कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस व को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फरुर्खाबाद । जनपद के कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है ।जिसमें उनका कहना है की ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे को गाजियाबाद से कानपुर तक जोड़ा जाना था तो उसे फरुर्खाबाद से होकर जाना चाहिए तो बड़ा दुर्भाग्य की बात है कि जनप्रतिनिधियों की ऊदासी देखने को मिली ।
पूर्व में गंगा एक्सप्रेसवे इसका उदाहरण ले लीजिए या फिर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे हो कहीं ना कहीं आप राजभर जी हमारे जनपद में आते हैं और मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं छोटा सा यह दल सहयोगी भाजपा दल उत्तर प्रदेश में स्टेटमेंट देते हैं कि फरुर्खाबाद की जनता अगर अपना कोई प्रार्थना पत्र दे और उसमें मुख्यमंत्री से हमारा मुख्यमंत्री हमारे वकील बनकर हमारी भैरवी करेंगे तो सब चार-चार प्रतिनिधि है फरुर्खाबाद की जनता ने चार-चार प्रतिनिधि दिए हैं चार विधायक एक सांसद एक एमएलसी है उसमें भी इतनी निचलाता देखने को स्टार पर देखिए की करीब के मुद्दों पर बोलने के लिए कोई भी तैयार नहीं है तो कहीं ना कहीं फरुर्खाबाद की जनता का दुर्भाग्य है कि ऐसे प्रतिनिधि मिले जो किसी मुद्दे पर बोलने को तैयार नहीं है और दूसरे जनपद के डर्टी आता है ।
वह हम आपकी वकालत करता है जैसे महंगे हैं तमाम ऐसे मुद्दे हैं जिसमें भाजपा बोलने के लिए तैयार नहीं है बीजेपी बोलती है कि शमशान कब्रिस्तान तो कहीं पार्क हिंदुस्तान पाकिस्तान जनता देख रही है और 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका जवाब पूरी तरह से जनता देगी क्योंकि जिस तरह भाजपा प्रतिनिधि कुंभकरण की नींद से सोए हैं तो जनपद का दुर्भाग्य है कि विपक्षी होने के नाते हम अपना निर्वहन पूरी तरह से करेंगे जब -जब जनता का शोषण होगा तब जिले की जनता के साथ कांग्रेस का हर कार्यकर्ता साथ होगा।
Oct 12 2023, 19:11