डीसीएम ई रिक्शा में टक्कर, एक महिला की मौत
फर्रुखाबाद- तेज रफ्तार डीसीएम ने ई रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसमें बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जगदीश पुत्र रघुनंदन गांव नगला शंभू थाना मेरापुर के रहने वाले है।
शनिवार को सुबह लगभग 9:30 बजे पुत्र वधू मंजू देवी उर्फ मांजो देवी पत्नी विनोद कुमार अपने पुत्र प्रवीण के साथ दवा लेने के लिए गांव से अचरा ई रिक्शा से जा रही थी तभी मेरापुर से अचरा जाने वाले रोड पर गणेशपुर चौराहे से अचरा की तरफ जा रहे डीसीएम कंटेनर चालक ने ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, डीसीएम चालक राजेश कुमार पुत्र रतीराम नगला पत्ती थाना नयागांव जनपद एटा का रहने वाला बताया जा रहा है l
Oct 14 2023, 18:13