*बेटी बचाओं - बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण पर विधिक शिविर का आयोजन*

ललितपुर। पहलवान गुरूदीन विधि महाविद्यालय पनारी, ललितपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के सभागार मे बालिकाओं से संबंधित बालिकाओं के विधिक अधिकार, साक्षरता, लैंगिक समानता, बेटी बचाओं - बेटी पढाओं एवं महिला सशक्तिकरण आदि विषयो पर विधिक शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ0 वीरेन्द्र सिंह (अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी), डॉ0 स्वाती खरे (जिला महिला चिकित्सक), डॉ0 सौरभ सक्सेना (जिला पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट), श्री नन्दलाल सिंह (जिला प्रोबेशन अधिकारी), रश्मि श्रीवास्तव (किशोर - किशोरी काउन्सलर), सन्नो देवी (उपनिरीक्षक थाना कोतवाली), सुश्री निधि सिंह (एडवोकेट), डॉ0 सौरभ यादव (डायरेक्टर ग्रुप ऑफ कालेज), डॉ0 महेश कुमार झा (प्राचार्य प्रशिक्षण महाविद्यालय) एवं डॉ0 कमलेश मोर्य (प्राचार्य विधि महाविद्यालय) ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया।

मुख्य अतिथि डॉ0 वीरेन्द्र सिंह ने बालिकाओं के विधिक अधिकारो के बारे मे बताया कि संविधान में महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त हैं। बालिकाओं के कल्याण व सुरक्षा के संबंध में अनेक अधिनियम बनाए गए हैं।

भारतीय दंड संहिता की धाराओं के अलावा बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005, यौन हिंसा से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 आदि हैं परंतु बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक है कि परिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय, सभी स्तर पर प्रयास किया जाए।

बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, आत्मरक्षा पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सामाजिक सोच व विचारधारा को बदलना चाहिए। बालिकाओं को समय देना चाहिए। जिससे वे भावनात्मक रूप से सशक्त हो सके तथा अपराध का शिकार न हो सके। उन्होंने महिलाओं के संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

डॉ0 सौरभ सक्सेना ने बताया कि महिलाओं को कानून द्वारा अनेकों अधिकार दिए गए हैं। लेकिन जागरूकता की कमी है। महिलाओं को जागरूक करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। यदि कोई महिला मुकदमे की पैरवी आर्थिक स्थिति के कारण करने में असमर्थ है। तो उसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में आवेदन देने पर निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाएगा।

डॉ0 स्वाती खरे ने बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओं अभियान के बारे मे बताया कि बेटियॉ परिवार, क्षेत्र व देश की शान होती है। आज बेटियॉ वे सभी कार्य करती है, जिन्हें पुरूष कर सकते है। बेटियॉ हर एक क्षेत्र में बराबर की सहभागिता निभा रही है।

लेकिन फिर भी समाज के कुछ क्षेत्रों में जागरूकता की कमी के कारण उन्हें वे अधिकार नहीं मिल पाते है जो उन्हें मिलने चाहिए। उनके साथ भेदभाव किया जाता है। इस भेदभाव को मिटाने के लिए सरकार के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है।

श्री नन्दलाल सिंह ने महिला साक्षरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र के सामाजिक और आर्थिक विकास में महिलाओं की भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता। महिला और पुरुष दोनों समान रूप से समाज के दो पहियों की तरह कार्य करते हैं और समाज को प्रगति की ओर ले जाते हैं। दोनों की समान भूमिका को देखते हुए यह आवश्यक है कि उन्हें शिक्षा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में समान अवसर दिये जाये क्योंकि यदि कोई एक पक्ष भी कमजोर होगा तो सामाजिक प्रगति संभव नहीं हो पाएगी।

डायरेक्टर डॉ0 सौरभ यादव ने बताया कि देश के कई हिस्सों में अभी भी लड़की के जन्म का स्वागत नहीं किया जाता है। कई बार यह भी मामला प्रकाश में आता है कि लड़कियो के स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, अवसरों पर भेदभाव बरता जाता है।

उन्होने बताया कि बालिका यदि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता चाहती है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में अपनी समस्या से अवगत करा सकती है। जिसका पूर्ण समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। विधि प्राचार्य डॉ0 कमलेश मोर्य ने महिला सशक्तिकरण के बारे मे बताया कि महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है।

इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है। जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। महिलाएं शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला व संस्कृति, सेवा क्षेत्र, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में भागीदारी कर सकती है। कार्यक्रम के अंत मे प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 महेश कुमार झा ने कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों, प्रवक्तागणो व महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालक - बालिकाओं में किसी भी आधार पर लैंगिक भेदभाव नही होना चाहिए।

दोनों के साथ समानता का व्यवहार होना चाहिए और समानता का अवसर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर उपप्राचार्य रामलाल रैकवार, असि0प्रो0 शुभी जैन, असि0प्रो0 कल्पना बुण्देला, असि0प्रो0 उत्कर्ष जैन, असि0प्रो0 सतीश कुमार साहू, असि0प्रो0 नरेन्द्र प्रजापति, असि0प्रो0 अमित निरंजन, असि0प्रो0 प्रकाश विश्वकर्मा, असि0प्रो0 रमाकान्त सिंह, चन्द्रवती अहिरवार, पूजा कुशवाहा एवं विधि संकाय के सभी छात्र/छात्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन असि0प्रो0 गंगाराम विश्वकर्मा ने किया।

*न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई सम्पन्न*

बांसी ( ललितपुर) बुधवार को कस्बा के श्री हनुमान जी टौरिया मंदिर परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुई दौड़ में संजीव, हेमा,‌निशांत और अंशिका ने प्रथम स्थान पाया, कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्षपुर की टीम विजयी रही।

बांसी संकुल से संबंध प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ संकुल केन्द्र प्रभारी सीमा गोस्वामी ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया, प्राथमिक स्तर की 50 मीटर बालक दौड़ में संजीव प्रा. वि. भटरया एवं बालिका दौड़ में हेमा प्राथमिक विद्यालय बांसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जूनियर स्तर की 100 मीटर बालक दौड़ में निशांत पूर्व मा. वि. खिरकन एवं बालिका दौड़ में अंशिका पूर्व मा. वि. खिरकन ने प्रथम स्थान पाया, कबड्डी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय हर्षपुर की टीम विजेता रही।

प्रतियोगिता के समापन पर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रशांत राणा और संकुल प्रभारी सीमा गोस्वामी ने विजेता प्रतिभागियों के पुरुष्कार वितरण कर सम्मानित किया। इस दौरान अब्दुल फारुख खान, नेपाल सिंह, अंजलि पिपला, उपासना अग्रवाल, कल्पना, रामसिंह भदौरिया, शिखा त्रिपाठी, गोपाल सोनी, मनीषा, रिंकी नामदेव, अभिषेक, जितेंद्र, मनमोहन मौजूद रहे।

*भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में उपायुक्त उद्योग एसके सूर्यवंशी हिरासत में,लखनऊ एण्टी करप्शन की टीम ने कचहरी कैण्टीन से चाय पीते हुये पकड़ा*

ललितपुर। अठारह वर्ष पहले बांदा के बेसिक शिक्षा विभाग में आपूर्ति को लेकर हुये गबन के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन शाखा लखनऊ ने मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुये उपायुक्त उद्योग श्याम कुमार सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि टीम ने उपायुक्त उद्योग को कलेक्ट्रेट स्थित एक कैन्टीन से हिरासत में लेते हुये कोतवाली ले जाकर कागजी कार्यवाही पूर्ण करते हुये चिकित्सीय परीक्षण कराया और लखनऊ लेकर रवाना हो गयी।

बताया जा रहा है कि वर्तमान में जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र में उपायुक्त उद्योग पद पर तैनात श्याम कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे थे, जहां वह कलेक्ट्रेट स्थित एक कैन्टीन में जाकर चाय पी रहे थे, तभी आर्थिक अपराध शाखा की टीम सदस्यों ने उन्हें घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना लगते ही शहर में हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि 2005 में जब श्याम कुमार सूर्यवंशी जनपद बांदा में श्रम उपायुक्त पद पर नियुक्त थे।

तब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बांदा में आपूर्ति को लेकर एक बड़ा गबन का मामला प्रकाश में आया था, जिसे लेकर तत्समय धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 409 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। सूत्र बताते हैं कि जांच के दौरान गिरफ्तारी से बचने के लिए यह सक्षम न्यायालय से स्टे लिये हुये थे और जांच संचालित थी। जांच के दौरान मामले में मंगलवार को आर्थिक अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक राजकुमार सिंह व नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम सदस्यों ने श्याम कुमार सूर्यवंशी को हिरासत में ले लिया। इस प्रकरण को लेकर जिले में कई प्रकार की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

*संस्कारों के लिए बच्चों में स्कूली शिक्षा के साथ धार्मिक ज्ञान जरूरी :आचार्य विनम्र सागर*

ललितपुर । बचपन के धार्मिक संस्कार ही जीवन में संस्कारों का बीजारोपण करते हैं इसके लिए माता-पिता यदि बचपन में ही बच्चों को संस्कारित करेंगे तभी उनका भविष्य सुंदर जाएगा इसके लिए बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ धार्मिक शिक्षा भी जरूरी है ।

उक्त विचार उच्चारणाचार्य विनम्र सागर महाराज ने पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटामंदिर में बच्चों को संस्कारित करने के लिए लोकार्पित विनम्र एकादमी के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए उन्होंने कहा बच्चों को धार्मिक शिक्षा इतनी रोचक तरह से दी जाए। जिससे वह स्कूली शिक्षा के साथ साथ धर्म से जुड़ सकें। विनम्र एकाडमी का शुभारम्भ आचार्य श्री विद्यासागर महाराज एवं गणाचार्य श्री विरागसागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीपप्रज्जवलन कर शिखरचंद किसलवास ने किया जबकि मंगल कलश स्थापना अशोक जैन नितिन जैन रसिया परिवार एवं पादप्रक्षालन आचार्य श्री का पुण्यजक परिवार ज्ञानचंद बम्हौरी, संदीप सर्राफ अलंकार ज्वैलर्स, जिनेन्द्र जैन बछरावनी द्वारा किया गया ।

इस मौके पर संचस्थ मुनि विज्ञ सागर महाराज, मुनि श्री विनुत सागर महाराज मुनि श्री शुभ सागर महाराज मुनि श्री विश्ववीर सागर महाराज मुनि श्री विश्वमित सागर महाराज, आर्यिका विमल श्री माता जी. आर्यिका दिनेश श्री माता वित्तप श्री माता जी विसम श्री माता जी, विपुल श्री माता जी, विमुद श्री माता जी विभव्य श्री माता जी विशर्व श्री माता जी,प्रमा श्री नाता जी विराजमान रही एकेडमी कार्यक्रम का संचालन करते हुए ब्रहमचारिणी प्राची दीदी ने बताया कि बच्चों को खेल खेल में धर्म का ज्ञान और नैतिकता की जानकारी दी जाएगी जिससे बच्चों का लगाव धर्म के प्रति बढे।

इस मौके पर विभिन्न उपयोगी समग्री के पुर्याोजक संजीव जैन ममता स्पोर्ट निर्मलकुमार जैन एवं संजय मोदी बैग हार्डवेयर परिवार रहा.एकेचमी के माध्यम से चलने वाली कक्षाओं के संचालन में वीतराग शासन ग्रुप के अतिरिक्त ब्रह्मचारिणी निक्की दीदी, वर्शा दीदी, लवी दीदी, अनीता मोदी, वीणा जैन, रिया जेन, सुचिता जैन, सुषमा जैन का योगदान मिल रहा है। इस अवसर पर जैन पंचायत के निवर्तमान महामंत्री डा० अक्षय टडै़या कपूरचंद लागौन, भगवानदास कैलगुवा, मनोज जैन बबीना अक्षय अलया, धन्यकुमार जैन चचंल पहलवान, चंदन सिंघई, नरेश मुक्ता की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

*धूमधाम से मनाया गया संकल्प सप्ताह, आकांक्षात्मक विकास खण्ड मड़ावरा में हुआ आयोजन*

ललितपुर। नीति आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक मड़ावरा के समस्त विद्यालयों में शिक्षा एवं संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा मेला, निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह, बालिका शिक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।

मड़ावरा मुख्यालय पर स्थित सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के संयोजन में मुख्यालय पर संचालित विद्यालय आचार्यश्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा, महीपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा एवं सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा के लगभग 800 छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों द्वारा प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मड़ावरा, खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी तालबेहट द्वारा फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम में अरविंद कुमार नामदेव (प्रधानाचार्य- सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा), चक्रेश कुमार जैन (प्रधानाचार्य- आचार्यश्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा), कौशल्या देवी (प्रधानाचार्या सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावरा), रागिनी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या महीपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त सर्वश्रेष्ठ छात्र व शिक्षकों का सम्मान खंड विकास अधिकारी मड़ावरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन हरीशरण चौरसिया (प्रवक्ता सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार नामदेव ने उपस्थित समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

अपना दल(एस) की मासिक बैठक संपन्न,पदाधिकारियों को बांटें मनोनयन पत्र

ललितपुर। अपना दल (एस) की मासिक बैठक नेहरूनगर के गुलजार होटल में संपन्न हुई। जिसमे राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल, राष्ट्रीय सचिव अर्चना पटेल महिला मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा के मुख्य आतिथ्य में जिला अध्यक्ष मनोहर पटेल कार्यकारणी का विस्तार करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण किए गए। साथ ही साथ पत्रकारों का सम्मान समारोह भी हुआ। इस बीच राष्ट्रीय सचिव कालका प्रसाद पटेल ने गरीब मजदूर पिछड़ों की बात कही।

वहीं महिला मंच प्रदेश अध्यक्ष दीपमाला कुशवाहा ने ओबीसी को संसद में 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की सपा छोड़कर अपना दल (एस) में आए करीब एक दर्जन कार्यकर्ता का भी स्वागत किया गया। जिला उपाध्यक्ष नंदकिशोर राजपूत, जिला उपाध्यक्ष माधव पटेल, जिला उपाध्यक्ष तुलसीराम पाल, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार खटीक, मुख्य जिला महासचिव सोहनलाल निरंजन, जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन, जिला महासचिव राजेंद्र सिंह यादव, जिला महासचिव राकेश कुशवाहा, जिला सचिव आनंद पटेल, जिला सचिव अमरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला सचिव कमलेश कुमार अहिरवार, जिला मीडिया प्रभारी फैजल खान, जिला मीडिया प्रभारी विवेक पटेल, जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बुनकर, सदस्य जिला कार्यकारिणी सुजान सिंह निरंजन, सदस्य जिला कार्यकारिणी नितेश श्रीवास्तव सदस्य, जिला कार्यकारिणी सुखलाल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष युवा मंच आशीष पटेल, जिला अध्यक्ष किसान मंच गुडडू राजा, जिलाध्यक्ष व्यापार मंच मोदी जिनेद्र जैन, जिलाध्यक्ष छात्र मंच शैलेश पटेल, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच नासिर खान, जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मंच देवेंद्र श्रीवास, जिलाध्यक्ष चिकित्सा मंच रामनरेश पटेल, सुखराम पटेल, संतोष पटेल एवं विद्या श्रीवास्तव बैठक में उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतो को सुनकर विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण का दिया निर्देश*

ललितपुर- शासन के निर्देशानुसार जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सदर तहसील में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना तथा सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का मतलब है कि शिकायतकर्ता की सहुलियत के अुनसार समस्या का एक ही स्थान पर निस्तारण। इसके लिए सभी सम्बंधित अधिकारी शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेकर निस्तारण करायें, यदि निस्तारण में देरी होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सम्बंधित अधिकारी की होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शिकायत प्राप्त होते ही मौके पर जाकर प्रकरण को समझे और निस्तारण करायें। फरियादियों को दूरस्थ क्षेत्रों से जिला मुख्यालय न आना पड़े, उन्हें उनके स्थान पर ही गुणवत्तापूर्ण न्याय मिलना चाहिए।

तहसील ललितपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें राजस्व विभाग के 22, पुलिस के 09, विद्युत के 03, विकास के 04 तथा अन्य विभागों के 38 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील तालबेहट में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 89 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 43, पुलिस के 13, विकास विभाग के 07, विद्युत के 04, पूर्ति के 11 तथा अन्य विभागों के 11 प्रार्थना पत्र शामिल हैं, जिनमें से 11 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील महरौनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 96 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 32, पुलिस विभाग के 16, विकास के 04, पूर्ति के 20, चकबंदी के 12, विद्युत के 04, नगर पंचायत का 01 तथा अन्य 07 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 21 का मौके पर निस्तारण कराया गया।

तहसील मड़ावरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 56 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व विभाग के 19, विकास विभाग के 02, पुलिस विभाग के 05, पूर्ति के 17, विद्युत के 07, सिंचाई के 03 तथा अन्य विभागों के 03 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 05 का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील पाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 45 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें राजस्व के 26, चकबंदी के 07, पुलिस के 07, विद्युत के 04 तथा विकास विभाग का 01 प्रार्थना पत्र शामिल है, जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण कराया गया। इस अवसर पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी सदर अमित कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

दिन-दहाड़े चली गोली, साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट

ललितपुर- शनिवार की सुबह तहसील भवन के मुख्य द्वार के नजदीक छवि कम्प्यूटर पर एक दबंग युवक ने जमकर गोलियां दागते हुए एक युवक को मौत की नींद सुला दिया। वहीं दुकान संचालक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है। जिसे पुलिस अधिकारी तत्काल मेडीकल कॉलेज झांसी ले गए। जहां उसकी हालत में सुधार है। घटना की सूचना के बाद डीआईजी जोगेन्द्र कुमार, एसपी मो.मुश्ताक ने मौके का निरीक्षण किया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

जानकारी अनुसार कस्बा के मुहल्ला चौबयाना निवासी शिवम परिहार उर्फ विश्वनाथ तहसील रोड स्थित छवि कम्पयूटर में शनिवार की सुबह करीब 10.30 दुकान संचालक मानवेन्द्र नामदेव के साथ कार्य कर रहा था। उसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्टल व तमंचा लेकर दुकान में आया और तीन राऊंड गोलियां चलाते हुए शिवम परिहार को मौत की नींद सुला दिया। शिवम को बचाने आए संचालक मानवेन्द्र नामदेव पर भी आरोपी ने गोली चलाते हुए गाली गालौच कर मौके से भागने लगा। घटना के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया। समाधान दिवस में मौजूद प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र, चौकी इंचार्ज तेरई प्रवीण गिरी पुलिस बल के साथ तत्काल दौड़ कर आए और घायल युवक को पुलिस वाहन से झांसी मेडीकल भेजा। पुलिस टीम ने तत्काल भाग रहे आरोपी की घेराबंदी करते हुए आरोपी को रानीपुरा सेंटल बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कस्बा के चौबयाना निवासी विकास सिंह की जानकारी अनुसार कस्बा के मुख्य तहसील कोतवाली मार्ग पर छवि कम्यूटर पर शनिवार की सुबह करीब 10.30 उसका भाई विश्वनाथ उर्फ शिवम उम्र 24 वर्ष पुत्र भूपेन्द्र सिंह छवि कम्प्यूटर पर कार्य कर रहा था। तभी विपक्षी शिवाजी राजा पुत्र स्व.भगवान सिंह ने आया और कहने लगा कि तूने मेरी बहिन से कोर्ट मैरिज की है तुझे जिंदा नहीं छोडेगे और जान से मारने की नियत से पिस्टल से गोलियां चला कर उसके भाई शिवम की हत्या कर दी। मेरे भाई को बचाने आए मानवेन्द्र नामदेव पर भी जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जिसमें मानवेन्द्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से गाली गलौच कर भाग गया।

भीड़-भाड़ वाले बाजार में स्थित दुकान पर दिन-दहाड़े फायरिंग की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग गया। गोली मारकर भागने की फिराक में शिवाजी राजा रानीपुरा तक पहुंचा ही था कि पुलिस ने उसे आलाकत्ल के साथ पकड़ लिया। तालबेहट पुलिस ने दावा किया कि घटना के महज पन्द्रह मिनिट बाद ही हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ के दौरान पकड़े गये शिवाजी राजा ने बताया कि पन्द्रह दिन पहले शिवम ने उससे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम व फोन पर गाली-गलौज की थी। जिससे क्षुब्ध होकर वह गुस्से में शिवम को मारने के लिए दुकान पर पहुंचा। मृतक के भाई विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने शिवाजी राजा के खिलाफ धारा 302, 307, 504 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।

आखिर कब हटेगा स्थाई अतिक्रमण

ललितपुर। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद की देखरेख में नगर का अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन शाही रोड स्थित महावीर प्याऊ के आसपास का अतिक्रमण फिर जो करते हो जाता है।

बताते चलें कि इस स्थान पर एक महावीर प्याऊ क्या है? जिसका लगभग 40 साल पहले जैन समाज ने लोगों की सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ प्रारम्भ की थी। आज इस प्याऊ में पानी की सुविधा तो नहीं है लेकिन इसके आस पास प्याऊ की आड़ में अतिक्रमण जमा हुआ है।

जिला प्रशासन कई बार इनको हिदायत देकर छोड़ देता है, लेकिन दो-चार दिन के बाद अतिक्रमणकारी अपना हाथ ठेला फिर से लगाने लगते हैं। इस प्याऊ के पास स्वतंत्रता सेनानी स्व.बाबूलाल फूलमाली का स्मारक भी है, जो भी अतिक्रमण से ग्रस्त है।

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूर्व में एक आदेश जारी हुआ था कि शहर में जितने भी चौराहा पर स्वतंत्रता सेनानियों की स्मारक बने हैं। उन पर हर शुक्रवार को शहर के अधिकारी फूलमाला लेकर श्रद्धा सुमन अर्पित भी करते हैं। लेकिन उनके जाते ही फिर से अतिक्रमण चालू हो जाता है।

यदि जिला प्रशासन इन अतिक्रमकारियों को एक बार फिर सख्ती से हटा कर और इस महावीर प्याऊ का जैन समाज से मिलकर बातचीत कर नव निर्माण करते हुए सुंदर सा पार्क बन जाए तो शहर की सुंदरता ही बढ़ेगी और फिर अतिक्रमण भी नहीं होगा। जनहित में पुलिस प्रशासन को एक बार फिर पहल करनी चाहिए। निश्चित ही यह कार्य कठिन है, लेकिन शासन प्रशासन चाहे तो सब कुछ हो सकता है।

सूत्रों से पता चला है कि इस महावीर प्यार के अंदर जर्जर दरवाजे होने के कारण यहां वही दुकानदार अपना सामान उसके अंदर रख देती है क्योंकि जैन समाज भी इस महावीर प्यार को लेकर गंभीर नहीं है। यहां एकमात्रहैंड पंप लगा है, जिससे लोग पानी का उपयोग करते हैं। बरसों से प्याऊ चालू नहीं है यही एक गौर तरफ बात है।

सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का हुआ गठन, जिलाध्यक्ष बने विक्रम सिंह, मंत्री राजेन्द्र कुमार बने

ललितपुर। सिंचाई विभाग की जनपद शाखा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के चुनाव कराने के लिए शुक्रवार को गोविन्द सागर बांध कालोनी स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में विधिवत निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी।

इस निर्वाचन प्रक्रिया में संगठन के जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व उपमंत्री पदों के लिए नामाकंन कराया गया।

नामाकंन उपरान्त कोई अन्य कर्मचारी द्वारा प्रत्याशी के रूप में नामाकंन नहीं किया गया, जिससे पांचों पदों का निर्वाचन निर्विरोध संपन्न हुआ।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के निर्वाचन को लेकर शुक्रवार को विश्वैश्वरैया हॉल में निर्वाचन प्रक्रिया अपनायी गयी। जिसमें चुनाव अधिकारी कैलाश कुशवाहा रहे।

इस दौरान चुनाव अधिकारी कैलाश कुशवाहा, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बुन्देलखण्ड प्रभारी व सहायक किशोरीलाल व राम किशुन रैकवार के समक्ष अध्यक्ष पद के लिए विक्रम सिंह, मंत्री पद के लिए राजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र कुमार जैन, उपाध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश एवं उपमंत्री पद के लिए राजाराम ने अपना-अपना नामाकंन पत्र दाखिल किया।

नामाकंन पत्रों को चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच उपरान्त स्वीकार कर लिये गये। तदोपरान्त विपक्ष में किसी अन्य कर्मचारी द्वारा नामाकंन न किये जाने की स्थिति में सभी पांचों पदों पर निर्वाचन निर्विरोध घोषित किया गया।

साथ ही चुनाव अधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित की। साथ ही निर्देशित किया गया कि नवीन कार्यकारिणी का एक सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण एवं पैड, सील आदि के साथ किया जाये।