पटना में दो दिवसीय खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग का होगा आयोजन, तैयारी पूरी
पटना - साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार द्वारा पटना के गंगा पथ (मरीन ड्राइव) पर दिनांक 14 से 15 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की जाने वाली खेलो इंडिया महिला रोड साइकलिंग लीग की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए साइकलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने बताया कि स्पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के प्रशासनिक सहयोग से इस लीग में बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, असम,उत्तर प्रदेश एवं झारखंड की महिला राइडर भाग लेंगे। कल दिनांक 11/ 10/ 2023 को रजिस्ट्रेशन की आखिरी दिन कुल 155 महिला राइडर ने भाग लेने की पुष्टि किया है । महिला खिलाड़ियों की अवसान की व्यवस्था पटना युवा आवास एवं विभिन्न होटलों में किया गया है।
साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह ने बताया कि इस दो दिवसीय लीग की प्रथम दिन यानी 14 अक्टूबर 2023 को विभिन्न आयु वर्गों में व्यक्तिगत समय स्पर्धा(ITT) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जबकि 15 अक्टूबर 2023 को विभिन्न आयु वर्गों की सामूहिक शुरुआत (MASS SRART) की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता,उप विजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 10,000/-, 6,000 एवं 4,000/- रुपया प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्र संकरण द्वारा सुबह 8:00 बजे किया जाएगा।
पटना से मनीष प्रसाद
Oct 14 2023, 09:30