दिल्ली हाईकोर्ट के अदालती प्रक्रिया का अब होगा सीधा प्रसारण,देख पाएंगे आम आदमी भी अदालती करवाई को,आज से शुरू


नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट में आज से पहली बार पूरी अदालती प्रक्रिया की लाइव प्रसारण किया गया । सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर आज बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव प्रसारण हुआ।

 इस लाइव प्रसारण के माध्यम से आम नागरिक भी अब अदालती कार्यवाही को देख पाएंगे।

नौ अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत अदालती प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग करने की जानकारी दी गई थी। मुख्य पीठ के साथ ही कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव प्रसारण शुरू की जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट के अदालती प्रक्रिया का अब होगा सीधा प्रसारण,देख पाएंगे आम आदमी भी अदालती करवाई को,आज से शुरू

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट में आज से पहली बार पूरी अदालती प्रक्रिया की लाइव प्रसारण किया गया । सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर आज बुधवार को मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा न्यायमूर्ति संजीव नरुला की पीठ की अदालती प्रक्रिया की सुबह दस बजकर 30 मिनट पर लाइव प्रसारण हुआ।

 इस लाइव प्रसारण के माध्यम से आम नागरिक भी अब अदालती कार्यवाही को देख पाएंगे।

नौ अक्टूबर को दिल्ली हाई कोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आदेश के तहत अदालती प्रक्रिया की लाइव-स्ट्रीमिंग करने की जानकारी दी गई थी। मुख्य पीठ के साथ ही कोर्ट नंबर-39 में भी अदालती प्रक्रिया की जल्द ही लाइव प्रसारण शुरू की जाएगी।

सीबीआई ने न्यूज क्लिक के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया


नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने न्यूज क्लिक के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सीबीआई सूत्रों के अनुसार दिल्ली में दो ठिकानों पर जांच एजेंसी की तलाशी जारी है. 

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को न्यूजक्लिक के संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

उन्हें पिछले हफ्ते दिल्ली पुलिस ने आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक को चीन समर्थक प्रचार के लिए भारी धन मिला था. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने दलीलों को विस्तार से सुनने के बाद मामले में पुरकायस्थ और चक्रवर्ती की 10 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग करने वाली दिल्ली पुलिस की याचिका को स्वीकार कर लिया.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती को उनकी रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पेश किया. प्रबीर पुरकायस्थ की ओर से पेश वकील अर्शदीप सिंह ने कहा, 'मेरे मुवक्किल एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं और वह स्वतंत्र आवाज के लिए एक चर्चित व्यक्ति है. लेकिन उन्होंने (एजेंसी ने) यूएपीए की कड़ी धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की.

एजेंसी का आरोप है कि मेरे मुवक्किल का गौतम नवलखा से संबंध है. वह यूएपीए के आरोपों का सामना कर रहे हैं. चूंकि वह यूएपीए के आरोपों का सामना कर रहे हैं, तो मेरे मुवक्किल पर भी यूएपीए के आरोप लगेंगे. किसी से मिलना-जुलना भी गुनाह हो गया? वह एक साथी पत्रकार हैं. मैं उन्हें 1991 से जानता हूं. अब आप अचानक इस संबंध के कारण मेरे मुवक्किल पर निशाना बनाया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने न्यूजक्लिक के संस्थापक और प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ दर्ज मामले में कहा कि भारत के विरोध में फर्जी खबरें चलाने के एवज में विदेशों से करोड़ों रुपये के फंड हासिल किए.

दिल्ली के वसंत कुंज नॉर्थ इलाके में दिल दहलाने वाली घटना आई सामने ,चलती कार में ड्राइवर कार के निचले हिस्से में अटक कर घसीटता रहा

दिल्ली:- दिल्ली में हैवानियत का एक और वीडियो सामने आया है। एक शख्स देर रात सड़क पर घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। जिस शख्स को घसीटता जा रहा था, उसकी मौत हो गई। 

दरअसल, वो कार के निचले हिस्से में अटक गया था। कार ड्राइवर बावजूद इसके कार दौड़ा रहा था। मृतक की पहचान टैक्सी ड्राइवर के तौर पर हुई है। आरोपी फरार है। मामले की जांच जारी है।

ये वाक्या देर रात करीब 11 बजे महिपालपुर इलाके में हुआ। पुलिस को काल मिली की एनएच 8 की सर्विस रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। 

वसंत कुज नार्थ पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने पर मृतक की पहचान बिजेंद्र के रूप में हुई। वो 43 साल का था और टैक्सी ड्राइवर था। 

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। उसके पास एक पैन कार्ड मिला है।जांच के दौरान पुलिस को एक वीडियो भी मिली है। कार चालक हरियाणा नंबर की कार चला रहा है। एक शख्स कार में अटका हुआ है। वो घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। कार चल रही है। अभी तक न ये पता नहीं चल पाया है कि पुलिस पूरे रूट के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि सच सामने आ सके। शव के पोस्टमार्डम से स्थिति और साफ होगी कि कितनी और किस तरह की चोटें आई हैं? पुलिस ये भी जांच कर रही है कि आरोपी किस-किस रूट का इस्तेमाल कर सकता है?

ये भी पता लगाया जा रहा है कि मामले का कोई चश्मदीद है या नहीं?

हेल्थ टिप्स: फैटी लीवर की समस्या से हैं परेशान तो अपनी डायट में शामिल करें ये फूड...*


दिल्ली:-फैटी लीवर एक ऐसी बीमारी है जो लीवर में बहुत अधिक वसा (fat) के बनने की वजह से होती है। आमतौर पर एक इंसान के लिवर में, फैट की मात्रा बिल्कुल न के बराबर होती है। लेकिन जब लिवर की कोशिकाओं (cells) में फैट जमने लगता है, तो धीरे-धीरे इससे लिवर में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से फैटी लिवर की समस्या पैदा होती है

खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण फैटी लिवर की समस्या भी बढ़ती जा रही है. ये एक ऐसी स्थिती है, जिसमें लिवर की कोशिकाओं में फैट ज्यादा जमा हो जाती है. फैटी लिवर साधारण बीमारी है लेकिन अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो ये गंभीर हो सकती है. बता दें कि रोजाना एक्सरसाइज नहीं करने से भी फैटी लिवर की समस्या हो सकती है.

खासतौर पर मानसून के दौरान लिवर से जुड़े जोखिम और भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में अपनी डाइट में वही फूड्स शामिल करें जो लिवर की सुरक्षा करें फैटी लिवर की समस्या से बचने के लिए कौन-कौन से फूड खाने चाहिए, आइए इसके बारे में जानते हैं.

हरी सब्जियां

हरी सब्जियों में आयरन के साथ-साथ विटामिन की मात्रा भी भरपूर होती है. पालक, केल और मटर जैसी सब्जियों को डाइट में शामिल किया जा सकता है. विटामिन और मिनरल हमारे लिवर को डिटॉक्स करने में मदद करते हैं.

ताजे फल

फल हमारे समग्र स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद हैं. जामुन, संतरे, सेब और अनार जैसे फलों में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा ज्यादा होती है. ये फ्री रेडिकल्स को बेअसर करके लिवर को हेल्दी रखते हैं.

बेहतरीन मसाला हल्दी

हेल्दी को सबसे बेहतरीन मसाला माना जाता है. इसमें एंटी इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं. गौर हो कि हल्दी मेंकरक्यूमिन नाम का एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट होता है, जिसमें सूजन-रोधी गुण होते हैं जो फैटी लीवर रोग वाले व्यक्तियों को लाभ पहुंचा सकते हैं.

साबुत अनाज

साबुत अनाज भी फैटी लिवर में बेहद फायदेमंद हैं. ब्राउन राइस, चने और दालें जैसी चीजों को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. इनमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं. इसके अलावा, ये शरीर में ब्लड शुगर को भी नियंत्रित करते हैं.

हाइ़ड्रेट रहें

लिवर ठीक ढंग से फंक्शन करे, इसके लिए खुद को हाइड्रेट रखें. लिवर को दुरुस्त रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. पानी शरीर से जहरीले पदार्थों को निकालने का काम भी करता है।

दिल्ली:राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वारदात, डब्लू नहीं डब्लू भैया बोलो...इतना बोलते ही हो गया गैंगवॉर,दो लोगो की मौत।

दिल्ली:- राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां नॉर्थ दिल्ली के अशोक विहार में मामूली सी बात पर हुए झगड़े के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई. जबकि, एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात को भलस्वा डेरी इलाके के रहने वाले रघु, जाकिर और भूरा, अशोक नगर में किसी डब्लू नामक शख्स से मिलने आए थे. इलाके में वे लोग डब्लू को खोज रहे थे. लेकिन वो उन्हें मिल नहीं रहा था. तभी उन्होंने एक शख्स से पूछा कि डब्लू कहां रहता है? तो उस शख्स ने जवाब दिया कि 'डब्लू नहीं, डब्लू भाई बोलो'.

बस इसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई. थोड़ी देर बाद डब्लू भी वहां आ गया. दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने लगी. इसी बीच रघु ने डब्लू को गोली मार दी. फिर डब्लू के साथियों ने रघु को गोली मार दी. रघु की मौके पर मौत हो गई. गैंगवार के बीच रघु के दो साथी मौके से भाग खड़े हुए।

दिल्ली :साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में भांजे ने पीट-पीट कर ले ली मामा की जान, बहन को भगाने में मदद का था शक,गिरफ्तार

नई दिल्ली :- साउथ दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पहचान विपिन के रूप में हुई है. आरोपी मृतक पंकज का दूर का भांजा लगता था. पुलिस टीम को तफ्तीश में पता चला कि पंकज को विपिन और उसके दोस्त टिल्लू और छोटू ने सतपुला पार्क में 7 अक्टूबर को साथ शराब पीने के लिए बुलाया. 

इस दौरान विपिन ने पंकज से घर छोड़कर भागी अपनी बहन के बारे में पूछना शुरू किया. क्योंकि उसे शक था कि उसकी बहन कापसहेड़ा के रहने वाले सचिन के साथ गई है. सचिन पंकज का दोस्त था।

लगातार पूछने पर पंकज ने कोई जवाब विपिन को नहीं दिया.उसके बाद विपिन ने गुस्से में आकर पंकज को धक्का दे दिया और फिर उसकी पिटाई शुरू कर दी. उसके बाद ईंट से उस पर हमला कर दिया. जिसकी वजह से पंकज बदहवास होकर गिर गया. फिर विपिन उसको लेकर अपनी बाइक से उसके घर पहुंचाया. विपिन ने पंकज के भाई को झूठी बात बताई कि वो पंकज को झगड़े से बचा कर लाया है और शराब ज्यादा पी लेने की वजह से पंकज बेहोश है।

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि 7 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय हॉस्पिटल से सूचना मिली थी. बताया गया कि हौज रानी के रहने वाले पंकज को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसकी हालत काफी सीरियस थी .

पंकज को उसका भाई विमल हॉस्पिटल में लेकर आया था. बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

झांसी में दारोगा ने गर्भवती पत्नी को सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली,निलंबित


झांसीः- झांसी में तैनात चौकी प्रभारी ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गर्भवती पत्नी को घरेलू विवाद के चलते गोली मार दी. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपकर जान बचाई. पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

वहीं पत्नी के माता पिता ने अपने दामाद पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने आरोपी एसआई को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

झांसी के उल्दन थाना क्षेत्र के बंगरा में शशांक मिश्रा चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात हैं. वह अपनी प्रेगनेंट पत्नी शालिनी मिश्र (28) के साथ चौकी के बगल में ही किराए के मकान में रहते हैं. रविवार की रात लगभग 11:45 बजे वह ड्यूटी से घर पहुंचे. देर से आने को लेकर पत्नी से उनकी कहासुनी हो गई.बात इतनी बढ़ गई कि चौकी प्रभारी ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर निकाल कर पत्नी पर गोलियां चला दी।

पत्नी शालिनी मिश्रा (28) को तीन गोली लगी हैं. इसमे हाथ में 2 गोली और एक गोली पेट को छूते हुए निकल गई. पत्नी ने किसी तरह पड़ोसी के घर में छुपते-छुपाते अपनी जान बचाई. वही पड़ोसियों ने शालिनी को घायल अवस्था में झांसी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

वहीं शालिनी के पिता अखिलेंद्र रावत ने दामाद और उसके परिवारजनों पर दहेज मांगने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह बांदा के रहने वाले हैं. दिसंबर 2021 में अपनी बेटी की शादी शशांक मिश्रा के साथ बड़ी धूमधाम से की थी।

दहेज में लाखों रुपए दिए थे. इसके बाद भी लगातार उसके परिवार के लोग और पैसों की मांग कर रहे थे. इस पर उन्होंने कुछ समय में और पैसा देने की बात कही थी।

एक योजना के तहत उनका दामाद शालिनी को दो माह पहले अपने साथ ले आया ओर देर रात उसने बेटी पर गोलियां चला दी. वहीं एसएसपी राजेश एस ने बताया है कि आरोपी एसआई शशांक मिश्रा को हिरासत में लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में बदलेगा मौसम बारिश के बाद ठंड देगी दस्तक


दिल्ली :दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल रही है कभी हल्की गर्मी और कभी ठंडी हो रही है। कई राज्यों में ठंड दस्तक दे चुकी है। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फ़बारी का दौर शुरू हो गया है। दिल्ली एनसीआर में भी अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही सुबह शाम हल्की हल्की ठंड पड़ने लगी है। लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से एक बार फिर लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।

इंद्रदेव के बरसने की संभावना

अक्टूबर के महीने से तापमान में गिरावट होने लगती है। तेज खिली हुई धूप के कारण तापमान कम नहीं हो रहे हैं। इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। रविवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री या इससे ज्यादा पहुंच गया। 

अचानक उमस और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से बड़ी संख्या में लोग वायरल फीवर की चपेट में आने लगे हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार को बादल छा सकते है। मंगलवार को बूंदाबांदी होने की संभावना है। 

अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री रहा। यह सामान्य से दो डिग्री अधिक है।वहीं, न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री रहा। यह भी सामान्य से दो डिग्री अधिक है। हवा में नमी का स्तर 44 से 90 प्रतिशत तक रहा। दिल्ली के पीतमपुरा का न्यूनतम तापमान 27.4 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यह 27 डिग्री रहा। यह सामान्य से छह डिग्री अधिक है।

सिक्किम में आई बाढ़ में सेना के 8 जवानों के मिले शव ,राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ ने जताया शोक



नई दिल्ली :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिक्किम में अचानक आई बाढ़ के बाद लापता हुए सैनिकों के एक समूह में शामिल आठ सैन्यकर्मियों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गए. 

राजनाथ ने सिक्किम में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण लोगों की मौत पर भी शोक व्यक्त किया.रक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'हाल ही में सिक्किम में एक हिमनदी झील के फटने से आई बाढ़ में आठ सैन्यकर्मियों सहित बहुमूल्य जिंदगियों की दुखद क्षति से बहुत दुखी हूं.' सिंह ने कहा कि 'लापता 23 सैनिकों में से एक को बचा लिया गया जबकि आठ बहादुर सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए. राष्ट्र की सेवा में अग्रिम क्षेत्रों में तैनात रहते हुए उनके बलिदान को भुलाया नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि 'शेष 14 सैनिकों और लापता नागरिकों को बचाने के लिए तलाशी अभियान जारी है.' आर्मी चीफ मनोज पांडे ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया 'दुख की इस घड़ी में हम शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

शेष 14 लापता सैनिकों और अन्य नागरिकों का पता लगाने और उन्हें बचाने के लिए ठोस खोज और बचाव प्रयास जारी हैं.सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, मरने वालों की संख्या 26 दर्ज की गई और 142 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

इसमें कहा गया है कि 2413 लोगों को बचाया गया है और अचानक आई बाढ़ में 1203 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शनिवार को कहा कि 'राज्य के मंगन जिले के चुंगथांग में 1200 मेगावाट का बांध टूटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ.' 

उन्होंने राज्य में पिछली सरकार पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया. सीएम ने स्थिति का आकलन करने के लिए मंगन के नागा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों और राहत शिविरों का दौरा किया और आज सुबह वहां लोगों से बातचीत की।

सिक्किम हिमालय में ल्होनक ग्लेशियर 3 अक्टूबर को फट गया. झील का एक किनारा टूटने से तीस्ता में जल स्तर बढ़ गया और राज्य के कई इलाके जलमग्न हो गए. सिक्किम सरकार ने सिंगतम, रंगपो, डिक्चू और आदर्श गांव में 18 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

हालांकि, चुंगथांग से कनेक्टिविटी की कमी के कारण, वहां राहत शिविर भारतीय सेना और अन्य अर्धसैनिक बलों द्वारा स्थापित किए जा रहे हैं.