*मिशन शक्ति के फेज 4 का शुभारंभ, सांसद मुकेश राजपूत ने कहा- आज बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे*
फर्रुखाबाद - मिशन शक्ति फैज 4.0 का कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत और जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित मिशन शक्ति 4.0 के शुभारम्भ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण का अवलोकन किया गया।
सांसद ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों/मातृ शक्ति के हित हर क्षेत्र में विभिन्न जनकल्याणकारी चलाकर महिलाओ को सुरक्षा,सम्मान प्रदान करने के साथ—साथ उन्हें सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य किया गया है। उससे यह देखने को भी मिला है कि आज बेटियां और महिलाएं हर क्षेत्र में आगे निकल रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा मिशन शक्ति 4 कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभी संबंधित विभाग मातृ शक्ति के हित में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चालायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति हर वर्ग की महिलाओं को प्रेरित कर लाभ दिलाने का कार्य करें। इस दौरान विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, अपर पुलिस अधीक्षक, उपाध्यक्ष भा0ज0पा0, परियोजना निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, भारी संख्या में महिला पुलिस आरक्षी, स्टाफ नर्स, आशा एवं आंगनवाड़ी आदि उपस्थित रहे।
Oct 14 2023, 17:24