जमशेदपुर : चाकुलिया में एक साल के अंदर हाथियों के झुंड ने अबतक सात लोगो को मौत का घाट उतारा
चाकुलिया: कोल्हान के चाकुलिया वन क्षेत्र में हाथियों झुंड का तांडव लगातार जारी है,कभी हाथियों ने किसी को घायल कर दिया तो,कभी किसी को मौत का घाट उतार दिया हैं।
साथ ही खड़ी फसल को अपना भोजन बना रहा है।दूसरी ओर घर में रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा है और घर को क्षति पूर्ति कर देते हैं जिससे आम नागरिक का हाथी के दहशत से जीना मुस्किल हो गया।
शाम होते ही ग्रामीण घर से बाहर नहीं निकलते हैं उन्हें भय बना रहता है कि ना जाने कब मौत बनकर हाथी कहीं खड़ा है। वन विभाग के टीम लगातार हाथियों को भगाने और उसे सुरक्षित जंगल पहुंचाने की प्रयास कर रही है, हाथियों को भोजन नहीं मिलने के कारण जहां-तहां हाथी भटक रहे हैं गांव क्षेत्र में घुस रहे हैं।
कभी बंगाल तो कभी झारखंड तो कभी उड़ीसा राज्य में झुण्ड बना कर हाथी आना- जाना कर रहे हैं।
चाकुलिया वन क्षेत्र के रेंजर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वन विभाग की टीम हमेशा गाँव में घुसे हाथियों को भगाने और उन्हें सुरक्षित जंगल पहुंचाने का प्रयास हमेशा करती आ रही है, एक साल में अब तक 7 लोगों की हाथियों के कारण जान जा चुकी है, पीड़ित परिवारों को मुआवजा भी समय पर दिया जा चुका है, यह देखने को मिल रही है की जहाँ धान,महुआ और पानी की व्यवस्था है जहाँ हाथी को मिलती हैं वहां वह रुक जाते हैं।
Oct 13 2023, 12:14