*डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है*


 

अयोध्या।राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत फिलेटली दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज की युवा पीढ़ी में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र पत्र लेखन का अभ्यास करते है।

जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं |

यह विचार कनौसा कान्वेंट स्कूल, अयोध्या में ढाई आखर प्रतियोगिता के अंतर्गत "डिजिटल इंडिया फार न्यू इंडिया" को गति देने के उद्देश्य से मुख्य अतिथि प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मण्डल एच के यादव ने व्यक्त किया ।

श्री यादव ने कहा कि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है।

श्री यादव ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं ।

साथ ही श्री यादव ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली ;(डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा ।

श्री यादव ने यह भी बताया कि ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत "डिजिटल इंडिया फार न्यू इंडिया" शीर्षक पर पत्र लिखा जाना है | प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी से यह जानना है कि डिजिटल इंडिया से किस प्रकार हम नये भारत का निर्माण कर सकेंगे साथ ही सोशल मीडिया से दूर हटकर पत्र लेखन के प्रति अभिरुचि को बढावा देना है ।

साथ ही श्री यादव ने यह भी बताया कि इस ढाई आखर पत्र लेखन  प्रतियोगिता में मूल्यांकन के आधार पर दोनों ग्रुपों में तीन तीन प्रतिभागियों को चयनित किया जाएगा जिन्हें राष्ट्रीय एवं परिमण्डल स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा जिसके अंतर्गत  राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 50000/-, 25000/- एवं 10000/- तथा परिमण्डल स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागी को क्रमशः 25000/-,10000/-एवं 5000/-दिया जायेगा । इस दौरान कनौसा स्कूल की प्रधानाचार्या लिंडा थॉमस व अध्यायपिका हेमलता विद्यालय के प्रतिभागिता पर खुशी व्यक्त किया । इस अवसर विद्यार्थियों ने लेटर बॉक्स में लिखे पत्रों को भी पोस्ट किया ।

इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, हिमांशु कनौजिया, जयशंकर प्रसाद वर्मा, राघवेंद्र सिंह, चाँदनी वर्मा, अर्चना यादव, संगीता दीक्षित आदि मौजूद रहे।

*अयोध्या में एडीजी ने बुलाई बैठक*

अयोध्या।आने वाले त्योहारों को लेकर एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने अयोध्या में की बैठक,जनपद में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रहने की निर्देश।

आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात पार्किंग व्यवस्था की की गई समीक्षा, दिए गए आवश्यक निर्देश, बैठक में अयोध्या रेंज आईजी प्रवीण कुमार एसएसपी राज करण नैय्यर व अन्य अधिकारी रहे मौजूद।

*शारदीय नवरात्र में एकेवीएस आयोजित करेगा गरबा उत्सव*

अयोध्या।इस बार शारदीय नवरात्र में शक्ति उपासना के दौरान अयोध्या कायस्थ विकास संस्थान गरबा उत्सव का आयोजन करेगा। 19 अक्टूबर को होने वाले इस आयोजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

गरबा उत्सव नगर के धारा रोड स्थित कालीबाड़ी मंदिर के सामने मैदान में होगा। संस्थान ने संस्थान ने समाज की महिलाओं और बच्चियों की प्रतिभा को निखारने के लिए यह पहल पहली बार की है। संस्थान के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन की महिला विंग के संयोजन में होने वाले गरबा उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं।

गरबा उत्सव को लेकर महिलाएं लगातार अभ्यास कर रही हैं। गरबा में भाग लेने वाले बच्चों को कंपटीशन के आधार पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पहली बार आयोजित होने वाले गरबा उत्सव को लेकर लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुधवार को बैठक की गई। जिसमें संगठन के लोगों ने अपने अपने विचार रखे। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष अभय श्रीवास्तव,जेपी श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव,महामंत्री प्रतीक श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव राजू, दीपक श्रीवास्तव, दीपक जौहरी,सीएम श्रीवास्तव, स्वप्निल, शिखर श्रीवास्तव जय, ऋषभ श्रीवास्तव,के अलावा महिला बिंग की एकता श्रीवास्तव, मोना श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव, भारती श्रीवास्तव, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय नगरी बनाने के लिए किया जा रहा कार्य*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित एवं स्थापित करने के दृष्टिगत अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर निर्माण  के साथ ही अयोध्या धाम में स्थित विभिन्न ऐतिहासिक एवं पौराणिक मठ–मंदिरों आश्रमों, भवनों, कुंडों आदि को उनकी प्राचीन वास्तुकला को संजोने– संवारने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुण्डों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद के 37 धार्मिक स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास/निर्माण कार्य हेतु 68.80 करोड़ रूपये की लागत से उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चैराहा मंदिर, भारत किला मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मौर्य मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, टेढ़ीयाती महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर, रत्न सिंहासन मंदिर सहित 32 पौराणिक मंदिरों/आश्रमों के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टाॅयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है।

जिलाधिकारी अन्य स्थानों पर भी समन्वय स्थापित कर कार्यदायी संस्था को शीघ्र कार्य प्रारम्भ करने तथा आगणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यो को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि अयोध्या धाम के इन पौराणिक स्थलों के पुनरुद्धार का कार्य उनकी ऐतिहासिक वास्तुकला को संजोते हुए तत्कालीन समय में प्रयोग किये गये निर्माण सामाग्रियों यथा चूना सुर्खी आदि का प्रयोग करते हुए ही रेनोवेट किया जा रहा है।

इसी के साथ ही इनके प्रवेश द्वारों पर  STUCCO Work/चित्रकारी भी की जाएगी, आधुनिक फसाड लाइटिंग होगी। जीर्णोद्धार किये जा रहे समस्त पौराणिक स्थलों/मठ-मंदिरों एवं आश्रमों में साइनेज भी लगाये जायेंगे, जिस पर उनके पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्वों एवम् मूल्यों को उकेरा जायेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार चरणबद्ध तरीके से अयोध्या धाम के अन्य ऐतिहासिक महत्व के पौराणिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जायेगा।

कमिश्नर गौरव दयाल की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या।मण्डलायुक्त/अध्यक्ष गौरव दयाल की अध्यक्षता में अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की बैठक मण्डलायुक्त कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमे समिति के उपाध्यक्ष/जिलाधिकारी नितीश कुमार, सदस्य/उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण विशाल सिंह के अतिरिक्त विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिलाधिकारी संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर व प्रसिद्ध साहित्यकार/लेखक यतीन्द्र मोहन मिश्र भी शामिल हुए।

उक्त समिति की बैठक का मुख्य एजेंडा भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर आधारित संगीत एलबम के निर्माण का रहा। मंडलायुक्त ने कहा कि भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र के अयोध्या से जुड़े लगभग 10 से 11 प्रसंगों पर आधारित अलग-अलग लिरिक्स के माध्यम से एक संगीत अल्बम का निर्माण किया जाएगा।

जिसमें अलग अलग विधा के प्रसिद्ध संगीतकारों तथा दक्षिण भारतीय प्रसिद्व संगीतकारों को संगीत एलबम के निर्माण हेतु सम्पर्क किये जाने के सम्बंध में चर्चा की गयी। इन प्रसिद्व संगीतकारों से सम्पर्क का जिम्मा जिलाधिकारी संतकबीरनगर महेन्द्र सिंह तंवर एवम प्रसिद्ध साहित्यकार यतीन्द्र मोहन मिश्र को सौपा गया तथा श्री मिश्र ने भगवान श्री राम के अयोध्या से जुड़े प्रसंग भी उपलब्ध करायेगें ।

बैठक में मुख्य कोषाधिकारी श्रीमती ममता सिंह, उपनिदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

*अवध विवि में छात्र-छात्राओं की बीच प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन*

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग एवं क्षेत्रीय भाषा केन्द्र तथा बैक आॅफ बड़ौदा के संयुक्त तत्वावधान में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्रचेता भवन में किया गया। इस प्रथम चरण के प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के लगभग 150 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की सहायक आचार्य एवं प्रतियोगिता की संयोजक डाॅ0 सुमन लाल ने बताया कि 13 अक्टूबर तक दो चरणों में प्रश्नोंत्तरी एवं चित्रकला प्रतियोगिता कराई जा रही है।

मंगलवार को प्रथम चरण में प्रश्नोंत्तरी प्रतियोगिता कराई गई है। बुधवार को छात्रों के बीच बाॅब चित्रकला प्रतियोगिता होगी। इन प्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थी मुख्य चरण की प्रतियोगिता में जायेंगे।

इसके उपरांत शीर्ष पांच विद्यार्थियों को पुरस्कार धनराशि एवं प्रमाण-पत्र वितरित किए जायेंगे एवं 10 विद्यार्थियों को रैंकिंग प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे। इसके अतिरिक्त अन्य को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक हिन्दी भाषा एवं प्रयोजनमूलक विभाग की डाॅ0 सुमन लाल, क्षेत्रीय भाषा केन्द्र की डाॅ0 प्रत्याशा मिश्रा, डाॅ0 स्वाति सिंह रही।

मौके पर अंग्रेजी विभाग की डाॅ0 निहारिका सिंह, डाॅ0 दिव्या वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी राजकरन नय्यर ने लिया जायजा

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालुओं की सरयू जल में सुरक्षा सुनिश्चित करने के दृष्टिगत फ्लोरिंग बैरिकेट व फ्लोरिंग कंट्रोल रूम आदि बनाये जाने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार और एसएसपी राजकरन नय्यर ने विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया अवलोकन*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु चयनित किए गए विभिन्न स्थलों का टेंपल म्यूजियम से संबंधित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स के साथ भौतिक अवलोकन किया। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा जमथरा में चिन्हित तीन स्थलों तथा रामपुर हलवारा में चिन्हित एक स्थल का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के द्वारा इन चिन्हित स्थलों में से एक स्थल का चयन टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु किया जाएगा। जहां पर टेंपल म्यूजियम बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टेंपल म्यूजियम में भारत के विभिन्न राज्यों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों की वास्तुकालयों का चित्रण एवं मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभिलेख अधिकारी राम कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने अन्न श्री योजना का शुभारंभ


अयोध्या।आठ माह से 06 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण एवं उनके नाटेपन, बौनेपन तथा गंभीर रूप से अल्पवजन होना एक गंभीर समस्या है, जिसका बच्चे के पूरे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उसका शारीरिक, मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है या सामान्य नहीं हो पाता, इसी समस्या की चुनौती के लिए शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 माह से 06 वर्ष तक के सभी बच्चो का प्रतिमाह वजन एवं लम्बाई नाप कर उनके पोषण स्तर का चिन्हांकन किया जाता है और सामान्य श्रेणी, कुपोषित श्रेणी एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको खाद्यान्न एवं चिकित्सकीय परामर्श एवं 06 दवायें आँगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य किया जाता है।

इन्ही कुपोषित बच्चों एवं अतिकुपोषित बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री भी यदि समय समय पर मिलती रहे तो उनका स्वास्थ्य अधिक तेजी से सुधरता है।

हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा अपने CSR के अन्तर्गत 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र को अंगीकृत कर देशी घी एवं मिलेट (श्री अन्न) से बने लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को शासन/निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर इसका शुभारम्भ कार्यक्रम आँगनबाड़ी केन्द्र पुराकलन्दर (माधवपुर विकासखण्ड मसौधा में आयोजित किया गया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों हेतु अब मिलेगा श्री अन्न (मिलेट्स) एवं देशी घी से बना कुकीज एवं लड्डू योजना का शुभारम्भ किया।  हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा 05 ऑगनबाडी केन्द्र को गोद लेकर इनमें सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों एवं अल्प वजन के बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य हेतु पोष्टिक खाद्यय पैकेट देशी घी एवं श्री अन्न (मिलेट्स) से निर्मित कुकीज एवं लड्डू का वितरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पूराकलन्दर (माधवपुर) में स्थित आँगनबाडी केन्द्र पर बच्चों में किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने संस्था द्वारा डोनेटेड सभी 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र हेतु खिलौनेरू प्री स्कूल किट, सेनिटेशन पैकेट वितरित किया गया। न्यूट्री डायरी का विमोचन बच्चों को पोषण सम्बन्धी जानकारी की एक रंगीन पुस्तिका, जो संस्था हारवेस्ट प्लस द्वारा दी गई. इस प्रकार 50 न्यूट्री डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में इस प्रकार के CSR के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रशंसा की तथा संस्था से नियमित समयबद्ध पारदर्शी एवं प्रक्रियाबद्ध तरीके से न्यूट्री डब्बा की आपूर्ति एवं वितरण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म एवं 05 बच्चे जो 06- माह की अवधि के है, को अन्नप्राशन कराया गया। मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीपल, पाकड़, बरगद, आँवला और अशोक के पौधों का रोपण कर पंचवटी की स्थापना भी की गई। कार्यक्रम में विभागीय स्टाल प्रदर्शनी आदि का भी अवलोकन मंडलायुक्त द्वारा किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी गण एवं जनसामान्य द्वारा शिला फलक पर पुष्पाजलि एवं दीप प्रज्जवलन सहित अक्षत/मिट्टी के घड़े में डालकर विकासखण्ड मसौधा के लिए रवाना किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने अपने सम्बोधन में बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं बच्चा के पोषण स्तर चिन्हांकन, अतिकुपोषित बच्चों को मेडिकल कालेज स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर उनको गहन चिकित्सकीय जांच व परामर्श सेवाएं दिलाने, खाद्यान्न की आपूर्ति में पारदर्शिता तथा कायाकल्प के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों की मरम्मत एवं उनके सौदर्यीकरण की योजनाओं की जानकारी दी। हारवेस्ट प्लस के प्रोग्राम मैनेजर श्री स्वाधीन पटनायक एवं श्री प्रतीक ने अपने प्रयासों की जानकारी दी और रोडमेप प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अभी उन्होंने 05 ऑगनबाडी केन्द्रों को अगीकृत किया है, आगामी 02 माह में 20 ग्रामों को अंगीकृत करेंगे और 06 माह में पूरे जनपद की सभी ग्रामसभा में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों को अगीकृत कर सभी अतिकुपोषित, कुपोषित एवं गंभीर अल्प वजन के बच्चों के लिए श्री अन्न एवं देशी घी से निर्मित खाद्यय सामग्री एवं प्री स्कूल किट एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।

सभा का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में सुश्री पूजा साहू प्रशिक्षु आई0ए0एस0/बी0डी0ओ0 मसौधा, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, सोहावल जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा, पूराबाजार, सोहावल मिल्कीपुर, शहर, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज तथा बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रिया-सहायिकाएं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

मोटा अनाज से बने बाजरे के लड्डू व रागी के इडली का किसानों ने चखा स्वाद

कुमारगंज अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला के पहले दिन मोटे अनाज व प्राकृतिक खेती के स्टालों पर किसानों की बंपर भीड़ दिखी। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा मोटे अनाज से बनाए गए बाजरे का लड्डू,सावा का लट्ठा, मिश्रित अनाजों का सेव, ज्वार का पेड़ा, रागी का इडली का स्वाद किसानों ने जमकर चखा और इसकी खरीदारी भी की।

जूट से ज्वेलरी व चूड़केस भी प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस महाविद्यालय द्वारा गाय के गोबर से पर्यावरण वस्तुओं को भी प्रदर्शनी में लगाया गया। गाय के गोबर से बने गणेश की मूर्ति, दीए, फूल पत्तियां तथा वॉल हैंगिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर द्वारा लगाए गए मोटे अनाजों के स्टाल पर किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। मोटे अनाज से होने वाले लाभ के बारे में किसानों की जिज्ञासा साफ झलक रहीं थीं। इसके बाद तैनात वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसके तोमर ने बताया कि मोटे अनाज से बने साबा की चकरी, रामदाने का लड्डू, |

बाजरे की मठरी, गडुआ के लड्डू बनाए गए हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक है। इस स्टाइल पर मोटे अनाजों से संबंधित जो रामदाना, मक्का, मडवा, सावा, काकून, बाजरा, पले मिलेट आदि के बीज भी किसानों के लिए उपलब्ध है।

मोटा अनाज मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। सरकार भी इस वर्ष को मिलेट वर्ष के रूप में मना रही है। डॉ मनोज ने बताया कि पर्यावरण के बदलाव में भी मोटे अनाजों का उत्पादन अच्छा रहता है। मोटे अनाजों से बने उत्पादों एवं विजय की किसान लगातार खरीदारी कर रहे हैं।

मछली के कटलेट व आचार का स्वाद चखने को लगी भीड़

मत्सियकी महाविद्यालय द्वारा रोहू मछली से बने कटलेट व अचार किसानों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। यही नहीं इसके खाने से स्वास्थ्य को भी अधिक फायदा हाता है।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए. के गंगवार ने बताया कि मछली के अचार खाने से हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है साथ ही आंखों की रौशनी भी अच्छी रहती है। इसके कांटे को निकालकर पहले कीमा बनाया जाता है उसके बाद खुशबूदार मसालों के साथ इसे तैयार किया जाता है।