हजारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 35 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से किया विभिन्न सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
हज़ारीबाग: सांसद जयंत सिन्हा द्वारा हजारीबाग लोकसभा में विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़े उत्साह और उत्सव के साथ, कई महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया गया। इन परियोजनाओं के लिए 35 करोड़ 59 लाख रुपए का निवेश किया गया है, जिसके तहत 48.25 किमी की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जो क्षेत्र के विकास को नई गति प्रदान करेगा। यह परियोजनाएं जनसाधारण के जीवन को सुविधाजनक बनाने और क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का प्रयास करेंगी।
सांसद जयंत सिन्हा के अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बड़कागांव विधानसभा के पतरातू प्रखंड के विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क, जिसमें रशियन हॉस्टल पतरातू से लेकर साही टॉड होते हुए मध्य विद्यालय टेरपा तक लम्बाई 5.70 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 93 लाख दूसरा डुडगी से सांकी भाया महसमोहना कडरू बारीडीह पथ की लंबाई 9.50 किलोमीटर लागत 6 करोड़ 81 लाख तीसरा ग्राम लबगा से जयनगर होते हुए सौंदा बस्ती तक लम्बाई 7.80 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 60 लाख तीन पथों के निर्माण होने से पतरातू प्रखंड में ग्रामीण जनता को पतरातू प्रखंड मुख्यालय एवं पतरातू में बन रहे एनटीपीसी का मेगा पावर प्लांट में काम कर रहे मजदूरों को आने-जाने में सुविधा होगी और 25 से 30 हजार आबादी को एक अच्छी और एक सुंदर सड़क का लाभ उठा पाएंगे।
इन सड़कों के अतिरिक्त सांसद जयंत सिन्हा ने क्षेत्रवासियों की सुविधा पर ध्यान केंद्रित करते हुए रामगढ़ विधानसभा के गोला में भी सड़कों का शिलान्यास किया, जिसमें 6 करोड़ 6 लाख की लागत से हुप्पू दशरथ चौक से बंदा तक 7.34 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्र के व्यापारों को फायदा होगा। 4 करोड़ 12 लाख की लागत से कुसेटगढ़ा से सुतरी तक 5.33 किमी की सड़क, जिससे जनसाधारण को सड़क परिवहन की सुविधा मिलेगी। 5 करोड़ 51 लाख की लागत से जोभिया से खैराजारा, हेसापोड़ा होते हुए रजरप्पा मंदिर तक 7.21 किमी की सड़क, जिससे क्षेत्रवासियों को धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच मिलेगी एवं दुलमी प्रखंड में 3 करोड़ 56 लाख की लागत से एमआरएल-12 से बयांग तक 5.37 किमी की सड़क।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि जनता तक हम हर बुनियादी सुविधा पहुंचाएंगे। यह मोदी सरकार है जो पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना उन्हीं परियोजनाओं का ही एक अहम हिस्सा है।
इसके साथ ही सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग लोकसभा में विभिन्न पंचायतों में जनसंवाद कर जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहता हूं। जनता के सहयोग से हम क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर कार्यरत हैं।कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा नारायण चंद्र भौमिक सुमन सिंह देवेंद्र सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे
Oct 11 2023, 18:30