इंडिया गेट बासमती राइस ने जनहितकारी शिक्षा एवं जागरूकता का पहल शुरू की
पटना : विश्व के नंबर 1 बासमती चावल ब्रांड केआरबीएल लिमिटेड के इंडिया गेट बासमती चावल ने भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ( एफएसएसएआई ) के तत्वावधान में ईट राइट इंडिया पहल के साथ मिलकर पटना में जनहितकारी शिक्षा एवं जागरूकता पहल बासमती चावल कोई समझौता नहीं की मेजबानी की।
इस अवसर पर एफएसएसएआई के प्रतिनिधियों सहित सम्मानित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की, जो मिलावट के खतरे को रोकने और किसानों को अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम है।
नियम यह सुनिश्चित करने का प्रयास हैं कि उपभोक्ताओं को वह गुणवत्ता मिले जिसके लिए वे भुगतान करते हैं। केआरबीएल द्वारा जनहित में एक पहल, बासमती चावल कोई समझौता नहीं कॉन्क्लेव का आयोजन रवींद्र नाथ उपाध्याय, अवर सचिव, (एफएसएसएआई), बिहार की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर तपेश्वरी सिंह, सीएफएसओ, एफएसएसएआई, बिहार, डॉ. ( प्रो. ) उषा सिंह, प्रोफेसर एवं एचओडी, डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर, अजय कुमार, एफएसओ एवं डीओ, पटना और कुणाल शर्मा, एवीपी, मार्केटिंग केआरबीएल लिमिटेड मौजूद रहे।
केआरबीएल लिमिटेड के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट - मार्केटिंग कुणाल शर्मा ने कहा, बासमती चावल के लिए पहचान मानक स्थापित करने में उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण के लिए हम एफएसएसएआई की सराहना करते हैं।
Oct 14 2023, 10:37