चुनाव से पहले आयकर विभाग अलर्ट, सभी संभागों में खोले जाएंगे कंट्रोल रूम, जीएसटी ने भी तीन टीमों का किया गठन
रायपुर- प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही अब पुलिस प्रशासन के साथ ही आयकर विभाग, जीएसटी विभाग आदि सभी सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक से दो दिनों में ही आयकर विभाग द्वारा प्रदेश के सभी पांचों संभागों में कंट्रोल रूम खोले जाएंगे। साथ ही किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी होंगे।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने भी सभी विभागों को निर्देशित किया है कि चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों पर नजर बनाए रखें और कार्रवाई करें। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान हवाला कारोबार सहित उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए उपहार बांटने वाली गतिविधियां बढ़ जाती हैं, इस पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के साथ ही जीएसटी विभाग भी पूरी तरह से तैयार है। जीएसटी विभाग ने तो तीन टीमों का गठन भी कर लिया गया है, जो बाहर से आ रहे उत्पादों और गोडाउनों में रखी जाने वाली सामग्री पर नजर बनाए रखेंगी। साथ ही उनकी जांच भी करेंगी। पिछले दिनों तो जीएसटी विभाग ने रावांभाठा और भनपुरी स्थित गोडाउन में कार्रवाई भी की थी और वहां से साइकिल, कपड़े, फ्लैश लाइट आदि जब्त भी किए थे। जीएसटी अधिकारियों का कहना है कि उनकी जाचं लगातार जारी है।
Oct 11 2023, 15:26