय और अमावस्या के दिन घट स्थापित करने की मनाही है।

घट स्थापना का सबसे शुभ समय प्रतिपदा का एक तिहाई भाग बीत जाने के बाद होता है।अगर किसी कारण वश आप उस समय कलश स्थापित न कर पाएं तो अभिजीत मुहूर्त में भी स्थापित कर सकते हैं। प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त कहलाता है। सामान्यत: यह 40 मिनट का होता है। हालांकि इस बार घट स्थापना के लिए अभिजीत मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

क्या होगी कलश स्थापना की सामग्री

पंडित शिवकुमार तिवारी ने बताया कि मां दुर्गा को लाल रंग खास पसंद है इसलिए लाल रंग का ही आसन खरीदें। इसके अलावा कलश स्थापना के लिए मिट्टी का पात्र, जौ, मिट्टी, जल से भरा हुआ कलश, मौली, इलायची, लौंग, कपूर, रोली, साबुत सुपारी, साबुत चावल, सिक्के, अशोक या आम के पांच पत्ते, नारियल, चुनरी, सिंदूर, फल-फूल, फूलों की माला और श्रृंगार पिटारी भी चाहिए।

कैसे करें कलश स्थापना

ज्योतिषाचार्य प्रखर त्रिपाठी (रजत)ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें। मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं।कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं।अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। लोटे के ऊपरी हिस्से में मौली बांधें।अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं. फिर उसमें सवा रुपया, दूब, सुपारी, इत्र और अक्षत डालें। इसके बाद कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते लगाएं।अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें।फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें।अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें जिसमें आपने जौ बोएं हैं। कलश स्थापना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्प लिया जाता है।आप चाहें तो कलश स्थापना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योति भी जला सकते हैं।

शादी का झांसा दे कर किया युवती से दुराचार, अब युवक कर रहा शादी से इंकार

रायबरेली।ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गाँव निवासी युवती को शादी करने झांसा देकर यौन शोषण किया और लेकिन युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया।युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के असलहापुर गाँव निवासी एक युवक एक वर्ष पूर्व रिश्तेदारी गया हुआ था।जहां एक युवती से उसकी आंखे चार हुई। फिर क्या दोनों एक दूसरे से फोन पर बात भी करने लगे। कुछ दिनों बाद युवक ने युवती से शादी करने की बात कही और उसके बाद आरोप है कि युवक ने युवती जबरन दुराचार भी किया।बताते हैं कि युवक-युवती को लेकर प्रयागराज के होटल में भी दो सप्ताह तक रुका था।

जहां उसने युवती के साथ यौन शोषण किया।जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने साफ इंकार कर दिया।शुक्रवार को युवती की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

प्रभारी कोतवाली इंचार्ज लोकेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर उदयराज के विरुद्ध यौन शोषण का मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक टेबलेट के साथ होंगे अपग्रेड

रायबरेली।जिले के 19 ब्लॉकों के 1967 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को टैबलेट देने का काम शुरु हो गया है। शैक्षिक सूचनाओं को अपलाेड करने के साथ बच्चों की पढ़ाई भी कराई जाएगी। नामित संस्था ने बुधवार को टैबलेट की आपूर्ति कर दी थी। बेसिक शिक्षा विभाग वितरण करने के साथ शिक्षकों को प्रशिक्षित कर योजना का अमलीजामा पहनाने की कोशिश में जुट गया है।

अब स्कूलों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया गया है। योजना के तहत 1967 परिषदीय स्कूलों में कार्यरत प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को टैबलेट देने का काम शुरु हो गया है। नामित आपूर्ति संस्था की ओर बुधवार को 3762 टैबलेट की आपूर्ति भी हो चुकी है।

जिला समन्वयक एमआईएस अविलय सिंह ने बताया कि टैबलेट के बंटने के बाद प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हो सकेगी। क्लासेज को डिजिटल बनाया जा सकेगा। शिक्षकों व विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी।

एमडीएम सहित अन्य योजनाओं की फीडिंग होगी तो सूचनाओं का आदान-प्रदान ऑनलाइन समय में होगा। इसके अतिरिक्त टैबलेट का प्रयोग शैक्षिक गुणवत्ता, पठन-पाठन का माहौल, तकनीकी दक्षता, डिजिटल लर्निंग, वोकेशनल शिक्षा को बढ़ावा देने में भी किया जाएगा।

हैलो ! सीओ साहब का फोन आया है खनन बन्द करो जगतपुर पुलिस

रायबरेली।जगतपुर पुलिस के कारनामे निराले हैं अवैध खनन हो या अवैध कटान के कार्य जोरों पर चल रहे हैं। पुलिस खनन माफियाओं को संरक्षण देकर अवैध खनन कराती है। वही शिकायत पर कार्यवाही न करके केवल खाना पूर्ति का दिखावा करती है। यही नहीं अवैध खनन मे संलिप्त ट्रैक्टर ट्रालियों को सेटिंग गेटिंग कर छोड दिया जाता है।

जगतपुर पुलिस के संरक्षण मेंचारों तरफ अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। लोगों की नींद हराम हो गई है। ट्रैक्टर ट्रालियों के खनक के आगे लोग रात भर सो नहीं पाते लेकिन पुलिस पैसे के आगे किसी की एक नहीं सुनती। बीती रात जगतपुर के जिंगना में जेसीबी व ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध खनन का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस मौके पर पहुंचना उचित नहीं समझ रही थी।

क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहर की दखल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा सीओ साहब का फोन आ रहा है। जल्दी से खनन बंद करो जेसीबी हटाओ ट्रैक्टर ट्रालिया लेकर भाग जाओ उसके बाद क्षेत्राधिकारी डलमऊ ने दोबारा दूरभाष पर वार्ता की तो महज दिखावे के लिए दो खाली ट्रैक्टरों को लाकर कोतवाली पुलिस ने लावारिस में दाखिल कर दिया। जबकि सुबह मोटी रकम लेकर दोनों ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ दिया गया आखिरकार पुलिस की इस कार्यशाली पर क्षेत्र के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कि आखिर पुलिस किस तरह खनन माफियायो को संरक्षण दे रही। स्थानी लोगों की माने तो हल्का सिपाही वदरोगा से सेंटिंग गेटिंग करके अवैध खनन माफिया दिन-रात खनन करते रहते हैं।इसलिए इन पर कोई कार्यवाही की नहीं जाती क्योंकि यह मोटी रकम थाने तक पहुचाते है।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरूण कुमार नौहार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रालियों को छोड़ने की जानकारी नहीं है जांच कराई जाएगी ।

*जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेसियों के साथ बिजली कटौती को लेकर सौंपा ज्ञापन*

रायबरेली।जगतपुर की लगातार बिजली कटौती बिजली समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य राकेश सिंह राना ने कांग्रेस के साथियों के साथ मिलकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इसमें बिजली समस्या हल करवाने की मांग की गई। दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा की जगतपुर क्षेत्र में रोस्टिंग के नाम पर लगातार कटौती जारी है। रात के हाल तो बहुत बेहाल है रात में मात्र तीन से चार घंटे बिजली मिलती है।

वह भी टुकड़ों टुकड़ों में बिजली ना आने से लोगो के रातों की नींद हराम हो गई है। नींद ना आने से लोग बीमार हो रहे हैं साथ ही साथ मच्छर काटने से डेंगू जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं,लेकिन विभाग नहीं सुन रहा है।जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आश्वासन दिया है कि वह बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके समस्या हल करवाने का प्रयास करेगें।इस अवसर पर आलोक यादव ,नौशाद खतीब,अजीत सिंह, रमेश मिश्र,घनश्याम शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।

*उद्यान मंत्री ने गौरा ब्लाक में की बैठक*

रायबरेली। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने 'सेवा ही संकल्प' पदयात्रा के दौरान जनता से मिली शिकायतों और सुझावों के समाधान के लिए दीनशाह गौरा ब्लॉक सभागार में जनपद के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक में उन्होंने जनता की मूलभूत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।

जिनमे बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, पेंशन, राशन और भूमि शामिल है। कहा कि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाए। जिससे कि लोगों को बार-बार विभागों के चक्कर न लगाने पड़े। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी विद्यालय ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बनाए जा रहे हैं।

उनमें इस बात का ध्यान रखा जाए की पानी, शौचालय और भवन व्यवस्थित रूप से बने हो। खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी विकास से संबंधित सरकारी योजनाएं हैं।उन्हें धरातल पर लागू किया जाए।जिससे कि आम जनता को उसका लाभ मिल सके।

उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को सब्जी,फल और छायादार पौधो के बारे में बताया जाए जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ पर्यावरण को भी बचाया जा सके। मंडी सचिवों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि धान की फसल को किसानों से उचित मूल्य पर लिया जाए। जिससे कि किसान बिचौलियों से बच सके और उनका शोषण न हो।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*अघोषित बिजली कटौती से जिले में मची त्राहि, उपभोक्ता परेशान*

रायबरेली। ग्रामीण अंचलों में आपात कटौती का दौरा फिर शुरू हो गया है शाम होते ही अंधेरे में रहने को लोग मजबूर हैं। जिसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति गहरी नाराजगी बनी हुई है।

बिजली विभाग ग्रामीण अंचलों भले ही 18 घंटे आपूर्ति का दम भर रहा है लेकिन हकीकत बिल्कुल अलग है लोकल फाल्ट एवं आपात कटौती बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीण अंचलों में बिजली विभाग में जो रोस्टर जारी किया है उसमें शाम 8 बजे तक बिजली नहीं रहती शाम को बिजली न रहने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब केरोसिन न मिलने के कारण ग्रामीण अंचलों के लोग बिजली पर ही पूरी तरह से निर्भर हो गए हैं वहीं आपात कटौती भी बड़ी समस्या बनी हुई है दो दिनों से आपात कटौती इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि 1 घंटे बिजली रहने के बाद 2 से 3 घंटे गायब हो जाती। वहीं ग्रामीण अंचलों में विभाग 8 से 10 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं दे पा रहा।

उपकेनद्र जगतपुर,जमुनापुर, कटघर,डलमऊ,गदागंज,इटौरा, ऊंचाहार शिवगढ़ , हरचऩ्द्रपुर सहित ग्रामीण अंचलों में बिजली की जबरदस्त कटौती हो रही है।

क्या कहते हैं ट्रांसमिशन के अधिकारी

ट्रांसमिशन अमावा के एसडीओ सौरभ प्रजापति ने बताया कि कंट्रोल से मैसेज आने पर कटौती की जाती है। जिसमें सबसे पहले ग्रामीण क्षेत्रों की ही बिजली काटने का आदेश दिया जाता है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता द्वितीय रामकुमार ने बताया कि ट्रांसमिशन से जितनी बिजली मिल रही है वह दी जा रही है लोकल फाल्ट को जल्द सही करके निर्बाध आपूर्ति के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं।

बिजली कटौती को लेकर मचा हाहाकार

सरेनी । क्षेत्र में बिजली कटौती से हाहाकार मच गया है । लोगों की नींद हराम हो गई है । पलेवा वा धान की फसल की सिंचाई भी नहीं हो रही है । बीते 24 घंटे में 7 से 8 घंटे विद्युत आपूर्ति की गई है । बीते दो दिनों से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चरमरा गई है । बीती रात कटौती से हाहाकार मच गया लोगों को जागकर रात गुजारनी पड़ी ।

साथ ही मच्छरों से भी जूझना पड़ा । जो कमरों में लेटे वह पसीने से तर बतर हो गए मैदान में लेटने वालों को मच्छरों से लोहा लेना पड़ा । उधर कटौती से खेतों की पलेवा का भी काम रुक गया है धान की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है ।

इस संबंध में खानपुर गांव के राजबहादुर यादव सरेनी के गुड्डू सिंह आदि का कहना है कि बीते 48 घंटे में बिजली कटौती का रिकॉर्ड टूट गया है रात जाग कर काटनी पड़ी है ।उधर अवर अभियंता कृपा शंकर यादव का कहना है की जितनी बिजली ऊपर से मिल रही हैं फीडरो को दी जा रही है।

अघोषित कटौती से लोग परेशान

जगतपुर।बिजली आघोषित कटौती से लोगों की नींद हराम हो गई है । घरों में लगे इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। बिजली की आपात कटौती उपभोक्ताओं के लिए परेशानी बन गई है।

8 से 10 घंटे ही विद्युत सप्लाई उपभोक्ताओं को मिल पा रही है। शाम के समय 7 बजे बिजली कटौती 9 सप्लाई दी जाती है ।रात में फिर 10 बजे कटौती की जाती है 11 बजे सप्लाई दी जाती है। इसके बाद पूरी रात सप्लाई कटौती ही चलती रहती है ।जिससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी है। बिजली विभाग के अवर अभियंता चंद्रेश कुमार का कहना है कि जितनी सप्लाई उप केंद्र में आती है। वह उपभोक्ताओं को दी जाती है।

आपात कटौती जिले से की जाती है सप्लाई आते ही उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध करा दी जाती है।

ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था चरमराई

बछरावां।गर्मी का पाराकाम कम होने के साथ उपभोक्ताओं को उम्मीद थी कि उन्हें अब बिना कटौती की बिजली मिल मिलेगी परंतु ऐसा नहीं हो रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 10 घंटे की कटौती हो रही है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बछरावां क्षेत्र को नगर एवं बिशनपुर उपकेंद्रों में विभाजित कर गांव की विद्युत आपूर्ति की जा रही है ।गांव में बिजली की हालत काफी बदतर है ।मौजूदा समय में लगभग 10 घंटे की कटौती से ग्रामीण जूझ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी कम होने से यह उम्मीद थी कि विद्युत कटौती नहीं होगी परंतु इस समय सबसे ज्यादा विद्युत कटौती से जूझना पड़ रहा है ।

कस्बे में भी‌ बीती रात 10 बजे से 2 रात तक बिजली कटौती कर दी गई जिससे लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हो गए।

विद्युत ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

लालगंज।क्षेत्र में कस्बा फीडर छोड़ ग्रामीण फीडरो में बिजली कटौती से लोग त्रस्त है। किसान धान की सिंचाई व लाही खेतों की छपाई बिजली व्यवस्था चौपट होने के कारण नहीं हो पा रही हैं। समय से खेतों की छपाई नहीं हुई तो तिलहन की बुवाई पर असर पड़ेगा। लालगंज कस्बा के तीनो फीडरो में लगभग सत्रह अठारह घंटे आपूर्ति हो रही है वहीं ग्रामीण फीडर खजूर गांव, डलमऊ, बेलहनी, मानपुर, बेहटा,मधकरपुर किधर की विद्युत आपूर्ति कैमरा गई है इन फित्रों में बम उसकी 6 से 8 घंटे भी बिजली निर्वात रूप से नहीं मिल रही है।

जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं धान की फैसले सूख रही हैं विद्युत आपूर्ति इस प्रकार हो रही है कि पानी समरसेबल से लगते ही खेतों तक भी पानी नहीं पहुंचता की विद्युत आपूर्ति ट्रिप कर जाती है जिससे किसान बहुत परेशान हो रहे हैं।

भुरूकुसपुर के किसान अरूण कुमार व राजकुमार बताते हैं कि रविवार की रात 8:30 बजे की लगभग बिजली गई और सारी रात बिजली नहीं आई बीच में एक दो बार पांच-पांच मिनट के लिए बल्ब जले उसके बाद फिर सोमवार की सुबह है 6:30 बजे की लगभग बिजली आपूर्ति हुई है लेकिन सुबह 10 बजे तक के बीच में लगभग 15 बार बिजली की लाइन ट्रिप की गई है। इससे किसान काफी परेशान है किसानों का कहना है कि जिन धान के खेतों में 5 घंटे में खेत लबालब भर जाते थे उन खेतों में पानी भरने के लिए किसान 10 घंटे समरसेबल चलवा रहे हैं।

किसानों के ट्यूबवेल हो गए बंद

सलोन। बिजली न आने से धान की सिंचाई के लिए मुसीबत बनी हुई है। बताते चलें की लगभग एक सप्ताह से बिजली की भारी कटौती से लोगों को सामना करना पड़ रहा है बिजली कितनी टाइम कट जाए किसी को नहीं पता है। वैसे तो ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का रोस्टर है जिसमें लगभग 10 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है। वही टाउन व कस्बा के लिए 21 घंटे विद्युत आपूर्ति का रोस्टर है जो कि नगर क्षेत्र में लगभग 6 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है।

विद्युत कटौती से जहां एक तरफ किसानों के ट्यूबवेल बंद पड़े हैं धान की सिंचाई नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी तरफ इसका खामियाजा आम जनमानस को उठाना पड़ रहा है बिजली न आने से रात भर लोग जाग कर बिता रहे हैं वहीं स्कूली बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। बिजली कटौती का खेल लगभग एक सप्ताह से अधिक समय से चल रहा है।

बिजली कटौती के मामले में एसडीओ इंदु शेखर से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ऊंचाहार को कोयले की आपूर्ति कम होने से विद्युत उत्पादन नहीं हो रहा है जिसके कारण इमरजेंसी रोस्टर के कारण विद्युत कटौती हो रही है।

उमस से लोग हो रहे बेहाल

ऊंचाहार। क्षेत्र के उपभोक्ताओं को महज 8-10 घंटे ही बिजली मिल रही है। इसमें भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। शाम के समय बिजली गायब रहना आम बात हो गई है। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी व उमस से लोग बेहाल हैं। वहीं किसान फसल की सिंचाई के लिए बिजली के लिए टकटकी लगाए रहते हैं। कब बिजली आ जाए इसका भरोसा नहीं है।

बिजली की अघोषित कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। बिजली की भारी कटौती व आवाजाही से किसानों के साथ आम लोग भी परेशान हैं। लेकिन बिजली विभाग को लोगों की इस समस्या से कोई मतलब नहीं रह गया है। यूं तो क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के लिए ऊंचाहार टाउन सबस्टेशन, तहसील उपकेंद्र, जमुनापुर, उपकेंद्र, इटौरा बुजुर्ग उपकेंद्र, रोहनिया उपकेंद्र स्थापित हैं। इसके बावजूद लोगों को रोस्टर के मुताबिक बिजली नहीं मिल रही है। आएदिन लाइन में फाल्ट के चलते बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है।

लेकिन बिजली विभाग लोड का बहाना बनाकर अपनी जिम्मेदारियों से बचता है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। हालांकि कहने को तो ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जा रहा है। लेकिन यहां बमुश्किल 8-10 घण्टे भी बिजली नहीं मिल रही है। अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि रोस्टर के मुताबिक बिजली दी जा रही है। मांग अधिक होने से कुछ कटौती की जा रही है।

तकनीकी खराबी से बंद हुई यूनिट कि कराई जा रही मरम्मत

ऊंचाहार । तकनीकी खराबी के चलते एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर पांच व छह बंद हो गई थी। परियोजना प्रबंधन द्वारा पांचवीं युनिट को चालू कर देने की बात कही जा रही हैं।तो। वही छठवीं यूनिट में अभी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है।

रविवार की मध्य रात के करीब एनटीपीसी परियोजना की यूनिट नंबर पांच व छह ट्रिप हो गई थी। इसके बाद परियोजना प्रबंधन द्वारा दोनों इकाइयों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। सोमवार की सुबह पांचवीं इकाई में आई खराबी को दूर कर कर उसे फिर से उत्पादन भार क्षमता के अनुरूप संचालित कर विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया। वहीं छठवीं इकाई में अभी भी मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। बताते चलें कि 1550 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली एनटीपीसी परियोजना में यूनिट नंबर एक से लेकर पांच तक 210, 210 तो वहीं छठवीं युनिट पांच सौ मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। एनटीपीसी परियोजना से इस समय 880 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।

एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि पांचवीं यूनिट से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं छठवीं यूनिट के मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। इसमे भी आई खराबी को जल्द ही दूर करा कर बिजली उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।

बिजली रोस्टिंग से उपभोक्ता परेशान

सिंहपुर।विद्युत वितरण उपकेंद्र सेमरौता द्वारा की जा रही सायं कालीन रोस्टिंग से उपभोक्ता में गहरी नाराजगी है।विभाग द्वारा की जा रही रोस्टिंग मध्यम और निम्न वर्ग के यहां चूल्हा जलना मुश्किल है।

प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे आपूर्ति का दावा खोखला साबित हो रहा है।विद्युत वितरण उपकेंद्र सेमरौता द्वारा सायं कालीन कटौती से उपभोक्ताओं में गहरी नाराजगी है।ग्रामीण सुरेंद्र,राजू,राज नारायण,रामफल आदि का कहना है कि सरकार द्वारा मिट्टी का तेल जो सरकारी राशन की दुकान पर मिलता था,अब नही मिलता और और सायं कालीन जो कटौती होती है वह खाना बनाने और खाने के समय होती है।शाम सात से साढ़े सात के बीच कटी बिजली साढ़े नौ से दस बजे के बीच आती है वही एक बजे से तीन बजे तक रात्रि में विद्युत कटौती की जा रही है। जो बड़ी समस्या है।

बोले अवर अभियंता

कटौती के बाबत जब सेमरौता उपकेंद्र के अवर अभियंता सरोज राजभर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जितनी सप्लाई मिलती है उतनी दी जाती है।सायं कालीन रोस्टिंग ऊपर से होती है उपकेंद्र से नही।

गरीब जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करें-राज्यमंत्री

रायबरेली।महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की बैठक बचत भवन में की।

उन्होंने सीएमओ से कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य प्रमुखता से किया जाए। सभी सीएचसी पीएचसी में चिकित्सको की ड्यूटी लगाई जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में रहे।

मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले आवासों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आवास आवंटन करते समय जरूरतमन्दो को प्राथमिकता पर रखा जाए।

राज्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सभी ब्लॉकों में समूहों का गठन किया जाए साथ ही उनको प्रोत्साहित किया जाए। जिससे रोजगार के अवसर मिल सके।

भू-माफियाओं पर की गई कार्यवाही की भी समीक्षा राज्यमंत्री ने की।

उन्होंने कहा कि जनपद की नहरों की साफ सफाई की जाए जिससे किसानों को आसानी से पानी मिल सके। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि बिना किसी कारण के किसी की भी बिजली न काटी जाए और किसी की भी अंडरबिलिंग न की जाए।

ऑनलाइन आवेदन करने वालों को जल्द से जल्द बिजली उपलब्ध कराई जाए। सड़को की समस्या को गंभीरता से लेने के निर्देश राज्य मंत्री ने दिया। पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को दिए गए लाभ की जानकारी लेते हुए उन्होने ने कहा कि किसानों की आधार सीडिंग तेजी से कराई जाए। गौशालाओ में पशुओ के लिए पर्याप्त चारा पानी की व्यवस्था रहे।

सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि अपने ब्लॉकों में समय समय पर गोशालाओं का निरीक्षण करते रहे।राज्यमंत्री ने अंत मे अपने सम्बोधन में कहा कि गरीब जनता को परेशान ना किया जाए उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,सदर विधायक अदिति सिंह, विधायक सलोन अशोक कोरी,मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ,नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चन्द्र के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री कल करेंगे ट्रांसमिशन पारेषण उपकेंद्र का शिलान्यास

रायबरेली। जिले के महराजगंज तहसील क्षेत्र के नेवाजगंज मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा 132/33 पारेषण उपकेंद्र का शिलान्यास कल करेंगे।यह उपकेद्र बन जाने से इस जनपद के साथ ही अमेठी के उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से राहत मिलेगी।

जिले में अभी तक 6 पारेषण उपकेंद्र है। महराजगंज तहसील जिले से दूर होने के कारण आये दिन 33 केवी लाइन में खराबी आती रहती है। अभी तक त्रिपुला उपकेंद्र से आपूर्ति होती थी जो अब ओवर लोड हो गया है। नया ट्रांसमिशन पारेषण उपकेंद्र बनाने से महराजगंज के साथ हरचंदपुर व अमेठी जनपद के उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिल पायेगी। शिलान्यास में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्य मंत्री सोमेन्द तोमर, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक अशोक कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी,सदर विधायक अदिति सिंह, प्रबन्ध निदेशक ट्रांसमिशन पी गुरु प्रसाद, डीएम हर्षिता माथुर सहित जिले के बिजली विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे।

“मेरी माटी मेरा देश” के तहत निकाली गई कलश यात्रा

रायबरेली- ग्राम पचायत रायपुर नेरुवा मे मेरी माटी मेरा देश के तहत कलश यात्रा निकल गई।जिसमें कलश यात्रा एवं हर घर से मिट्टी लेते हुए कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह रहे।

कलश यात्रा में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, मंडल अध्यक्ष डॉ जी बी सिंह, विनोद सिंह ,रणविजय सिंह, शिवेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित सिंह, प्रधानाचार्य हिमांशी सिंह,मुख्य सेविका सुशीला,ग्राम विकास अधिकारी अंजली वर्मा, ग्राम प्रधान रतिपाल रावत,पंचायत सहायक पूनम, सफाई कर्मचारी संतोष कुमार, पूर्व प्रधान राम रानी, पूर्व बीडीसी रामचंद्र लोध, बीडीसी पूनम रावत, सदस्य साहब दीन,ओम प्रकाश, रीता देवी, मंगल शिवकली राममिलन सत्रोहन,राजेश, रामदेव, दिनेश कोटेदार, राजू ठेकेदार, मायाराम उजाला,महिला ग्राम संगठन समूह की सभी महिलाएं उपस्थित रही।