*ग्रामसमाज की भूमि पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि*
फर्रुखाबाद- तहसील क्षेत्र गंगा रामगंगा नदी के दोआव में बसा है। नदियों के कटान से तहसील का बड़ा रकबा कटरी क्षेत्र का है। नदियों से कटी जमीन में पुनः मिट्टी पड़ जाने से लोग इसे जोत खोदकर दुबारा उपजाऊ बना लेते हैं। पुनः मिट्टी पड़ जाने पर इस जमीन पर लोग अपने हिसाब से कब्जा कर लेते हैं। कटरी क्षेत्र की शत् प्रतिशत जमीन बाढ़ प्रभावित होने के कारण एक फसली है। इस जमीन मे एक मात्र रवी की फसल गेहूं,आलू,गन्ना,सरसों आदि फसलें तैयार हो पाती है।
गंगा, रामगंगा की कटरी की जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध दृष्टि रहती है। राजस्व कर्मियों से सांठ गांठ कर यह भूमाफिया गरीब कमजोर लोगों की जमीन के साथ साथ ग्राम समाज की भूमि पर भी अवैध कब्जा कर लेते हैं। सबलपुर, कंचनपुर,भवानीपुर, चंद्रपुर, रामपुर,जोगराजपुर,गोरखपुर, ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, कुडरी सारंगपुर, करनपुर घाट, गड़ैया किराचन,सुंदरपुर,सलेमपुर,आसमपुर, आदि गांवों मे बड़ा रकबा ग्राम समाज की भूमि का है। नदियों का जलस्तर घटने के साथ ही रवी की फसल के लिए किसानों ने खेत जोतना खोदना शुरू कर दिया है। वहीं कटरी क्षेत्र मे ग्राम समाज की भूमि पर पूर्व से काबिज भूमाफिया जमीन जोतने के लिए सक्रिय हो गए हैं।
एसडीएम रविन्द्र सिंह ने बताया किसी व्यक्ति को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा नहीं करने दिया जायेगा। यदि कहीं अवैध कब्जे की शिकायत मिलती है तो संबंधित के साथ साथ कानूनगो,लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी।
Oct 14 2023, 18:18