नवरात्र मेला सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती

मीरजापुर 12 अक्टूबर 2023- मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ हो रहे शारदीय नवरात्र मेले का सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से मेला सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलधिकारी प्रियंका प्रियंका निरंजन ने जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटो की ड्यूटी लगायी गयी है।

जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट उप जिलाधिकारी भरत लाल सरोज, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर चन्द्रभानु सिंह जोनल मुख्यालय मन्दिर परकोटा परिसर ब्लाक ए के सामने एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट कलमाकान्त मिश्र, सहायक चकबन्दी अधिकारी, सौरभ पटेल सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-8 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, सिद्धार्थ यादव अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, ध्यानचन्द जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, नवीन कुमार श्रीवास्तव सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड मीरजापुर, अनिकेत राज गौतम सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-8 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, कुलदीप सिंह सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अजय कुमार सिंह सहायक अभियन्ता नहर प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक गर्भ प्रथम विन्ध्याचल मन्दिर में तैनात रहेेंगे।

राजू कुमार सिंह जिला जिला रोजगार सहायक अधिकारी, अशोक कुमार सहायक आयुक्त उद्योग अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, संतोष कुमार शुक्ला सहायक अभिन्यता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, नन्दू प्रसाद सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10, रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक गर्भ द्वितीय विन्ध्याचल मन्दिर परिसर में तैनात रहेंगे। विजय नारायण सिंह उप जिलाधिकारी न्यायकि चुनार, प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक युगांतर त्रिपाठी उप जिला मजिस्ट्रेट मड़िहान रात्रि 08 बजे से प्रातः रात्रि 08 बजे तक जोनल मुख्यालय मन्दिर परकोटा परिसर ब्लाक डी के सामने तैनात रहेंगे।

सुभाष कुमार सिंह सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, राजेन्द्र राम सहायक चकबन्दी अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, रविन्द्र शुक्ला खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक मन्दिर से पक्का घाट व जयपुरिया गली के क्षेत्र में तैनात रहेंगे। प्रवीण कुमार सोनकर सहायक अभियन्ता बाण सागर नगर निर्माण खण्ड-10 प्रातः 08 से अपरान्ह 04 बजे तक, गोविन्द राम सहायक अभियन्ता नगर निर्माण खण्ड-7 अपरान्ह 04 से रात्रि 12 तक, अजीत प्रकाश वर्मा सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड लोक निर्माण विभाग रात्रि 12 से प्रातः 08 बजे तक मन्दिर के पूर्वी तरफ कोतवाली अन्य सम्पूर्ण क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

दुर्गेश यादव उपायुक्त खण्ड-2 राज्य कर विभाग, प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, विनय कुमार अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10 रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक, कृष्ण कुमार सिंह सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, अशोक कुमार अग्रहरी सहायक अभियन्ता लघु डाल नहर खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सुनील कुमार खरवार अपर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, इन्द्रजीत सिंह सहायक विकास अधिकारी आईएसबी विकास खण्ड सिटी प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, किशलय कुमार सहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सौरभ कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक ओल्ड वी0आई0पी0 मार्ग व अन्य गलियों में तैनात रहेंगे। अशोक कुमार यादव अधिशासी अभियन्ता बाण सागर प्रखण्ड-5 प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, देवपाल अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यायचल विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर तैनात रहेंगे।

मुरारी यादव सहायक अभियन्ता लघु सिचाई प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, नन्द लाल सिंह यादव सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, हरिअंशू द्विवेदी सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड भवन रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक रेलवे स्टेशन से पूर्व के क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

हरिकेश सहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, दिनेश कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी पहाड़ी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, संघदीप सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक रेलवे स्टेशन के पश्चित के क्षेत्र में तैनात रहेंगे। कमलेश कुमार अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, दिलीप कुमार सोनकर अधिशासी अभियन्ता लघु नहर खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय पक्का घाट पर तैनात रहेंगे।

विजयेश कुमार सहायक प्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, रामकृत सिंह कुशवाहा सहायक अभियन्ता लघु सिचाई खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, धनंजय पाठक पशुधन प्रसार अधिकारी रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, पक्का से पूर्व के क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

ज्ञानेश्वर मिश्र सहायक अभियन्ता लघु डाल नहर खण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, संजय कुमार सिंह सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, बृजेश कुमार सहायक अभियन्ता द्वितीय कनहर नहर परियोजना-6 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक पक्का घाट के पश्चिम क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

संजय कुमार अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगत प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, अजय कुमार सिंह अधिशाासी अभियन्ता नलकूप खण्ड रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय थाना विन्ध्याचल तिराहा में तैनात रहेंगे। हरिनाथ रजक सहायक अभियन्ता कनहर परियोजना खण्ड-6 रात्रि 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, अशोक कुमार सहायक अभियन्ता सिंचाई खण्ड चुनार अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, विजय प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी कृषि ब्लाक मझवा रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना विन्ध्याचल तिराहा से कंतित दूधनाथ तिराहा पुलिस चैकी तक तैनात रहेंगे।

सुशील कुमार मौर्या सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, देवप्रकाश सहायक विकास अधिकारी स0 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, सुनील कुमार सिंह सहायक अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना विन्ध्याचल तिराहा से रोडवेज बस अड्डा तथा पटेंगरा चैराहा तक तैनात रहेगे। नीरज कुमार अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखण्ड प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, हरिशंकर प्रसाद अधिशासी अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय अमरावती चैराहा पर तैनात रहेंगे।

सुनील कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी नरायनपुर, धमेन्द्र कुमार निषाद प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, सहायक वित्त लेखाधिकारी सहकारिता अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, धंनजय चैहान सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-5 रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, एन0एच0-35 राजमार्ग डी0एफ0सी0सी0 पुल क्रासिंग से अमरावती चैराहा एवं काली खोह मन्दिर तिराहा पर तैनात रहेंगे।

प्रियम शर्मा सहायक अभियन्ता कनहर नहर परियोजना खण्ड-6 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, जयगणेश पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी सिटी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, कृपा शंकर सहायक विकास अधिकारी सहकारिता कोन रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, काली मन्दिर तिराहा से टोल प्लाजा अष्टभुजा पुलिस तक के सम्पूर्ण क्षेत्र में तैनात रहेंगे। पुष्पेन्द्र कुमार निगम सहायक अभियनता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-5 प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, राकेश कुमार सिंह सहायक चकबन्दी अधिकारी अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक संजय कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी राजगढ़ रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा गेस्ट हाउस चैराहा से शिवपुर रेलवे क्रासिग से रामगया घाट पर तैनात रहेंगे। धनंजय सिंह जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रातः 08 बजे रात्रि 08 बजे तक, राम अशीष अधिशासी अभियन्ता कनहर नहर परियोजना रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक, जोनल मुख्यालय काली मन्दिर पर तैनात रहेंगे।

भगवान प्रसाद अवर अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार, काशी यादव अवर अभियन्ता लघु सिचाई खण्ड, विनोद कुमार वैश्व सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 रात्रि 12 बजे प्रातः 07 बजे तक काली खोह मन्दिर गर्भ एवं एन0एच0-35 हाइवे तिराहा व आस पास के क्षेत्रो में तैनात रहेंगे। संतोष कुमार सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रातः 08 बजे रात्रि 08 बजे तक, आर0एस0 उपाध्याय अधिशासी अभियन्ता सेतु निगम रात्रि 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक जोनल मुख्यालय अष्टभुजा मन्दिर में तैनात रहेंगे।

विमलेश पाल सी0डी0पी0ओ0 सिट ग्रामीण प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, आनन्द कुमार सहायक अभियनता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-10 अपरान्ह 04 बजे रात्रि 12 बजे तक, संतोष कुमार अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग रात्रि 12 से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा के ऊपर सम्पूर्ण क्षेत्रो की निगरानी करेंगे। विकास कुमार शुक्ला सी0डी0पी0ओ0 हलिया प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, शंशाक रंजन सहायक अभियनता बाण नहर निर्माण खण्ड-8 अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, राजेश कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी नरायपुर रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक अष्टभुजा मन्दिर गर्भ गृह व आस पास के अन्य प्रसिद्ध स्थल क्षेत्रो की निरागनी करेंगे।

गौरव रंजन अधिशसी अभियनता राष्ट्रीय मार्ग प्रातः 08 बजे से रात्रि 08 बजे तक, रामशंकर राजपूत अधिशासी अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड जोनल मुख्यालय नटवा पुलिस चैकी में तैनात रहें। विन्ध्यवासिनी पाठक सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी छानबे प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, रणजीत कुमार सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण कोन अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, अशोक कुमार सहायक विकास अधिकारी संाख्यिकी लालगंज रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक, जान्हवी होटल तिराहा से दूधनाथ तिराहा पुलिस चैकी से एन0एच0-35 राजमार्ग डी0एफ0सी0सी0 पुल क्रासिंग क्षेत्र में तैनात रहेंगे। राजकपूर सिंह सहायक विकास अधिकारी राजगढ़ प्रातः 08 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक, संजय कुमार सहायक विकास अधिकारी सांख्यिकी राजगढ़ अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, हीरालाल उप राजस्व अधिकारी नहर प्रखण्ड रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक बथुआ तिराहा से शास्त्री ब्रिज को क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

विनय कुमार पाण्डेय सहायक विकास अधिकारी एस0टी0 पहाड़ी प्रातः 08 बजे अपरान्ह 04 बजे तक, भारतनाथ सहायक विकास अधिकारी सहकारिता मझवा अपरान्ह 04 बजे से रात्रि 12 बजे तक, द्वारिकानाथ तिवारी अपर जिला सहकारी अधिकारी रात्रि 12 बजे से प्रातः 08 बजे तक थाना चील्ह क्षेत्र में तैनात रहेंगे।

पूरे मेला क्षेत्र से प्लाटिस्क थैलियों को अभियान चलाकर हटाते हुये नवरात्र मेला को बनाये प्लास्टिक मुक्त -मण्डलायुक्त

मिर्जापुर। मां विन्ध्यावसिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 14/15 अक्टूबर 2023 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर नव दिवसीय शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों का सभी विभागो के साथ मण्डलायुक्त डॉ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने विन्ध्याचल प्रशासनिक भवन में बैठक कर बिन्दुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकान्त प्रजापति, नितेश सिंह के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

मण्डलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सहित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल नवरात्र मेला के पूरे क्षेत्र में तीनो मन्दिरो व प्रमुख मार्गो, गलियो से सफाई अभियान के तहत फेके गये प्लास्टिक पन्नियों को हटवाये तथा नगर पालिका परिषद मीरजापुर व सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सयुक्त रूप से अभियान चलाते हुये मेला क्षेत्र के दुकानदारो से प्लास्टिक की पन्नियो व अन्य सामान को हटवाये तथा दुकानदारो व नगर वासियो को प्लास्टिक का उपयोग न करने के प्रति जारूकता लाये।

उन्होने कहा कि इसके बाजूद भी यदि किसी दुकानदार के द्वारा प्लास्टिक का उपयोग जा रहा है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग मिलकर यह प्रयास करे कि पूरे मेला क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाय। उन्होने कहा कि मेला क्षेत्र में प्राइवेट वाहन स्टैण्ड के कांट्रैक्टरो को कड़ी हिदायत दी जाय कि यात्रियो से मनमाना शुल्क न लेकर नगर पालिका के द्वारा निर्धारित शुल्क ही लिया जाय सभी वाहन स्टैण्ड पर बोर्ड पर बड़े अक्षरो में निर्धारित दर/शुल्क स्पष्ट अक्षरो में लिखा जाय। उन्होने पुलिस अधीक्षक से भी कहा कि वे मेला के दौरान समय-समय पर वाहन स्टैण्डो का औचक निरीक्षण भी किया जाय।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक बीमारियो/डेंगू आदि के रोकथाम के दृष्टिगत पूरे मेला क्षेत्र में फागिंग व कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव अभी से प्रारम्भ कर दिया जाय इस कार्य में नगर पालिका का भी पूरा सहयोग लिया जाय। आवारा पशुओं के पकड़ने पर मण्डलायुक्त द्वारा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कैटल कैचर के द्वारा अभी से अ भियान चलाकर पशुओं को मेला क्षेत्र के बाहर करे मेला क्षेत्र से बाहर पशु आश्रय स्थलों में ले जाये ताकि मेला में पशुओं के कारण यात्रियो के साथ कोई अप्रिय घटना न होने पाये।

मण्डलायुक्त द्वारा नगर पालिका परिषद एवं पंचयाती राज विभाग के द्वारा मेला क्षेत्र में किये जाने वाले साफ सफाई, समस्त गलियो नालियो, सड़को की सफाई, सफाई कमिर्या की ड्यूटी, गंगा किनारे के घाटो के आवागमन व स्थल से दूर अस्थायी शौचालयों के निर्माण, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिये इन्क्लोजर, अष्टभुजा कालीखोह अमरावती चैराहा, रेहड़ा रेलवे अंडर बिज, गेरूआ तालाब, मोतिया तालाब, त्रिकोण मार्ग, तीनो प्रमुख मन्दिरो पर साफ सफाई प्रकाश व्यवस्था, बैरीकेटिंग, पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गयी। जिसमें सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने कार्य पगति के बारे में जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने समस्त घाटो पर आवश्यकतानुरूप मजबूत बैरीकेटिंग लगाने का निर्देश दिया तथा बैरीकेटिंग के नीचे जाल लगाने का निर्देश दिया।

प्रत्येक घाटो पर ब्लीचिग पाउड, मैलाथिआन आदि के छिड़काव के निर्देश दिये गये। गंगा के किनारे कोई अप्रिय घटना हो इसके लिये एन0डी0आर0एफ0, गोताखोर, जल पुलिस के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गयी। जलापूर्ति के टैंकरो की व्यवस्था, हैण्डपम्पों की मरम्मत, समस्त टैंको की साफ सफाई आदि के बारे में अपर जिलाधिकारी/सुपर मेला मजिस्ट्रेट के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला क्षेत्र के प्रमुख सड़को गलियो में बेहतर ढंग से सड़को का मरम्मत अथवा गढ्ढा मुक्ति सुनिश्चित करायी जाय। उन्होने परिक्रमा पथ एवं उससे जुड़ी प्रमुख सड़को पर विन्ध्य कारीडोर के प्रगति की भी जानकारी राजकीय निर्माण के द्वारा लिया गया। उन्होेन कहा कि मेला के दौरान ऐसे स्थलों पर निर्माण कराया जाय जहां पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों। मण्डलायुक्त द्वारा सूचना विभाग द्वारा लगायी जा रही चित्र प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। बैठक में विद्युत प्रकाश व्यवस्था, अतिक्रमण अभियान, चिकित्सा स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति, रोडवेज बसो का संचालन, रेलवे स्टेशनो पर आने वाले यात्रियो की संख्या के बारे में सूचना, यात्री शेड, पर्यटन विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्य, यातायात व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी की गयी।

उप पुलिस महानिरीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद व जनपद के बाहर से आने वाले मेला ड्यूटी के पुलिस कर्मियो को यह ब्रीफ्रिंग के दौरान अवगत कराया जाय कि यात्रियो के साथ सरलता से पेश आये यदि किसी यात्री के द्वारा जानकारी मांगी जाती है तो उसकी जानकारी दे। उन्होेने कहा कि मेला क्षेत्र में प्रत्येक प्रमुख स्थानों अथवा मन्दिरो में पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि यात्रियो किसी प्रकार परेशानी न होने पायें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से भी कार्यदायी अधिकारियों व संस्थाओं को निर्देशित करते हुये कहा कि कार्य प्रगति पर है परन्तु और तेजी लाते हुये कार्यो को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से समय पूर्ण करा लिया जाय।

जिस अधिकारी द्वारा जो कार्य कराया जा रहा हैं वह प्रत्येक दिन कार्यो के फोटो ग्राफ नवरात्र मेला ग्रुप पर अवश्य डालते रहें। जिलाधिकारी ने मण्डलायुक्त को आवश्वस्त करते हुये कहा कि मेला के पूर्व समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करा लिया जायेगा इसके अतिरिक्त आज की बैठक में जो भी दिशा निदे्रश दिये गये है उसे भी समय रहते पूर्ण करा लिया जायेगा।

बैठक के पश्चात मण्डलायुक्त व उप पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों के साथ मन्दिर परिसर पक्का घाट मार्ग, न्यू वी0आई0पी0, पुरानी वी0आई0पी0 व परिक्रमा पथ का भ्रमण कर निरीक्षण भी किया गया। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागयी वनाधिकारी अरविन्द राज मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर, अधिशासी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अंगद गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविन्द राय सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*स्कूल में बंदर ने छात्र पर किया हमला, घायल*

राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ढ़ड़ीया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रागंण में बंदरों ने छात्र पर हमला कर दिया। बंदरों के हमले से छात्र बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद शिक्षक छात्र को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां उसका उपचार किया गया।

राजगढ़ थाना क्षेत्र के ढ़ड़ीया में बंदरों के आतंक ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बंदर राह चलते लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। वहीं,बुधवार को ढ़ड़ीया स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा छठवीं का छात्र सुरेश (12) पुत्र माया पर बंदरों ने हमला कर दिया। इससे सुरेश कुमार घायल हो गया।

इसके बाद शिक्षक बच्चे को लेकर क्षेत्र के एक निजी चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्चे का उपचार किया। बताया जा रहा है कि बच्चे के दाए हाथ को बंदरों ने काटकर लहुलुहान कर दिया था, बच्चे के हाथ में दो टांके लगाए गए है।

शिक्षक ने बताया कि स्कूल के आसपास बंदरों का आतंक है। कई बार शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी समस्या के समाधान को कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

*जनपद के ख्यातिलब्ध महानुभाव ‘‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान’’ के लिये 31 अक्टूबर तक जमा करें आवेदन*

मीरजापुर 11 अक्तूबर 2023-

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जनपदवासियों को सूचित करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद के ऐसे ख्याति प्राप्त महानुभावों जिन्होनें शास्त्रीय संगीत/लोक संगीत (गायन, वादन, नृत्य), ललित कलायें, नाट्य विधायें, फिल्म व मीडिया, समाजसेवा, समाज कल्याण, युवा कल्याण, महिला कल्याण, दिव्यांग कल्याण, कृषि, उद्यान, दुग्ध विकास, गोसेवा, पशुपालन, वन एवं वन्यजीव, पर्यावरण, उद्यमिता, कौशल विकास, रोजगार सृजन, स्वावलम्बन, शिक्षा, साहित्य, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल इत्यादि के क्षेत्रों में अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्टता के आयाम स्थापित करते हुये राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया है को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान के तहत चयनित महानुभाव को 11 लाख रूपये, अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु ख्याति प्राप्त महानुभाव उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिये, विभिन्न विधाओं/कार्य क्षेत्रों के ऐसे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त महानुभाव जिन्होने अपनी प्रतिभा, दीर्घ साधना के आधार पर श्रेष्ठ उपलब्धि प्राप्त की है, जिन्होने देश एवं विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया हो, राज्य सरकार अथवा भारत सरकार से पूर्व में किसी अन्य राष्ट्रीय/राज्य पुरस्कार अथवा सम्मान प्राप्त महानुभाव को सामान्यतया इस पुरस्कार की पात्रता परिधि में नही रखा जायेगा।

उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु जनपद के पात्र महानुभाव अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप पर भरकर 31 अक्तूबर 2023 तक जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर में जमा करें। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान नामांकन हेतु निर्धारित फार्म जिला सूचना कार्यालय मीरजापुर अथवा संस्कृति विभाग की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता हैं।

आवेदन पत्र आनलाइन/ऑफलाइन दोनो माध्यम से दिये जा सकते है। उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान हेतु कलाकार आनलाइन आवेदन वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/hi/gauravsamman पर भी कर सकते है।

*तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत*

मीरजापुर। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग गांव के पगार मौजा में बनाए गए तालाब में स्नान के दौरान दो बच्चों की पानी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई। परिजनों को सूचना होने पर मौके पर पहुंच कर शव को पानी में से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दिए। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची लहंगपुर चौकी की पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत चितांग गांव के पगार मौजा निवासी लालता प्रसाद का 9वर्षीय पुत्र सोनू व सत्तन का 7 वर्षीय पुत्र संदीप बुधवार को दोपहर बाद लगभग 2:00 बजे गांव स्थित तालाब में रस्सी बाल्टी लेकर नहाने गए थे जहां पर पानी खींचने के दौरान गहरे गड्ढे में डूबने से दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई।

मौके पर पहुंची लालता की छोटी बच्ची गुड्डी ने घटना की जानकारी परिजनों को दिया । जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चे के शव को निकाल कर घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी सदानंद सिंह अपने पुलिस बल के साथ जांच पड़ताल करने में जुट गए। बताया गया कि लालता प्रसाद मुशहर पैर से विकलांग है इनके दो पुत्र व आठ लड़की है एक पुत्र और चार पुत्री की शादी कर चुके है वहीं पर सत्तन के तीन पुत्र है जिसमें मृतक सबसे छोटा पुत्र था। लालता के दो पुत्र क्रमशः झिंगुरी व सोनू तथा लड़की मकोई, संगीता, अनीता, मनीता, लुट्टुरी, डंगहरी, गुड्डी वह एक का नाम नहीं मिल पाया। वहीं पर सत्तन के तीन पुत्र सुनील, गोलू व मृतक संदीप है । लालता व सत्तन पगार मौजा में झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे थे कि यह घटना घट गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

*राजगढ़ खंडहर में तब्दील शवदाह गृह बना नशेड़ियों का अड्डा*

राजगढ़ मीरजापुर/ विकासखंड राजगढ़ क्षेत्र के धनसीरिया निकरिक के मध्य, नदिहार राजगढ़ के मध्य बना 20 लख रुपए की लागत से शवदाह गृह बनाए गए हैं।शवदाह गृह में शांति स्थल शौचालय ऑफिस रूम बनाया गया है। साथ ही पीने के पानी के लिए हैंडपंप भी लगाया गया है बैठने के लिए टीनशेड लगाया गया है। ऑफिस रूम में रजिस्ट्री एंट्री और अन्य प्रकार के हिसाब लिखे जाते थे ।लेकिन अब वह पूरी तरह से गायब हो चुके हैं।

कोरोना महामारी में जिंदा तो जिंदा मुर्दा होने के बाद भी इंसान का संघर्ष खत्म नहीं हुआ ऐसे ऐसे देश दिखाई दिए जिनकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे में जब अंतिम संस्कार के लिए जरूरत पड़ी तो कहीं भी शवदाह गृह खुद अपनी दुर्दशा पर आंसू बहता रहा लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया है।शवदाह गृह में बड़े-बड़े घास झाइयां ग जाने से और रास्ता न होने से लोग यहां जाना उचित नहीं समझते हैं।

यहां पर नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है जो पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है।शवदाह गृह धनसीरिया निकरिका के मध्य में शवदाह गृह के बगल में चेक डैम बनाया गया है जहां पर लोग स्नान कर सकें पहले यहां पर निशुल्क लड़कियां दी जाती थी वर्ष 2016-17 से गंगा निर्मली कलर के लिए भारत सरकार अनेक योजनाएं चलाई थी गंगा किनारे कहीं भी शव को ना जलाया जाए।

इसके लिए प्रदेश सरकार ने गांव-गांव में शवदाह गृह बनवाया यह अभियान लगभग 1 साल तक चला इसके बाद गांव के लोग शवदाह गृह जाना छोड़ दिए हैं और चुनार, मीरजापुर, बनारस जाकर शव का अंतिम संस्कार कर रहे हैं। जिसमें ग्राम प्रधान का सहयोग न मिलने से ग्राम वासी भी यहां पर आना छोड़ दिए हैं पहले ग्राम सभा से लड़कियों दी जाती थी ।ग्राम प्रधान इसके अध्यक्ष हुआ करते थे ,लेकिन अब ग्राम सभा ने अपना मुंह भी मोड़ लिया है।

यहां पर अधिकारी आना उचित नहीं समझते हैं। ग्रामीण मनोज भारती, संदीप कुमार, कृष्ण कुमार, जगदीश सिंह ,रामप्यारे, विनोद कुमार ,विनय कुमार ने कहा कि शवदाह गृह 20 लख रुपए की लागत से बनाए गए थे जहां पर गरीब तबके के लोगों को गांव में ही सुविधा देने के लिए सरकार ने योजना को लाया लेकिन ब्लाक कर्मचारियों और ग्राम प्रधानों की मिली भगत से योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है साथ ही ब्लॉक कर्मचारी और ग्राम पंचायत इस शवदाह गृह से अपना मुंह मोड़ रहे हैं। जो धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है और दरवाजे खिड़कियां सभी गायब हो रहे हैं देखने वाला यहां पर कोई नहीं है।

परड़वा में बना शवदाह गृह केवल गांव की शोभा बढ़ा रहा है। यहां पर भी गांव के लोग दाह संस्कार के लिए नहीं आ रहे हैं ।केवल कागजों पर दाह संस्कार हो रहे हैं और अधिकारी वह भाई लूटने में मशगूल है।शवदाह गृह कलवारी में भी बनाया गया है जो उपेक्षा का दर्द झेल रहा है इतनी लागत लगाकर ग्राम पंचायत में और कर पाए जाते तो बहुत विकास होता लेकिन ग्राम प्रधान और ब्लाक कर्मचारियों को मिली भगत से शवदाह गृह नशेड़ियों और जारी का अड्डा बनता जा रहा है।

जिससे यह नशेड़ियों का अड्डा बन गया और खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। लाखों की लागत से बना शवदाह गृह नशेड़ियों और जारी के लिए अड्डा बन चुका है। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी राजगढ़ रमाकांत से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जानकारी है लेकिन इसे एडियो पंचायत काम को देखेंगे जब राजगढ़ ब्लॉक के एडियो पंचायत पुरेन्द्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान के माध्यम से कार्य कराया जाएगा ब्लॉक से बजट पास नहीं होगा जो भी कार्य होगा ग्राम पंचायत ही कराएगा। 20 लाख की लागत से बना शवदाह गृह अधिकारियों के कान पर जू नहीं रेंग रहा है। ऐसे शवदाह गृह बनाने का क्या फायदा जो ग्रामीणों के लिए अंतिम संस्कार के लिए गांव में सुविधा होते हुए भी बनारस जाना पड़ रहा है ।जहां पर उन्हें आर्थिक के साथ-साथ मानसिक छटी उठानी पड़ रही है।

25 केवी का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जलने के कारण अंधेरे में रात्रि गुजरने को विवश, ग्रामीण शिकायत के बाद भी नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

हलिया (मिर्जापुर)।हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत बेदउर में लगा 25 केवीए का ट्रांसफार्मर एक सप्ताह से जला हुआ है इसके बाद भी विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग सहित टोल फ्री नंबर शिकायत दर्ज कराया है इसके बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया जिससे ग्रामीणों को अंधेरे में रात्रि गुज़ारनी पड़ रही है। 

जबकि शासन का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्र में ट्रांसफार्मर तीन दिन के अंदर बदल दिया जाय लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से जला हुआ ट्रांसफार्मर एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बदला नहीं जा सका ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग है‌।गांव निवासी एडवोकेट देव प्रसाद ने बताया कि एक सप्ताह से गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि ट्रांसफार्मर बदलवाने के लिए विद्युत विभाग व टोल फ्री नंबर पर शिकायत की गई है लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं जा सका है।इस संबंध में अवर अभियंता आनंद मिश्रा ने बताया कि ट्रांसफार्मर के लिए स्टोर में मांग किया गया है ट्रांसफार्मर स्टोर से मिलते ही बदलवा दिया जायेगा।

*राजगढ़ अघोषित बिजली कटौती से हो रही परेशानी , बार- बार ट्रिपिंग की समस्या से नहीं मिल पा रही निजात*

राजगढ़ मीरजापुर / राजगढ़ क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से आमजन के अलावा पशुओं को पानी पीने के अलावा धान भी सिंचाई के अभाव में सूख रही है । राजगढ़ क्षेत्र में एक हफ्ते पूर्व बारिश हुई । बारिश होने से किसान रेडा पर होने से परेशान हो रहे हैं ।इस समय सबसे ज्यादा पानी की जरूरत है जिसको किसान अपने धान को बचाने में लगे हुए हैं। लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से सही तरीके से बिजली नहीं मिल रही है ।

देखा जाए तो मात्र 8 घंटे ही बिजली मिल रही है। राजगढ़ पावर हाउस से खोराडीह फीडर, भवानीपुर फीडर, राजगढ़ फीडर संचालित है। लेकिन रात्रि में बिजली कब आएगी कब जाएगी कुछ पता नहीं है। इस समय गांव में तालाब पोखरे बारिश से भरे हुए हैं लेकिन पानी का लेवल भी सही हो गया हैं।धान के अलावा मिर्च की भी सूख गई है।

चारों तरफ क्षेत्र में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। राजगढ़ क्षेत्र के 3 दर्जन से ज्यादा गांव में बिजली मात्र 7 घंटे की आ रही है। उसमें से दो दर्जन से ज्यादा की बार की कटौती की जा रही है। सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है रात को करीब 10:00 बजे बिजली आएगी 12:00 कट जाएगी फिर रात्रि 2:00 बजे बिजली आएगी भर में 4:00 बजे कट जाएगी उसके बाद सुबह में 9:00 बजे बिजली आएगी और यही रवैया बिजली विभाग अपनाया हुआ है पूछने पर ओवरलोड का बहाना बनाकर पल्ला झा ले रहा है और घटना उपभोक्ताओं को पढ़ रहा है और बिजली वसूली के लिए दिन-रात लगे हुए हैं बड़े व्यापारियों को छोड़कर छोटे और किसानों को परेशान किया जा रहा है।

बिजली जमा करने के लिए ।दर्जनों की संख्या पर राजगढ़ पावर में पहुंचे किसान प्रमोद कुमार सिंह, अनिल कुमार ,सुनील कुमार, छोटेलाल, धनंजय जायसवाल, महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र ,सुमित कुमार विजय कुमार अभय सिंह सूर्य केश सिंह ने कहा कि धान और टमाटर भी सूख रही है।

बिजली नहीं आ रही है जिससे किसानों के पास आर्थिक और मानसिक क्षति हो रही है। दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने पत्र दिया कहा कि अगर बिजली नहीं मिली तो किसानों की धान सुख कर खराब हो जाएंगी। बारिश ना होने से धान सुख तो रही है।

लेकिन मिर्च भी सूख गई है। अभी 3 दिन पूर्व ही बारिश हुई लेकिन खेतों से पानी निकल गया और धान फूत रहा है और इसी समय पानी की सबसे ज्यादा धान को जरूरत होती है।

लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। ऊपर से बिजली विभाग का ग्रामीण इलाकों में बिजली ना देना रुला रहा है।

ओवरलोड की समस्या सालों से चल रही है लेकिन खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

*मीरजापुर में दीवाल की जुड़ाई करते समय राजगीर की गिरकर मौत*

लालगंज, मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव निवासी राधे विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय दशरथ विश्वकर्मा की पक्की दीवार की जोड़ाई करते समय अचानक गिरने से मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर चौकी अंतर्गत तुलसी गांव निवासी राधे विश्वकर्मा राजगीर मिस्त्री का काम करता था मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे गांव निवासी एक व्यक्ति के यहां पक्की दीवार की जोड़ाई करने गया था कि जमीन पर ही खड़े हो कर दीवार जोड़ाई के दौरान अचानक गिर कर मौके पर ही मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक राधे विश्वकर्मा के चार पुत्र हैं जिसमें राजेश, कमलेश, कन्हैया, मंगला व एक पुत्री है जिसका नाम आशा है। मृतक दो पुत्र तथा पुत्री की शादी कर चुका था।

*विन्ध्याचल : समस्त मेला कार्य तय समय पर होंगे पूरे - जिलाधिकारी*

विन्ध्याचल, मीरजापुर। नवरात्र मेंलाकार्यप्रगति के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंकानिरंजन ने मेलाक्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर कहा , किसी भी सूरत में सुनिश्चित अवधि में पूर्ण होगा मेला कार्य। विंध्याचल रोडवेज परिसर से होते हुए बरतर तिराहा, कोतवाली मार्ग, दीवानघाट, श्रीदुर्गाघाट, बलुआघाट, पक्काघाट, कचौड़ी गली, परिपथ, न्यू व्हीआईपी, पुरानी व्ही आई पी मार्ग तक कड़ी धूप में चक्रमण कर डीएम ने चल रहे मेला कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया।

गंगा घाटों पर पसरी गंदगी देखकर काफी खिन्न नजर आई जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी अंगद गुप्ता से कहा की जिन भवनों के सामने कूड़ा एकत्रित हो उन्हे नोटिस जारी किया जाय। डीएम ने बताया की विन्ध्य धाम तीर्थविकास परिषद स्थाई तौर पर अपने कोष से निकट भविष्य में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती करेगा जो विंध्यक्षेत्र में विशेष सफाई कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने ईओ नगरपालिका से कहा की गंगाघाट पर टीनसेड की दुकानें बनाकर कर किराए पर दें, इससे जो भी धन किराए के रूप में प्राप्त हो उसे घाट की सफाई व्यवस्था में सम्मिलित करें। बिजली विभाग के कार्य में शिथिलता देख डीएम ने मौके पर मौजूद एसडीओ निर्देश जारी किया की जब तक कार्य पूर्ण नही हो जाता मेला क्षेत्र में मौजूद रहे, इसकी जिम्मेदारी मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय को देते हुए कहा की इनके उपस्थिति की निगरानी आप करोगे।

परिपथ में चल रहे कोरिडोर कार्य के प्रति असंतोष जताते हुए उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश जारी करते हुए कहा की अब समय आ गया है की आप दिन, रात दोनों शिफ्टों में कार्य करें नही तो समय पर कार्य पूर्ण नही हो पाएगा। परिपथ में मौजूद नालियों इत्यादि गड्ढों को चौबीस घंटे में पूर्ण कर पत्थर इत्यादि बिछाने का भी निर्देश जारी किया।

नवनिर्मित हवन कुंड के पूर्वी दीवाल को ऊपर से तीन फीट तोड़कर वहां जाली लगाने का निर्देश जारी किया जिससे हवन के दौरान उत्पन्न धुएं से अंदर उपस्थित लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न उत्पन्न हो। इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व शिवप्रताप शुक्ल, एसडीएम सिद्धार्थ यादव, एक्सियन गंगाप्रदूषण संजयकुमार, सीओ सिटी मनोज गुप्ता, सीओ यातायात अंजय कुमार , सूचनाधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय, परियोजना प्रबंधक यूपी आर एन एन वीरेंद्र कुमार, ऋषिसिंह ( गोलू ) इत्यादि लोग मौजूद रहे।