*मोहल्ला खातियान स्थित सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल कंपोजिट में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया*
सम्भल । विश्व बालिका दिवस पर संचारी रोगों की रोकथाम एवम चिकित्सा के लिए एक शिविर संयुक्त चिकित्सालय चंदौसी की टीम द्वारा सरोजिनी नायडू जूनियर हाई स्कूल में लगाया गया।सीएमएस डॉ हरवेंद्र सिंह ने बताया आज कैम्प में 120 छात्र-छात्राओं एवम 15 अभिभावकों को दवा उपलब्ध कराई एवम आवश्यकता अनुसार ब्लड टेस्ट भी कराए।नगर में स्टेशन रोड मुख्य सरकारी अस्पताल के अलावा कबीर गली,हनुमान गढ़ी एवं कैथल गेट में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं।
भारतीय मानव कल्याण समिति के प्रबन्धक डॉ टीएस पाल ने कहा मौसम के बदलाव के चलते संचारी रोग डेंगू,मलेरिया,उल्टी दस्त आदि पनप रहे है। इनके बचाव के लिए फुल आस्तीन के कपड़े पहने,आसपास गंदगी एवं पानी जमा न होने दें।भारत विकास परीषद के अध्यक्ष एसएन शर्मा ने कहा जब बच्चे स्वास्थ्य होंगे तभी पढ़ाई कर पाएंगे।सभी अपने संतुलित खान पान का ध्यान रखे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ दुर्गा टंडन ने अस्पताल की टीम एवम अतिथियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कई दिनों से बच्चे अस्वस्थ्य चल रहे जिसके चलते स्कूल नही आ पा रहे थे उन को बुलाकर जांच कराकर दवा उपलब्ध कराई गई।इस दौरान मुकेश शर्मा, जितेंद्र कुमार फार्मासिस्ट, मुस्तफीस लैब टेक्नीशियन,अभिषेक गुप्ता,आयुषी गुप्ता,बीनू शर्मा, आदि उपस्थित रहे उपस्थित।
![]()






Oct 11 2023, 18:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k