आजमगढ़ : अश्लील हरकतों से तंग आकार पंचायत सहायिका पहुंची फूलपुर कोतवाली , दबंग के ख़िलाफ़ दी लिखित तहरीर
आजमगढ ।फूलपुर ब्लाक क्षेत्र के जाफरपुर जई की पंचायत सहायिका ने दबंग के द्वारा अश्लील हरकत से तंग आकर फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर दिया है । तहरीर मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है ।
फूलपुर कोतवाली के ग्राम पंचायत जाफरपुर जई निवासी रंजना भारती पुत्री सुबाश चन्द ने गांव के ही दबंग स्वजातीय फिरंती पुत्र बुधई के खिलाफ थाने पर लिखित तहरीर दिया है । पंचायत सहायिका रंजना ने तहरीर दिया है कि पंचायत सहायक के पद पर नियुक्त है। ग्राम पंचायत के आनलाइन कार्य और ग्रामीण के कार्य करती है। पंचायत सहायिका रंजना ने तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के फिरंती पुत्र बुधई आवारा दबंग किस्म का व्यक्ति है। हमेशा हमारे के साथ अश्लील हरकते अपशब्दों का प्रायोग करता है। मैं काई बार इसकी बातो को अनुसूना करती आ रही थी।
आज 11अक्टूबर को सारी हदें पार करते हुए मेरे घर आकर पूरे मुहल्ले के सामने जोर जोर से चिल्ला कर अश्लील प्रस्ताब रखकर गन्दी बात का प्रस्ताव रख धन देने , सोना ,चादी देने का प्रलोभन देने लगा। इसकी आए दिन की अश्लील हरकतों से मैं पंचायत सहायक पद के दायित्वों का सही से निर्वहन नही कर पा रही हू और आवागमन में भय का माहौल बन गया है। दबंग के ख़िलाफ़ विधिक कार्यवाही कर भय मुक्ति दिलाये जाने की मांग की है । इस सम्बंध में फूलपुर इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह का कहना है कि प्रार्थना पत्र की जॉच करा दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।



















Oct 11 2023, 17:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k