पूरे मेला क्षेत्र से प्लाटिस्क थैलियों को अभियान चलाकर हटाते हुये नवरात्र मेला को बनाये प्लास्टिक मुक्त -मण्डलायुक्त
मिर्जापुर। मां विन्ध्यावसिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर नव दिवसीय शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों का सभी विभागो के साथ मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में बैठक कर बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नितेश सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल नवरात्र मेला के पूरे क्षेत्र में तीनो मन्दिरो व प्रमुख मार्गो, गलियो से सफाई अभियान के तहत फेके गये प्लास्टिक पन्नियों को हटवाये तथा नगर पालिका परिषद मीरजापुर व सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सयुक्त रूप से अभियान चलाते हुये मेला क्षेत्र के दुकानदारो से प्लास्टिक की पन्नियो व अन्य सामान को हटवाये तथा दुकानदारो व नगर वासियो को प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जारूकता लाये।
उन्होने कहा कि इसके बाजूद भी यदि किसी दुकानदार के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग जा रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग मिलकर यह प्रयास करे कि पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाय। उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र में प्राइवेट वाहन स्टैण्ड के कांट्रैक्टरो को कड़ी हिदायत दी जाय कि यात्रियो से मनमाना शुल्क न लेकर नगर पालिका के द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाय सभी वाहन स्टैण्ड पर बोर्ड पर बड़े अक्षरो में निर्धारित दर/शुल्क स्पष्ट अक्षरो में लिखा जाय। उन्होने पुलिस अधीक्षक से भी कहा कि वे मेला के दौरान समय-समय पर वाहन स्टैण्डो का औचक निरीक्षण भी किया जाय।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक बीमारियो/डेंगू आदि के रोकथाम के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में फागिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव अभी से प्रारम्भ कर दिया जाय इस कार्य में नगर पालिका का भी पूरा सहयोग लिया जाय। आवारा पशुओं के पकड़ने पर मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कैटल कैचर के द्वारा अभी से अ भियान चलाकर पशुओं को मेला क्षेत्र के बाहर करे मेला क्षेत्र से बाहर पशु आश्रय स्थलों में ले जाये ताकि मेला में पशुओं के कारण यात्रियो के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।
मण्डलायुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद एवं पंचयाती राज विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में किये जाने वाले साफ सफाई, समस्त गलियो नालियो, सड़को की सफाई, सफाई कमिर्या की ड्यूटी, गंगा किनारे के घाटो के आवागमन व स्थल से दूर अस्थायी शौचालयों के निर्माण, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये इन्क्लोजर, अष्टभुजा कालीखोह अमरावती चैराहा, रेहड़ा रेलवे अंडर बिज, गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब, त्रिकोण मार्ग, तीनो प्रमुख मन्दिरो पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्य पगति के बारे में जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने समस्त घाटो पर आवश्यकतानुरूप मजबूत बैरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया तथा बैरीकेटिंग के नीचे जाल लगाने का निर्देश दिया।
प्रत्येक घाटो पर ब्लीचिग पाउड, मैलाथिआन आदि के छिड़काव के निर्देश दिये गये। गंगा के किनारे कोई अप्रिय घटना हो इसके लिये एन0डी0आर0एफ0, गोताखोर, जल पुलिस के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। जलापूर्ति के टैंकरो की व्यवस्था, हैण्डपम्पों की मरम्मत, समस्त टैंको की साफ सफाई आदि के बारे में अपर जिलाधिकारी/सुपर मेला मजिस्ट्रेट के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को गलियो में बेहतर ढंग से सड़को का मरम्मत अथवा गढ्ढा मुक्ति सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने परिक्रमा पथ एवं उससे जुड़ी प्रमुख सड़को पर विन्ध्य कारीडोर के प्रगति की भी जानकारी राजकीय निर्माण के द्वारा लिया गया। उन्होेन कहा कि मेला के दौरान ऐसे स्थलों पर निर्माण कराया जाय जहां पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। मण्डलायुक्त द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगायी जा रही चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में विद्युत प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण अभियान, चिकित्सा स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, रोडवेज बसो का संचालन, रेलवे स्टेशनो पर आने वाले यात्रियो की संख्या के बारे में सूचना, यात्री शेड, पर्यटन विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्य, यातायात व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी की गयी।
उप पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद व जनपद के बाहर से आने वाले मेला ड्यूटी के पुलिस कर्मियो को यह ब्रीफ्रिंग के दौरान अवगत कराया जाय कि यात्रियो के साथ सरलता से पेश आये यदि किसी यात्री के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो उसकी जानकारी दे। उन्होेने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक प्रमुख स्थानों अथवा मन्दिरो में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि यात्रियो किसी प्रकार परेशानी न होने पायें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से भी कार्यदायी अधिकारियों व संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य प्रगति पर है परन्तु और तेजी लाते हुये कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय पूर्ण करा लिया जाय।
जिस अधिकारी द्वारा जो कार्य कराया जा रहा हैं वह प्रत्येक दिन कार्यो के फोटो ग्राफ नवरात्र मेला ग्रुप पर अवश्य डालते रहें। जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को आवश्वस्त करते हुये कहा कि मेला के पूर्व समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लिया जायेगा इसके अतिरिक्त आज की बैठक में जो भी दिशा निदे्रश दिये गये है उसे भी समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा।
बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मन्दिर परिसर पक्का घाट मार्ग, न्यू वी0आई0पी0, पुरानी वी0आई0पी0 व परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागयी वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द राय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
Oct 12 2023, 18:26